बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की हुई बैठक

बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की हुई बैठक

Chhapra: बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण की महत्वपूर्ण बैठक आर0डी0एम0डिग्री महाविद्यालय  के भवन में जिलाध्यक्ष रबिन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एव जिला संयोजक रामानुज सिंह के संचालन में सारण जिला के नियोजित शिक्षकों के समस्याओं साथ ही जिला संघ/प्रखंड संघ के मजबूती पर उपस्थित संघीय सम्मानित पदाधिकारीगण से सीधा संवाद कर विचार कर सर्वसम्मति से निर्णय ली गई.

जिसमे पहला निर्णय यह ली गई कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सरकार और शिक्षक आंदोलन में धोखा देनेवाले उम्मीदवार को हराने के लिये शिक्षक संपर्क कर माहौल बनानी है. बैठक में आम शिकायत आयी कि हरताल अवधि का सामंजन ग्रीष्मावकास में नही की गई और नही अभी बिभाग से पत्र निर्गत हुई साथ ही नवप्रशिक्षित शिक्षको के प्रशिक्षित के वेतनमान में सेवा पुस्तिका के संधारण में भरस्ट्राचार पर जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की भूमिका सराहनीय नही रही है. इस आशय की लिखित सूचना संघ के माध्यम से जिला के समन्वय समिति के संयोजक को दी जाय और जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सभी घटक संघो की बैठक आहूत की जाय. आज की बैठक में शिक्षको के समस्यायों के ससमय निदान हेतु एक कोर कमिटी के गठन की गई.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें