Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई द्वारा स्थानीय कार्यालय पर सदस्यता अभियान चलाने को लेकर बैठक की गई. बैठक जिला स्तर एवं नगर स्तर का किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं इकाइयों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे.

बैठक दो चरणों में किया गया. पहला बैठक जिला स्तर के 1:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया तो वही नगर बैठक 2:00 से 3:00 तक की गई बैठक में बिहार प्रांत के सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय मौजूद रहे उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि सदस्यता विद्यार्थी परिषद का मूल कार्य है जिस से प्रत्येक वर्ष नए छात्र छात्राएं विद्यार्थी परिषद के साथ जुड़कर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करते हैं. वही बिहार प्रांत के सह सदस्यता प्रभारी रवि पांडे ने बताया कि इस बार पूरे बिहार प्रदेश के डेढ़ लाख सदस्यता करने का लक्ष्य है जिसमें छपरा का दस हजार का लक्ष्य है. इस बार विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान निशुल्क एवं ऑनलाइन किया जाना है. विद्यार्थियों को ABVP से जुड़ने के लिए abvp.org/join पर क्लिक कर दिए गए विकल्पों को भरकर सदस्य बनना होगा.

उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम यादव, यशवंत कुमार, रोहित पाण्डे, ललिता यादव SFD संयोजक विष्णु शरण तिवारी, रविशंकर चौबे, नगर मंत्री प्रकाश राज, कार्यालय मंत्री गुलशन कुमार, नीरज यादव, प्रचार प्रसार प्रमुख अंबुज कुमार, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शिक्षक संघ बिहार राज्य एवं जिला संघ के पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग ज़ूम ऐप के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में मुख्य रूप से सरकार के विरुद्ध अगली रणनीति के लिए संघ के सभी पदाधिकारियों की राय ली गई, जिसमें इस गूंगी बहरी सरकार में आंदोलन का कोई महत्व नहीं रह गया, इसलिए संघ ने अगली रणनीति में 13 सितंबर 2020 रविवार के दिन 11:00 बजे से सरकार के विरुद्ध अपनी मांगों के समर्थन में शंख, घंटी, ताली एवं थाली बजाकर सरकार को जगाने का काम करेंगे.

इसके बाद भी सरकार अगर हमारी मांग एवं सेवाशर्त में सुधार नहीं करती है तो बाध्य होकर के हम सभी शिक्षक विपक्षी, राजनीतिक पार्टियों को अपने चुनावी एजेंडा में मांगों को शामिल करने के लिए दबाव बनाएंगे.

इसके बाद आचार संहिता लगने के पश्चात हम पुर्व में लिए गए संकल्प के अनुसार घर घर जाकर जन जागरण अभियान चलाएंगे एवं सरकार की नाकामियों को बताने का काम करेंगे.

अंत में प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा की बिहार की तमाम शिक्षक अपने-अपने जिला मुख्यालयों में इस गूंगी बहरी सरकार उखार फेंकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शंख, घंटी, ताली बजाकर‌ सोई हुई सरकार को सत्ता से हमेशा के लिए बेदखल कर हम नई सरकार से अपनी हक लेकर रहेंगे.

इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव मोहम्मद फखरुद्दीन, ऋतुराज सौरव, प्रदेश राज्य प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा के साथ कई शिक्षक प्रतिनिधि मुख्य रूप से शामिल थे.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने PG एवं UG के ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार PG सेमेस्टर (2018-20 ) एवम (2019-21) और UG सेमेस्टर 2020-23 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को एक सप्ताह के लिए रोक दिया गया है.

विश्वविद्यालय के पीआरओ ने कहा कि छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय पदाधिकारी के साथ वार्ता में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया में होने वाली परेशानियों विश्वविद्यालय का ध्यान आकर्षित कराया था.   छात्र संगठनों के की मांग है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत UMIS के द्वारा जो ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया चलाई जा रही है  उससे आवेदकों को बहुत कठिनाई हो रही है.  तत्कालिक रूप से इसे प्रक्रिया से जुड़े लोगों को हटाया जाए.

अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रोफेसर उदय शंकर ओझा ने बताया कि छात्रों की समस्त कठिनाइयों को दूरभाष पर माननीय कुलपति महोदय को अवगत कराया गया. जिसके बाद कुलपति ने आदेश दिया गया है कि तत्कालिक रूप से 7 दिनों के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगा दी जाए. इन 7 दिनों में ऑनलाइन एडमिशन करने वाली एजेंसी के द्वारा छात्रों के द्वारा शिकायत दूर कर दिया जाता है तो ठीक है नहीं तो अन्य विकल्प पर विचार किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: छपरा के लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी सहायक प्राध्यापक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. अस्सिटेंट प्रोफेसरों ने  इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन करके सरकार के सामने अपनी मांगे रखी. हड़ताल पर गए अस्सिटेंट प्रोफेसर्स  का कहना है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार के बीच हस्ताक्षरित Memorandum of Understanding (MoU) के अनुसार TEQIP-III परियोजना के बंद होने के बाद बिहार सरकार द्वारा TEQIP-III के अंतर्गत कार्यरत सहायक प्राध्यापकों के नियमितीकरण या प्रतिधारण (Retention) की बात कही गई थी.  अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह परियोजना 30 सितंबर 2020 को बंद होने जा रही है और हमारे भविष्य के बारे में अभी तक कोई निर्णय ना तो मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार और ना ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार द्वारा लिया गया है.

इसलिए संस्थान के सभी TEQIP-III सहायक अध्यापक  हड़ताल पर चले गए हैं.  उनका कहना है कि यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि विभाग के द्वारा हमारे भविष्य के बारे में कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया जाता है. सहायक प्राध्यापकों के सामूहिक हड़ताल पर चले जाने से लगभग  1000 बच्चों का आनलाइन  पठन-पाठन का कार्य स्थगित हो गया है.

यह हड़ताल बिहार सरकार के 7 अभियंत्रण महाविद्यालय में कार्यरत  205 सहायक प्राध्यापकों द्वारा अपने भविष्य के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए किया जा रहा है. ये सारे प्राध्यापक IITs/NITs/CFTIs  से उच्च शिक्षा प्राप्त है एवम् लगभग 2.5 साल में विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण लिया है.

उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विश्व बैंक के सहयोग से बिहार के 7 इंजीनियरिंग कॉलेजों में TEQIP-III परियोजना को प्रारंभ किया गया था, इस परियोजना के तहत सभी सातों इंजीनियरिंग कॉलेजों में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों से एमटेक और पीएचडी किए हुए, 205 शिक्षकों की नियुक्ति 2018 में 3 वर्ष के लिए की गई थी.  जिनकी अवधि 30 सितंबर 2020 को समाप्त हो रही है.
उनका कहना है कि राष्ट्रीय परियोजना  कार्यान्वयन एकक (NPIU), मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समय-समय पर TEQIP-III परियोजना के बंद होने के बाद हमारे सेवा नियमितीकरण या प्रतिधारण (Retention) के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार एवं हम लोगों के द्वारा भी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार को पत्र भेजा गया था पर विभाग के तरफ से कोई जवाब या सूचना अभी तक नहीं मिला है.

0Shares

Chhapra: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2019 की पुनर्परीक्षा (Computer Based Test) बेल्ट्रॉन द्वारा चयनित एजेंसी TCS iON द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रां पर ऑनलाईन विधि से दिनांक 9 से 21 सितंबर 2020 तक तीन पालियो में संचालित की जाएगी.

ये है परीक्षा केंद्र
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि रोशनी इन्टीच्युट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, दहियावाँ टोला पानी टंकी, बाईपास रोड, टाँड़ी, छपरा, निलम इन्फोटेक, साढ़ा ढाला, नियर टीभीएस शो रुम, ओभर ब्रिज के स्टार्टिंग प्वाइंट के दहिनी तरफ, छपरा एवं एहु केयर इन्फोटेक, कौशल कम्पलेक्स बड़ा तेलपा, नई बस्ती, भीखारी ठाकुर चौक के पास, छपरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

तीन पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली पूर्वाह्न 8 बजे से पूर्वाह्न 10ः30 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 12ः00 बजे से 2ः30 बजे तक एवं तृतीय पाली अपराह्न 4ः00 बजे से 6ः30 बजे तक आयोजित होगी. प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व केन्द्र पर पहॅुचकर रिर्पोटिंग करना अनिवार्य होगा अन्यथा परीक्षा केन्द्र की गेट को रिर्पोटिंग के बाद बंद कर दिया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त कराई जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर को परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने संबंधि निदेश दे दिये गये है. परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन हेतु 1/4 सशस्त्र बल एवं छः गृह रक्षक के साथ स्टैटिक, गस्ती एवं उड़नदस्ता दण्डाधिकारी-सह-जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जो परीक्षा शुरु होने के दो घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के उपरांत परीक्षा से संबंधित प्रतिवेदन भेजेगें. परीक्षा केन्द्र की विडियोग्राफी होगी. परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाईल फोन लेकर नही जाएगें.

परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर के कार्यालय परिसर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 6ः00 बजे से 7ः00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगी जिसपर परीक्षा से संबंधित शिकायत प्राप्त की जाएगी. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में वंदना पाण्डेय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, छपरा मोबाईल नं0 9431005031 रहेंगी.

0Shares

Chhapra: छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) बिहार राज्य परिषद् के राज्यव्यापी आह्वान पर संगठन के सारण जिला इकाई के छात्र 8 सितंबर को सारण जिला अधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने बताया कि मैट्रिक-इंटर नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने में छात्राओं, एससी-एसटी सहित अन्य छात्रों से अवैध वसूली पर रोक लगाने, रेलवे सहित सभी रोजगारपरक साधनों का निजीकरण बंद करने, सभी खाली पदों पर स्थायी बहाली एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं में पारदर्शिता बहाल करने, कोरोना अवधि में सभी परीक्षाएं स्थगित करने, विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में प्रमोट करने, 6 माह का स्कूल फी-रूम रेन्ट-बिजली बिल माफ करने, कमजोर संचालकों को सरकार आर्थिक मदद देने, सभी बड़े निजी अस्पतालों का अधिग्रहण कर राष्ट्रीयकृत करो एवं उसमें काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, बड़े तबके को शिक्षा से बेदखल करने वाली नई शिक्षा नीति 2020 वापस लेने, राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी छात्राओं एवं sc-st के छात्रों की पीजी तक शिक्षा मुफ्त करने आदि सवालों को लेकर संगठन के छात्र 8 सितंबर को सारण डीएम के समक्ष प्रदर्शन करेंगे.

0Shares

Chhapra: स्नातक प्रथम खंड एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है. वेबसाइट पर लिंक नहीं खुलने के कारण छात्र-छात्राओं की भारी परेशानी हो रही है. इस समस्या को दूर करने के लिए शोध विद्यार्थी संगठन आर एस ए का एक प्रतिनिधिमंडल डीएसडब्ल्यू से मिला.

इस पर डीएसडब्ल्यू ने कहा कि तुरंत ही सारी प्रक्रिया दुरुस्त कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर चतुर्थ सेमेस्टर का नामांकन 10 नंबर से प्रारंभ हो जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में आरएसए के संरक्षक विवेक कुमार विजय, छात्र नेता उज्जवल सिंह, मनीष कुमार आदि थे.

0Shares

Chhapra: शिक्षक दिवस के अवसर पर सारण के शिक्षकों के साथ सारणवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर मिला जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सारण के गरखा प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, चैनपुर, भैंसवारा के प्रधानाचार्य अखिलेश्वर पाठक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया.

यह पुरस्कार समारोह आमतौर पर राष्ट्रपति भवन में होता है पर इस बार कोविड महामारी के मद्देनजर वर्चुवल माध्यम से सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में राष्ट्रपति भवन से भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जुड़े. साथ ही शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे.

दूसरी ओर इस सम्मान को पाने वाले देश भर के 47 शिक्षक जुड़े. वही सारण से पुरस्कार पाने वाले प्रधानाचार्य अखिलेश्वर पाठक समाहरणालय के NIC की सभागार से वर्चुवली सम्मिलित हुए और पुरस्कार ग्रहण किया.

उन्हें सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश मौजूद थे.

पुरस्कार पाने के बाद उन्होंने कहा कि उनके लिए आज का दिन बेहद सुखद है. उन्होंने जो अपने कर्तव्य निभाये है उनको आज राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है.

/

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई के छात्रों ने संगठन के राज्यव्यापी आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों इंटरमीडिएट नामांकन में छात्रों से अवैध वसूली बंद कर, छात्रों से अवैध वसूली किए गए रुपए की वापसी करने, कोरोना एवं बाढ़ काल में 06 माह के बिजली बिल एवं रूम रेंट माफ करने, नई शिक्षा नीति 2020 वापस लेने, निजीकरण पर रोक लगाने, बढ़ती बेरोजगारी दूर करने, सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं, विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को तत्काल रद्द करने, आदि को लेकर शहर में आक्रोश मार्च निकाला एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक रोष प्रकट किया.

पुतला दहन के पहले छात्रों का एक जत्था नगर पालिका मैदान से निकला जो सरकार एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते नगर थाना चौक होते हुए म्युनिसिपल चौक पहुंचा जहां छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक रोष प्रकट किया.
पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि कोरोना व भयंकर बाढ़ के बीच इंटरमीडिएट नामांकन में छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली करना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है. केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण, बढ़ती बेरोजगारी के बीच छात्रों का शोषण लगातार जारी है.
सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को जल्द पूरी नहीं की गई तो आगे आने वाले 8 सितंबर को संगठन सारण डीएम का घेराव करेगा.


वहीं राज्य-पार्षद अमित ने कहा कि इंटरमीडिएट नामांकन में छात्रों से अवैध वसूली व हमारी अन्य मांगों पर जिला प्रशासन एवं सरकार गंभीर नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी पूरी जवाबदेही जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रशासन व सरकार की होगी. पुतला दहन में मुख्य रूप से नगर संयोजक अभिषेक सौरव, शिबू वर्मा, अभय कुमार चौबे, अमन कुमार, प्रशांत द्विवेदी, नवजीवन कुशवाहा, दीपक पांडे, अनिकेत कुमार शर्मा, गुड्डू यादव, विकास यादव, इरफान अली आदि थे.

0Shares

पटना: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 पुनर्परीक्षा के एउमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं. बिहार बोर्ड वेबसाइट www.bsebstet2019.in और biharboardonline.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड किया जा सकता है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को केवल अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में अथवा प्रवेश-पत्र संबंधित अन्य किसी प्रकार की कठिनाई हो तो संबंधित परीक्षार्थी bseb.stethelpdesk@gmail.com पर अपनी समस्या भेज सकते हैं, जहां पर समस्या का समाधान किया जायेगा तथा उन्हें सूचित किया जायेगा.

परीक्षा 9 सितंबर से 21 सितंबर के बीच बिहार राज्य के पटना, भोजपुर, नालन्दा, गया, छपरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर एवं पूर्णियां जिला मुख्यालय में आयोजित होगी. परीक्षा तीन पालियों में सुबह 8 से 10.30 बजे, दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे और शाम 4 से 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

0Shares

Chhapra: मांझी और रिविलगंज प्रखंड के प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने कहा सरकार हमारे साथ दोरंगी नीति अपना रही है जिले के 16 हज़ार शिक्षकों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. छपरा (सारण) प्रोग्रेसिव प्राइवेट स्कूल ऑर्गेनाइजेशन एंड किड्स वेलफेयर ट्रस्ट की एक बैठक माझी प्रखंड स्थित डॉन बॉस्को स्कूल परिसर में हुई.

इस बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता व संगठन के अध्यक्ष सियाराम सिंह ने की. बैठक में माझी और रिविलगंज के प्रखंड के प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य, निदेशक , संचालक व प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से महासचिव जमाल हैदर ने संचालकों को बताया की देश में संस्थान बाजार व सारे कार्य शुरू हो चुके हैं पर प्राइवेट स्कूलों के संचालन की अनुमति नहीं दी गई है. इससे लाखों शिक्षकों के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है. साथ ही साथ कई शिक्षक भुखमरी के कारण मौत के मुंह में समा गए हैं. आर्थिक तंगी के कारण कई शिक्षकों के परिवार बीमार पड़े हैं.

अध्यक्ष ने कहा कि सरकार स्कूलों और उनके संचालकों को प्रताड़ित कर रही है. 6 माह से स्कूल बंद है उन में कार्यरत शिक्षक शिक्षिका हैं और कर्मी भूखे मर रहे हैं. हर संस्थान को चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी उन को आर्थिक सहायता दी जा रही है या अनुदान दिया जा रहा है. पर प्राइवेट स्कूलों को किसी प्रकार की मदद नहीं दी जा रही है. इस अवसर पर संचालकों ने भी अपने दर्द बयां की और बताया कि कैसे वे आर्थिक तंगी के शिकार हो चुके हैं. और उनके स्कूल के शिक्षक और कर्मी किस तरह से पीड़ित हैं. सभी ने संकल्प लिया कि 4 सितंबर को यानी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या में अपने अपने स्कूल परिसर में काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

बैठक में दीनदयाल यादव, वशिष्ठ कुमार सिंह, संजय कुमार, दिग्विजय सिंह, दशरथ साह, जितेंद्र सिंह, अशर्फी प्रसाद यादव, मनु कुमार, निभा सिंह, धीरज कुमार पाठक समेत दर्जनों स्कूलों के निदेशक संचालक प्राचार्य और प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

Patna: वरिष्ठ IAS अधिकारी आरके महाजन को बिहार लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वे 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.  

श्री महाजन आज यानि 31 अगस्त को ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए है. अब उन्हें नई जिम्मेवारी दी गयी है.

0Shares