Chhapra: नेहरू युवा केंद्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में एवं जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के निर्देशानुसार प्रखंड मढ़ौरा के चैनपुर में जल शक्ति मंत्रालय के विशेष अभियान “कैच द रेन” के तीसरे चरण अंतर्गत जल चौपाल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्षा जल संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटक, विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता, दीवार पर स्लोगन लेखन, जल चौपाल आदि के माध्यम से अधिक से अधिक जनजागरूकता लाना है।  जिससे जल संरक्षण के लिये सामूहिक प्रयास किया जा सके एवं जल के सदुपयोग के विषय में लोगों को जागरूक किया जा सके।

जल चौपाल के दौरान स्थानियजन के द्वारा भी जल संरक्षण हेतु कई सुझाव प्रस्तुत किये गये एवं सभी ने बढ़ चढ़ कर इस अभियान में हिस्सा लेने का संकल्प भी लिया। जागरूकता हेतु आई ई सी मटेरियल अंतर्गत पोस्टर, स्टीकर, कैलेंडर आदि का भी विमोचन किया गया।

रिसोर्स पर्सन अशोक प्रसाद यादव द्वारा सभी उपस्थित लोगों को जल प्रबंधन, विभिन्न पारंपरिक जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार, जल प्रदूषण, जल का सदुपयोग करने आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं सभी को जल शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र सारण के मढ़ौरा प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीत कुमार, मंयक कुमार मनोज कुमार, मिंटू सिंह, एवं अन्य स्थानियजन का भी विशेष योगदान रहा।

0Shares

Chhapra: गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा में संचालित हो रहे एनएसएस स्पेशल कैम्प (22-28 मार्च 2023) में आज स्वयंसेवकों के लिए ‘रंगोली प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।  जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग से अपनी कला को धरा पर उकेरने का सफल प्रयास किया। प्रतिभागियों की रचनात्मक प्रतिभा को देखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने कहा कि न केवल बिहार की भूमि, बल्कि यहाँ की प्रतिभा भी काफी ऊर्जावान है। हमें अपने होनहारों पर काफी गर्व है।

एनएसएस स्वयंसेवकों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद महविद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने किया। कार्यक्रम की सार्थकता पर चर्चा करते हुए डॉ आदित्य चंद्र झा ने एनएसएस स्वयंसेवकों से कहा कि जल-जीवन-हरियाली की अवधारणा मानव सभ्यता के लिए जरूरी है। प्रकृति के हरित आवरण को बढ़ाना हम सबों का प्राथमिक कर्तव्य है, तभी जीवन बचेगा और हम भी।

आज के दोनों कार्यक्रमों में 50 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही।

0Shares

Chhapra: एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए गंगा सिंह महाविद्यालय में संचालित हो रहे एनएसएस स्पेशल कैम्प (22-28 मार्च 2023) में  ‘युवा और कला’ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें देश के चर्चित कार्टूनिस्ट पवन ने एनएसएस स्वयंसेवकों को कार्टून बनाने के गुर सिखलाए और पेंटिंग्स के माध्यम से अपने मनोभावों को उकेरने की कला बतलाई।

पवन ने कहा कि संघर्षों को पार करके ही एक साधक सच्चा कलाकार हो सकता है। सीखने की ललक और समझने का विवेक ही बच्चों को कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि कला कला के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन के लिए होना चाहिए। कला जीवन का आधार है।  

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने सभी कार्यक्रमों में एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रियता को देखकर उनकी प्रशंसा की और कहा कि आपकी लगन, निष्ठा और समर्पण भाव से एनएसएस का यह शिविर सफल होगा। यह शिविर आपके जीवन को एक नई दिशा देने का काम भी करेगा।

कार्टून सीखते एनएसएस के स्वयंसेवक

पुलिस अधिकारी हेमलता कुमारी और कार्टूनिस्ट पवन को अंगवस्त्र और बुके से सम्मानित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आप जैसे महानुभावों की सहभागिता से महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस करता है और हमारे छात्र आप सुधीजनों से काफी कुछ सीखते हैं।

वहीं ‘घरेलू हिंसा’ विषयक इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला थाना की प्रभारी हेमलता कुमारी ने प्रतिभागियों के साथ स्त्री जीवन के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, साइबर क्राइम जैसे विषयों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है और अपने हक-अधिकारों के प्रति सचेत भी रहना है।

एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने स्वयंसेवकों से  कहा कि इस कार्यशाला में आकर आप नए-नए ज्ञान और अनुभवों से अपनी शिक्षा व सोच का दायरा बढ़ा रहे हैं। भविष्य में यह इल्म व तालीम आपका मददगार होगा।

इस कार्यशाला में 50 से अधिक स्वयंसेवकों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सिर्फ दो प्राध्यापक डॉ मो अंज़र आलम और डॉ नीलेश झा की उपस्थिति रही।

0Shares

Chhapra: विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में शुक्रवार को विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम पूरे धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तथा इस क्षेत्र में संलग्न अभ्यर्थियों को अपना स्नेहाशीष प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि के रूप में सारण के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डी० एम० कार्डियोलोजिस्ट डॉ० निशु कुमार सिंह के साथ विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के संस्थापक सह वी० आई० पी० स्कूल के निदेशक डॉ० राहुल राज अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, ई० नीलम सिंह तथा चित्रकेतु मिश्रा, पंकज मिश्रा, दिनेश प्रसाद, अशोक शर्मा जी भी उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा तदोपरांत टीबी रोग से जुड़े विभिन्न प्रकार के रोचक और ज्ञानप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ० निशु कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष विश्व टीबी दिवस हर किसी के लिए रुकने और विचार करने का अवसर इसलिए है कि मानवता के लिए और आपके लिए हम सभी मिलकर अपने विश्व को टीबी रोग से कैसे मुक्त करें और हाँ! यदि हम ठान ले, तो अवश्य ही इस रोग पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। बस जरूरत है तो उचित जानकारी और सही उपचार की।

मौके पर उपस्थित फार्मेसी इंस्टिट्यूट के संस्थापक सह निदेशक डॉ० राहुल राज ने भी कहा कि आज का यह दिन हम सभी के लिए अत्यंत विशेष है, क्योंकि यह हमें एकजुटता प्रदान करता है और कहा गया है न कि समन्वयता और एकजुटता हो तो ऐसे संक्रामक रोगों से बहुत जल्द ही निजात पाया जा सकता है। उसी प्रकार हम सभी मिलकर इस वैश्विक संक्रामक टी० वी० जैसे रोग से पूरे विश्व को बहुत जल्द मुक्त करा सकते हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी अपने राष्ट्र को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से तरह-तरह के कई अभियान चलाने हेतु हजारों करोड़ रुपये निवेश करने का एलान कर रहे हैं ताकि हमारा देश सुरक्षित रह सके। आज प्रत्येक दृष्टि से टीका लगवाना भी जरूरी है, जो विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों से हमारी रक्षा करता है।

डॉ० राहुल राज ने यह भी बताया कि हर साल 24 मार्च के दिन ही इस दिवस को मनाने का मकसद है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करना, क्योंकि दुनिया भर में हर साल हजारों लोग इस संक्रामक रोग से संक्रमित होकर मर जाते हैं। यह एक वैश्विक अभियान है जिसके माध्यम से लोगों को यह बताया जाता है कि इससे कैसे बचा जा सकता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि दुनिया के हर कोने में स्वास्थ्य को और बेहतर कैसे बनाया जा सके ताकि किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर इस रोग का कोई गलत प्रभाव न पड़े।

अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने भी अपने मंतव्यों में कहा कि इस फार्मेसी इंस्टिट्यूट की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि जहाँ अपने क्षेत्र से बच्चों को इस शिक्षा हेतु अपने घरों से दूर बाहर जाकर रहना पड़ता था वहीं अब अपने घरों के नजदीक सम्पूर्ण सुविधाओं से लैश इस सुसज्जित संस्थान में अपनी अध्ययन प्रक्रिया को पूर्ण कर एक योग्य फार्मेसिस्ट के रूप में लोगो को स्वस्थ रखने से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी देने का अवसर प्राप्त हो रहा है तथा उन्हें दुनिया मे अपनी अलग पहचान कायम करते हुए स्वास्थ्य संबंधी योगदान देने का भी अवसर प्राप्त होता है।

अंत में चित्रकेतु मिश्रा ने भी अपने सम्बोधन में टीबी जैसे संक्रामक रोग की गंभीरता को बताया तथा उसे कैसे खत्म कर सकते हैं, इससे जुड़े तथ्यों को भी बताकर लोगो के मनोबल को बढ़ाया। उन्होंने यह भी दर्शाया की पूरी दुनिया मे 1.73 करोड़ लोग हर वर्ष टीबी जैसे अनेकों संक्रामक बीमारी के शिकार होकर मर जाते हैं यदि हालातो पर काबू नही पाया गया तो आने वाले वर्ष में हर तीसरे व्यक्ति की मौत इस संक्रामक रोग से होगी। उक्त अवसर पर वहाँ उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय टीबी दिवस से सम्बंधित तरह-तरह के हस्तशिल्प पोस्टर्स के साथ प्रदर्शनी भी लगाए गए। जिसके तहत लोगो को इस दिवस की महत्ता तथा उनमें जागरूकता लाने का अथक प्रयास किया गया एवं साथ ही सभी विद्यार्थियों ने यह भी प्रण किया कि जी-जान से मेहनत करते हुए वे एक सम्पूर्ण फार्मेसिस्ट की उपलब्धि को हासिल करेंगे और अपनी महवपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने हेतु लगभग सैकड़ो की संख्या में फार्मेसी इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियो समेत अन्य लोग उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: शहर के गंगा सिंह महाविद्यालय में संचालित हो रहे एनएसएस स्पेशल कैम्प (22-28 मार्च 2023) के तीसरे दिन शुक्रवार को एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए ‘महिला सशक्तिकरण और बिहार’ विषयक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता रही।

एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए बौद्धिक सत्र में प्रख्यात शिक्षाविद डॉ मो. अंज़र आलम ने ‘प्रदूषण’ विषयक व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रदूषण के कारको और उसके गंभीर प्रभावों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता के लिए यह गभीर चिंता और चिंतन का विषय है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का यह प्राथमिक कर्तव्य है कि वह प्रदूषण के विभिन्न आयामों के अनुरूप अपने आचरण और व्यवहार से इसके स्तर को कम करने में सहायक बने।

आज विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर प्रो नलिन रंजन ने एनएसएस स्वयंसेवकों के बीच आकर टीबी जैसे संक्रामक रोग के बारे में विस्तार से बतलाया और इस रोग से मानव स्वास्थ्य, समाज और अर्थव्यवस्था पर पड़नेवाले प्रभाव की विस्तार से जानकारी दी। कोरोना के इस युग में हम अपने फेफड़ों को संक्रमण से किस प्रकार बचा सकते हैं, इस पर उन्होनें विस्तार से बतलाया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रियता की तारीफ करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं और आपकी निष्ठा और लगन को देखकर मैं अभिभूत हूँ। उन्होंने कहा कि इस विशेष शिविर में आप एक अनुशासित शिक्षार्थी के रूप में जीवन के विभिन्न अनुभवों और अनुशासनों से गुजरेंगे, यही आपकी सफलता और भविष्य के निर्माण का आधार होगा।

एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने स्वयंसेवकों से आज कहा कि इस शिविर में आकर आप नए-नए ज्ञान और अनुभवों से अपनी शिक्षा और सोच का दायरा बढ़ा रहे हैं।

एनएसएस शिविर में आज 50 से अधिक स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही। इन सभी कार्यक्रमों में महाविद्यालय के कई प्राध्यापकों की उपस्थिति रही।

जानकारी  कार्यक्रम पदाधिकारी (एनएसएस) गंगा सिंह महाविद्यालय डॉ कमाल अहमद ने दी।  

0Shares

बिहार दिवस पर कला संस्कृति मंत्री ने शिक्षकों को किया सम्मानित, बच्चों को गढ़ते है शिक्षक: शैलेंद्र प्रताप

इसुआपुर: बिहार दिवस के अवसर पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड के 6 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया. वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में कला संस्कृति एवं युवा मंत्रालय के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सेवानिवृत्त शिक्षक चुन्नीलाल साह, राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल हक, लाल बहादुर सिंह, धर्मनाथ प्रसाद एवं शिक्षिका उषा देवी को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से सम्मानित कर उनके सुखद भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर कला संस्कृति मंत्री श्री राय ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है. बिहार ने देश को दिशा देने का कार्य किया है. ज्ञान और तप की इस भूमि ने अनेकों बार देश और विदेश में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है.

उन्होंने कहा कि राज्य के विकास एवं उत्थान को लेकर सुबे की महागठबंधन सरकार कार्य कर रही है जिससे इसका भविष्य भी स्वर्णिम होगा.

राज्य की महागठबंधन सरकार बिहार के चौमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के साथ-साथ खेल एवं कला के क्षेत्र में भी राज्य आगे बढ़ रहा है.

श्री राय ने राज्य के विकास को गति देने एवं सरकार को मजबूत करने के उद्देश्य से आगामी 31 मार्च को होने वाले सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य मत देने एवं उनकी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

वहीं वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज गौरव का क्षण है बिहार दिवस, चैत्र नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष का प्रारंभ राष्ट्रनिर्माता गुरुजनों के सम्मान के साथ हो रहा है.

उन्होंने कहा कि माता-पिता ने जीवन दिया है लेकिन उस जीवन में शिक्षा जैसे अमूल्य रत्न को भरकर गुरुजन जीवन को निखारने का कार्य करते हैं. शिक्षक कुम्हार की तरह होते है जो मिट्टी रूपी बच्चों को गढ़ने का कार्य करते है. जिससे हमारा आज और कल स्वर्णिम होता है.

श्री सिंह ने कहा कि 31 मार्च को होने वाले चुनाव में महागठबंधन के दोनों उम्मीदवार को अपना मत देने की अपील की.

वही बेतिया के एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार राज्य के विकास को लेकर कृत संकल्पित है. राज्य की सरकार और मजबूत हो राज्य में विकास की गति और तेज हो इसके लिए सरकार के हाथों को मजबूत करना होगा. आगामी 31 मार्च को होने वाले सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में महागठबंधन के दोनों ही प्रत्यासी को अपना मत देकर बहुमूल्य जीत दर्ज कराने का आह्वान किया.

इस मौके बिहार मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव, युवा राजद नेता पवन कुमार यादव, इसुआपुर प्रखंड प्रमुख मितेंद्र कुमार यादव, तरैया प्रमुख बिक्कू सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, रविंद्र बैठा, श्याम कुमार, रामनाथ राम सहित सैकड़ों शिक्षक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, विज्ञान, कला और वाणिज्य में लड़कियों ने प्रथम स्थान पर जमाया कब्जा

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के परिणामों की घोषणा कर दी गई.

परीक्षा के परिणाम आते ही परीक्षार्थियों में परिणाम जानने की बेचैनी देखी गई.

इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में खगरिया के आर लाल कॉलेज की आयुषी नंदन 474 अंक लाकर 94.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर आरपीएस हरनौत नालंदा के हिमांशु कुमार एवं प्लस टू अशोक हाई स्कूल दाउदनगर औरंगाबाद के शुभम चौरसिया ने 472 अंकों के साथ 94.4 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान हासिल किया, इसके अलावा सारण जिले के तरैया स्थित मैकडोनाल्ड उच्च विद्यालय देवरिया की छात्रा आदिति कुमारी ने 471 अंकों के साथ 94.2% अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया.

वही कला संकाय में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय बयासी की छात्रा मोहदेशा ने 475 अंक के साथ 95% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. माधव सार्वजनिक उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंवारी धमदाहा पूर्णिया की कुमारी प्रज्ञा ने 470 अंक पाकर द्वितीय स्थान तथा बापू उच्च विद्यालय चांदी नालंदा की सौरभ कुमार ने 469 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर 475 अंक पाकर अरौंगाबाद एस सिन्हा कॉलेज के शौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वही द्वितीय स्थान पर भूमि कुमारी विशेवेश्वर रामेश्वर गर्ल्स स्कूल सुरसंड सीतामढ़ी, तनुजा सिंह एस सिन्हा कॉलेज अरौंगाबाद, कोमल कुमारी मिर्जा गालिब कॉलेज गया इन तीनों छात्राओं ने 474 अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वही तीसरे स्थान पर जेएनकेटी हाई स्कूल खगरिया की पायल कुमारी रही जिसे 472 अंक मिले है.

0Shares

Chhapra: वुडबाइन स्कूल के कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन व सतत अभ्यास के फलस्वरूप सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा – 2023 में दर्जनों विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित कर अपने जिला व माता – पिता को सुशोभित किया है जिनका Online Counselling अभी जारी है।

इस प्रवेश परीक्षा में वुडबाइन प्रिपरेटरी स्कूल के वरूण प्रकाश ने तीनों जिला (सारण, सिवान एवं गोपालगंज) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि पूरे भारत में 47 वां स्थान प्राप्त किया है। शिखा कुमारी लड़कियों के श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सत्यम कुमार ओबीसी श्रेणी में प्रथम स्थान पर रहे वहीं सैनिक श्रेणी में आदित्य राय ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इन सभी छात्रों को छपरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर जी ने पुरस्कृत किया, साथ ही संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कोई भी बड़ा लक्ष्य लगातार अभ्यास के बाद ही प्राप्त होता है। आप सभी विद्यार्थी इस consistency (स्थिरता) को बनाए रखें ताकि बड़ी कामयाबी हासिल हो सके।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक विनित कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि यहाँ तस्वीर में दिखाए गए सारे बच्चों का रैंक लगभग 2000 के नीचे है। वुडबाइन के ये सारे सफल बच्चे ऐसे ही अपनी सफलता की एक-एक सीढ़ी चढ़ते हुए आने वाले समय में देश के प्रतिष्ठित पदों पर सुशोभित हो देश की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने काम करेंगे। साथ ही काफी हर्षित मुद्रा में उन्होंने कहा कि वुडबाइन का ब्रांच 2nd भी अब पूरी तरह से सुसज्जित हो चुका है। अभिभावक गण अपनी सुविधा के अनुसार अपने बच्चों का नामांकन कराकर तैयारी करवा सकते हैं।

विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र कुमार जी ने बताया कि सारे बच्चे 300 में से 260 के पार अंक प्राप्त किए हैं। वुडबाइन स्कूल छपरा का एकमात्र ऐसा संस्थान है जो कक्षा 9 वीं की प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी करवाता है और रिजल्ट भी देता है।
अंत में विद्यालय के प्राचार्य डी. के. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बोले कि हमारी व्यवस्था काफी सहज, सुगम व सुसज्जित है। हमारी संस्था आप आदरणीय पदाधिकारियों द्वारा सुझाए गए बातों को सहर्ष स्वीकार करेगी एवं उनपर विचार कर विद्यालय हित में अनुपालन करेगी।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीलिप कु.सिंह (पोषाहार योजना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निशांत गुंजन(स्थापना), सारण जिला अन्तर्गत सभी बी. ई. ओ., शिक्षा विभाग के सभी कर्मी और विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।

0Shares

आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल में शिक्षकों की भर्ती

Chhapra: शहर के आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल में शिक्षकों की भर्ती को लेकर विज्ञप्ति निकाली गई है. शिक्षकों के भर्ती को लेकर इंटरव्यू 19 मार्च को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल परिसर में लिखित परीक्षा और क्लास डेमो का आयोजन किया जायेगा.

विद्यालय के निदेशक ने बताया कि आगामी 19 मार्च को शिक्षकों की भर्ती को लेकर इंटरव्यू का आयोजन होगा. विद्यालय में कक्षा 12 के लिए अंग्रेजी, कक्षा 10 के लिए गणित, कक्षा 10 के लिए सोशल साइंस, कक्षा 6 से 10 के लिए संस्कृत, कक्षा 4 से 8 के लिए कंप्यूटर टीचर की आवश्यकता है. जिसके लिए पीजीटी, टीजीटी सहित शैक्षणिक योग्यता आयोजित होगी. शिक्षकों को 18 हजार से 26 हजार का वेतन दिया जायेगा.

वही विद्यालय में नर्सरी से लेकर कक्षा 9 और 11 तक में नामांकन में 50 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में इस बार राज्यपाल सह कुलाधिपति स्वयं मौजूद रहेंगे. आगामी 14 मार्च 2023 को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति के करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन में काफी उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार तैयारियों में जुट गया है.

तैयारियों को लेकर बुधवार को कुलपति के नेतृत्व में बैठक का भी आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न कोषांगौ की जिम्मेवारी अलग-अलग पदाधिकारियों को सौंपी गई.

इस संबंध में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ रवि प्रकाश बबलू ने बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है, जब राज्यपाल सह कुलाधिपति स्वयं सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. काफी समय के बाद ऐसा होगा कि किसी विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक में कुलाधिपति पहुंचेंगे. इसे लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां की जा रही हैं. राज्यपाल के आगमन से विश्वविद्यालय के विकास को बल मिलेगा.

आपको बता दें कि सीनेट की बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति ही करते हैं पर व्यस्तताओं के कारण कुलपति को अध्यक्षता के लिए राज भवन द्वारा अधिकृत किया जाता रहा है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सारण की मेधा को सम्मानित होने का अवसर मिला। पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित भव्य समारोह में सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट में सारण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आयुष कुमार को सम्मानित किया गया।

सूबे के  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार की उपस्थिति में बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनंत कुमार व साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डिपार्टमेंट के डायरेक्टर आईएएस वैभव चौधरी ने छपरा सेंट्रल स्कूल के प्रतिभावान छात्र आयुष को प्रशस्ति पत्र ,पांच हजार रुपये नकद व मेडल देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने आयुष को साइंस के क्षेत्र में  और बेहतर करने की भी प्रेरणा दी। कन्या मध्य विद्यालय बेनौत एकमा के शिक्षक ब्यास कुमार सिंह व बचपन प्ले स्कूल की निदेशिका मधु सिंह का पुत्र आयुष वर्ग आठ का छात्र है। राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में आयुष ने सर्वाधिक अंक लाकर जिला  टॉपर का खिताब अपने नाम किया था। जिला टॉपर बनने पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने आयुष को पटना में सम्मानित करने के लिए आमंत्रण भेजा था।  

आयुष ने बताया कि वह आईआईटियन बनना चाहता है और इसके लिए अभी से ही उसने तैयारी भी प्रारंभ कर दी है। उसने अपनी सफलता का श्रेय दादा स्व गौरीशंकर सिंह, दादी स्व उमा देवी, माता-पिता, गुरुजनों के अलावा अपने सभी शुभचिंतकों को दिया है। व

हीं सारण के लाल की मेधा का परचम  पटना में फहराने पर उसके पैतृक गांव सीवान के सिसवन रामगढ़ के साथ-साथ छपरा शहर के भगवान बाजार स्थित बैंक कॉलोनी में भी खुशी का माहौल है। सभी ने कहा कि आयुष शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। पूर्व विधायक धूमल सिंह, प्राचार्य संतोष कुमार, संजय संजय पांडेय व अन्य ने भी खुशी जाहिर की है।

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शहर के मौना फाटक स्थित उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह फ़ूड फेस्ट में पुर्वर्ती छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

विज्ञान प्रदर्शनी में पहली कक्षा से लेकर 9 वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और एक से एक विज्ञान सम्बन्धित मॉडल पेश किए.

इस मौके पर क्लास 9 के संदिप और मोहित ने रोबोटिक कार, दीक्षा, मुस्कान और वैष्णवी ने हाइड्रो पॉवर प्लांट, पांचवी कक्षा की अर्पिता ने ज्वालामुखी विस्फोट के साथ दर्जनों छात्रों ने अलग-अलग मॉडल बनाकर पेश किए. इस दौरान अन्य छात्रों ने सिम्पल मशीन, स्मार्ट सीटी, होलोग्राफिक इफ़ेक्ट आदि नमूनों की प्रदर्शनी लगायी. विज्ञान प्रदर्शनी में उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के शिक्षक सूरज कुमार व अनिकेत कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई. इस मौके पर अतिथि के रूप में पहुंची चांदनी प्रकाश बच्चों द्वारा पेश किए गए नमूनों की तारीफ की और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया.

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय द्वारा पूर्व के छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जनों पूर्व छात्रों को समाजसेविका इंजीनियर चांदनी प्रकाश, विद्यालय की प्राचार्या वर्तिका कुमारी व सचिव प्रीति सिंह द्वारा छात्रों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया. वहीं इस बीच फ़ूड फेस्ट के माध्यम से बच्चों को बाजार का मूड टेस्ट व एमआरपी मूल्य निर्धारण आदि का प्रोजेक्ट भी कराया गया.

कार्यक्रम में बच्चों ने योग परफॉर्मेंस कर दर्शकों का मन मुग्ध किया. प्रदर्शनी के दौरान सैकड़ों अभिभावकों ने विद्यालय में आकर विज्ञान के नमूनों को देख बच्चों की तारीफ की.

इस कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के निदेशक विकास सिंह ने बताया कि आज का कार्यक्रम आधुनिकता, विज्ञान और संस्कार का यह एक अद्भुत सम्मेलन था, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र व अभिभावक मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल वर्तिका कुमारी, सचिव प्रीति सिंह, मैनेजर विशाल कुमार, हरिशंकर, आशिश कुमार, विजय चौधरी समेत सैकड़ो अभिभावक व छात्र मौजूद रहे.

0Shares