Chhapra: सीबीएसई दसवीं के नतीजे घोषित हुए जिसमें सीपीएस के विद्यार्थीओं ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया. पिता आशिष वर्मा और माता सीता वर्मा के पुत्र हर्षवर्धन ने दसवीं में 96% अंक हासिल कर विद्यालय ही नहीं पूरे सारण का नाम रौशन किया. स्‍थानीय प्रभुनाथ नगर के निवासी हर्षवर्धन के पिता आशिष वर्मा पेशे से इंजीनियर है और माता घर की गृहस्‍थी देखती है. हर्षवर्धन भी आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है. हर्षवर्धन ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यायल, वर्गाध्‍यापकों, प्रबंधन, नियमित कक्षा के साथ अपने माता-पिता को दिया.

विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की तरह ही काफी बेहतर आया है. आई.टी. में सुधीर कुमार ने 100 अंक, सामाजिक विज्ञान में किशलय तथा पुष्‍कर कुमार ने 99 अंक, विज्ञान में हर्षवर्धन ने 98 अंक, गणित में सुधिर ने 98 अंक, हिन्‍दी में विरभद्र राज तथा आयुश कुमार पाण्‍डेय ने 98 अंक तथा अंग्रजी में मोहित राज ने 97 अंक प्राप्‍त किया. परीक्षा परिणाम की धोषणा के उपरांत बहुत सारे विद्यार्थी अपने अभिभावक के साथ विद्यालय पहुँचें और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेन्‍द्र सिंह ने इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय अपने विद्यार्थीयों, अभीभावकों और शिक्षकों को दिया तथा अग्रीम भविष्‍य की शुभकामनाएँ दी.

0Shares

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज 15 जुलाई को 12 बजे के बाद घोषित कर दिया है. ये रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल साईट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया. वे सभी स्टूडेंट्स जो सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे अपने रिजल्ट यहां से चेक कर सकते हैं

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं (CBSE 10th Class Result 2020) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस साल 91.46% छात्र हुए पास हुए हैं. जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं.

0Shares

Chhapra: सीबीएसई, दिल्ली द्वारा +2 का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी एस डी एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छपरा के विद्यार्थियों का परीक्षाफल शानदार रहा है. कृष्णकांत ने 93.6 % अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप हुआ. वहीं राशिक रौशन ने 91.6% तथा विकास कुमार ने 91.6% द्वितीय तथा राजू कुमार ने 91.4 % तृतीय स्थान प्राप्त किया. राहुल सिंह ने 91% और हिमांशी शर्मा 90.8% को भी 90% से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. अमित कुमार सिंह को 89.8 % एवं अपराजिता सिंह को 89.2% अंक प्राप्त हुए हैं. अठारह विद्यार्थी 80% या उससे अधिक तथा अड़तीस विद्यार्थी 70% या उससे अधिक अकों के साथ उतीर्ण हुए हैं. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के श्रेय विद्यालय के अध्यापन एवं अनुशासन को दिया है.

0Shares

Chhapra: छपरा के जे डी पब्लिक स्कूल और एबीसी ट्यूटोरियल के छात्राओं ने इंटर में काफी शानदार प्रदर्शन किया और बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को  पीबी सिंह द्वारा 20 हज़ार रुपये का चेक प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया. उन्होंने बताया कि 95% से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं को विद्यालय की ओर से 20 हज़ार का चेक दिया गया है.

साइंस स्ट्रीम से विद्यालय की छात्रा निष्पा कुमारी जिन्होंने 96% मार्क अर्जित किए हैं 20 हज़ार का चेक दिया गया. वहीं अफ़रीना खातून को 95% अंक लाने के लिए 20 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की गई.

इसके अलावा कॉमर्स में ज्योति दुबे को 96% अंक लाने के लिए प्रोत्साहन राशि दिया गया. ज्योति कॉमर्स में सारण टॉपर भी हैं. इसके अलावा प्रीति को 95% अंक लाने के लिए ₹20000 का चेक देकर सम्मानित किया गया.

जेडी पब्लिक स्कूल के पीबी सिंह ने बताया कि बेटियां आगे बढ़ा रही हैं. इनका हौसला बढ़ाना जरूरी है इसलिए आज 95% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्राओं को ₹20000 का चेक देकर सम्मानित किया गया है. उन्होंने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

0Shares

Chhapra: CBSE 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित हुए. Guideline Chemistry Classes के बच्चों ने Chemistry में शानदार प्रदर्शन किया. संस्था के कई बच्चों ने Chemistry में 95 अंक से ज्यादा प्राप्त किये. वहीं दर्जनों विद्यार्थियों ने 90 से ज्यादा अंक प्राप्त किया.

डायरेक्टर विकास कुमार ने बताया कि संस्था के बच्चों ने एक बार फिर से गौरवान्वित होने का मौका दिया है. बच्चों ने काफी मेहनत किया है. संस्था के द्वारा लॉकडाउन के अवधि में भी बच्चों का ऑनलाइन क्लास लिया गया. उन्होंने कहा कि बच्चों को लगातार शिक्षा दी जा रही है. कई वर्षों से यह संस्था शानदार प्रदर्शन करती आ रही है.

Chemistry में बच्चों ने प्राप्त किये अंक

प्रिंस राज – 95
अतुल प्रताप सिंह – 95
आर्यन राज -95
वंशिका कुमारी -95
अभय सिंह -94
रसिक रौशन -94
पल्लवी कश्यप- 93
शैली सिंह- 93
मुस्कान- 91
प्रगति- 90
सौरभ पुरी- 88
प्रियदर्शिनी- 87
अंकिता शर्मा- 86
पुष्कर राज- 85
उज्जवल सिंह- 85

0Shares

CHHAPRA: CBSE 12वीं बोर्ड 2020 परीक्षा में शारदा क्लासेस की छात्रा कशिश ने 97.2% अंक लाकर सारण का नाम रोशन किया है. कशिश की सफलता पर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं. छपरा के काशी बाजार निवासी अमरेंद्र सिंह की पुत्री कशिश को मैथ में 99, फिजिक्स में 95 तथा केमिस्ट्री में 96 नंबर मिले हैं.Sha

इस बार बेटियों ने बेटों को पछाड़ा

कशिश के अलावा शारदा क्लासेस के कई छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. इसमें बेटियों ने बेटों को पीछे पछाड़ दिया है. जिसमें शक्ति नगर के राम प्रकाश सिंह की पुत्री प्रीति ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. राजेश प्रसाद गुप्ता की पुत्री श्वेता सिंगार ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव की पुत्री आस्था ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. मनोज कुमार सिंह के पुत्र आयुष कुमार सिंह ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इनके अलावा उत्कर्ष कुमार गिरि ने 89.8%, काजल कुमारी ने 87.2 प्रतिशत तथा मानसी गुप्ता ने 85% अंक प्राप्त किए हैं.

प्रीति: 92.3 प्रतिशत
श्वेता 92.4%

 

 

 

 

 

आस्था 90.8 %
आयुष 90.4%

 

मानसी गुप्ता 85%
प्राची सिंह 86.6%

 

 

 

 

 

 

 

 

 

JEE MAIN परीक्षा में किया है शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि इन छात्रों का CBSE बोर्ड में बहुत बढ़िया रिजल्ट तो आया ही है साथ ही साथ JEE MAIN की परीक्षा में भी इन छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. फिलहाल ये छात्र शिक्षकों के मार्गदर्शन में JEE एडवांस तथा बाकी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.

इस रिजल्ट से इन छात्रों के घर में हर्ष का माहौल है. संस्था के निदेशक सिद्धार्थ सिंह ने इन छात्रों और इनको इन इनके परिवार वालों को बधाई दी है तथा आगे के परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

0Shares

Chhapra: सीबीएसई बारहवीं के नतीजे घोषित हुए. जिसमें सीपीएस के विद्यार्थीओं ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया. पिता मनोज कुमार साह और माता गीता देवी के पुत्र विकास ने बारहवीं में 96% अंक हासिल कर विद्यालय ही नहीं पूरे सारण का नाम रौशन किया. गौरा बाजार निवासी विकास के पिता मनोज कुमार साह पेशे से किसान है और माता घर की गृहस्‍थी देखती है. विकास आगे चलकर इंजीनीयर बनना चाहता है.

विकास ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यायल, वर्गाध्‍यापकों, प्रबंधन, नियमित कक्षा के साथ अपने माता-पिता को दिया. विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की तरह ही काफी बेहतर आया है. अंग्रेजी में समीर कान्‍त ने 99 अंक प्राप्‍त किया तथा दर्जनभर से ज्‍यादा विद्यार्थीयों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल कर परचम लहराया. 90% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र प्रिंस राज, हर्ष कुमार, प्रीति कुमारी, कल्‍पना ओझा, रोहिनी रॉय, समीरकान्‍त सिंह, सचिन कुमार सिंह, आदर्श कुमार सिंह, प्रिया सिंह, मुस्‍कान और निधी रहे.

परीक्षा परिणाम की धोषणा के उपरांत बहुत सारे विद्यार्थी अपने अभिभावक के साथ विद्यालय पहुँचें और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेन्‍द्र सिंह ने इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय अपने विद्यार्थीयों, अभिभावकों और शिक्षकों को दिया तथा अग्रीम भविष्‍य की शुभकामनाएँ दी.

0Shares

CBSE ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जिसमें छपरा के अवन्ति क्लासेज के छात्र/छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. 12 वीं विज्ञान की परीक्षा में अवंति क्लासेस के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किये हैं. इसमें सबसे ज्यादा अनामिका ने 94.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं. वही संस्थान की छात्रा खुशी ने 93.2% अंक अर्जित करके संस्था का नाम रौशन किया है. छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने पर संस्था के प्रबंधक ने सीसीएस स्कूल के प्रिंसिपल का भी धन्यवाद दिया.

अवंती क्लासेस के छपरा प्रबन्धक सौरभ ने बताया कि साइंस की परीक्षा 18 मार्च को ही समाप्त हो गयी थी. उन्होंने बताया कि इस बार हमारे छात्रों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. संस्थान के शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है.94. 2 प्रतिशत अंक लाने वाले अनामिका, डॉक्टर सत्येंद्र सिंह की पुत्री हैं वही खुशी कुमारी कॉमर्स टीचर कन्हैया सिंह की पुत्री हैं. इसके अलावा कुमारी संस्थान की छात्रा कुमारी सुप्रिया ने 92.2 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं. साथ ही विवेक ने 90.4 प्रतिशत और कुमारी सुविधा ने 89.4 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं.

0Shares

Chhapra: CBSE 12वीं की परीक्षा में छपरा के तमाम निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है इसी क्रम में छपरा के गरखा स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने 12वीं के परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया है संत जोसेफ एकेडमी सचिव डॉक्टर देव सिंह ने बताया कि विशाल हमारे छात्रों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है जिसमें निखिल कुमार को 89% शशिकांत को 88% प्रियांशु को 80% प्रिंस कुमार सिंह को 76% कुणाल प्रताप सिंह को 75% अनीश कुमार घोष 75% अंक हासिल हुए. देव सिंह ने बताया कि हमारे छात्र हर साल बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि छात्रों की मेहनत और शिक्षकों की मेहनत के कारण ही आज हमारे छात्र बेहतर प्रदर्शन कर पाए हैं उन्होंने कहा कि संजय से पकड़ने के छात्रों ने स्कूल ही नहीं सारण जिले का नाम रोशन किया है उन्होंने स्कूल प्रबंधन को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी और छात्र-छात्राओं को भी बहुत में उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

0Shares

Chhapra: बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण की महत्वपूर्ण बैठक आर0डी0एम0डिग्री महाविद्यालय  के भवन में जिलाध्यक्ष रबिन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एव जिला संयोजक रामानुज सिंह के संचालन में सारण जिला के नियोजित शिक्षकों के समस्याओं साथ ही जिला संघ/प्रखंड संघ के मजबूती पर उपस्थित संघीय सम्मानित पदाधिकारीगण से सीधा संवाद कर विचार कर सर्वसम्मति से निर्णय ली गई.

जिसमे पहला निर्णय यह ली गई कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सरकार और शिक्षक आंदोलन में धोखा देनेवाले उम्मीदवार को हराने के लिये शिक्षक संपर्क कर माहौल बनानी है. बैठक में आम शिकायत आयी कि हरताल अवधि का सामंजन ग्रीष्मावकास में नही की गई और नही अभी बिभाग से पत्र निर्गत हुई साथ ही नवप्रशिक्षित शिक्षको के प्रशिक्षित के वेतनमान में सेवा पुस्तिका के संधारण में भरस्ट्राचार पर जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की भूमिका सराहनीय नही रही है. इस आशय की लिखित सूचना संघ के माध्यम से जिला के समन्वय समिति के संयोजक को दी जाय और जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सभी घटक संघो की बैठक आहूत की जाय. आज की बैठक में शिक्षको के समस्यायों के ससमय निदान हेतु एक कोर कमिटी के गठन की गई.

0Shares

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड आज शाम 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के रिजल्ट की घोषणा करेगा. CISCE बोर्ड नें पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि 10 जुलाई यानी शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. बता दें कि बोर्ड बाकी बचे परीक्षा को आयोजित किए बिना ही रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा है. मार्च तक होने वाली CISCE बोर्ड परीक्षा कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से स्थगित हो गई थी. इसके बाद बोर्ड ने बाकी बचे परीक्षाओं को जुलाई में आयोजित करने की बात कही थी, लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया.

CISCE के मुताबिक CISCE बोर्ड 10th और 12th के रिजल्ट 10 जुलाई 2020 यानी आज आएंगे. रिजल्ट की घोषणा शाम 3 बजे होगी. CISCE बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर रिजल्ट की घोषणा करेगा.

यहां दिखेगा CISCE बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

> cisce.org

> careers.cisce.org

> results.cisce.org

> रिजल्ट चेक करन के लिए सबसे पहले CISCE की वेबसाइट पर जाएं.

> 10वीं और 12वीं रिजल्ट में से एक को चुनें.

> अपनी UID, इंडेक्स नंबर और कैप्चा भरें.

> Show Result पर क्लिक करें.

> आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा.

> चाहें तो आगे के लिए रिजल्ट भी प्रिंट लेकर रख सकते हैं.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 72वां स्थापना दिवस, राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया. विद्यार्थी परिषद के कार्यालय एवं अन्य इकाइयों में वृक्षारोपण एवं झंडा तोलन का कार्यक्रम किया.

नगर अध्यक्ष बबिता वर्धन ने कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अखिल भारतीय छात्र संगठन के रूप में समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया. नगर मंत्री प्रकाश राज ने कहा कि यह छात्र संगठन आप जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के अटूट विश्वास, समर्पण, संकल्प ओर संगठन के मूल मंत्र ज्ञान, शील, एकता को साकार करते हुए. अमृता कुमारी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने का भी गौरव प्राप्त हुआ है. विचारधारा के नाते संगठन में जुड़ाव के कारण कार्यकर्ता जीवन पर्यन्त संगठन से जुड़ा महसूस करता है.

विभाग संयोजक बंशीधर ने कहा कि अभाविप 9 जुलाई, 1949 से लगातार अपने सारे कार्यक्रम आंदोलन, माँगों एवं सभी प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से ही आज 72वां स्थापना दिवस हम सभी मना रहे हैं. जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि यह छात्र संगठन ऐसा छात्र संगठन है शिक्षक और छात्र एक पेड़ के नीचे होकर काम करते हैं और विचारधारा से जोड़ते हैं और परिवार ग्रुप से जुड़ जाते हैं.

जानकारी कार्यालय मंत्री गुलशन कुमार ने दी.

0Shares