Chhapra: सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा को लेकर बुधवार को शहर के डीएमआई कोचिंग संस्थान में निर्देशक साहिल मिश्रा द्वारा टेस्ट का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा से पहले टेस्ट दिया.

7 मार्च से सीबीएसई मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. पहले दिन मैथ की परीक्षा आयोजित होगी. टेस्ट के दौरान संस्थान के निदेशक साहिल मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को तैयारी को लेकर विशेष बातें बतायीं और परीक्षा को लेकर कई टिप्स भी दिए.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों में शिक्षकों की हर रोज उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उनकी वरीयता के अनुसार उनकी रंगीन तस्वीर विद्यालय के सूचना पट्ट पर लगाने का निर्देश दिया है. इसके तहत विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों पर लगाम लगेगा. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी डीईओ और डीपीओ को पत्र भेजकर विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति रेगुलर करने का निर्देश दिया है.


पत्र में कहा गया है कि साक्षरता विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों पर लगाम लगाया जाना है बेहद आवश्यक है. 5 मार्च से पहले विद्यालय की सूचना पर सभी शिक्षकों की रंगीन तस्वीर चिपका दी जाए. ताकि अभिभावकों को भी पहचान हो सके कि कौन कौन शिक्षक स्कूल पहुंचे है.

हालांकि 2 साल पहले से ही विद्यालयों को शिक्षकों की तस्वीर सूचना पट्ट पर चिपकाने का निर्देश था, लेकिन अभी तक विद्यालय ने इसे पूरा नहीं किया. लेकिन अब 5 मार्च से पहले किसी भी हाल में विद्यालय में वरीयता क्रम के अनुसार शिक्षकों की रंगीन फोटो नाम के साथ लगाई जानी है. अगर कोई विद्यालय के आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: शिक्षक नेता सह संरक्षक बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण बिहार विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि जहानाबाद जिले के एक निजी विद्यालय के कार्यक्रम में बिहार सरकार के  शिक्षा मंत्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान ना देकर केवल वेतन वृद्धि की बात करते हैं तथा निजी विद्यालय में कम वेतन प्रभाव शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं. इस गैर जिम्मेदाराना  बयान का हम सभी शिक्षक साथी पूरा जोर विरोध करते हैं. वस्तु स्थिति यह है कि सभी अल्प वेतनभोगी शिक्षक अध्ययन अध्यापन कुशलता पूर्वक कर रहे हैं. इसके बावजूद छः छ: महीने वेतन नहीं देना सरकार की विफलता है.

उन्होंने कहा कि सरकारी एवं निजी विद्यालयों के शिक्षकों के बारे में ऐसी सोच रखना निजी विद्यालयों की प्रशंसा करना घोर अनैतिक कार्य है. मंत्री जी के इस बयान से राज्य के शिक्षकों में काफी आक्रोश व्याप्त है. जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है. शिक्षा मंत्री का बयान मंत्री पद की मर्यादा एवं गरिमा के खिलाफ है इसलिए इस बयान को तुरंत वापस लेना चाहिए.

0Shares

जर्मनी से छपरा पहुंची मिसेज केप्लर ने शुक्रवार को जिले के मकेर प्रखंड के थहरा गांव में स्थित नवजागृति प्लान इंडिया एनजीओ शाखा का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को एनजीओ द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की जांच की. उन्होंने  , उनके एजुकेशन के साथ स्वास्थ्य सुविधा व अन्य सुविधाओं की जांच की.  उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एनजीओ प्लान इंडिया गाँव मे छोटे बच्चों को आगे बढ़ाने में मदद करता है. लड़का-लड़की में भेद भाव न हो, लड़कियों को उचित शिक्षा मिले, बाल विवाह पर रोक लगे.

यह एनजीओ हेल्थ, एजुकेशन के साथ लड़कियों की सुरक्षा के लिए कार्य करता है. अपने निरीक्षण के दौरान वह काफी खुश दिखीं. दरअसल प्लान इंडिया एनजीओ के तहत छपरा की रौशनी को बीते वर्ष डेनमार्क की राजदूत का प्रभार एक दिन के लिए प्रभार भी मिला था. इस दौरान नव जागृति प्लान इंडिया के प्रबंधक सत्येंद्र प्रसाद, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सब्बीर हुसैन, विनीत चौबे, रौशनी समेत कई लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: ज़िले में मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों मव मिलाकर सिर्फ एक परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ. दूसरे दिन समाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसपी किशोर राय ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने सेंट्रल पब्लिक स्कूल समेत कई केंद्रों का निरीक्षण किया.


कुल मिलाकर दूसरे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई. नकल पर प्रशासन ने पूरी तरह लगाम लगाए रखा. अब शनिवार को विज्ञान की परीक्षा होगी.

0Shares

Chhapra: जिले के 61 परीक्षा केंद्र पर आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन एक परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ. पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. यह परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी.

पहले दिन पहली और दूसरी पाली में सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित सम्पन्न हुई. नकल पर प्रशासन ने पूरी तरह लगाम लगाए रखा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को पूरी तरह चेक किया जा रहा था.

0Shares

NIT जमशेदपुर के सभागार में आयोजित कलफेस्ट में RDS पब्लिक स्कूल छपरा के विद्यार्थियों ने कला संवर्ग के विभिन्न विधाओं में भाग लेकर पूरे राज्य का नाम रौशन किया है. इस आयोजन में देशभर के एनआईटी छात्रों एवं विभिन्न महानगरों के प्रमुख नृत्य समूह एवम वाद्य समूहों ने भाग लिया था. 15 फरवरी से 17 फरवरी तक चले इस आयोजन में RDS छपरा से कुल 5 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लेकर स्कूल व राज्य का नाम रोशन किया.

वर्ग 5 से रिशु राज, वर्ग 7 से शिवम कुमार एवं जया कश्यप ने एवं वर्ग 8 से आदित्य प्रकाश एवं नव्या कुमारी ने भाग लिया. इन्हें प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल होने के बाद फाइनल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया. नृत्य संवर्ग में शिवम कुमार ने अपने अद्भुत नृत्य कौशल से निर्णायक मंडल के सदस्यों का दिल जीत लिया. प्रदर्शन को देखकर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. स्वयं शिवम ने भी इसे अपने जीवन की यादगार पल बताया. 

प्रतिभागियों के दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका शिखा प्रिया एवं राजीव सिंह ने किया. बच्चों की शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी एवं निदेशक जगदीश सिंह ने खुशी जाहिर की तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधक द्वारा हर संभव सहयोग की पेशकश की.

0Shares

Chhapra: एआईएसएफ के राज्य-पार्षद अमित नयन ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से संबद्धता प्राप्त विभिन्न बीएड कॉलेजों में परीक्षा के समय छात्रों का आर्थिक एवं मानसिक रूप से शोषण का कार्य शुरु हो चुका है. 2017/19 में नामांकन दाखिल करने के समय जेपी विश्वविद्यालय द्वारा 2 वर्ष का कुल निर्धारित शुल्क 95 हजार रुपये तय किया गया. जिसमें शिक्षण के सभी मद शामिल है.

उन्होने कहा कि प्रथम सत्र में निर्धारित 53 हज़ार रूपये कॉलेजों द्वारा लिए गए. इसके समाप्ति के बाद द्वितीय वर्ष के आरंभ में छात्रों से शेष 42 हज़ार रुपए वसुली गई. अब अचानक फाइनल परीक्षा फार्म भरने के समय छात्रों से निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त राशि माँगी जा रही है. बहुत से छात्र-छात्राएं किसी तरह निर्धारित शुल्क कि व्यवस्था ऋण-उधार लेकर किए हैं. अब अचानक से कॉलेजों द्वारा अतिरिक्त शुल्क के माँग पर उन्हें जोरों का धक्का लगा है.

मशरख बीएड कॉलेज के प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन से अतिरिक्त शुल्क के माँग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद प्रचार्य को बंधक बना लिया. उसके बाद मशरख मुख्य मार्ग को छात्रों द्वारा जाम कर दिया.

प्रदर्शन का नेतृत्व अनु कुमार ओझा ने किया, वहीं राकेश कुमार ओझा, निशा शर्मा, नीलम कुमारी, अंशु कुमारी, जनार्दन यादव, सुनील कुमार, गुड्डू कुमार सिंह, अनिल कुमार बैठा, विजय कुमार आदि छात्र-छात्राएं शामिल थे. उक्त जानकारी एआईएसएफ के राज्य पार्षद अमित नयन ने दी.

0Shares

Chhapra: मैट्रिक परिक्षा-2019 जिले के 61 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी. जिसमें सदर अनुमंडल छपरा में 49, सोनपुर अनुमंडल में 5 एवं मढ़ौरा अनुमंडल के 7 परीक्षा केन्द्र शामिल है. मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल के सभी 12 परीक्षा केन्द्रों पर केवल छात्राओं की ही परीक्षा होगी.

दो पालियों में होगी परीक्षा
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 21 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी को समाप्त होगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों किया जाएगा. पहली पाली 09ः30 बजे पूर्वाह्न से 12ः45 बजे अपराह्न तक तथा दूसरी पाली 01ः45 बजे अपराह्न से 5ः00 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने औेर समझने के लिए दिया जाएगा.

परीक्षा केन्द्रों पर लगेंगे सी.सी.टी.वी. कैमरा
सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्राॅफी कराने तथा चार परीक्षा केन्द्र को आर्दश परीक्षा केन्द्र बनाये गये है.

जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना
सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है इसके वरीय प्रभार में भरत भूषण प्रसाद, अपर समाहर्ता विभागीय जाँच, सारण मो० 9955185596 रहेंगे. इसपर कोई सूचना दी जा सकती है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में राजनीतिक दलालों के हस्तक्षेप और कुलपति की मिलीभगत की वजह से छात्र संघ चुनाव की गरिमा धूमिल हो रही है. यह चुनाव पूरी तरह से राजनीतिक साजिश का शिकार हो गया है.
उक्त बातें परिषद् कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज ने कही. 

 

इसे भी पढ़े: आरएसए एवं छात्र जदयू ने कहा- नियम संगत हो छात्र संघ चुनाव

उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों का नामांकन 17 फरवरी को होने के बाद विश्वविद्यालय नियमों का उल्लंघन करते हुए नामांकन के बाद 18 फरवरी को दोपहर बाद नामांकन से संबंधित एक सूचना जारी करता है और उसी आधार पर एबीवीपी के सभी समर्थित उम्मीदवारों का नामांकन राजनीतिक साजिश की तरह रद्द कर दिया गया. जो निहायत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

वहीं कुछ महाविद्यालयों द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए 20 फरवरी को वैध उम्मीदवारों की जो सूची जारी होनी थी वह 18 फरवरी को ही जारी कर दी गई. ये सारी घटनाएं स्पष्ट करती है कि राजनीतिक दबाव में विवि प्रशासन एक विशेष संगठन का विश्वविद्यालय में वर्चस्व का कायम कराने हेतु ये सारा षड्यंत्र रचा जा रहा है.

 

शौर्य सिंह ला कहा कि विद्यार्थी परिषद् लोकतंत्र के इस हनन को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. हमने इस मामले को लेकर राजभवन को भी पत्र भेजा गया है और हम हाइकोर्ट भी जाएंगे. साथ-साथ सड़क पर उतर कर विश्वविद्यालय के इस घिनौने चेहरे को उजागर भी करेंगे.

प्रेस वार्ता में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अपराजिता सिंह, नगर सहमंत्री शुभम यादव आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: आरएसए एवं छात्र जदयू के पदाधिकारियों ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव पूरी तरह से नियम संगत होना चाहिए.

तीनों जिलों में प्रत्येक महाविद्यालय के प्रत्याशियों को नामांकन के पूर्व यह कहा गया था कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से एकेडमिक एरर का सर्टिफिकेट ले ले महाविद्यालय के प्रभारियों को इसके लिए जवाब दे ही दी गई थी. संगठन के कुछ महाविद्यालय के प्रभारियों ने ऐसा कार्य नहीं किया फिर भी संगठन ने यह ठाना की नियम और पर नियम से कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है.

लोग प्रत्येक महाविद्यालयों में नामांकन के बाद कंप्लेन किया जिसका सर्टिफिकेट नहीं मिला है वह किसी भी पार्टी का प्रत्याशी हो उसका नामांकन रद्द होना चाहिए. उसके बाद विश्वविद्यालय के गिरवान्स सेल को भी कंप्लेन किया गया. 

विश्वविद्यालय इसको लेकर आनाकानी कर रहा था. विश्वविद्यालय को कहा गया कि इस पर न्याय संगत निर्णय लें और जो महामहिम कुलाधिपति के द्वारा नियम के तहत चुनाव कराने का निर्देश है. उसका पालन किया जाए. ग्रीवांस सेल ने पत्र जारी किया यह तो पिछले 1 वर्षों से नियम और परिनियम है कि परीक्षा नियंत्रक से सर्टिफिकेट चाहिए.

उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव पूरी ताकत से संगठन लड़ रही है. इस अवसर पर छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय के तत्कालीन छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष यादव उर्फ गुलशन यादव, महासचिव रूपेश यादव, जगलाल चौधरी महाविद्यालय प्रभारी गौतम राय, प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए छपरा के इंपीरियल पब्लिक स्कूल में एक दिन शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शहीद जवानों के परिवार को चिट्ठी लिखकर उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी. साथ ही उनके परिवार के साथ खड़े होने की बात लिखी.

विद्यालय के नाट्य प्रस्तुत करती छात्राएं
विद्यालय के नाट्य प्रस्तुत करती छात्राएं

इसके अलावा बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के चिट्ठी लिखकर अपनी अपनी उम्मीदों को खत के जरिए साझा किया. कई बच्चों ने लिखा कि उन्हें पीएम से बहुत उम्मीदें है, देश के जवानों के साथ आगे ऐसा कभी नहीं होगा इसके लिए पीएम जरूर कोई कदम उठाएंगे. वहीं कई बच्चों ने आगर चलकर सेना में जाकर देश की रक्षा करने की बात  लिखा.

इससे पूर्व कार्यक्रम में सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों केे तैल चित्र पर स्कूल के निदेशक, शिक्षक व सैकड़ो बच्चों ने फूल चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद बच्चों ने सैन्य आधारित नाटक कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान स्कूल में शहीदों पर पेंटिंग, भाषण आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

इस मौके पर स्कूल के निदेशक रिटायर्ड कमांडेंट मेजर आलोक मधुकर ने बताया कि आज देश के प्रति हम सब की जिम्मेदारी है. एक भारतीय होने के नाते आम नागरिकों की भी जिम्मेवारी बनती है. देश की सुरक्षा की जवान तो दिन रात हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं.

श्रद्धांजली अर्पित करते HR IPS के निदेशक

लेकिन उन जवानों के प्रति भी हमारी एक जिम्मेवारी बनती है.
स्कूल के निदेशक मेजर आलोक मधुकर ने कहा की रक्षा करना सिर्फ जवानों का ही कार्य नहीं हमारी भी जिम्मेदारी है कि उनके साथ खड़े होकर उनका साथ दें.

0Shares