नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी 2021 के लिए खाली सीटों पर काउंसलिंग कराने की मांग पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस एमआर शाह ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कल यानी 10 जून को फैसला सुनाने का आदेश दिया।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने कहा है कि नीट पीजी 2021 की परीक्षा आयोजित करने के लिए जो सॉफ्टवेयर है, वो अब बंद कर दिया गया है। नतीजतन, अब 1456 सीटों को नहीं भरा जा सकता है। एमसीसी ने कहा है कि एक साथ दो सत्रों 2021 और 2022 के लिए काउंसलिंग नहीं की जा सकती है। एमसीसी ने कहा है कि 2022 सत्र के लिए नीट की परीक्षा 21 मई को आयोजित की गई थी और 1 जून को रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया। 2022 सत्र के लिए काउंसलिंग जुलाई के अंत तक खत्म हो जाएगी।

08 मई को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी की 1456 सीटों पर दाखिले नहीं होने पर नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने एमसीसी से पूछा था कि एक तरफ देश में डॉक्टरों की कमी है और एमसीसी खाली सीटों के लिए स्पेशल काउंसलिंग नहीं कर रही। कोर्ट ने कहा था कि ये उन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है, जिन्हें दाखिला मिल सकता था।

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई का पुनर्गठन गंगा सिंह महाविद्यालय के सभागार में बैठक आहूत कर की गई।

नई कार्यकारिणी इस प्रकार है: 1. नगर अध्यक्ष: अनुपम कुमार 2. नगर उपाध्यक्ष :राजश्री, विनोद कुमार ,हरिकेश यादव, धनंजय आजाद! 3. नगर मंत्री: रविशंकर कुमार 4.नगर सह मंत्री: रोहित कुमार ,गुलशन कुमार ,आशुतोष कुमार, रुपाली कुमारी। 5.मीडिया कार्य प्रमुख: पीयूष कुमार। 6.एस एफ डी प्रमुख :गोविंद कुमार। 7. प्रमुख :चंदन कुमार सिंह 8.सोशल मीडिया : प्रमुख अंबुज कुमार 9.शोध छात्र कार्य प्रमुख: रितेश प्रकाश 10. राष्ट्रीय कला मंच संयोजक :ज्योति सिह।

कार्यकारिणी सदस्य: चंदन कुमार, विवेक कुमार, मनीष भारद्वाज, जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, आशीष कुमार, आदित्य सिंह।

इस मौके पर मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, शिक्षक हरि मोहन कुमार, जिला संयोजक प्रशांत कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे, नीरज यादव आदि उपस्थित थे।

0Shares

छात्रों की मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में ABVP का कुलपति कार्यालय के समक्ष दिया धरना

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल लंबित पड़े परीक्षाओं की तिथि घोषित करने व परीक्षा परिणामों मे सुधार न होने को लेकर वार्ता करने विश्वविद्यालय पहुंची.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय की स्नातक स्नातकोत्तर कई वर्षों व सेमेस्टर की परीक्षाएं लंबित है. कई के परीक्षा परिणाम भी लंबित हैं, कई के परीक्षा परिणाम में घोर धांधली हुई है. इस विषय को लेकर विद्यार्थी को शांतिपूर्ण आंदोलन भी किया था.

इस दौरान कुलपति के गोलमोल रवैया को लेकर कुलपति व अभाविप कार्यकर्ताओं की वार्ता असफल रही. इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे गए और नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बावजूद कुलपति के द्वारा पहल ना करते देख अभाविप कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय के अंदर जाकर नारेबाजी शुरू कर दी.

लगभग 2 घंटों तक कुलपति कार्यालय के अंदर अभाविप कार्यकर्ताओं और कुलपति के बीच नोकझोंक हुई. इस दौरान मामले को बढ़ता देख स्थानीय थाने की पुलिस टीम भी दल बल के साथ पहुंचे, लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का गुस्सा परीक्षा तिथि घोषित करने के लिखित आश्वासन उसके बाद ही शांत हुआ हुआ.

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल्द से जल्द आश्वासन का खेल समाप्त करें अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रतिनिधिमंडल में रजनीकांत सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, रवि पांडे, रवि शंकर कुमार, अनीश कुमार, अभिषेक पांडे इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

JEE Main Session 2 Exam 2022: जेईई मेंस जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 30 जून तक आवेदन

नई दिल्ली :  जेईई मेंस जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, एनटीए ने बीते दिन यानी कि 1 जून, 2022 को जेईई मेंस 2022 जुलाई सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर शुरू कर दी गई है. अब ऐसे में जो, भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं वे पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 है. अभ्यर्थियों के आवेदन 30 जून की रात 9 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे. इस एक महीने के दौरान, उम्मीदवार सूचना बुलेटिन में सभी महत्वपूर्ण विवरणों को पढ़कर समय पर आवेदन कर सकते हैं.

जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा 21 जुलाई, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30, 2022 तक आयोजित की जाएगी.

JEE Main Session 2 Exam 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान

जेईई मेन 2022 सत्र 2 के पंजीकरण की शुरुआत- 1 जून, 2022 से

जेईई मेन जुलाई परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जून, 2022 को रात 9:00 बजे

आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2022- रात 11:50 बजे तक

जेईई मेन 2022 जुलाई सत्र की तारीख 21 से 30 जुलाई, 2022

जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड (सत्र 1) जून के मध्य तक, 2022

जेईई मेंस 2022 जुलाई सत्र के लिए एडमिट कार्ड जुलाई, 2022 के मध्य तक होने की संभावना है.

0Shares

विश्व पर्यावरण दिवस पर NSS और NYK द्वारा निकलेगी जागरूकता रैली

Chhapra: जेपीविवि के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली की अध्यक्षता में NSS ईकाई के कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई.

बैठक में राष्ट्रीय सेवा योजना अपने सिस्टर अर्गनाइजेशन एन वाई के के साथ संयुक्त रुप से दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकालेगा.

जागरूकता रैली शहर के मध्य में स्थित राम जयपाल महाविद्यालय के कैम्पस से 6.30 बजे निकलेगी.वहां की प्रारंभिक जिम्मेदारी रामजयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम पदाधिकारी की होगी.छपरा शहर स्थित सभी महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी अपने बैनर के साथ आयेंगे. एनवाईके और जेपीयू का संयुक्त रूप से एक बैनर बनेगा

NYK के डीवाईसी मयंक भदौरिया ने बताया कि हमारे सभी स्टाफ एवं कार्य कर्ता,जो कि 41 की संख्या मे हैं समय पर पहुंच जायेंगे.

जागरूकता रैली शहर के विभिन्न भागों से होते हुए राजेंद्र महाविद्यालय में जाकर समाप्त की जायेगी. इस बीच स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाओ द्वारा छपरा जं पर एवं अन्य स्थानों पर नुक्कड नाटक भी दिखाया जायेगा.

इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, डी वाई सी एन वाई के मयंक भदौरिया, डा सत्येंद्र कुमार सिंहा, कार्यक्रम पदाधिकारी रामजयपाल महाविद्यालय डा ऐमन रियाज, कार्यक्रम पदाधिकारी यूनिट 2 रामजयपाल महाविद्यालय डा अनुपम कुमार सिंह, डा रमेश कुमार सिंह, डा अनीता कुमारी, डा पुष्प लता हंसडक, डा सुरुची आदि उपस्थित हुए.

संचालन प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, धन्यवाद ज्ञापन डा सत्येंद्र कुमार सिंहा ने किया.

0Shares

कैरियर में स्किल विकास के महत्व पर हुई चर्चा

छपरा: बदलते आर्थिक परिदृश्य में स्किल विकास का महत्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आज के समय में सिर्फ डिग्री के बल पर रोजगार पाना बेहद मुश्किल हो चला है। लेकिन डिग्री और स्किल के बीच अगर संतुलन स्थापित कर लिया जाए तो रोजगार ही नहीं स्वरोजगार के संदर्भ में प्रचुर अवसरों का लाभ उठाया जा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर टैक्स 4 वेल्थ द्वारा राजेंद्र कॉलेज छपरा में स्किल विकास पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि इनकम टैक्स की अनिवार्यता के साथ जीएसटी टैक्स के फाइलिंग की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। बिहार में कई नए एक्सप्रेस वे के आने के बाद आर्थिक परिदृश्य में बदलाव तय है। इन सब कारणों से अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स की मांग में जबरदस्त इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।

इस कार्यशाला में राजेंद्र कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापकों के साथ टैक्स4वेल्थ के सीईओ हिमांशु कुमार और प्रधानाचार्य बैकुण्ठ पाण्डेय, नोडल अफसर शोभा कुमारी, दिनेश कुमार पांडेय, टीम रजनीश कुमार और बदीउज्जमां, स्विस फाउंडेशन के संस्थापक सुरेन्द्र कुमार सहित कई शामिल थे.

शिव जानकी के संस्थापक प्रिय रजंन , शशांक उपाध्याए जी भी अपने विचार प्रकट किये । यह कार्यशाला युवाओं के लिए कैरियर के प्रबंधन के संदर्भ में विशेष लाभकारी होगी।

0Shares

जरूरतमंदों का सहारा बन रही रेड क्रॉस सोसाइटी सारण:-जीनत मसीह

छपरा: छपरा शहर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में पढ़ने वाले गरीब बच्चो के बीच रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा हाइजीन किट का वितरण वितरण किया गया. बच्चों के बीच वितरित किए जाने वाले हाइजीन किट में 6 पीस साबुन, 6 पीस डिटरजेंट साबुन,4 पीस मुह धोने वाला ब्रश,4 पीस कोलगेट,1 पीस नारीयल तेल,2 पीस पैड,4 पीस सेविंग क्रीम एवं रेजर तथा जरूरत की अन्य सामग्री का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम में रेड क्रॉस के जिला सचिव जीनत मसीह, सदस्य एचके वर्मा, शहजाद आलम, पवन अग्रवाल, युथ सचिव अमन राज, सदस्य रितिका सिंह,अमन सिंह, विकाश, सोनु, शुभम, सन्नी,साक्षी,लवली सहित अन्य सदस्य उपस्थित हुए.

इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव जीनत मसीह एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अतिदेवानंद महाराज ने कहा कि आश्रम में पढ़ने वाले गरीब बच्चों की पढ़ाई एवं उनके जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा. उन्हें आश्रम की मदद से शिक्षा दी जाती है. वही रेड क्रॉस सोसाइटी भी उन्हें समय-समय पर आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने का आश्वासन दिया.आश्रम में पढ़ने वाले लगभग 250 बच्चो के बीच हाइजीन किट का वितरण किया गया।

0Shares

रामनाथ बैठा को लहलादपुर, इंदुकुमारी को मकेर एवं विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर के बीईओ का प्रभार

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सारण जिले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर बगल के प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रभार सौंपते हुए पत्र निर्गत कर दिया है.

निर्गत पत्र के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने आवंटित प्रखंड का कार्य निष्पादन करते हुए प्रभार वाले प्रखंड में भी कार्यों के निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

डीईओ अजय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार बनियापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा को लहलादपुर प्रखंड, अमनौर दो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी को मकेर प्रखंड एवं अमनौर एक के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ मिश्र को इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवंटित प्रखंड के साथ-साथ प्रभार वाले प्रखंड में योगदान देकर सभी विभागीय कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया है.जिससे कि कार्यों की गति बनी रहे.

0Shares

सारण के 4 बच्चों को मिलेगा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना का लाभ, मुफ्त शिक्षा के साथ 23 वर्ष तक आर्थिक सहायता

Chhapra: सारण जिले के 4 बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत बच्चों को मुफ्त में शिक्षा एवं 23 वर्ष तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. बच्चों का स्वास्थ्य बीमा भी किया जाएगा.

जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया गया कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 29 मई 2021 को की गयी थी. इस योजना के माध्यम से देश के उन सभी बच्चों को लाभान्वित किया जायेगा जो कोरोना महामारी के समय में अपने माता-पिता को खो चुके हैं. ऐसे बच्चों की देखभाल करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि बच्चों के लालन-पोषण की जिम्मेदारी अब सरकार के द्वारा उठायी जाएगी.

बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के माध्यम से मुफ्त में शिक्षा एवं 23 वर्ष की उम्र तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कोरोना महामारी में अपने अभिभावक को खोने वाले बच्चों को सहायता प्रदान करना है. देश में कई सारे बच्चे ऐसे है जिन्होंने कोरोना महामारी के चलते अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. इस स्थिति में उनकी देखभाल करने के लिए कोई भी सदस्य मौजूद नहीं है. ऐसे बच्चों के देखभाल करने के लिए भारत सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है.

इसी क्रम में कार्यान्वियत योजना के अंतर्गत बच्चों को जीवन निर्वाह करने के लिए विभिन्न प्रकार के वित्तीय, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य सुविधा संबंधित लाभो से लाभान्वित किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने बताया गया कि इस योजना में बच्चों को 18 साल की उम्र के बाद 05 वर्ष की अवधि तक मासिक वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी. 23 साल की उम्र पूरी होने पर पीएम केयर्स से 10 लाख रूपये का फंड मिलेगा. कोविड के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना निःशुल्क शिक्षा सुनिश्चित की जायेगी. पीएम केयर्स योजना में आयुष्मान भारत के तहत बच्चों को 18 साल तक 05 लाख रूपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलोग. जिसके प्रीमियम राशि का भुगतान पीएम केयर्स से किया जायेगा.

सारण जिले में पीएम केयर योजना के लिए 04 बच्चों की स्वीकृत मिली है. सभी स्वीकृत बच्चें वर्ष 2022 में वर्ग 6, 8, 10 एवं 12 में अध्ययन कर रहे है. सभी चारों बच्चों को आज 30 मई 2022 से इस योजना का लाभ मिलना शुरु हो गया है. जिसमें लाभुक को पीएम केयर्स फॉर चिल्डेन योजना अंतर्गत डाकघर में खाता खोला गया है. लाभुक का उम्र 23 वर्ष पूरा होने पर परिपक्वता राशि 10 लाख रुपये होगा. लाभुक को व्याज के रूप में मासिक शुद की राशि दी जायेगी. इस खाते का पासबुक प्रदान किया लाभार्थी पात्र बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कार्ड प्रदान किया जा रहा हैं. इसमें माननीय प्रधानमंत्री का स्नेह पत्र प्रदान किया गया हैं. मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना अंतर्गत 1500 रुपये प्रतिमाह एवं बाल संरक्षण योजना अंतर्गत 2000 रुपये प्रतिमाह की राशि दी जाएगी.

0Shares

 

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर कोठेयां की दिव्या शक्ति संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 58वां स्थान प्राप्त कर आईएएस बनकर सारण को गौरवान्वित किया है.

वे 2019 में पहले प्रयास में 79वां स्थान लाकर आईपीएस बनी थी और फिलहाल ट्रेनिंग कर रहीं हैं.

डा धीरेन्द्र कुमार सिंह की पुत्री दिव्या की प्रारंभिक से दसवीं तक की शिक्षा मुजफ्फरपुर में हुई तथा इंटर की शिक्षा डीपीएस बोकारो में हुई है. उसने बीआईटी पिलानी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है तथा वही से अर्थशास्त्र में एमएससी भी किया है. तत्पश्चात अमेरिकी कंपनी में 2 साल कार्य करने के बाद सिविल सेवा की 2019 की परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त किया था.

आईएएस बनने का सपना संजोने वाली दिव्या इस बार की परीक्षा में भी शामिल हुई तथा अखिल भारतीय रैंकिंग मे 58वां स्थान प्राप्त कर आईएएस बनने का सपना साकार कर दिया है.

दिव्या की सफलता पर जलालपुर हाई स्कूल मे पदस्थापित शिक्षक, बड़े भाई डॉ अखिलेंद्र कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्या का शुरू से ही सपना आईएएस बनने का था. 2019 की परीक्षा में हालांकि उसने 79 वां स्थान प्राप्त किया था तथा आईपीएस बनी थी. फिलहाल वह हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रही है. उसने हिम्मत नहीं हारी तथा 2021 की परीक्षा में पुनः शामिल हुई. इस बार उसने ऑल इंडिया रैंकिंग में 58वां स्थान प्राप्त कर अपने आईएएस के सपने को साकार किया है. फिलहाल दिव्या दिल्ली में हैं.

उन्हे बधाई देने वालों में डा आजाद ब्रजेन्द्र, नरेंद्र सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, सविंदर सिंह, राजीव सिंह, राजदेव सिंह, उमेश तिवारी, पूर्व मुखिया मुन्ना मिश्र, मनोज मिश्र, उमेश कुमार सिंह, अखिलेश्वर कुमार पांडेय, मणीन्द्र कुमार पांडेय, धीरज तिवारी, प्रशांत दूबे, मनीष कुमार, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, समाजसेवी कन्हैया सिंह तूफानी, प्रभातेश पांडेय सहित कई अन्य भी शामिल हैं.

0Shares

UPSC की टॉपर बनी श्रुति शर्मा, टॉप टेन में चार लड़कियां

Delhi: UPSC का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद श्रुति शर्मा यूपीएससी की टॉपर बन गई है. जबकि अंकिता अग्रवाल सेकंड टॉपर और गामिनी सिंगला थर्ड टॉपर बनीं है. टॉप 10 में 4 लड़कियों ने बाजी मारी है.

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी गई है. जारी रिजल्ट के अनुसार, श्रुति शर्मा ने यूपीएससी टॉपर बनीं हैं. कुल 685 अभ्यर्थियों ने यूपीएसपी की परीक्षा पास किया है. इनमें से 180 अभ्यर्थी IAS, 37 अभ्यर्थी IFS और 200 अभ्यर्थी IPS के लिए उत्तीर्ण हुए हैं. यूपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार टॉप टेन में 4 लड़कियों ने बाजी मारी है.

0Shares

जलालपुर में बीईओ निभा कुमारी ने बीआरसी में किया योगदान

जलालपुर: प्रखंड में नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में निभा कुमारी ने बीआरसी में सोमवार को योगदान किया. उनके बीआरसी पहुंचने पर शिक्षकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सभी ने उन्हें पुष्पगुच्छ व बुके देकर सम्मानित किया. हालांकि एक साल पूर्व मे भी वे जलालपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थीं.

उनका स्वागत करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जलालपुर में स्थायी बीईओ के योगदान करने से शिक्षकों की समस्याओं का समाधान तेजी से हो सकेगा. शिक्षक नेता मनीष कुमार ने कहा कि इनके योगदान करने से शिक्षको मे आशा बंधी है कि उनके वेतन विसंगति का निवारण शीघ्र किया जाऐगा. वहीं ससमय वेतन भुगतान हो सकेगा.A valid URL was not provided.

मौके पर प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार मिश्र, अशोक कुमार, धर्मनाथ सिंह, इंसाफ अली, राजेश कुमार, वीरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह धर्मेन्द्र भारती, सोनू कुमार, दिलीप कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह शिक्षिका मधु कुमारी, रेणु कुमारी, ताराशंकर महतो सहित कई अन्य भी थे.

0Shares