Chhapra: 2020 Bihar Board मैट्रिक परीक्षा में एक बार फिर बेटियों ने सारण का नाम ऊंचा किया है. बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा रसूलपुर की मुस्कान गुप्ता सारण टॉपर बनी हैं. जिले के रसूलपुर के इंद्रा गांधी हाइ स्कूल, रेवाड़ी की छात्रा मुस्कान गुप्ता ने 465 अंक पूरे सारण में टॉप किया है. मुस्कान को 93 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

सारण में दूसरा स्थान जीएम हाइ स्कूल, वर्दहियां के छात्र दीपक कुमार गिरी ने हासिल किया है, दीपक को 457 अंक मिले हैं. वहीं वीसी हाइ स्कूल दरियापुर के छात्र संजय गुप्ता ने भी 457 अंक लाकर सारण में दूसरा स्थान हासिल किया है.

तीसरे स्थान पर हाई स्कूल नवादा, चैनवा की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 456 अंक लाकर खुद को काबिज किया है. वहीं अमणौर के हाई स्कूल, कैतुकी लच्छी की छात्रा इसरत परवीन भी 456 अंक लाकर सारण में तीसरा रैंक हासिल किया है. तीसरे स्थान पर  ही हलखोरी साह हाइ स्कूल, मांझी के छात्र शिवम कुमार सिंह, जिन्होंने 456 अंक अर्जित किये हैं. चौथे स्थान पर जीएम हाई स्कूल, वर्दहियां के विवेक ने 455 अंक अर्जित किये हैं. वहीं पांचवे स्थान पर अपहर हाइ स्कूल के जितेंद्र कुमार ने 454 अंक लाकर सारण में 5 वाँ रैंक हासिल किया है.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा राज्यव्यापी धरना दिया गया. यह धरना पूरे बिहार में एक साथ आयोजन किया गया.

धरना विगत 16 मई को बिहार बोर्ड द्वारा एसटीईटी परीक्षा रद्द करने के खिलाफ था. ABVP ने बिहार सरकार और बिहार बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन चल की वजह से यह आंदोलन सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन चलाया जा रहा है. धरना के माध्यम से अभाविप ने सरकार से इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

इस धरना में अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक रवि पाण्डेय, केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रांत प्रमुख ऋषभदेव शुक्ला, विभाग संयोजक बंशीधर कुमार आदि उपस्थित थे.

 

0Shares

Patna: Bihar School Examination Board (BSEB) ने दसवीं की परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने BSEB के चेयरमेन आनंद किशोर की मौजूदगी में नतीजे जारी किये. परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया था. परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चली थीं. परीक्षा में 80.59 प्रतिशत छात्र सफल हुए है. रोहतास के हिमांशु राज टॉपर, समस्तीपुर का दुर्गेश कुमार बना है सेकेंड टॉपर.

छात्र Bihar Board 10th Result 2020 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

Step 1 ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर जाएं.
Step 2 Bihar board 10th Result 2020 के लिए एक लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
Step 3 अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें.
Step 4 इसके बाद अपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.
Step 5 रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

0Shares

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा. विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा विभाग कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा अपराह्न 12:30 बजे की जाएगी. इस अवसर पर आरके महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे.

0Shares

Chhapra: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सारण ने छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता से अपने ऐच्छिक कोष से स्कूलों को राशि देने की मांग की है.

एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा सिंह ने विधायक को पत्र लिखकर कहा है कि संकट के समय में स्कूलों और उनके कर्मचारियों के लिए विधायक को अपने कोष से राशि प्रदान करनी चाहिए. अगर अगर विधायक ऐसा करते हैं, अभिभावकों को फी से राहत मिलेगी.

दरअसल छपरा विधायक डॉ सीएन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्कूलों से ट्यूशन फी आधा माफ करने की मांग की थी. जिसके बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विधायक से अब कर्मचारियों के भुगतान के लिए उनके ऐच्छिक कोष से राशि की मांग की है.

विधायक द्वारा स्कूलों से फी माफ करने के जवाब में एसोसिएशन ने लिखा है कि प्राईवेट स्‍कूल और स्‍थानीय संचालक, स्‍कूल के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी आपकी क्षेत्र के ही निवासी है. उनकी भी दैनिक आवश्‍यक जरूरते हैं. आपका विचार स्‍वागत योग्‍य तो है परन्‍तु एकपक्षीय है, प्राइवेट स्‍कूल संचालकों एवं ऐसी संस्‍थाओं का महिमा मण्‍डन पिछले दो माह से सोशल मिडिया में सिवाय निंदा के और कुछ नहीं दिख रहा है.

एसोसिएशन ने विधायक से अनुरोध किया है कि इस विपत्ति काल में सभी प्राइवेट स्‍कूलों के कर्मचारियों हेतु अपने एच्छिक कोष से एक समुचित राशि का प्रावधान करें ताकि अभिभावकों के राहत के साथ-साथ, हमारे कर्मचारियों की संवेदनाएँ भी तृप्त होती. यह परिस्थिति पिछले ढ़ाई महीने से है जो विश्‍व स्‍तर पर है. हम संचालक भी अपने सामर्थ्‍य शक्ति का उपयोग कर चुके हैं. तभी हम एक सूत्र में सहयोग की तरह अपने कर्मचारियों को बाँध पाये हैं. परन्‍तु अब आपके सहयोग एवं उच्‍च विचार की जरूरत हैं. ताकि आपकी समदर्शिता बरकरार रह सके.

एसोसिएशन ने लिखा है कि दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय एवं सर्वोच्‍च न्‍यायालय भी इस संबंध में याचिकाओं पर अपना विचार दे चुकी हैं. हम स्‍कूल एसोसिएशन सभी अभिभावकों के परिस्थितियों से पूर्णत: अवगत है एवं यथा सम्‍भव अपने तरफ से इसका निर्वाह भी कर रहे हैं.

पत्र में लिखा गया है कि प्राइवेट स्‍कूल एसोसिएशन इससे भी परेशान है कि इस वैश्विक महामारी में हमारे क्षेत्रिय विधायक या जन प्रतिनिधि प्राईवेट स्‍कूल के सभी स्‍तर के शिक्षक एवं कर्मचारी के हित में एक सार्थक कदम बढ़ाये. साथ ही उन्होंने लिखा है कि विधायक द्वारा जिलाधिकारी के पास पत्र लिखने से पहले एक बार भी एसोसिएशन से परेशानियों पर चर्चा नहीं की गयी जो खेदजनक है.

इसे भी पढ़ें: स्कूलों का फी माफ कराने को लेकर विधायक ने लिखा DM को पत्र

आपको बता दें कि विगत दिनों छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की आधी टयूशन फी को माफ़ करने की मांग की थी. जिसके बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विधायक को पत्र लिखते हुए ऐच्छिक कोष से मदद की मांग की है.

0Shares

Chhapra: हड़ताली नियोजित शिक्षकों को Lockdown अवधि का वेतन देने का निर्देश जारी हो गया है. शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने आदेश जारी कर सभी विभागीय पदाधिकारियों को भेज दिया है.

मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर विगत 25 फरवरी से नियोजित शिक्षकों की हड़ताल मांगो को लेकर जारी थी. जिसे समन्वय समिति ने 4 मई को समाप्त कर दिया.

इस अवधि के बीच कोरोना महामारी को लेकर गृह विभाग भारत सरकार द्वारा 24 मार्च की मध्यरात्रि से Lockdown की घोषणा की गई. इस दौरान सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया.

 

बिहार सरकार ने इस अवधि में सभी कर्मियों को कार्यरत मानते हुए वेतन देने का निर्देश दिया है. दिनांक 25 मार्च से 4 मई तक सभी शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्ष को वेतन भुगतान का आदेश जारी किया गया है. साथ ही साथ हड़ताल अवधि के वेतन का भुगतान सामंजन के बाद ही करने का निर्देश दिया है.

0Shares

Chhapra: लॉक डाउन की वजह से तमाम स्कूल कॉलेज बन्द है, ऐसे में छपरा का जय प्रकाश विश्वविद्यालय अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज चला रहा है. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स द्वारा यूट्यूब, फेसबुक के जरिए वीडियो लेक्चरर्स अपलोड कर के छात्रों को भेजे जा रहे हैं. इसके तहत GRADUATION और POST GRADUATION के क्लास चलाये जा रहे हैं.

UGC द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में वैश्विक महामारी के दौरान सारी शिक्षण संस्थाएं बंद है. इस बीच बच्चों का समय से सिलेबस पूरा हो सके और उनके पठन-पाठन के कार्यक्रम में कोई अवरोध ना आए इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को यह आदेश दिया की वे अपने यहां ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था करें.

इसी क्रम में जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के आई टी सेल को यह जिम्मेवारी दी गयी है. विश्वविद्यालय के आईटी सेल ने यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर विश्वविद्यालय का एक अकाउंट बनाया.इस अकाउंट का विवरण विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर मौजूद है.

कुलसचिव के द्वारा सभी शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया की वे अपने विषय से संबंधित लेक्चर नोट तैयार करें और उसे या तो अपने महाविद्यालय के वेबसाइट पर अथवा विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डालें. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुछ अंगिभूत महाविद्यालय जिनका वेबसाइट कार्यात्मक है जैसे जगदम कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, यदुनंदन कॉलेज डीएवी कॉलेज, सिवान एवं अन्य ने अपने वेबसाइट पर पाठ्य सामग्रियां डालनी शुरू की हैं.

बाकी वैसे महाविद्यालय एवं स्नातकोत्तर विभाग जिनकी वेबसाइट अभी कार्यात्मक नहीं है वहां के शिक्षक गण के द्वारा प्रेषित ऑनलाइन शिक्षण सामग्रियां विश्वविद्यालय के ऑफिशियल फेसबुक टि्वटर एवं युटुब चैनल पर पब्लिश की जा रही हैं.

अब तक लगभग 450 वीडियो लेक्चर एवं 2500 से ज्यादा पीडीएफ पीपीटी सामग्रियां ऑनलाइन उपलब्ध करायीं गयीं है. ऑनलाइन अपलोड की हुई सामग्रियों का साप्ताहिक विवरण राज भवन पटना को भी प्रेषित किया जाता है जिसका फॉर्मेट खुद राजभवन ने ही अपने एक पत्र में जारी किया था. यह विवरण हर बुधवार को राजभवन को विश्वविद्यालय के द्वारा प्रेषित किया जाता है.

महाविद्यालय एवं पीजी विभाग के लगभग सभी शिक्षकों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के इस फैसले का समर्थन करते हुए अपने विषय से संबंधित लेक्चर भेजे हैं. इस संबंध में छात्रों ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पहल का बहुत स्वागत किया है और विश्वविद्यालय को अपना धन्यवाद अर्पण किया है.

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्यासी पूर्व विधान पार्षद डॉ चंद्रमा सिंह ने कहा कि राज्य के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर जिस चट्टानी एकता का परिचय दिया है उससे शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. हालांकि शिक्षकों की हड़ताल को कामयाबी नही मिली यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

डॉ सिंह ने कहा कि शिक्षक न्यायसंगत मांगो को लेकर मजबूती से अपनी लड़ाई को लड़ा. हड़ताल का परिणाम निराशाजनक हुआ जिससे शिक्षकों का दुखी होना स्वाभाविक है. लेकिन यह समय दुखी होने का नही, भविष्य की नई चुनौती से सीख लेने की है.

इसे भी पढ़े: CBSE ने 12th की बची हुई परीक्षाओं के तारीखों का किया ऐलान, सैनिटाइजर लेकर परीक्षा देने जाएंगे बच्चे

उनका कहना है कि समय परिवर्तनशील है, भविष्य जीवन सवारने के लिए मौक़ा अवश्य देगी. जिसकी जरूरत माध्यमिक, प्राथमिक एवं अनुदानित कोटि के शिक्षकों के लिए होगी.

उन्होंने शिक्षकों से एकजुट रहने और समय के अनुसार अपनी एकजुटता का परिचय देने का आह्वान किया.

0Shares

Chhapra (H.K.Verma): Inaugurating International Webinar on “The role of Vedic Literature and Allied Subjects in Pandemic to manage Stress, Immunity, Hygiene and Harmony”, Prof. Hanuman Prasad Pandey, the Vice Chancellor of BRA Bihar University (Muz) and J.P.University (Chhapra) said on Friday that ‘Yoga’ and the ‘Ayurveda’ could be wonderful alternative to treat against current COVID-19 and pleaded to encourage further studies on this subjects.

The 2 day Webinar was organized jointly by local Ram Jaipal College and WAVS (Wider Association for Vedic Studies, New Delhi).

Speaking as Chief Guest Prof. Harish Sharma, VC of MAM University, Ambala  commented that  our traditional knowledge, which we followed from ancient days  had capacity to increase our immunity but we have discarded them under the influence west and we have to take up them once again and pleading to opt the old Indian traditional knowledge like use of copper made water containers could be helpful in developing our immune system.

Addressing the webinar, Prof. A.K. Jha , Pro VC  of J.P.university pleaded to bring positive changes in our life style to sustain this threat from Corona. Extending the address of welcome, Prof. Sidhartha Shanker  Singh, a Sanskrit scholar and Principal of the host college, underlined the worship of Sun God and recitation of ‘Gayatri Mantra’ for the peache of mind, Vitamin D and enhancement of energy.  Prof. Shashi tiwari, a vedic scholar and Professor of Sanskrit in Delhi University, Dr. Madhu Sharma of Chapling Duke University, Dr. Gun Sagar Yadav , Dr. Toshi and many others participated in the discussion.



      

0Shares

New Delhi: CBSE ने 12वीं की परीक्षा के लिए डेटशीट की घोषणा कर दी है. आगामी 1 जुलाई से CBSE की 12वीं की परीक्षा ली जाएंगी. यह परीक्षा 1 जुलाई से शूरू होकर 15 जुलाई को खत्म होगी. तारीखों की घोषणा के साथ CBSE ने परीक्षार्थियों व अभिभावकों के लिए कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए हैं.

इसके तहत छात्रों को परीक्षा देने के समय खुद का हैंड सैनिटाइजर ले कर जाना होगा. इसके अलावा परीक्षार्थियों को नाक मुंह ढककर ही परीक्षा देने जाना होगा, इसके लिए बच्चे मास्क या कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. सभी परीक्षार्थियों को फिजिकल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना होगा.

वही अभिभावकों को भी सीबीएसई द्वारा निर्देश दिया गया है कि वह अपने बच्चों को कोविड-19 संक्रमण रोकने को लेकर जागरूक करेंगे. यही नहीं अभिभावक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार नहीं है. आपको बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण CBSE ने 12 th की बची हुई परीक्षाओं को टाल दिया था. जिसके बाद सोमवार को नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया.

0Shares

Chhapra: संस्कार वैली स्कूल के बच्चों ने मदर्स डे के अवसर पर लॉक डाउन के बीच ऑनलाइन मदर्स डे मनाया. जिसमे बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग साथ भाग लिया. बच्चों ने अपने घर पर ही रहकर ग्रीटिंग कार्ड , गिफ्ट और केक बना कर अपनी माँ के प्रति प्यार और समर्पण का बहुत ही सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया.

बच्चों में अदिति, कृतिका , शिवम, अनुष्का, अंश प्रकाश, तृषा, नित्या, नव्या, ऋषिका, पुष्कर, आंशिक, मानशी , उत्तम आदि ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया.

स्कूल ने निदेशक ने बताया कि संसार का सबसे छोटा शब्द माँ है. परंतु इस शब्द के आगे सारे शब्द छोटे हैं. मां तो मां होती है और मां की जगह कोई नहीं ले सकता है.इस लॉक डाउन के बीच में मां एक अहम भूमिका निभा रही हैं. अभी घर के सारे सदस्य घर पर है और वह उनकी देखभाल और उनके सारे इच्छाओं को बहुत ही धैर्य और संयम से पूरा कर रही है.

0Shares

Chhapra: जिले में Quarantine किये गए अप्रवासियों लोगों को सुबह शाम योगाभ्यास कराया जाएगा. जिससे उनका शारिरिक और मानसिक तनाव दूर करने के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ हो सकें. इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. अप्रवासी लोगों को योगाभ्यास कराने का जिम्मा शारीरिक शिक्षकों का होगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए कहा है कि जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा की गई समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि Quarantine सेंटर में रह रहे अप्रवासी को अगर सुबह शाम योगभ्यास कराया जाय तो एक बेहतर पहल होगा.

डीईओ श्री सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बीडीओ और सीओ से संपर्क स्थापित कर सभी Quarantine सेंटर पर शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. जिससे कि अप्रवासी लोगों को योग सिखाया जा सकें.

0Shares