छपरा: भूतपूर्व अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशको के समायोजन के आसार दिखने लगे हैं. समायोजन के लिए बनाये जाने वाली सूची को लेकर विभाग द्वारा काउन्सलिंग की तैयारी शुरू हो गयी है. आगामी 21 से 24 मार्च तक प्रखंडवार काउन्सलिंग की तिथि डीपीओ साक्षरता अजीत सिंह द्वारा निर्धारित किया गया हैं.

21 मार्च से 24 मार्च तक दोपहर 3 बजे से काउन्सलिंग का कार्य साक्षरता कार्यालय में किया जायेगा. जिसमे सभी भूतपूर्व अनौचारिक शिक्षा अनुदेशक अपने सम्बंधित मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होंगे. किसी भी परिस्थिति में अनुपस्थित अनुदेशकों का पुनः काउन्सलिंग कार्य नही किया जायेगा.

इन तिथियों पर होगी प्रखंडवार काउन्सलिंग

21 मार्च 2017 

मकेर, मांझी, गरखा, इसुआपुर, एकमा

22 मार्च 2017 

रिविलगंज, नगरा, मढ़ौरा, बनियापुर, दिघवारा

23 मार्च 2017 

लहलादपुर, मशरख, अमनौर, जलालपुर, परसा

24 मार्च 2017

पानापुर, दरियापुर, छपरा सदर, सोनपुर, तरैया

प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से काउन्सलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. विदित हो न्यायालय के निर्देश पर पूर्व में अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक का कार्य करने वाले कर्मियों का समायोजन चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर किया जाना हैं. जिसको लेकर जन शिक्षा निदेशालय पटना ने पूर्व में ही कर्मियों की सूची की मांग की थी लेकिन विभागीय शिथिलता के कारण यह कार्य लंबित था. विगत दिनों जन शिक्षा निदेशालय के निदेशक ने डीपीओ को 25 मार्च तक सूची देने का निर्देश दिया हैं.

0Shares

छपरा: नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन रविवार को किया जायेगा. जिले के सभी 323 पंचायत के लोक शिक्षा केंद्र के अलावे करीब 300 तालीमी मरकज़ और टोला सेवक के साक्षरता केंद्रों पर इस महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

महापरीक्षा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय द्वारा सभी परीक्षा केंद्र पर पूर्व में ही पंजीयन प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया था वही शनिवार को सभी प्रखंड लोक शिक्षा समिति द्वारा QAB सभी परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध करा दिया गया हैं.

19 मार्च को आयोजित होने वाली को लेकर समन्वयक राकेश मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में 1 लाख 14 हजार 193 नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल होंगे.सुबह 10 बजे से शाम 4 बजके तक इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

उड़नदस्ता टीम करेगी निरीक्षण
महापरीक्षा को लेकर उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है.जिंसके अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी अजित सिंह जिले के सभी प्रखंड का निरीक्षण करेंगे.

वही मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह दरियापुर, परसा, मकेर, दिघवारा, सोनपुर.

कार्यक्रम समन्वयक अश्विनी कुमार मढ़ौरा, मशरख, तरैया,पानापुर, इसुआपुर.

लेखा समन्वयक राकेश कुमार मिश्रा जलालपुर, रिविलगंज, मांझी, एकमा, बनियापुर का निरीक्षण करेंगे.

नियंत्रण कक्ष करेगा कार्य

 परीक्षा को लेकर एक नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसमे लेखपाल सह लिपिक मोतीचंद महतो की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं.

0Shares

छपरा: शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना कार्यालय में अनशन पर बैठे 93 शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ती दिख रही हैं.

विगत 31 माह से लंबित वेतन भुगतान को लेकर मढ़ौरा नगर पंचायत के 93 शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर अनशनकारी शिक्षक ने डीईओ कार्यालय परिषर में ही धरना पर बैठ गए. बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सभी शिक्षक वेतन भुगतान की मांग पर डटे थे.WhatsApp Image 2017-03-17 at 8.12.42 PM

उधर डीईओ कक्ष में लेखा योजना विभाग के कार्यो में शिथिलता को लेकर निदेशक (प्रशासन) सुशिल कुमार द्वारा डीईओ से बातचीत की जा रही थी. प्रदर्शन को देख निदेशक ने हस्तेक्षप कर पूरे घटना क्रम को जाना और पहल की.

उनके पहल के बाद आरडीडीई रामायण राम, डीपीओ SSA धनञ्जय पासवान और राजकिशोर सिंह को मिलाकर एक टीम का गठन किया गया. साथ ही उस टीम के द्वारा अगले दो दिनों में वेतन भुगतान नही होने के कारणों का पता लगाकर वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया.

0Shares

छपरा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की सारण इकाई द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय में समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर धरना दिया जायेगा.

नगरपालिका चौक पर आयोजित इस धरने को लेकर शुक्रवार को सभी प्रारंभिक विद्यालय प्रातः कालीन सत्र में संचालित किए जाएंगे. गुरुवार को इस आशय से सम्बंधित अनुमति पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया.

डीईओ द्वारा जारी पत्र में विद्यालय सञ्चालन समय को लेकर डीईओ द्वारा आरडीडीई से मार्गदर्शन माँगा गया था लेकिन आरडीडीई के छुट्टी पर रहने के कारण डीईओ ने खुद अनुमति प्रदान किया हैं.

जिंसके अनुसार सभी प्रारंभिक विद्यालय सुबह 7 बजे से 12 बजे दिन तक संचालित किए जाएंगे.

0Shares

छपरा: 31 माह से लंबित वेतन की मांग को लेकर 93 शिक्षकों द्वारा एक बार फिर आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया गया हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय परिषर में आयोजित इस अनशन को संबोधित करते परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ने कहा कि मढ़ौरा नगर पंचायत के 93 शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं.

उन्होंने कहा कि विगत 2 फरवरी को 93 शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान को लेकर आमरण अनशन किया गया था जिसपर डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने 20 दिनों के अंदर वेतन भुगतान का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक वेतन का भुगतान नही हुआ. थकहार कर एक बार फिर अनशन करना पड़ा  लेकिन इस बार बिना खाते में वेतन गये अनशन ख़त्म नही किया जायेगा.

0Shares

छपरा: समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर शिक्षकों द्वारा धरना दिया गया.

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित इस धरने में सरकार से समान कार्य के लिए समान वेतन देने, सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ देने सहित सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग की. aab

धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जल्द से जल्द सेवा शर्त नियमावली का प्रकाशन करने और 9300 वेतनमान का लाभ देने की लिए आवाज बुलंद की गयी. aaa

इसुआपुर में सुरेंद्र राम के नेतृत्व में शिक्षक उमेश रजक, रणजीत सिंह, संजय चौहान, वकील शर्मा ने बीडीओ को ज्ञापन दिया. इसके अलावे दिघवारा, सदर प्रखंड, गरखा में भी शिक्षक संघों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया.

संघ के नेताओ का कहना है कि सरकार शिक्षकों की मांगों पर ध्यान आकृष्ट नही करती संघ अनिश्चित कालीन धरने के लिए बाध्य होगा.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य के महिला स्वावलंबी संस्थान जिविका द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया. जिले के सभी प्रखंड में जिविका द्वारा जिविका दीदी और साक्षरता कर्मियों को सम्मानित किया गया.

इस दौरान जिविका के प्रखंड प्रबंधक ने महिलाओं के उत्थान और उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए जिविका द्वारा किये जा रहे कार्य को बताया गया. उन्होंने बताया कि कैसे महिलाएं अब स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़कर अपना और अपने परिवार का विकास कर रही है. इसके साथ साथ नशा मुक्ति अभियान और हर घर शौचालय को लेकर भी चर्चा की गयी.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फैक्ट स्किल में महिला शिक्षकों एवम छात्राओं ने केक काटकर और एक दूसरे को बधाई देकर मनाया.

इस अवसर पर फैक्ट स्किल के निदेशक चंदन कुमार ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी महिलाओं का सम्मान हर स्तर पर होना चाहिए. एक समय था जब महिला चोटी से बंधी थी, लेकिन आज महिलाएं हर क्षेत्र में चोटि (ऊंचाई) पर है.

इस अवसर पर सेंटर कॉर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह, अकादमिक काउन्सलर प्रगति, शिक्षका पूजा प्रजापति, श्रेया एवं काफी संख्या में छात्र और छात्राएं मौजूद थी.

0Shares

छपरा: सारण जिले में कार्यरत 16 हजार नियोजित शिक्षकों का वेतन होली के पूर्व उनके खाते में होगा. मंगलवार को शिक्षकों के फरवरी माह के वेतन विपत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने हस्ताक्षर कर दिया है.

हस्ताक्षर के साथ ही विपत्र को बैंक में भेज दिया गया. आशा व्यक्त की जा रही है कि अगले दो दिनों में बैंक द्वारा शिक्षकों के खाते में फरवरी माह का वेतन हस्तांतरित हो जायेगा.

0Shares

छपरा: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा समान काम समान वेतन को लेकर आंदोलन का कार्यक्रम संघ की बैठक में तय किया गया. जो आगामी 10 मार्च से 17 मार्च तक चलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य समान काम, समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा निर्धारण, समान शिक्षा प्रणाली, ऐच्छिक स्थानांतरण, अप्रशिक्षित शिक्षको को प्रशिक्षण के साथ ग्रेड पे, शारीरिक शिक्षको को सामान्य शिक्षक का दर्जा, टी.ई.टी एवं दक्षता पास शिक्षको की वेतनवृद्धि , प्रतिमाह वेतन भुगतान, निःशुल्क पुस्तक ससमय उपलब्धता जैसी समस्या की लिखित मांग जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को संघ जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला संयोजक जहीर हुसैन एवं जिला कोषाध्यक्ष के द्वारा सौपा गया.

आंदोलन को सफल बनाने हेतु संघ के पदाधिकारी सदर प्रखंड, गरखा प्रखंड, रसूलपुर, डुमरी, चिरांद, लोदीपुर, अवधपुरा, खलपुरा, विष्णुपुरा के विभिन्न विद्यालय का दौरा कर अधिक संख्या में भाग लेने की और शिक्षक हीत में सदैव कार्य करने वाले शिक्षक नेता को एम.एल.सी चुनाव में मदद करने की अपील शिक्षको से की गयी.

0Shares

छपरा: विद्यालयों में MDM के लिए कार्यरत रसोईया सिर्फ MDM का ही कार्य करेंगे. मध्याह्न भोजन बनाने और खाना खिलाने, रसोई घर की साफ़ सफाई के अलावे वह कोई कार्य नही करेंगे.

निदेशक मध्याह्न भोजन योजना हरिहर प्रसाद ने इस आशय से सम्बंधित पत्र जारी किया है. जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि रसोईया सह सहायक सिर्फ MDM बनाने और बच्चों को खिलाने तथा साफ सफाई का कार्य करेंगे.

0Shares

छपरा: जिले में चलाई जा रही साक्षर भारत मिशन और महादलित,दलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के तहत चलायें जा रहे सभी साक्षरता केंद्र पर आगामी 19 मार्च को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

जिले के 323 पंचायत के लोक शिक्षा केंद्र और करीब 289 टोला सेवक और तालीमी मरकज़ के साक्षरता केंद्र पर इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.परीक्षा के सफल संचालन को लेकर राज्य कार्यालय द्वारा वर्क कैलेंडर जारी किया गया हैं. जिसके अनुसार राज्य स्तर पर 23 फरवरी को राज्य और 28 फरवरी को जिला स्तर पर तैयारी को लेकर बैठक आयोजित कर ली गयी है.

इस वर्क कैलेंडर से होगा कार्य

बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा 19 मार्च
WhatsApp Image 2017-03-02 at 6.41.25 PM


आधार कार्ड है ज़रूरी

19 मार्च को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में शामिल होने वाले नवसाक्षर का इस बार निबंधन के समय आधार कार्ड का नंबर लिखना अनिवार्य होगा.जिसकी सहायता से बुनियादी साक्षरता हासिल करने के बाद इन नवसाक्षर को समतुल्यता परीक्षा और अन्य कार्यो में शामिल किया जा सकें.

PHOTO: FILE

 

 

0Shares