Chhapra: सारण जिले में ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने आंगनवाड़ी केंद्रो के समय में परिवर्तन कर दिया है. सभी केंद्रों के लिये नया समय दोपहर बारह बजे से दो बजे कर दिया गया है.

इस अवधि में सेविकायें केन्द्र पर बच्चों को गर्म पका भोजन देगी और उन्हें घर भेज देगी. जो बच्चे केन्द्र पा नहीं आयेंगे उनके घर गर्म पका भोजन सेविका भेजेगी. माननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि हर हाल में बच्चों को कम से कम 300 दिन भोजन केन्द्र पर निश्चित मिले.

डीपीओ शिवकुमार पंडित ने कहा कि जो सेविकायें लापरवाही करेंगी उन पर कारवाई होगी.

0Shares

Chhapra: ऑल इन्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) सारण ने 03 जनवरी को होने वाले विश्वविद्यालय घेराव को लेकर छात्रों के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को विश्वविद्यालय घेराव में शामिल होने का आह्वान किया. विभिन्न छात्रावासों में पटेल छात्रावास, यादव छात्रावास, गोविन्द छात्रावास आदि में जाकर छात्र नेताओं ने सम्पर्क कर छात्रों को आने का न्योता दिया.

छात्रों को संबोधित करते हुए जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि विवि में घोर अनियमितताएं हैं. मगर इसके समाधान करने के बजाय विवि प्रशासन छात्रों के साथ दोहरी चाल चलकर विवि के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. वहीं जिला कोषाध्यक्ष अमित नयन ने कहा कि हम अब चुप नही बैठेंगे सड़क से लेकर सदन तक निर्णायक लडाई लड़ेंगे.

जिला सह सचिव राजीव कुमार ने कहा कि राजभवन व राज्य सरकार छात्रों की बढती इन समस्याओं पर अपनी चुपी तोड़ें. आज के छात्र सम्पर्क अभियान में राहुल कुमार यादव, राजीव कुमार, अमित नयन,नवीन कुमार, अनमोल कुमार आदि थे.

0Shares

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित विशेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य श्याम बिहारी अग्रवाल ने प्रभारी प्रधानाध्यापक कुश प्रताप सिंह पर छात्रकोष से राशि निकालकर गबन करने का आरोप लगाया है.

समिति सदस्य श्याम बिहारी अग्रवाल ने जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह को आवेदन देते हुए विद्यालय प्रधानाध्यापक कुश प्रताप सिंह द्वारा किए गए छात्र हित के राशि के गबन की जांच कराने तथा प्रतिवेदन स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता को उपलब्ध कराने की मांग की है.

सदस्य श्री अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता द्वारा क्षेत्राधिन उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापक की बैठक 30 दिसंबर को सर्किट हाउस में आयोजित की गई थी.

बैठक में 14 विद्यालय में से विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुश प्रताप सिंह को छोड़कर सभी 13 विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

अगले दिन 24 दिसंबर को आयोजित विशेश्वर सेमिनरी में सम्मान समारोह के दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता द्वारा प्रधानाध्यापक से विद्यालय विकास कोष एवं छात्र कोष संबंधित विभिन्न अभिलेख की मांग की गई. जिसे प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं दिखाया गया. विद्यालय में रोकड़ बही भी अद्यतन नहीं थी. अभिलेख में विद्यालय प्रधान द्वारा खाता संचालक का नाम परिवर्तित नहीं किया गया था.

जबकि छात्र कोष के खाता का संचालन प्रधानाध्यापक कुश प्रताप सिंह एवं कनीय शिक्षक विनय कुमार सिंह के हस्ताक्षर से संचालित किया जाता है जो वित्तीय अनियमितता का घोतक है.

उनका कहना है कि डीईओ द्वारा कनीय शिक्षक कुश प्रताप सिंह को प्रधानाध्यापक बनाया गया. जिनके द्वारा छात्रों की राशि निकालकर गबन की गई है.

नियमानुसार छात्र कोष मे मद के अनुसार राशि जमा एवं निकासी की जाती है. लेकिन छात्रकोष से से 6-7 लाख की राशि गबन करने की सूचना मिली है. वही विकास कोष में राशि संचित है. उनका कहना है कि विद्यालय का वित्तीय प्रभार पूर्व के प्रधानाध्यापक द्वारा 12 अक्टूबर 17 को सौंपा गया जबकि प्रधानाध्यापक कुश प्रताप सिंह ने 28 दिसंबर 16 के बाद की राशि निकासी कर ली है.

इस मामले पर जब प्रभारी प्रधानाध्यापक से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नही हो सका.

0Shares

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक का फॉर्म भरने से वंचित रह गए छात्रों एक और मौका दिया गया है. 28 और 29 दिसंबर को छात्र विलंब शुल्क के साथ मैट्रिक का फॉर्म भर सकते है.

मैट्रिक का फॉर्म भरने का ये अंतिम मौका है. इन दो दिनों में फॉर्म नही भर पाना वाले छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग नही ले पाएंगे.

0Shares

Chhapra: स्थानीय वात्सल्य प्ले स्कूल में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने सांता के परिधान में नृत्य संगीत के साथ यशु मशीह का जन्मदिन मनाया.

बच्चों ने केक काटा वही सांता ने सभी बच्चों और अभिभावकों को मिठाई और गिफ्ट्स दिए.

विद्यालय की निर्देशिका सीमा सिंह ने बताया कि 25 दिसम्बर को प्रतिवर्ष विद्यालय परिवार क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाता है. छोटे छोटे बच्चें सांता के परिधान में जश्न मनाते हुए केक काटा जाता है.

विद्यालय के बच्चों ने इतनी सी हँसी इतनी सी खुशी गीत पर नृत्य किया जिसपर अभिभावकों ने खूब तालियां बटोरी.

0Shares

छपरा: चम्पारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी के जीवन से आएम जान मानस को रूबरू कराया जा रहा है. जिससे कि वह उनके जीवन शैली कार्यो को आत्मसात कर सकें.
सोनपुर स्थित गंगाजल विद्यालयमे गाँधी जी के जीवंत पर आधारित कठपुतली नाट्क का प्रस्तुतिकरण किया गया.

हाई स्कूल गंगाजल के प्रांगण में महात्मा गाँधी के जीवन के कार्यशैली को उजागर करने के लिए कठपुतली नृत्य और नाटक के द्वारा बच्चे के साथ अभिवावक को भी गाँधी के सत्य अहिंसा पर चलने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया. जिसे समाज में हो रहे बुराइयों को दूर किया जा सके, साथ ही असत्य को छोड़ कर सत्य की ओर मार्ग अपनाते हुए देश के विकसित करने में सभी लोगो का योगदान हो सकें.

पपेट शो में गाँधी जी ने सामान्य बालक की तरह पढ़ाई कर कैसे देश के महानायक बन गए और देश के आजादी करने में अपनी भूमिका अदा की, गाँधी जी ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए दुसरो को भी सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते थे, कैसे गाँधी जी मोहन से महात्मा के साथ बापू की उपाधि प्राप्त की, इस कठपुतली नाट्कय का उद्देश्य बापू के जीवन चरित्र एवं संघर्ष के अनुछुये पहलुओं को जन जन तक पहुँचाया गया.

इस कठपुतली मंचन के द्वारा बच्चे को प्रेरित किया जा रहा है कि बच्चे सही मार्ग पर चले क्यों कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं.

इस कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चे के साथ अभिवावक गण मौजूद थे.

सारण के एसआरजी यसवंत कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों के साथ अभिवावक को भी सत्य मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जा सकता है, साथ ही बच्चे भी गलत मार्ग से दूर रहने की कोशिश करेंगे.

इस कठपुतली नाट्कय के प्रस्तुती मिथलेश दूबे की टीम ने बड़ी ही रोमांटिक ढंग से गाँधी जी के जीवंत पर आधारित कठपुतली नाटक प्रस्तुति किया.बच्चों के साथ ही अभिवावक भी तालियां बजाकर कला जत्था को हौसला बढ़ाया.

इस कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के शिक्षकगण में हीरालाल राम, अशोक कुमार, डॉ जयकिशोर जी, हिमांशु शेखर जी, संतोष कुमार जी, रामदेव मंडल जी, सुबोध नरायण सिंह जी , प्रभात कुमार, सुधीर कुमार, विनय कुमार सिंह, नासिर अहमद, नवल किशोर ठाकुर, जयराम प्रसाद, सिम्मी कुमारी उपस्थित थी.

0Shares

Chhapra: एसएफआई नगर कमेटी के तत्वाधान में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ हरिकेश सिंह का पुतला दहन नगर पालिका चौक.पर किया गया. आक्रोश मार्च नगरपालिका मैदान से निकलकर विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए नगरपालिका चौक पहुंचा. जहाँ पुतला दहन के बाद आक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गया. अध्यक्षता संर्धष रंजन ने की.

सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव शैलेन्द्र यादव ने कहा कि कुलपति परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को स्थगित कर फिर एक बार छात्रों के भविष्य के साथ षड्यंत्र करने की नपाक कोशिश कर रहे है. जिसे एस एफ आई अपने आंदोलन के माध्यम से षड्यंत्र का पर्दाफाश कर छात्रों के समक्ष लाएगी. नगर संयुक्त सचिव अर्जुन सिंह ने कहा की विश्वविद्यालय छात्रों के पक्ष में शिघ्र निर्णय नही लिया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा. जिसकी सारी जबाबदेही कुलपति महोदय की होगी.

सारण एस एफ आई यह मांग करती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन एक सप्ताह के अंदर छात्रों के भविष्य को मद्देनज़र रखते हुए जरूरी कदम उठाए. अन्यथा जनवरी के प्रथम सप्ताह से एस एफ आई का सामना करने के लिए तैयार रहे.

आक्रोश मार्च मे मुख्य रूप से छोटु कुमार, रितेश यादव, प्रमोद सिंह, गुड्डु रौकी, अभिषेक कुमार, पवन चौरसिया, ब्रजेश कुमार, दिपक कुमार, उज्जवल कुमार आदि सामिल थे.

0Shares

Chhapra: मौलाना मजहरुल हक साहब की जयंती 22 दिसम्बर यानि शुक्रवार के दिन धूमधाम से कौमी एकता के रूप में मनाई गई लेकिन जय प्रकाश विश्वविद्यालय में हक साहब की जयंती शानिवार यानि 23 दिसम्बर को मनाई गई.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने बजाप्ता कार्यक्रम का आयोजन कर जयंती के एक दिन बाद हक साहब का जन्म दिन मनाया.

विश्व विद्यालय के सीनेट हॉल में प्रतिकुलपति डॉ अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में मनाई गई.

इस मौक़े पर कुलसचिव सैयद रज़ा, पीआरओ केदारनाथ हरिजन, डॉ सुधाबाला मौजूद थी.

0Shares

Chhapra: शहर की सराय बक्स स्थित संत जोसफ एकेडमी में शनिवार को क्रिसमस डे मनाया गया. दीप्ति थॉमस के नेतृत्व में स्कूल में क्रिसमस ट्री को सजाया गया. साथ ही साथ स्कूली बच्चों के बीच गिफ्ट्स व मिठाइयां बांटी गई.

वही इस अवसर पर छात्रों द्वारा संगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. इस दौरान स्कूल के निदेशक देव कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे.

बताते चले कि आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन विद्यालय बन्द होने के कारण आज ही के दिन स्कूल में क्रिसमस डे मना लिया गया.

0Shares

पटना: समारोह संस्था द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में तकनीकी फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है.

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य डिजिटल और सुरक्षित वातावरण के लिए प्रात्साहित करना है. समारोह संस्था द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों में इसका आयोजन किया जा रहा है.

तकनीकी फेस्ट में सोमनाथ और अभिषेक उनयाल विद्यार्थियों को नई डिजिटल शिक्षा का बढ़ावा दे रहे है. अब तक हजारों विद्यार्थी तकनीकी फेस्ट से लाभान्वित हो चुके है. उक्त जानकारी संस्थान के निदेशक रोहित कुमार पाण्डेय ने दी.

0Shares

Chhapra: सोलंकी बीएड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा.

कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद सिंह ने बताया कि सेमिनार का विषय बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम-प्रभाव, चुनौतियां व संभावनाएं होगी.

इस सेमिनार का उद्घाटन जेपीविवि के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह करेंगे. इस सेमिनार में प्रदेश व प्रदेश के बाहर के शिक्षाविद शिरकत करेंगे.

0Shares

छपरा: चतुर्थ वर्ग में समायोजन को लेकर शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की जा रही लेट लतीफी से अनुदेशकों का गुस्सा फूट पड़ा.

गुरुवार को अनुदेशकों ने जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ नारे लगाए.

घेरा डालो, डेरा डालो अभियान के तहत सारण, सिवान और गोपालगंज जिले के 193 अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बार बार आश्वासन पर आश्वासन देते हुए रोज बहाना बनाया जा रहा है.

विभाग द्वारा जल्द से जल्द समायोजन करने का निर्देश दिया जा रहा है. लेकिन शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आनाकानी की जा रही है.

0Shares