वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के सेवित क्षेत्रों के संसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबंधक,पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेंदु सभाकक्ष में बैठक की ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया ।

बैठक में महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज एवं एकमा स्टेशन पर चल रहे सुन्दरीकरण के कार्यों में तेजी लाने, दाउदपुर स्टेशन के प्लेटफार्म सं-02 को नेशनल हाई-वे साईंड में इन्ट्री गेट बनाकर कनेक्ट करने, महेन्द्रनाथ हाल्ट पर दर्शनाथिर्यों की सुविधा हेतु प्लेटफार्मों का उच्चीकरण एवं पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण में तेजी लाये जाने, महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पहले से प्रस्तावित पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण शीघ्र कराया जाये। 

शामकौड़िया रेलवे स्टेशन पर कम से कम दो दिन यात्री आरक्षण केंद्र संचालित किया जाये। मसरख एव राजापट्टी स्टेशनों के मध्य बंगरा हाल्ट स्टेशन बनाया जाये।  छपरा ग्रामीण एवं खैरा स्टेशन पर अकारण पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस को 40 मिनट तक रुकना पड़ता इसका तकनीकी समाधान किया जाये, सीवान-दुरौन्धा-महाराजगंज-मसरख-छपरा ग्रामीण होते हुए पटना के लिए एक जोड़ी नई रेल गाड़ी का संचालन कार्यालयी समयानुसार किये जाने की मांग की एवं पिछली बैठक में दिए गये प्रस्तावों पर अमल करने के लिए महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया । उन्होंने जनहित और रेल यात्री हित में छपरा, बलिया और वाराणसी रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल के निर्माण में तेजी लाने की मांग की ।

जबकि सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा स्टेशन के उत्तरी द्वार के निर्माण एवं चालू कराने के एवं आगमन के मार्ग के बारे में जिला प्रशासन राज्य सरकार से विमर्श कर प्रस्ताव तैयार करने के संदर्भ तथा सेकेण्ड इन्ट्री की सड़क को नेशनल हाई-वे 101 से जोड़ने । मंडल के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध WIFI सेवा को स्टेशन के CCTV कैमरे से जोड़कर केंद्रीयकृत मानीटरिंग कक्ष बनाने तथा उसकी निगरानी रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस द्वारा किये जाने का प्रस्ताव रखा । छपरा मुजफ्फरपुर रेल लाइन जो नवनिर्मित है उसकी स्थिति क्या है ? पूछते हुए इसकी प्रगति एवं उनके बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की । इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा रेलवे कालोनियों के रख-रखाव एवं साफ-सफाई पर ध्यान देकर उसे ठीक कराने, मंडल के अंडरपासों में तकनीकी सुधार कर जल-जमाव की समस्या का निदान करने का प्रस्ताव दिया । उन्होंने सीवान से समस्तीपुर तक चलने वाली पूर्व ट्रेन को पुनः चलाये जाने का सुझाव दिया ।

संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण ने कहा कि बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से मैं सभी सांसदों एवं  सांसद प्रतिनिधि गणों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ । आपके माध्यम से हमें जन-सामान्य की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं का पता चलता है। आप सबका इस बैठक हेतु समय देने के लिए हृदय से आभारी हूँ। हमने अपनी रेलवे की कार्यप्रणाली में लाइन क्षमता की वृद्धि, यात्री सुविधाओं के उन्नयन गाड़ियों के संरक्षित संचालन कर्मचारी कल्याण, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरित पहल सहित अन्य सभी क्षेत्रों में पर्याप्त कदम उठाए हैं। हमारी गहन योजना, परिश्रम और उपलब्ध संपत्तियों के कुशल और बेहतर उपयोग के परिणाम स्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा में उल्लेखनीय सुधार के साथ अनेक उत्साहजनक उपलब्धियां हासिल हुई हैं।

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान दोहरीकरण एवं आमान परिवर्तन में अधिकतम कमीशनिंग का कार्य किया गया, जो विगत 10 वर्षों के दौरान सबसे अधिक है। निर्माण संगठन द्वारा दोहरीकरण कार्य में 145.7 कि0मी0 एवं आर0वी0एन0एल0 द्वारा दोहरीकरण में 92.92 कि0मी0 की कमीशनिंग किया गया । आमान परिवर्तन में निर्माण संगठन द्वारा इंदारा- दोहरीघाट खंड में 34.7 कि0मी0 कमीशनिंग का कार्य किया गया। उपरोक्त कमीशनिंग में अकेले,वाराणसी मंडल में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 193.34किलोमीटर दोहरीकरण किया गया।जो भारतीय रेलवे में किसी भी डिवीजन में किया गया सर्वोच्च कमीशनिंग है।

2014 में लगभग शून्य विद्युतीकरण से मार्च 2023 तक पूर्वोत्तर रेलवे के सभी Operational बड़ी लाइन रूट को विद्युतीकृत किया जा चुका है। शोहरतगढ़-पचपेड़वा, डालीगंज-मल्हौरऔरबांकेगंज (पूर्व)-मैलानी खंड में विद्युतीकरणकार्य हाल में ही सफलतापूर्वक संपादित किया गया है। वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 805.63 ट्रैक किलोमीटर के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया।

उलेखनीय है कि कभी भारतीय रेल की तथाकथित छोटी लाइन के रूप में जाने जानी वाली पूर्वोत्तर रेलवे का अब कुल 3471 मार्ग किलोमीटर में से 90%से अधिक ब्रॉड गेज रेल नेटवर्क है। शेष 10% मीटर गेज लाइन आमान परिवर्तन के प्रक्रियाधीन है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे को आरंभिक यात्री आय से 2535.08 करोड़ अर्जित हुआ,जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है और अब तक का सर्वाधिक सकल मूल राजस्व 3364.74 करोड़ रहा । वर्ष 2022-23 के रेलवे बोर्ड द्वारा 145 करोड़ रूपये के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध स्क्रैप विक्रय के माध्यम से 212.51 करोड़ की कमाई हुई जो लक्ष्य से 46.6 प्रतिशत अधिक है एवं गत वित्त वर्ष की वास्तविक स्क्रैप विक्रय से 29.1 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2022-23के दौरान वाराणसी मण्डल की कुल राजस्व आय 1186.94 करोड़ थी जो वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 33.50% अधिक है। बीते वर्ष वाराणसी मण्डल द्वारा 17 एफओबी और 31 उच्च स्तरीय प्लेटफार्म को चालू करके यात्री सुविधा में सुधार किया गया । हाल ही में औड़िहार में स्वचालित कोच वाशिंग प्लांट (एसीडब्ल्यूपी) चालू किया गया ।
इसके अतिरिक्त छपरा जंस्टेशनको Major station redevelopment के लिए चुना गयाहै।साथही साथअमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, थावे, भटनी, देवरिया सदर, बेल्थरा रोड, सलेमपुर, आजमगढ़, मैरवा, मऊ, कप्तानगंज, सीवान (कुल 15) के स्टेशन भवन का पुनर्विकास कार्य स्वीकृत हुआ है।

वाराणसी मण्डल देश के व्यस्ततम रेल मण्डलों में से एक है और वाराणसी शहर देश के धार्मिक आस्था का एक बड़ा केंद्र है। वाराणसी मण्डल द्वारा आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधा से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं ।

 

0Shares

लखनऊ, 07 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कैसरबाग स्थित एसी-एसटी कोर्ट में बुधवार की दोपहर पेशी पर आए कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर अधिवक्ता की वेशभूषा में आए थे। कई राउंड चली गोली में एक बच्ची लक्ष्मी, दो पुलिसकर्मी सहित चार लोग घायल हुए हैं।

वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे हमलावरों में एक को वकीलों ने पकड़ लिया। उसे जमकर पीटा भी। कोर्ट में चली गोली से कुख्यात अपराधी की मौत की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और भारी संख्या में पुलिस बल कोर्ट परिसर में तैनात कर दी गई। वहीं, कोर्ट परिसर में हुई जघन्य अपराध को लेकर वकीलों में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध शुरू कर दिया। पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने अधिवक्ताओं को शांत कराने का प्रयास किया।

जौनपुर का रहने वाला हमलावर
कुख्यात अपराधी संजीव की कोर्ट रूम में हत्या करने वाले हमलावर को अधिवक्ताओं ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। प्रारंभिक पूछताछ में हमलावार का नाम जौनपुर का रहने वाला विजय यादव बताया गया है। वह वकील की वेशभूषा में कोर्ट रूम पहुंचा था। जिस हथियार से उसकी हत्या हुई है, वह सेमी आटोमेटिक गन बतायी गई है। अब यह सवाल सामने आ रहा है कि जिस तरह से उसने कुख्यात अपराधी को मारा है, उसके पीछे उसका मकसद क्या है ? गोली चलाने की ट्रेनिंग कहां से मिली है ? उसके पीछे कौन है ? ऐसे कई सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है।

बुलेट प्रुफ जैकेट में आता था संजीव
कोर्ट रूम में जिस कुख्यात अपराधी की गोली मारकर हत्या की गई है। उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह जब भी कोर्ट में पेशी पर आता था तो उसे बुलेटप्रुफ जैकेट में लाया जाता था। चारों तरफ पुलिस उसे घेरे रहती थी। लेकिन आज वो बुलेटप्रुफ में क्यों नहीं लाया गया है। इसको लेकर भी प्रश्न उठा रहा है। हालांकि उप्र शासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जीवा को बुलेटप्रूफ जैकेट में लाए जाने का कभी कोई आदेश नहीं दिया गया है।

अधिवक्ताओं ने सुरक्षा की मांग की
कोर्ट रूम में जिस तरह से एक कुख्यात अपराधी की हत्या की गई, उससे अधिवक्ता खेमें में हड़कम्प मचा हुआ है। वह अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। अधिवक्ता रिया रचना मिश्रा का कहना है कि जिस तरह से यह घटना हुई है, इससे कोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कई अधिवक्ताओं ने खुद की सुरक्षा की मांग की है।

कंपाउडर से कुख्यात अपराधी बना जीवा
मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले ओमप्रकाश माहेश्वरी का पुत्र संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी था। 90 के दशक में मुजफ्फरनगर में एक दवाखाना संचालक के यहां कंपाउंडर की नौकरी करने वाले संजीव को पैसा कमाने की ललक ऐसी लगी कि उसने मालिक को ही अगवा कर लिया और बड़ी फिरौती की मांग की। वर्ष 1992 में उसने कोलकाता के एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस रिकार्ड के अनुसार उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, अपहरण, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 17 मामलों में संजीव बरी हो चुका था, जबकि उसकी गैंग में 35 से ज्यादा सदस्य हैं। वहीं, संजीव पर जेल से भी गैंग ऑपरेट करने के आरोप था। हाल ही में उसकी करोड़ों की संपत्ति भी प्रशासन द्वारा कुर्क की गई थी।

भाजपा नेता ब्रम्हदत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया
कुख्यात अपराधी संजीव का नाम 10 फरवरी 1997 को हुई भाजपा नेता ब्रम्हदत्त द्विवेदी की हत्या में भी आया था। जिसमें उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद वह मुन्ना बजरंगी गैंग में शामिल हो गया। इसी समय उसका सम्पर्क मुख्तार अंसारी से हुआ। मुख्तार को अत्याधुनिक हथियारों का शौक था तो संजीव के पास हथियारों को जुटाने का तिकड़मी नेटवर्क। इसी दौरान उसका नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आया। हालांकि, कुछ साल बाद कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था। इसके बाद सन 2017 में हरिद्वार में कंबल कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी हत्याकांड में कुख्यात बदमाश संजीव समेत चार आरोपितों को द्वितीय अपर जिला जज सहदेव सिंह ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद से वह लखनऊ जेल में रह रहा था।

पत्नी ने बताया था पति की जान को खतरा
कुख्यात बदमाश की पत्नी पायल ने साल 2021 में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर कहा था कि उसके पति (जीवा) जान को खतरा है। पायल 2017 में आरएलडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ी थी, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

जिलाधिकारी बोले
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि कोर्ट रूम में पेशी के दौरान आये कुख्यात अपराधी संजीव उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में एक आरोपी पुलिस की हिरासत में है। हमले में एक बच्ची लक्ष्मी घायल है। सिपाही लाल मोहम्मद के पैर में गोली लगी है। कुछ सिपाही घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0Shares

रायबरेली, 05 जून(हि.स.)। अब दृष्टिहीन भी आसानी से न केवल अखबार पढ़ सकेंगे, बल्कि मोबाइल का भी उपयोग करने में उनको बहुत सहूलियत होगी। यही नहीं वह सामने वाले को पहचान भी सकेंगे। यह सब होगा एक विशेष चश्मे से जिसका अविष्कार किया है, रायबरेली के रहने वाले छात्र नैतिक श्रीवास्तव ने। कई राज्यों के विज्ञान प्रदर्शनी के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी उनके इस अविष्कार की मान्यता मिल गई है। अब वह भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत इस प्रोजेक्ट स्मार्ट ग्लासेस फॉर ब्लाइंड पीपल का प्रदर्शन करने जापान जा रहे हैं।

रायबरेली जिले के महराजगंज क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी नैतिक श्रीवास्तव का दावा है कि इस चश्मे के जरिए दृष्टिहीन चेहरा पहचान सकेंगे, अखबार और किताबें पढ़ सकेंगे। नैतिक के बनाए प्रोजेक्ट की मदद से दृष्टिविहीन लोगों को रोजमर्रा के काम करने में सहूलियत होगी। जैसे अखबार पढ़ना, परिवार व क़रीब के लोगों को चश्में में लगे सेंसर की मदद से पहचान करना। इसके अलावा यह चश्मा मौसम का पूर्वानुमान भी बताएगा। नैतिक श्रीवास्तव के इस प्रोजेक्ट को पेटेंट कराने की तैयारी चल रही है।

महराजगंज क्षेत्र के न्यूस्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 के छात्र नैतिक नेत्रहीनों की मदद के लिए सपोर्टिव विज़न आधारित चश्मे के प्रोजेक्ट पर पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं। इसके लिए इनके प्रोजेक्ट्स को राष्ट्रीय विज्ञान अनुसंधान से मंजूरी मिलने के बाद बाल वैज्ञानिक नैतिक श्रीवास्तव को दिसम्बर 2022 में कंबोडिया जाने का मौका मिला था। यही नहीं बाल वैज्ञानिक नैतिक के प्रोजेक्ट को राष्ट्रपति भवन में आयोजित इंस्पायर मानक अवार्ड योजना में राष्ट्रीय स्तर पर टाप 60 में चयनित किया गया है।

नेत्रहीनों की सहायता के लिए सपोर्टिव लेंस बनाने वाले न्यूस्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू के छात्र नैतिक श्रीवास्तव सहित प्रदेश भर से नौ छात्रों को छात्र इंस्पायर्ड अवार्ड योजना के अंतर्गत जापान भेजा जाएगा। जापान में सकूरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी छात्रों को अपने प्रोजेक्ट पर अनुभव साझा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गांव के ही एक दृष्टिहीन रामसेवक की परेशानियों ने नैतिक को इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए प्रेरित किया और आज वह सफ़लता के मुकाम पर हैं। नैतिक का कहना है कि उनके इस प्रोजेक्ट से दृष्टिहीनों के जीवन मे आमूल चूल बदलाव होगा, कॉलेज के शिक्षक राजीव सिंह व माता पिता के सहयोग की बदौलत, वह इस अहम प्रोजेक्ट को पूरा कर पाएं हैं।

0Shares

वाराणसी: अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) राहुल श्रीवास्तव ने  संरक्षा एवं परिचलनिक सुधार हेतु चल रहे विकास कार्यो हेतु वाराणसी मंडल के दाउदपुर एवं सिधवलिया स्टेशनों एवं दुरौंधा-मशरक रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव, मंडल सीगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ललित मोहन पंत, सहायक मंडल इंजीनियर(सीवान) आर.के. मिश्रा एवं वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे।

निरीक्षण के क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्रीवास्तव सबसे पहले दाउदपुर स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, परिचलनिक व्यवस्था एवं संरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया। तदुपरान्त उन्होंने दुरौंधा-मशरक- थावे-सीवान निरीक्षण किया और परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति,यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई ,पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के सक्षमता एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जाँच की तथा सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया।

अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान सिधवलिया स्टेशन स्टेशन पहुँचे और वहाँ पर प्रस्तावित नए गुड्स शेड के निर्माण के संबंध में कार्य योजना बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों से विमर्श किया ।

जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी अशोक कुमार ने दी।

0Shares

कानपुर (कान्हापुर), 25 मई (हि.स.)। मोतियाबिंद से पीड़ित सौ वर्ष की महिला के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने के मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने जांच का आदेश दिया है।

कानपुर के मिर्जापुर गांव निवासी चंद्रकली (100 वर्ष) ने पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके खिलाफ कल्याणपुर थाने की पुलिस ने रंगदारी वसूलने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि उसे दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता है और वह मोतियाबिंद से पीड़ित है। इतना ही नहीं अपने से चल भी नहीं सकती। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने पुलिस विभाग की किरकिरी होती देख मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दिया है।

उल्लेखनीय है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला माधुरी ने 6 मई 2023 को एक तहरीर दी। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि 6 मार्च, 2012 में तहसील में एक रिपोर्ट लगी थी, जिसमें मिर्जापुर गांव का एक प्लाट हमारे नाम पर दर्ज है। जिसे कब्जा करने की नियत से चंद्रकली के परिवार ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर उसे कब्जा करना चाहता है। इसी जमीन के विवाद को लेकर 6 मई, 2023 को चंद्रकली व उसके परिवार के लोग ट्राली से आए और प्लाट पर लगा गेट तोड़ दिया और दूसरे दिन 7 मई को माधुरी और उसका पति प्लाट की बाउंड्री बनवाने के लिए पहुंचे तो सुषमा तिवारी, कृष्ण मुरारी और ममता दुबे समेत 12 लोगों ने हमला कर दिया। इतना नहीं दबंगई दिखाते हुए काम को बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। माधुरी का आरोप यही नहीं खत्म हुआ, उसने आरोप लगाया कि चंद्रकली, सुषमा तिवारी, कृष्ण मुरारी और ममता दुबे वसूली गैंग संचालित करते हैं। इसकी मुख्य वजह है कि यह लोग प्लाट के पास काफी दिनों से रह रहें है।

पुलिस ने थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक दर्ज किया मुकदमा
कल्याणपुर थाने की पुलिस के मुताबिक तहरीर पर लिखा है कि, ये लोग 5 से 10 लाख रुपये लिए बिना किसी का मकान नहीं बनने देते हैं। चंद्रकली देवी ने धमकी दी है कि 10 लाख रुपये दिए बिना मकान नहीं बन पाएगा। अगर रुपये नहीं दिया, तो प्लाट भी जाएगा और जान भी जाएगी। माधुरी तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने बुजुर्ग महिला और उसके बेटे व बहू समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।

मुकदमा की जानकारी होने पर पीड़िता पहुंची पुलिस आयुक्त कार्यालय
बुजुर्ग महिला चंद्रकली को मुकदमा दर्ज होने की जानकारी हुई तो वह न्याय पाने के लिए अपने परिवार के साथ पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंची। पूरे प्रकरण की जानकारी होने के बाद, पुलिस आयुक्त ने कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे और एसीपी को कड़ी फटकार लगाई और एफआईआर को समाप्त करते हुए न्यायालय में फाइनल रिपोर्ट भेजने को कहा।

पीड़िता चंद्रकली ने बताया कि मिर्जापुर में उनका एक प्लॉट भी है। इस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए मेरे और परिवार पर मुकदमा हुआ है। चंद्रकली और उनके परिवार पर माधुरी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

0Shares

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कहीं आपकी गाड़ी रद्द तो नही हो गई…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इण्टलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निधारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा ।

निरस्तीकरण

– मुजफ्फरपुर से 29 मई,2023 को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– प्रयागराज रामबाग से 29 मई,2023 को चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन

– गोरखपुर से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– गोरखपुर से 26 से 31 मई,2023 तक चलने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– नकहा जंगल से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05450 नकहा जंगल-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– गोरखपुर से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 29 मई,2023 को चलने वाली 14010 आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के स्थान पर बगहा में यात्रा समाप्त करेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन

– नरकटियागंज से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– नरकटियागंज से 26 से 31 मई,2023 तक चलने वाली 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– नरकटियागंज से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– नरकटियागंज से 27 से 30 मई,2023 तक चलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नरकटियागंज के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

– बापूधाम मोतिहारी से 30 मई,2023 तक चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के स्थान पर बगहा से चलाई जायेगी ।

पुनर्निधारण

– रक्सौल से 26, 28 एवं 29 मई,2023 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– रक्सौल से 27 मई,2023 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– बापूधाम मोतिहारी से 28 मई,2023 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

नियंत्रण

– आनन्द विहार टर्मिनस से 27 मई,2023 को चलने वाली 14010 आनन्द बिहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार-बगहा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 26, 27 एवं 28 मई,2023 को चलने वाली 15274 आनन्द बिहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस कप्तानगंज-बगहा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी

– कामाख्या से 28 मई,2023 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस रक्सौल – हरिनगर के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

– बरौनी से 27,28 एवं 29 मई,2023 को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बेतिया-हरिनगर के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

0Shares

वाराणसी, 23 मई, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे उपभोक्ताओं की उन्नत यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सतत प्रयत्नशील दिख रहा है। ऐसे में यात्रा के दौरान यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के लिये प्रभावी कदम उठाये हैं।

इसी क्रम में वाराणसी मण्डल के बनारस, छपरा एवं मऊ स्टेशनों के कोचिंग डिपो के सभी रेकों में 15 मई, 2023 के अनुबन्ध के अनुसार नया ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) शुरू कर दिया गया है। इससे पूर्व यात्रियों को ऑन बोर्ड लिनेन वितरण स्टाफ एवं अन्य सेवायें जैसे- ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (ओ.बी.एच.एस.), वातानुकूलन (ए.सी.) मैकेनिक कर्मियों के बीच पहचान करने में समस्या हो रही थी तथा इस सम्बन्ध में ‘रेल मदद‘ पोर्टल के माध्यम से शिकायत एवं सुझाव प्राप्त हो रहे थे। तद्नुरूप रेलवे प्रशासन द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके अन्तर्गत कर्मचारियों के ड्रेस कोड में परिवर्तन किया गया है।

– नये ड्रेस कोड के अनुसार ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) कर्मियों को नीले रंग का ड्रेस तथा उच्च दृश्यता वाली नारंगी जैकेट प्रदान किया जायेगा। जैकेट पर बेडरोल एवं ए.सी. लेबल अंकित होगा।

– इस नई व्यवस्था में आगमन एवं प्रस्थान दोनों स्टेशनों पर ऑन बोर्ड लिनेन वितरण (ओ.बी.एल.डी.) कर्मचारियों की ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जी.पी.एस.) कैमरा द्वारा उपस्थिति दर्ज की जा रही है।

– इस नई व्यवस्था से ट्रेन में यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा।

– वाराणसी मण्डल में इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। इस सुविधा पर मिले फीडबैक के आधार पर आगे अन्य कोचिंग डिपो में भी इस प्रकार की व्यवस्था लागू की जा सकती है।

 

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मण्डल के गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु गाड़ियों का निरस्तीकरण किया है।

– गोरखपुर एवं छपरा से 30 अप्रैल से 05 मई, 2023 तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 15129/15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– वाराणसी सिटी से 29 अप्रैल से 04 मई,2023 तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– गोरखपुर से 30 अप्रैल से 05 मई, 2023 तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– गोरखपुर एवं गोण्डा से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 05447/05448 गोरखपुर- गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
– गोमतीनगर से 30 अप्रैल से 05 मई,2023 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– छपरा कचहरी से 29 अप्रैल से 04 मई,2023 तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 01 एवं 04 मई,2023 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

0Shares

वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई तथा 05 जून, 2023 दिन सोमवार को और बनारस से 02, 09, 16, 23 एवं 30 मई तथा 06 जून 2023 दिन मंगलवार को 06 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई तथा 05 जून, 2023 दिन सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 12.55 बजे, नासिक रोड से 15.15 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, खंडवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.30 बजे, पिपरिया से 01.42 बजे, जबलपुर से 04.40 बजे, कटनी से 07.05 बजे, मैहर से 07.44 बजे, सतना से 08.30 बजे, मानिकपुर से 10.02 बजे तथा प्रयागराज जं. से 11.50 बजे छूटकर बनारस 16.05 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 02, 09, 16, 23 एवं 30 मई तथा 06 जून 2023 दिन मंगलवार को बनारस से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन प्रयागराज जं. से 00.27 बजे, मानिकपुर से 02.05 बजे, सतना से 03.05 बजे, मैहर से 03.32 बजे, कटनी से 04.30 बजे, जबलपुर से 06.10 बजे, पिपरिया से 08.20 बजे, इटारसी से 10.15 बजे, खंडवा से 12.53 बजे, भुसावल से 14.45 बजे, नासिक रोड से 18.40 बजे, इगतपुरी से 20.50 बजे तथा कल्याण से 22.43 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23.55 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एल.एस.आर.डी. के 01, जनरेटर सह लगेज यान के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 एवं शयनयान श्रेणी के 08 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

 

0Shares

वाराणसी: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य किया गया।  01 अप्रैल, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, कप्तानगंज द्वारा गाड़ी संख्या-14674 में चढ़ने के दौरान छूटे एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया।

30 मार्च, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, देवरिया से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, चैरीचैरा द्वारा गाड़ी संख्या-15003 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। 01 अप्रैल, 2023 को यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 25 मार्च, 2023 को रेल मदद से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, बढ़नी द्वारा गाड़ी संख्या-05375 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। 01 अप्रैल, 2023 को यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया।

02 अप्रैल, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, देवरिया एवं भटनी द्वारा गाड़ी संख्या-15708, 11055 से यात्री का छूटा एक मोबाइल एवं एक पर्स बरामद किया गया। दोनों यात्रियों के उपस्थित होने पर मोबाइल एवं पर्स को उन्हें सुपुर्द किया गया। 01 अप्रैल, 2023 को रेल मदद से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर द्वारा गाड़ी संख्या-15027 से यात्री का छूटा डिफकिंग मशीन बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर मशीन को उसे सुपुर्द किया गया। 02 अप्रैल, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, कप्तानगंज द्वारा गाड़ी संख्या-19269 से 107 बोतल अमानक पानी की बोतले बरामद किया गया।

30 मार्च, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, छपरा को गाड़ी संख्या-15160 में एक विक्षिप्त व्यक्ति मिला। उक्त व्यक्ति को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया।
30 मार्च, 2023 को अपराध आसूचना शाखा, इज्जतनगर एवं रेलवे सुरक्षा बल, काठगोदाम द्वारा संयुक्त निगरानी के दौरान कालाडुंगी रोड हल्द्वानी स्थित दुकान से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में सलिप्त एक दुकान संचालक को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 12 अदद ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।

29 मार्च, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, सीवान द्वारा गाड़ी संख्या-14674 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया।

जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने दी।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खण्ड पर गोशाईंगंज-दर्शन नगर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नाॅन इण्टरलाॅकिंग/नाॅन इण्टरलाॅकिंग हेतु ब्लाॅक लिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा। दोहरीकरण का कार्य पूरा होने पर गाड़ियों की क्राॅसिंग न होने के कारण परिचालन समय में बचत होगी तथा माँग के अनुरूप अधिक गाड़ियाँ चलाने का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके अतिरिक्त गाड़ियों का समय पालन शत-प्रतिशत हो सकेगा।

मार्ग परिवर्तनः
– आसनसोल से 21 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।
– गोंडा से 22 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
– किशनगंज से 19, 21 एवं 24 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
– अजमेर से 20, 21 एवं 23 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
– जयनगर से 19, 21, 24 एवं 26 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
– अमृतसर से 18, 20, 22 एवं 25 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
– मऊ से 19, 21 एवं 26 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-औड़िहार-जौनपुर-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 20 एवं 24 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर-औड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
– अहमदाबाद से 24 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
– दरभंगा से 20 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

0Shares

वाराणसी: अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के अंतिम दिन शनिवार को अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचीं। यहां उन्होंने खंडहर परिसर स्थित धमेख स्तूप का अवलोकन कर भगवान बुद्ध के जीवन और उनके महात्म्य को समझने का प्रयास किया और कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों को देखकर मैं प्रभावित हुई।

सारनाथ की यात्रा के दौरान हिलेरी क्लिंटन ने पुरातात्विक खंडहर परिसर, चौखंडी स्तूप, पुरातात्विक संग्रहालय,अशोक की लाट आदि का अवलोकन किया। इस दौरान वे लगातार अपने गाइड से जानकारी जुटाती रहीं।

महात्मा बुद्ध के जन्म से महापरिनिर्वाण तक की जानकारी लेने के बाद लौटते समय हिलेरी क्लिंटन ने विजिटर बुक में यात्रा से जुड़े अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों को देखकर मैं प्रभावित हुई।

आगे हिलेरी क्लिंटन ने लिखा कि हमें यह बताने और पढ़ाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद कि इसी क्षेत्र से बौद्ध धर्म की शुरुआत हुई।

अपरान्ह बाद हिलेरी क्लिंटन बाबतपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। इसके पहले उन्होंने बीते शुक्रवार को हस्तशिल्प उत्पाद की दुकान से खिलौने खरीदे। छावनी स्थित साड़ी की दुकान पर बनारसी ब्रोकेड, बनारसी दुपट्टे भी खरीदे।

यहां उन्होंने हथकरघे पर रेशम की बुनाई देखी और उसकी तस्वीरें उतारीं। कुछ देर तक उन्होंने बनारसी उत्पाद की भी जानकारी ली।

0Shares