लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 12 नवम्बर तक आठ फेरों के लिए बढ़ा दिया है। इससे दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अप-डाउन में चलने वाली 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 12 नवम्बर तक आठ फेरों के लिए बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (03219) अब 11 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को 08 फेरों के लिए चलायी जाएगी। अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (03220) 12 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को 08 फेरों के लिए चलायी जाएगी। इससे दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी। अप-डाउन में चलने वाली इस ट्रेन के सेवा विस्तार देने के बाद संचालन समय और ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

0Shares

रेलवे की बैठक में सांसद रूड़ी ने छपरा कचहरी की जमीन पर पार्क बनाने और सांसद सिग्रीवाल ने पटना के लिए डीएमयू चलाने की रखी मांग

Varanashi: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल सेवित क्षेत्रों के माननीय संसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेंदु सभाकक्ष में बैठक की.

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया.

महाराजगंज (बिहार) के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने करोना काल में हुई तालाबंदी के दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा किये गये राहत एवं बचाव के कार्यों यथा मालगाड़ियों का संचालन,आक्सीजन आपूर्ति हेतु आक्सीजन एक्सप्रेस का संचलन एवं वर्तमान में वाराणसी मंडल और पूर्वोत्तर रेलवे में आधारभूत संरचनाओं में हुई प्रगति, दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के साथ स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्यों एवं पिछली बैठक में दिए गये प्रस्तावों पर अमल करने के लिए महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया.

उन्होंने जनहित और रेल यात्री हित में छपरा, बलिया और वाराणसी रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने, इस रेल खंड पर रेलों का संचालन शीघ्र आरम्भ करने, सीवान, दुरौंदा, महराजगंज, मशरक, छपरा ग्रामीण होते हुए पाटलीपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी नई रेल गाड़ी का संचालन नियत समयानुसार करने का प्रस्ताव दिया.

गोरखपुर, सिवान, दुरौंदा, एकमा, दाउदपुर, कोपा, छपरा होते पाटलिपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी डी.एम.यू/ई.एम.यू ट्रेन का संचालन आफिसियल समयनुसार कराया जाये.

उन्होंने एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-02530-02529 (लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस), 05910 -05909 अवध-असम एक्सप्रेस) एवं 05204-05203 (बरौनी लखनऊ) का ठहराव पुन: दिए जाने. राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-05079-05080 एवं 05113-05114 का ठहराव देने. महाराजगंज और चैनवा रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे के खाली पड़ी रेल भूमि पर रेक यार्ड निर्माण कराने. एकमा और महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से चल रहे सुन्दरीकरण और विकासात्मक कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाने. एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 की लम्बाई बढ़ाने. महेन्द्रनाथ हाल्ट रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड एवं शौचालय का निर्माण कराया जाये तथा पेयजल की सुविधा प्रदान कर प्लेटफार्म की उच्चाई और लम्बाई भी बढ़ाया जाने की मांग रखी.

वही छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा स्टेशन के उत्तरी छोर पर बन रहे सेकेण्ड इन्ट्री की सड़क को नेशनल हाई-वे 101 से जोड़ने. स्टेशनों पर उपलब्ध WIFI सेवा को स्टेशन के CCTV कैमरे से जोड़कर केंद्रीयकृत मानीटरिंग कक्ष बनाने तथा उसकी निगरानी रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस द्वारा किये जाने का प्रस्ताव रखा. कोविड काल के पहले गाड़ियों को दिए जाने वाले ठहराव एवं बहाल किये गये ठहरावों का विवरण की मांग की. इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा वासियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस जो छपरा ग्रामीण स्टेशन से गुजरती है को छपरा जं तक लाकर टिकट बिक्री बढाई जा सकती है.

उन्होंने रेलवे कालोनियों के रख-रखाव एवं साफ-सफाई पर ध्यान देकर उसे ठीक कराने, मंडल के अंडरपासों में तकनीकी सुधार कर जल-जमाव की समस्या का निदान करने तथा छपरा कचहरी स्टेशन के सामने खाली पड़ी रेलवे की 100 एकड़ भूमि का उपयोग रेल परियोजनाओं अथवा पर्यावरण संरक्षण करते हुए पार्क बनाने का प्रस्ताव दिया.

बैठक में सभी संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से मैं सभी सांसदों एवं सांसद प्रतिनिधिगणों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं. आपके माध्यम से हमें जन-सामान्य की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं का पता चलता है. आप सबका इस बैठक हेतु समय देने के लिए हृदय से आभारी हूँ. हमने अपनी रेलवे की कार्यप्रणाली में लाइन क्षमता की वृद्धि, यात्री सुविधाओं के उन्नयन गाड़ियों के संरक्षित संचालन कर्मचारी कल्याण, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरित पहल सहित अन्य सभी क्षेत्रों में पर्याप्त कदम उठाए हैं. हमारी गहन योजना, परिश्रम और उपलब्ध संपत्तियों के कुशल और बेहतर उपयोग के परिणाम स्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा में उल्लेखनीय सुधार के साथ अनेक उत्साहजनक उपलब्धियां हासिल हुई हैं.

इस वित्त वर्ष में अभी तक फेफना-करीमुद्दीनपुर, करीमुद्दीनपुर -यूसुफपुर, हण्डिया खास-रामनाथपुर, परसेण्डी- बिसवां तथा डोभी- मुफ्तीगंज खण्डों सहित कुल 133 ट्रैक किमी. का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कर यात्री यातायात हेतु खोल दिया गया. वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 622 ट्रैक किलोमीटर के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया. यात्री सुविधा के लिये 11 स्टेशनों पर 26 एस्केलेटर एवं 28 लिफ्ट लगाया गया है. इस वर्ष 15 स्टेशनों पर नये पैदल उपरिगामी पुल तथा 32 स्टेशनों पर उच्च तल के 38 प्लेटफार्मों का निर्माण एवं विस्तार का कार्य पूर्ण किया गया. इस वर्ष अभी तक 15 स्टेशनों पर कम्प्यूटर आधारित एवं मैनुअल उद्घोषणा प्रणाली विभिन्न स्टेशनों पर कुल 33 डिजिटल क्लाक 04 स्टेशनों पर कोच गाइडेंस सिस्टम तथा 02 स्टेशनों पर कुल 07 ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड स्थापित किये गये. यात्रियों, ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारे सभी कार्यों का मुख्य ध्येय है. रेल मदद पोर्टल से जन परिवादों के सबसे तेज निस्तारण में भारतीय रेल में पूर्वोत्तर रेलवे प्रथम स्थान पर है.

 

इस वित्त वर्ष में सीवान-मसरख अनारक्षित विषेष गाड़ी का थावे तक, हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस का बनारस तक, बलिया वाराणसी सिटी मेमू का प्रयागराज रामबाग तक, लखनऊ- वाराणसी एक्सप्रेस, प्रतापगढ़- वाराणसी अनारक्षित विशेष गाड़ी एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस का बनारस तक तथा गोरखपुर हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस का बठिण्डा तक मार्ग विस्तार किया गया है.

वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई,2022 तक 441 स्पेशल / पूजा / ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचलन कुल 319 ट्रिप में किया गया. वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई 2022 तक की अवधि में बड़ी लाइन की मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का समय पालन लगभग 90 प्रतिशत रहा.

वाराणसी मण्डल देश के व्यस्ततम रेल मण्डलों में से एक है और वाराणसी शहर देश के धार्मिक आस्था का एक बड़ा केंद्र है. वाराणसी मण्डल द्वारा आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधा से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं.

महाप्रबंधक ने बैठक के अंत में उपस्थित संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों पर अमल करने स्थानीय जनता, व्यापारियों एवं दैनिक यात्रियों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.

बैठक का कुशल संचालन उप महाप्रबंधक, समान्य के.सी.सिंह ने किया. मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से वाराणसी मंडल पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.

0Shares

लखनऊ (एजेंसी): उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार साइबर अपराध को लेकर लोगों को जागरूक करती रहती है। इसी क्रम में एक बार फिर साइबर अपराध से जुड़ी अहम जानकारी साझा करते हुए इससे सतर्क रहने को कहा है।

अपर पुलिसमहानिदेक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम सेल से यह जानकारी हुई है कि साइबर अपराधियों ने अब ठगी का नया तरीका तलाशा है। वे लोग अब ऑनलाइन प्रतिष्ठित कंपनियों के लिंक भेज रहे हैं। जिसका प्रयाेग वायरस, मैलवेयर डाउनलोड करने के लिए या धोखाधड़ी के आशय से उनकी व्यक्तिगत और संवेदनशील जानकारी चुराने के लिए किया जा रहा है।

अपराधी व्हाट्सएप के माध्यम से प्रसिद्ध वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन आदि के खास अवसर पर अपने ग्राहकों को उपहार दिये जाने का लिंक प्राप्त करा रहे हैं। महंगे गिफ्ट आईफोन देने की बात कहकर यह लिंक को खोलने को कहते हैं। बताए गए ऑप्शन पर तीसरी बार क्लिक करने पर आईफोन या अन्य उपहार जीतने की बधाई मिलती है। इसके बाद यह कहा जाता है कि यह गिफ्ट क्लेम तभी हो पाएगा जब इस लिंक को आप अपने जानने वालों को व्हाट्सएप या अन्य किसी माध्यम से शेयर करते हैं। इस तरह के लिंक के माध्यम से सिर्फ उस व्यक्ति का डेटा चोरी कर लिया जाता है, जिसे स्कैमर्स इकट्ठा कर डार्क वेब पर बेचते हैं, जो आपके विरुद्ध ठगी करने मे भविष्य में प्रयोग किया जा सकता है।

अगर ऐसा लिंक किसी के पास आता है तो उसे बिल्कुल न छुएं। यदि आपने किसी प्रसिद्ध कंपनी का गिफ्ट लिंक ओपन कर लिया है तो यह अवश्य जांचे कि वह लिंक आपको उस कम्पनी की अधिकृत वेबसाइट पर ले गया है या फिर किसी मिलते जुलते नाम की वेबसाइट ओपन हुई है। यदि आपको यह दिखता है कि यह लिंक अधिकृत वेबसाइट का नहीं है तो उस लिंक को अपने किसी भी ग्रुप या कॉन्टेक्ट को कदापि फारवर्ड न करें। किसी भी प्रसिद्ध कम्पनी के गिफ्ट देने वाले लिंक की सत्यता उस कम्पनी की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से किया जाना चाहिए। उस कंपनी की अधिकृत वेबसाइट पर ऐसा कोई अनाउंसमेंट है या नहीं इसकी जानकारी अवश्य करनी चाहिये।

0Shares

गोरखपुर: रेल प्रशासन द्वारा 15101/15102 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अन्त्योदय एक्सप्रेस का ठहराव कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के स्थान पर गोविन्दपुरी स्टेशन पर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

परिवर्तित समयानुसार 01 नवम्बर, 2022 से छपरा से प्रस्थान करने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अन्त्योदय एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को गोविन्दपुरी 08.05 बजे पहुॅचकर 08.10 बजे छूटेगी।

03 नवम्बर, 2022 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अन्त्योदय एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को गोविन्दपुरी 15.55 बजे पहुॅचकर 16.00 बजे, फतेहपुर 17.13 बजे पहुंचेकर 17.15 बजे तथा प्रयागराज 19.55 बजे पहुंचकर 20.00 बजे छूटेगी।

0Shares

निरहुआ के बड़े भाई का एक्सीडेंट, लखनऊ जाते वक्त हुआ हादसा, कार के उड़े परखच्चे 

बाराबंकी: आजमगढ़ से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल यादव का भीषण एक्सीडेंट हो गया.

एक ट्वीट में दिनेश लाल यादव ने बताया कि मेरे बड़े भाई के लखनऊ जाने के क्रम में, रास्ते में ही उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि विजय लाल यादव की फॉर्च्यूनर कार का एक्सीडेंट बाराबंकी के पास हुआ है. विजय लाल यादव को बिरहा सम्राट के रूप में जाना जाता है.

0Shares

हापुड़: उत्तर प्रदेश में हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए जांच का आदेश दिया है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत बचाव कार्य करते हुए सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दुर्घटना की जांच विशेषज्ञों द्वारा कराने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही उन्होंने ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने वा मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

0Shares

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को अपने पैतृक गांव कानपुर देहात के परौंख पहुंचे। हेलीकॉप्टर से जैसे ही अपनी धरती पर उतरे तो सबसे पहले अपनी माटी को नमन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के साथ कुल देवी मंदिर पथरी देवी के लिए निकल गये। पथरी देवी मंदिर में उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ पूजा-अर्चना की और वहां से मिलन केंद्र एवं अंबेडकर पार्क का भ्रमण करने चले गये।

रामनाथ कोविंद 25 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार 27 जनवरी 2021 को अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचे थे। इस बार यह दूसरा अवसर है जब वह राष्ट्रपति के तौर पर परौंख आए हैं। हेलीकॉप्टर से उतरते ही अपनी माटी को नमन करते हुए इसको माथे से लगाया। राष्ट्रपति को देख लोग खुशी से लबरेज दिखाई दिये और राष्ट्रपति ने भी उनका जोरदार अभिवादन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी का काफिला पथरी देवी मंदिर के लिए निकल गया। राष्ट्रपति कोविंद ने पथरी देवी मंदिर में प्रधानमंत्री के साथ पूजा-अर्चना की। पुजारी ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच पूजन कराया। मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वह जब भी वह गांव आते हैं तो पथरी देवी मंदिर में जरूर पूजा-अर्चना करते हैं। राष्ट्रपति अपने पैतृक गांव में करीब ढाई घंटे रहेंगे।

राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे में पहले दिन उनके पैतृक गांव परौंख में कार्यक्रम है और दूसरे दिन कानपुर नगर में दो कार्यक्रम हैं। परौंख के कार्यक्रम खत्म होने के बाद राष्ट्रपति का हेलीकाप्टर छावनी स्थित सिविल एयरोड्रम में उतरेगा। इसके लिए यहां तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। यहां से राष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से होकर सर्किट हाउस पहुंचेगा। राष्ट्रपति कोविंद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और चार जून को मर्चेंट चेंबर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति का काफिला एयरफोर्स स्टेशन चकेरी पहुंचेगा, जहां से वह सेना के विशेष विमान से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

0Shares

Varanasi: रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर 11 मई, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बनारस द्वारा गाड़ी सं. 09013 से 06 वर्ष की एक बच्ची को बरामद किया गया. बच्ची को चाईल्ड लाइन, बनारस को सौंप दिया गया.

12 मई,2022 को रेलवे स्टेशन बनारस के प्लेटम्फार्म सं0- 08 पर अपराधिक गतिविधि निगरानी व चेकिंग के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक परमेश्वर कुमार एवं सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह एवं कान्स घुरहु सिंह यादव ने प्लेटफार्म संख्या 8 पर खड़ी गाड़ी संख्या 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस के कोच से 02 अदद बिबकाक एवं 03 अदद लिफ्टकाक बाथरूम में लगे पानी की टोटी रेल संपत्ति अनुमानित कीमत करीब 1500/- रुपया को चोरी कर ले जाते हुए एक व्यक्ति पिन्टू बिंद पुत्र जीवधन प्रसाद बिंद निवासी शिवदासपुर थाना मंडुवाडीह जिला वाराणसी उम्र 28 वर्ष लगभग को समय 21.50 बजे गिरफ्तार किया.

जिसके संबंध में रेसुब पोस्ट बनारस पर मुअसं 03/22 U/S 3RP(UP)Act S/V पिन्टू बिन्द दिनाँक 13.05.2022 पंजीकृत कर अभियुक्त पिंटू बिंद से पूछताछ के क्रम में पता चला कि दो दिन पहले शिवगंगा एक्सप्रेस से रेल संपत्ति टोटी व हैंड शॉवर को चुराकर तुलसीपुर स्थित कबाड़ की दुकान चलाने वाले कमलेश कुमार यादव को बेचा था, अभियुक्त की निशानदेही पर तुलसीपुर स्थित कबाड़ की दुकान पर पहुंचकर दुकान पर बैठे व्यक्ति कमलेश कुमार यादव पुत्र सत्य नारायण सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बड़ी तुलसीपुर, थाना भेलुपुर, जिला वाराणसी को अपना परिचय देते हुए, सहमति से दुकान की खाना तलाशी लेने पर दुकान में छुपा कर रखा हुआ रेल में प्रयुक्त होने वाला 05 नग हैंड शॉवर अनुमानित मूल्य 2000/- बरामद हुआ.

उक्त व्यक्ति को अपराध से अवगत कराते हुए समय 8:10 बजे गिरफ्तार किया गया. जिसके सम्बंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर मुअस 04/2022 U/S 3RP(UP) Act sv कमलेश कुमार यादव के खिलाफ शुक्रवार को पंजीकृत किया गया है.

0Shares

Noida: उत्तरप्रदेश के नोएडा के गार्डेन गैलेरिया मॉल में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.

मृतक युवक की पहचान बिहार के सारण जिला के निवासी बृजेश राय (30) के रूप में हुई है.

पुलिस का कहना है कि बृजेश का लोटस लेमन बार एंड रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ झगड़ा हुआ था. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है.

इस मामले में पुलिस ने बार के 14 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. मृतक बृजेश राय सारण जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

पुलिस का कहना है कि युवकों का एक समूह पार्टी करने के लिए मॉल गया हुआ था. जहां पैसे के लेन-देन को लेकर युवकों का रेस्टोरेंट कर्मियों के साथ झगड़ा एवं मारपीट हुई. इस मारपीट में एक युवक को गंभीर चोट लगी. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर बार के सभी कर्मियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने हमले में शामिल कुछ लोगों की शिनाख्त की है.

0Shares

वाराणसी: भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उनके दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन पर आगमन हुआ.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू अपनी विशेष ट्रेन से अयोध्या से रवाना होकर बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 08 पर सायं 06:05 बजे उतरे. उपराष्ट्रपति के आगमन पर आनंदीबेन पटेल राज्यपाल, रवीन्द्र जायसवाल राज्य मंत्री, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, सौरभ श्रीवास्तव, विधायक, कैण्ट वाराणसी, मृदुला जायसवाल महापौर वाराणसी, दीपक अग्रवाल, मंडलायुक्त वाराणसी, ए सतीश गणेश पुलिस आयुक्त वाराणसी, कौशल राज शर्मा जिलाधिकारी वाराणसी एवं रामाश्रय पाण्डेय मण्डल रेल प्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया.

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस पी एस यादव समेत प्रमुख शाखाधिकारी उपस्थित थे.

उप राष्ट्रपति के बनारस स्टेशन पर आगमन के अवसर पर बनारस स्टेशन की साज-सज्जा भव्य रूप में की गई थी. इसके साथ ही विभिन्न अलग अलग राज्यों से आए हुए कलाकार अपनी लोक कलाओं की प्रस्तुति कर उप राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया गया.

0Shares

वाराणसी: पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के हाजीपुर, चकमकरंद एवं अक्षयवट नगर रेल खण्ड के दोहरीकरण हेतु नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं रेगुलेशन किया जाएगा.

मार्ग परिवर्तन
– बलिया से 24 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग परमानन्दपुर- पहलेजाघाट-पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जायेगी.

रेगुलेशन (नियंत्रण)
बलिया से 22 एवं 23 मार्च,2022 को प्रस्थान कर सियालदह को जाने वाली गाड़ी सं 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस गाड़ी को छपरा ग्रामीण एवं हाजीपुर के मध्य 120 मिनट नियन्त्रित कर चलाया जाएगा.

आजमगढ़ से 22 मार्च,2022 को प्रस्थान कर कोलकाता को जाने वाली गाड़ी सं 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस को बलिया-सोनपुर के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा.

0Shares

-राजघाट पुल के ढलान पर कार लोहे के पिलर से टकराई, दूसरे वाहन से मनोज सिन्हा गाजीपुर पहुंचे
वाराणसी: जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की कार शुक्रवार को राजघाट स्थित मालवीय पुल के ढलान पर लोहे के पिलर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उप राज्यपाल और उनके साथ के सभी लोग सकुशल हैं। सूचना पाते ही मौके पर आदमपुर पुलिस पहुंची। उप राज्यपाल को दूसरी गाड़ी से गंतव्य के लिए रवाना किया गया ।

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा वाराणसी से अपने गृह नगर गाजीपुर जमानिया जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार राजघाट पुल (मालवीय ब्रिज) के ढलान पर पहुंची अचानक लगाए गए लोहे के पिलर से टकरा गई। इससे कार का पहिया फट गया। वाहन चालक ने कार किनारे खड़ी की और दूसरी कार मंगाई गई। सूचना पर पड़ाव पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी, सीओ अनिल राय, मुगलसराय इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी भी पहुंच गए। दूसरी कार से उप राज्यपाल को रवाना किया गया। उप राज्यपाल गाजीपुर के जमानियां, मुहम्मदाबाद सहित अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गहमर के कामाख्या धाम मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

0Shares