पटना: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि परीक्षा व्यवस्था को सुधारा जा रहा है. सूबे में इस बार परीक्षा कड़ाई से ली गई इसलिए पास छात्रों के प्रतिशत में कमी आई है.

उन्होंने कहा कि ऐसे कोई दावा नहीं कर सकता है कि गड़बड़ी नहीं होगी. हमलोग लगातार चौकस हैं. अगली बार भी सख्ती से परीक्षा के साथ मूल्यांकन भी किया जाएगा. शिक्षा के मामले में पूरे सिस्टम को ठीक करना जरूरी है. इसके लिए पहल की गई है. कड़ाई के बावजूद धांधली करने वाले लोग कामयाब रहे. शिक्षा विभाग में कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और अब यह मामला मेरे लिए चुनौती बन गया है.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई द्वारा लगे समर कैंप के तीसरे दिन रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव दलित बस्ती ताड़ी दहियावां टोला के बच्चों के संग पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता रैली निकाली.

रैली दलित बस्ती से प्रारंभ होकर सारण एकेडमी स्कूल, योगीनिया कोठी, नगरपालिका चौक, थाना चौक, होते हुए कला पंक्ति आर्ट स्कूल में पहुंची. रैली में सभी बच्चे हाथों में तख्ती लिए हुए थे. जिस पर भिन्न प्रकार के नारे लिखे हुए थे.

जैसे 1-पेड़ लगाएं पेड़ बचाएं, 2-जल ही जीवन है, 3-तभी सुखी रहेंगे प्यारे जब वृक्ष लगेंगे द्वारे-द्वारे, तत्पश्चात कला पंक्ति स्कूल में दलित बस्ती के बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें निर्णायक मंडल छपरा के जाने माने सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर हरिश्चंद्र यादव द्वारा सफल प्रतिभागियों का चयन किया गया.

जिसमें प्रथम स्थान सुप्रिया कुमारी, द्वितीय स्थान अंशु कुमारी, तृतीय स्थान किशन कुमार और संतावना पुरस्कार के लिए संगीता और पायल का चयन किया गया. इस मौके पर स्वयंसेवकों में प्रिंस, रंणजीत, मकेशर, मोहित, अनीशा, सुरुचि, अमृत, पूनम, गुड़िया, सिंकी, आलोक आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा: शुक्रवार को CBSE ने दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए. संत जोसेफ एकेडमी के छात्रों ने भी इस बार के परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है.

स्कूल के कई छात्रों ने 10 CGPA हासिल किया है. 10 CGPA आर्जित करने वाले छात्रों में दीपक कुमार, यश राज, सना शमीम, नचिकेता राठौर और आनंद राज शामिल हैं. इसके अलावे छात्रों ने 9 CGPA से ज्यादा हासिल किये है.

परिणाम आने के बाद विद्यालय के शिक्षक अपने छात्रों के प्रदर्शन से काफी खुश और संतुष्ट हैं.
संत जोसेफ एकेडमी के डायरेक्टर देव कुमार सिंह ने भी छात्रों की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह छात्रों और शिक्षकों के मेहनत का ही परिणाम है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार हमारे यहाँ के छात्रों का परीक्षा परिणाम ज़बरदस्त रहा है. यह उनके लिए गर्व की बात है कि लगभग सही छात्र-छात्राओं का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा है.

रितिका राज 9.8
वैभव 9.8
हेतल अंसारी 9.8
कुमारी महिमा 9.8
रिशु कुमारी 9.8
विनीत कुमार 9.6
श्रेया श्रीवास्तव 9.4
विकास कुमार 9.2
प्रिंस कुमार 9.2
राकेश कुमार 9.2
ईशा सिंह 9.2
राहुल कुमार 9
अमित कुमार सिंह 9
श्रीरानी सिंह 9

0Shares

chजय प्रकाश विश्वविद्यालय ने B.Ed सत्र 2015-17 प्रथम खंड की परीक्षा की तिथि प्रकाशित कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि B.Ed. की परीक्षा 16 जून से प्रारंभ होकर 4 जुलाई तक चलेगी. परीक्षा के लिए छपरा एवं सिवान में एक एक केंद्र बनाये गए है. छपरा में एएनडी पब्लिक स्कूल एवं सिवान में राजा सिंह कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित B.Ed. सत्र 2015-17 के प्रथम खंड की प्रायोगिक परीक्षा 7 जून से 10 जून तक होगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा सम्बंधित B. Ed. महाविद्यालयों पर संचालित होगी. छात्र प्रायोगिक परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि की जानकारी अपने-अपने महाविद्यालयों से प्राप्त कर सकेंगे.

वही B.Ed ( One Year Old Course) Special Examination 2016 की प्रायोगिक परीक्षा 8 जून से 9 जून तक केंद्रीकृत परीक्षा केंद्र मथुरा सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, जलालपुर (खलपुरा) सारण पर संचालित होगी.

0Shares

छपरा: CBSE द्वारा घोषित कक्षा 10 के परिणाम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर छपरा के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
विद्यालय के 18 भैया, बहनों ने 10 CGPA प्राप्त किया है.

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने बताया किकुल 122 भैया बहन परीक्षा में सम्मिलित हुए थे.

CGPA. – भैया/बहन
10 – 18
9.8 – 4
9.6 – 5
9.4 – 9
9.2 – 7
9 – 8
8.8 – 12
8.6 – 18
8.4 – 13
8.2 – 11
8 – 12
7.8 – 4
7.6 – 1

विद्यालय के इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है. प्रधानाचार्य ने सभी को बधाई दी. विद्यालय के प्रभारी कुमार विजय रंजन, परीक्षा प्रमुख केशव कुमार, अशोक पूरी सहित सभी आचार्यों को प्रधानाचार्य और समिति के सदस्यों ने साधुवाद देते हुए उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई दी.

विद्यालय के समिति के सभी सदस्यों ने पूरे विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने की शुभकामना दी है.

0Shares

छपरा: सीबीएसई 10वीं की परीक्षा परिणाम घोषित हो गए है. परिणाम आने के बाद सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और अभिभावको के बीच खुशी की लहर दौर गई.

अच्छे परिणाम पाकर छात्रों और अभिभवकों में खुशी का ठिकाना नहीं था. विद्यालय के कुल 248 विद्यार्थी बोर्ड बेस्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए. जिसमें शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की. वही 71 विद्यार्थियों ने CGPA 10 लाकर विद्यालय का नाम न केवल जिला में बल्कि पुरे राज्य में रौशन किया है. करीब-करीब 100 बच्चों को CGPA 9 से उपर आया है.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह आदि ने प्रशन्नता जाहीर की. विद्यालय के निदेशक ने बताया कि यह सफलता विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों के माता पिता के सम्मिलित प्रयास का परिणाम है.

0Shares

पटना: बिहार इंटर परीक्षा के टॉपर गणेश कुमार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. गणेश पर उम्र में हेराफेरी कर परीक्षा देने का आरोप है. इसके साथ ही गणेश के परीक्षा परिणाम को भी निलंबित कर दिया गया है.

गणेश कुमार पर BSEB ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उस पर उम्र कम करने के लिए दोबारा परीक्षा देने का आरोप लगा है.

0Shares

छपरा: शहर के चांदमारी रोड स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में बुधवार को भारत स्काउट गाइड, सारण के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी सह भारत स्काउट गाइड सारण के अध्यक्ष ने किया. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन भी किया गया. 

सभा में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह ने सीपीएस के निर्देशक हरेन्द्र सिंह को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. तो वहीं स्काउट गाइड की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउटस को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश, मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह, आयुक्त डॉ दीनानाथ मिश्रा उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित हुए.

0Shares

छपरा: प्रभुनाथ नगर स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र आईएलएफएस द्वारा संचालित केंद्र पर सहायक नर्सिंग कोर्स में नामांकन शुरू हो चुका है. कौशल केंद्र के प्रतिनिधि रजा खान छापरवी ने बताया कि सहायक नर्सिंग कोर्स में 18 से 29 वर्ष के युवक-युवतियां अपना नामांकन करा सकती है.

जिसमे तीन माह का प्रशिक्षण देकर देश के प्रसिद्ध हॉस्पिटल में अच्छी सैलरी के साथ नौकरी दी जाएगी. साथ ही छात्रों को 1500 रूपये की छात्रवृति भी दी जाएगी. इसके लिए छात्र आधार कार्ड, मेट्रिक एवं इंटर का प्रमाण पत्र और फोटो लेकर प्रभुनाथ नगर स्थित पीएम कौशल केंद्र पर आये. 7 जून को प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के बाद प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा.

0Shares

छपरा: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में सारण के छात्रों का दबदबा कायम हैं. परीक्षा परिणाम कम आने के बावजूद भी कुछ छात्रों ने सर्वोच्च अंक पाकर जिले का नाम रौशन किया हैं.

शहर के एसडीएस कॉलेज के दो छात्रों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रसुलपुर के महमदपुर निवासी श्रीराम उपाध्याय एवं आनंदी देवी के पुत्र सन्नी कुमार उपाध्याय ने वाणिज्य में 363 अंक प्राप्त किया है. वही कोपा के पियानो निवासी नागेंद्र मांझी एवं निक्की देवी की पुत्री रश्मि कुमारी ने विज्ञान में 383 अंक प्राप्त किया है.

दोनों ही संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह ने बधाई दी है. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने आखिरकार छात्रहित को ध्यान में रखते हुए स्नातक सत्र 14-17 के प्रथम खंड की परीक्षा पूर्व घोषित तिथि 15 जून से कराने जा रही है.

विश्वविद्यालय ने मंगलवार को परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया. परीक्षा के लिए छह ग्रुप बनाये गए है.

इसे भी पढ़े: छात्रों के भविष्य से कबतक खिलवाड़ करेगा जयप्रकाश विश्वविद्यालय

ग्रुप ए में गणित, आईएफएफ, संगीत, दर्शनशास्त्र, भूगोल, ग्रुप बी में इतिहास, एआईएच, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान. वही ग्रुप सी में भौतिकी, अर्थशास्त्र, ग्रुप डी में रसायनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, ग्रुप इ में जंतु विज्ञान, एकाउंट्स और ग्रुप एफ में बॉटनी, साइकोलॉजी, भोजपुरी, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत और उर्दू शामिल है.

दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक वहीँ दूसरी पाली 2 बजे से 5 बजे तक होगी.

विश्वविद्यालय के पीआरओ केदारनाथ हरिजन ने बताया कि कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मावकाश में भी परीक्षा लेने निर्णय लिया है. ये परीक्षाएं काफी लम्बे समय से लंबित थी. परीक्षा करने को लेकर विवि प्रशासन 1 जून से 30 जून ग्रीष्मावकाश को रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया इसके एवज में शिक्षकों को नियमानुसार छुट्टियों के बदले अवकाश दिया जायेगा.

विश्वविद्यालय के इस निर्णय के बाद चिंतित छात्रों में ख़ुशी देखी जा रही है.

यह भी पढ़े: स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा 15 जून से

 

0Shares