समान कार्य समान वेतन के लिए दिया धरना

समान कार्य समान वेतन के लिए दिया धरना

छपरा: समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर शिक्षकों द्वारा धरना दिया गया.

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित इस धरने में सरकार से समान कार्य के लिए समान वेतन देने, सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ देने सहित सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग की. aab

धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जल्द से जल्द सेवा शर्त नियमावली का प्रकाशन करने और 9300 वेतनमान का लाभ देने की लिए आवाज बुलंद की गयी. aaa

इसुआपुर में सुरेंद्र राम के नेतृत्व में शिक्षक उमेश रजक, रणजीत सिंह, संजय चौहान, वकील शर्मा ने बीडीओ को ज्ञापन दिया. इसके अलावे दिघवारा, सदर प्रखंड, गरखा में भी शिक्षक संघों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया.

संघ के नेताओ का कहना है कि सरकार शिक्षकों की मांगों पर ध्यान आकृष्ट नही करती संघ अनिश्चित कालीन धरने के लिए बाध्य होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें