Chhapra: ऑल इन्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) सारण ने 03 जनवरी को होने वाले विश्वविद्यालय घेराव को लेकर छात्रों के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को विश्वविद्यालय घेराव में शामिल होने का आह्वान किया. विभिन्न छात्रावासों में पटेल छात्रावास, यादव छात्रावास, गोविन्द छात्रावास आदि में जाकर छात्र नेताओं ने सम्पर्क कर छात्रों को आने का न्योता दिया.
छात्रों को संबोधित करते हुए जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कहा कि विवि में घोर अनियमितताएं हैं. मगर इसके समाधान करने के बजाय विवि प्रशासन छात्रों के साथ दोहरी चाल चलकर विवि के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. वहीं जिला कोषाध्यक्ष अमित नयन ने कहा कि हम अब चुप नही बैठेंगे सड़क से लेकर सदन तक निर्णायक लडाई लड़ेंगे.
जिला सह सचिव राजीव कुमार ने कहा कि राजभवन व राज्य सरकार छात्रों की बढती इन समस्याओं पर अपनी चुपी तोड़ें. आज के छात्र सम्पर्क अभियान में राहुल कुमार यादव, राजीव कुमार, अमित नयन,नवीन कुमार, अनमोल कुमार आदि थे.