बरेली, 24 नवम्बर (हि.स.)। फरीदपुर क्षेत्र स्थित अल्लापुर गांव में निर्माणाधीन पुल पर चढ़ी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रामगंगा नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवाें की शिनाख्त कर पाेस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जानकारी मृतकाें के परिवार काे दिया।

बदायूं जिले के दातागंज और बरेली के फरीदपुर को जोड़ने के लिए रामगंगा नदी पर सेतु निगम द्वारा पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल के दातागंज छोर पर सुरक्षा के लिए एक दीवार बनाई गई थी, लेकिन वह पहले ही तोड़ी जा चुकी थी। इसके बावजूद प्रशासन ने इसे सही करने या किसी वैकल्पिक सुरक्षा उपाय की व्यवस्था नहीं की।

रविवार की सुबह एक कार बेकाबू हाेकर निर्माणाधीन पुल से जा गिरी, हादसे में जिन युवकाें की मृत्यु हुई है उनकी पहचान फर्रुखाबाद जनपद के रहने वाले दाेनाें भाई काैशल, विवेक और उनके मित्र के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि घटना के समय मृतक गाजियाबाद से लौट रहे थे और रास्ता खोजने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया है। गूगल मैप ने उन्हें अधूरे पुल की ओर मोड़ दिया। पुल अभी निर्माणाधीन था और अधूरा होने के बावजूद वहां चेतावनी बोर्ड या बैरिकेड्स नहीं लगाए गए थे। रामगंगा नदी में कार गिरने और खून बहने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

0Shares

बलिया, 31 अक्टूबर (हि.स.)। हर किसी के जीवन में संघर्ष की एक अलग कहानी होती है। बलिया के हनुमानगंज ब्लाक के बहादुर में महिलाओं के जीवन की कहानी भले ही छोटी है, लेकिन वह मिलकर काम करते हुए स्वयं की गरीबी दूर करने की राह पर चल पड़ी हैं। उन्होंने गरीबी दूर करने को स्वदेशी को हथियार बनाया है। इस दीपावली पर उनके बनाए गोबर के दीयों को खूब खरीदार मिल रहे हैं।

मां गायत्री स्वयं सहायता समूह के जरिए वह गाय के गोबर से दीपक बना रहीं हैं। दीयों की पांच क्वालिटी है। इसमें घी की बाती और मोमबत्ती वाला दीया विशेष आकर्षण का केंद्र है। हालांकि ये महिलाएं सामान्य दीये भी बना रहीं हैं। समूह में 12 महिला सदस्य हैं। सभी मिलकर काम कर रहीं हैं। इससे उनकी मासिक आय एक साल में 25 हजार से बढ़कर अब 50 हजार तक पहुंच गई है। इस दीपावली में उनके द्वारा निर्मित दीये की मांग भी बढ़ी है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने इस बार पांच हजार दीये बनाए हैं। अच्छी बात यह है कि सरकारी प्रयास से बलिया महोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन में 28 अक्टूबर से चार दिन के लिए स्पेशल दुकान लग चुकी है, जहां शहर के लोग उनसे दीपक की खरीदारी करने आ भी रहे हैं।

मशीन से तेजी से होता है दीयों का निर्माण

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं दीयों के निर्माण के लिए प्रतिदिन काम नहीं करती हैं। वह सप्ताह में केवल एक दिन रविवार को तीन घंटे काम करती हैं। दीये तैयार करने के लिए ब्लाक मुख्यालय से महिलाओं ने 22500 रुपये में एक मशीन भी खरीदा है। मशीन से दीये का निर्माण तेजी से होने लगा है। महिलाएं गाय का गोबर मशीन में डालती जातीं हैं और मशीन से डिजाइन वाला दीया निकलने लगता है। डिजाइन होकर दीये निकलने के बाद महिलाएं उसकी हाथ से रंगाई करतीं हैं। दीये पांच डिजाइन में निकलते हैं। इसमें सबसे बेहतर घी व मोमबत्ती वाला दीपक होता है। इस दीये को केवल जलाना रहता है। सामान्य दीये में अलग से दीपक डालकर जलाना पड़ता है। घी और मोमबत्ती वाले दीये को ठंडे स्थान पर रखा जाता है ताकि गर्मी से उसमें लगी बाती पिघले नहीं।

स्थायी दुकान मिले तो बात बने

स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष शारदा शर्मा बताती हैं कि रोजगार को खड़ा करने के लिए एनआरएलएम के प्रयास से एक लाख रुपये लिया ऋण लिया है। उससे दीये बनाने वाले मशीन की खरीदारी की। रंग और अन्य संसाधन पर भी कुछ धनराशि खर्च हुई। जिला प्रशासन से मांग की जा रही है कि शहर में कहीं स्थायी दुकान की व्यवस्था करा दिया जाए ताकि मां गायत्री दीपक की अलग पहचान बने। दुकान मिल जाने पर उत्पाद की बिक्री और बढ़ जाएगी।

बढ़ गई दीये की मांग

मां गायत्री स्वयं सहायता समूह बहादुरपुर की अध्यक्ष शारदा शर्मा ने कहा कि स्वयं सहायता समूह का गठन करने के लिए जब गांव की महिलाओं से बात की तो पहले वह तैयार नहीं हो रहीं थीं, लेकिन जब इसका फायदा बताया तो 11 महिलाएं साथ आ गईं। दो साल तक उत्पाद बिक्री करने में कुछ परेशानी हुई, लेकिन अब इस दीये की मांग बढ़ गई है। पुलिस लाइन में 28 अक्टूबर से चार दिन के लिए दीये की बिक्री के लिए दुकान भी स्थापित हो चुकी है।

मुनाफा में होती है बराबर की हिस्सेदारी

मां गायत्री स्वयं सहायता समूह बहादुरपुर की कोषाध्यक्ष संजू शर्मा ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की सभी महिलाएं मिलकर काम करतीं हैं। कोई भेदभाव नहीं है। बिक्री में मुनाफा होने पर बराबर की हिस्सेदारी लगती है। सप्ताह में रविवार का दिन काम करने के लिए रखा गया है। इससे सभी आपस में मिल भी लेती हैं और काम भी आसानी से हो जाता है। दीपावली में अच्छी बिक्री की उम्मीद है।

दीये का दाम

-तीन रुपये सामान्य दीया।
-पांच रुपये कलर दीया।
-10 रुपये मोमबत्ती वाला दीया।
-15 रुपये घी की बाती वाला दीया।

0Shares

वाराणसी 30 अक्टूबर, 2024: वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक  विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को दीपावली एवं छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्रीवास्तव ने सम्मानित रेल यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। गाड़ियों की छतों एवं पावदान पर लटक कर यात्रा न करें। स्टेशन परिसर, गाड़ियों को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने में रेलवे प्रशासन को सहयोग करें।

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने सोमवार 02 नवम्बर, 2024 से 10 नवम्बर,2024 तक छठ पूजा के अवसर पर 24 घंटे मॉनिटरिंग एवं सेवा देने हेतु वाराणसी मंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है साथ ही इस दौरान मंडल के स्टेशनों पर सम्भावित यात्री यातायात वृद्धि के अनुमान के आधार पर वाराणसी मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के छपरा जं०, सीवान जं० एवं बलिया स्टेशनों पर भी किसी भी स्थिति को सम्भालने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहाँ से सम्बंधित अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक छठ पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करेंगे साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग की जाएगी ।

इस दौरान वाराणसी मंडल कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से छठ पर्व के समापन तक 24 घंटे निगरानी एवं दिशा निर्देश प्रसारित किये जायेंगे । वाराणसी कंट्रोल रूम में क्रमशः वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एंड वैगन) अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) अभिषेक राय,मंडल इंजीनियर सामान्य पी पी कुजूर, मंडल परिचालन प्रबंधक रतन दीप गुप्ता, मंडल विद्युत इंजीनियर रामदयाल,मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पी के रावत समेत मंडलीय एवं सहायक मंडलीय अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है।

छठ पर्व के दौरान 02 नवम्बर, 2024 से 10 नवम्बर,2024 तक मंडल पर निम्नलिखित निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा :-

1. गाड़ियों का आगमन अपने निर्धारित प्लेटफार्म से होगा,प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जायेगा । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जायेगा । संचालन के परिवर्तन की पूर्व सूचना (न्यूनतम 15 मिनट पूर्व) स्टेशन मास्टर द्वारा पूछताछ कार्यालय को देना अनिवार्य होगा ।

2. छपरा,सीवान,बलिया एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन में अधिक से अधिक अनारक्षित टिकट/आरक्षण काउंटर निरन्तर कार्य करेंगे । आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त काउंटरों से टिकट वितरण की व्यवस्था कराई जाएगी ।

3. सी.आई.टी./छपरा एवं सीवान द्वारा पूछ-ताछ खिड़की पर प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 कर्मचारियों एवं बलिया में प्रत्येक शिफ्ट में 1-1 कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है । जन-संबोधन प्रणाली से तीनों स्टेशनों पर लगातार सूचनाएं प्रसारित की जायेंगी । आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था बुकिंग कार्यालय से की जाएगी ।

4. छठ पर्व के दौरान प्रमुख स्टेशनों पर लगे सभी रेलवे,बी एस एन एल फोन एवं कोच गाइडेंस,ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड,अनाउंसमेंट सिस्टम समेत सभी उपकरण लगातार कार्यरत रखे जायेगे ।

5. स्टेशन अधीक्षक/छपरा, सीवान तथा बलिया के कक्ष में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा जिसकी मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा की जाएगी ।

6. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर विद्युत तथा जल की निर्बाध आपूर्ति साफ-सफाई के साथ सुनिश्चित की जाएगी ।

7. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल, आगमन एवं प्रस्थान द्वार, बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं ।

8. छठ पर्व के दौरान चलने वाली सभी गाड़ियों के कोच में पर्याप्त जल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई विभिन्न विभागों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी ।

9. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर (Enhm) की टीम साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीमों को लगाया गया है ।

0Shares

छपरा/बलिया, 23 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली से पहले जीआरपी ने बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की चेकिंग के दौरान वाराणसी-छपरा पेसेंजर ट्रेन से एक बीस वर्षीय युवती के बैग से साढ़े सात सौ जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी गोरखपुर रेंज सवि रत्न गौतम ने बुधवार को बताया कि सूचना मिली कि वाराणसी-छपरा पेसेंजर ट्रेन से एक युवती भारी मात्रा में कारतूस लेकर छपरा जा रही है। जीआरपी ने ट्रेन में चेकिंग की शुरू कर दी। एक युवती ट्रेन की सीट पर बैठी हुई थी और वह अपने सीट के नीचे एक ट्राली बैग रखे थी। जब उस ट्राली बैग के बारे में युवती से पूछताछ की गई तो उसने उस बैग को अपना बताया। बैग की तलाशी ली गई तो उसमे 315 बोर के 750 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। बाद में युवती को गिरफ्तार कर लिया गया।

युवती ने पूछताछ में बताया कि वह यह कारतूस छपरा लेकर जा रही थी, जिसे छपरा में किसी व्यक्ति को देना था। उसे यह बैग अंकित पांडेय जो गाजीपुर के थाना करीमुद्दीनपुर का रहने वाला है, उसी ने दिया था। उन्होंने कहा कि युवती को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

एक माह पहले भी करीब साढ़े आठ सौ जिन्दा कारतूस बलिया रेलवे स्टेशन से बरामद हुए थे।

0Shares

वाराणसी, 17 अक्टूबर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य आटोमेटिक सिगनलिंग कार्य एवं गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरे लाइन के परिप्रेक्ष्य में डोमिनगढ़ स्टेशन पर 14 से 25 अक्टूबर, 2024 तक प्री-नान इंटरलाॅकिंग कार्य तथा 26 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण किया गया था, जिनमें कुछ गाड़ियों का ट्रेन संचलन की बहाली, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन में संशोधन, मार्ग परिवर्तन में संशोधन तथा नियंत्रण में संशोधन निम्नवत् किया जायेगा।

ट्रेन संचलन की बहाली-
– पूर्व में 16 से 26 अक्टूबर, 2024 तक निरस्त की गयी 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का संचलन 16 से 22 अक्टूबर, 2024 तक बहाल कर दिया गया है।

– पूर्व में 17 से 27 अक्टूबर, 2024 तक निरस्त की गयी 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का संचलन 17 से 23 अक्टूबर, 2024 तक बहाल कर दिया गया है।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन में संशोधन-
– गोरखपुर से 16 एवं 23 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोमतीनगर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से 09.30 बजे चलकर ऐशबाग से 10.32 बजे छूटेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से लखनऊ के मध्य निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 16 एवं 23 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15058 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आलमनगर के रास्ते गोरखपुर के स्थान पर लखनऊ जं. स्टेशन पर 02.00 बजे पहुँच कर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी लखनऊ से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 17 एवं 24 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आलमनगर के रास्ते गोरखपुर के स्थान पर लखनऊ जं. से 02.22 बजे चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से लखनऊ के मध्य निरस्त रहेगी।

– दौराई से 19 एवं 26 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 09657 दौराई-बढ़नी विशेष गाड़ी बढ़नी के स्थान पर गोमतीनगर स्टेशन पर 08.50 बजे पहुँचकर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर से बढ़नी के मध्य निरस्त रहेगी।

– छपरा से 14 से 27 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर कैंट स्टेशन पर 09.45 बजे पहुँचकर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर कैंट से नौतनवा के मध्य निरस्त रहेगी।

संशोधित मार्ग परिवर्तन-
– कटिहार से 16 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 05736 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 से 26 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मसकनवा, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा।

संशोधित नियंत्रण-
– अमृतसर से 27 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– गोरखपुर से 16 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 09044 गोरखपुर-दहानू रोड विशेष गाड़ी गोरखपुर से 30 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।

0Shares

लखनऊ/बहराइच, 14 अक्टूबर, (हि. स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बहराइच में ग्राउंड जीरो पर उच्च अधिकारियों के उतरते ही स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। योगी ने डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह से बात करके उन्हे उच्च अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर जाने के निर्देश दिये थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पल-पल की जानकारी साझा करने के निर्देश दिये थे। साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये, जिसके बाद वर्तमान में बहराइच में शांति व्यवस्था कायम है। वहीं पुलिस फोर्स और प्रशासन उपद्रवियों की धरपकड़ में लगी हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच की घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। साथ ही डीजीपी प्रशांत कुमार कुमार से घटना को लेकर बात की। वहीं, एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश और गृह सचिव संजीव गुप्ता ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। इस दौरान माहौल को बेहतर बनाने के लिए आईपीएस, दो एएसपी, चार डिप्टी एसपी को तैनात किया गया। सभी अधिकारियों ने बहराइच में मोर्चा संभाला। इसके साथ ही स्थिति काे नियंत्रित करने के लिए 12 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी सीआरपीएफ, एक कंपनी आरएएफ को भेजा गया जबकि रेंज और जोन के अधिकारी मौके पर पहले से मौजूद थे। यहां से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। बहराइच में स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए फोर्स ने गली-गली में सर्च शुरू किया और उपद्रवियों को खदेड़ा। इसके अलावा चप्पे पर पुलिस के जवान को तैनात किया गया। प्रशासन का सख्त एक्शन देख उपद्रवी और अराजक तत्व अंडर ग्राउंड हो गये। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उपद्रवियों की तलाश शुरू की। इस दौरान 30 से ज्यादा अराजतत्वों को हिरासत में लिया गया।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि फिलहाल बहराइच में पूरी तरह से शांति है और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि घटना में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। इसमें चार उपद्रवियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गयी है जबकि अज्ञात अराजक तत्वाें की जानकारी जुटायी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की सीधी नजर पूरी मामले पर है। उनके निर्देश पर उपद्रवियों की तलाश तेज कर दी गयी है। सभी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डीजीपी ने स्थानीय निवासियों से अफवाहों और भ्रामक खबरों से सावधान रहने की अपील की।

0Shares

वाराणसी, 26 सितम्बर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04526/04525 सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कैंट साप्ताहिक अनारक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन अम्बाला कैंट से 07, 14, 21, 28 अक्टूबर तथा 04, 11 एवं 18 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक सोमवार को तथा सहरसा से 08, 15, 22, 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को 7 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा।

04525 सरहिन्द-सहरसा साप्ताहिक अनारक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी 07, 14, 21, 28 अक्टूबर तथा 04, 11 एवं 18 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक सोमवार को सरहिन्द से 11.25 बजे प्रस्थान कर राजपुरा से 11.46 बजे, अम्बाला कैंट से 12.20 बजे, यमुनानगर जगाधारी से 13.07 बजे, सहारनपुर से 13.40 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, बरेली से 20.़12 बजे, सीतापुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 02.45 बजे, गोरखपुर से 05.35 बजे, सीवान से 07.27 बजे, छपरा से 08.30 बजे, हाजीपुर से 09.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.40 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, बरौनी से 12.55 बजे, बेगूसराय 13.17 बजे, खगड़िया से 14.02 बजे, तथा सिमरी बख्तियारपुर से 15.30 बजे छूटकर सहरसा 17.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04526 सहरसा-अम्बाला कैंट साप्ताहिक अनारक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 19.15 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 19.35 बजे, खगड़िया से 20.57 बजे, बेगूसराय से 21.27 बजे, बरौनी से 22.00 बजे, समस्तीपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.25 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, छपरा से 03.10 बजे, सीवान से 03.47 बजे, गोरखपुर से 06.00 बजे, गोण्डा से 08.15 बजे, सीतापुर से 11.00 बजे, बरेली से 15.22 बजे, मुरादाबाद से 17.20 बजे तथा सहारनपुर से 20.40 बजे तथा यमुनानगर जगाधरी से 21.22 बजे छूटकर अम्बाला कैंट 22.20 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

वाराणसी, 08अगस्त, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09061/09062 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 07, 14, 21, 28 अगस्त, 2024 तथा गाजीपुर सिटी से 09, 16, 23, 30 अगस्त, 2024 को 04 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। पूर्व में रेलवे प्रशासन द्वारा 09061/09062 उधना-छपरा-उधना विशेष गाड़ी चलाये जाने की सूचना जारी की गयी थी, जिसे निरस्त कर दिया गया है।

अब यह गाड़ी उधना-गाजीपुर सिटी के मध्य चलेगी फलस्वरूप 09061 उधना-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 07, 14, 21, 28 अगस्त, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान कर सायन से 22.37 बजे, भरूच से 23.12 बजे, दूसरे दिन वडोदरा से 00.40 बजे, गोधरा से 01.55 बजे, रतलाम से 05.10 बजे, नागदा से 05.52 बजे, कोटा से 09.40 बजे, सवाई माधोपुर से 11.07 बजे, गंगापुर सिटी से 12.22 बजे, बयाना से 14.52 बजे, आगरा फोर्ट से 17.00 बजे, टुण्डला से 17.32 बजे, इटावा से 18.22 बजे, गोविन्दनगर से 21.05 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज जं0 से 01.40 बजे तथा बनारस से 03.55 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी से 06.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09062 गाजीपुर सिटी-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी 09, 16, 23, 30 अगस्त, 2024 को गाजीपुर सिटी से 09.30 बजे प्रस्थान कर बनारस से 11.52 बजे, प्रयागराज जं. से 14.20 बजे, गोविन्दनगर से 18.35 बजे, इटावा से 21.42 बजे, टुण्डला से 22.37 बजे, आगरा फोर्ट से 23.20 बजे, दूसरे दिन बयाना से 01.22 बजे, गंगापुर सिटी से 02.55 बजे, सवाई माधोपुर से 04.07 बजे, कोटा से 05.30 बजे, नागदा से 09.55 बजे, रतलाम से 10.40 बजे, गोधरा से 13.35 बजे, वडोदरा से 15.30 बजे, भरूच से 16.22 बजे तथा सायन से 16.57 बजे छूटकर उधना 18.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

वाराणसी, 07 अगस्त, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को अपने निरीक्षण यान से छपरा- सीवान रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा, अमृत भारत योजना के अंतर्गत चल रहे यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों एवं इस रेल खण्ड पर संरक्षा का निरीक्षण किया।

उन्होंने सीवान रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पैनल, स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, यात्री शेड, पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास मार्ग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया।

उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के प्रस्तावित स्वरूप को निरीक्षण किया और समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करने का सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया इसके उपरान्त मण्डल रेल प्रबंधक ने माल गोदाम का निरीक्षण किया और अधिक से अधिक माल लदान के लिए सम्बंधित अधिकारियों एवं पर्वेक्षक को निर्देश दिया। इसी दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े रिले रूम, आई पी एस रूम, पॉइंट्स क्रासिंग, चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका, निरस्तीकरण काउन्टर एवं रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया और संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।

इस निरीक्षण के अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, उप मुख्य इंजीनियर (गति शक्ति) आई. सी. सुभाष, सहायक मंडल इंजीनियर सीवान राजेश कुमार मिश्रा, सहायक परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) हीरा लाल, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान छपरा – सीवान रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण समेत सक्षमता प्रमाण पत्र एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जाँच की तथा अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के रेल पथ, रेल बैलास्ट, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी ।

0Shares

वाराणसी 06 अगस्त, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09061/09062 उधना-छपरा-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 07, 14, 21 एवं 28 अगस्त, 2024 दिन बुधवार को तथा छपरा से 09, 16, 23 एवं 30 अगस्त, 2024 दिन शुक्रवार को 04 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09061 उधना-छपरा अनारक्षित साप्ताहिक विशेष गाड़ी 07, 14, 21, 28 अगस्त, 2024 दिन बुधवार को उधना से 22.50 बजे प्रस्थान कर चलथान से 23.09 बजे, बारडोली से 23.24 बजे, दूसरे दिन नंदुरबार से 01.20 बजे, अमलनेर से 02.22 बजे, भुसावल से 04.45 बजे, खंडवा से 06.50 बजे, इटारसी से 09.20 बजे, जबलपुर से 13.10 बजे, कटनी से 14.50 बजे, सतना से 16.30 बजे, मानिकपुर से 17.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 19.40 बजे, तीसरे दिन वाराणसी जं. से 00.40 बजे, जौनपुर से 02.42 बजे, गाजीपुर सिटी से 04.35 बजे तथा बलिया से 05.32 बजे छूटकर छपरा 07.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09062 छपरा-उधना अनारक्षित साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09, 16, 23 एवं 30 अगस्त, 2024 दिन शुक्रवार को छपरा से 10.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 11.32 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.35 बजे, जौनपुर से 14.12 बजे, वाराणसी जं. से 16.25 बजे, प्रयागराज छिवकी से 21.25 बजे, मानिकपुर से 23.00 बजे, दूसरे दिन सतना से 00.20 बजे, कटनी से 01.55 बजे, जबलपुर से 03.35 बजे, इटारसी से 07.10 बजे, खंडवा से 10.35 बजे, भुसावल से 12.45 बजे, अमलनेर से 14.07 बजे, नंदुरबार से 15.35 बजे, बारडोली से 17.27 बजे तथा चलथान से 17.47 बजे छूटकर उधना 18.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 16, साधारण श्रेणी कुर्सीयान के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

पूर्वी चंपारण,22 जुलाई (हि.स.)। साइबर फ्रॉडो ने एटीएम कार्ड बदल कर एक महिला के खाते से 1 लाख 72 हजार रुपया उड़ा लिया और वैशाली जिले के नाम व पता वाले खाता धारक के खाते में 1 लाख 25 हजार रुपया ट्रांसफर किया है।

कोटवा पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से उक्त खाताधारक की कुंडली खंगालने में जुटी है। साथ ही इस सम्बन्ध में बैंक अधिकारी से लिखित जानकारी प्राप्त कर बैंक के हेडक्वाटर मुम्बई मेल किया गया है।

पूर्वी चंपारण के भोपतपुर थाना क्षेत्र के स्व सतेंद्र पटेल की पत्नी लीलावती देवी ने बेटी की शादी तय कर रखी है,जिसकी तैयारी को लेकर कोटवा स्थित इंडिया 1 एटीएम में महिला के बेटा ने पैसा निकाला,जहा फ्रॉडो ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और 19 जुलाई से अब तक बारी-बारी से महिला के खाते से 1 लाख 72 हजार रुपया गायब कर दिया,जिसकी जांच में यह पाया गया कि उक्त महिला के खाते से वैशाली जिले के एक ही खाते में रूपये ट्रांसफर्र किये गये है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

0Shares

सीवान: बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ आरपी बबलू को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना उस समय हुई जब पूर्व कुलसचिव अपने कॉलेज राजा सिंह कॉलेज से पढ़ाकर घर की ओर अपनी कार से लौट रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार पहले से घात लगाए अपराधियों ने सराय ओपी थाना क्षेत्र के पासवान चौक के समीप उन्हें गोली मार दी। गोली उनके हथेली में लगी। गोली का आवाज सुनकर स्थानीय लॉग पहुंचे और उनकी मदद की। उन्हें इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज किया. उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है। 

आपको बात दें कि पूर्व कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू मूलरूप से सारण जिले के मांझी प्रखण्ड के रहने वाले हैं। उनका तबादला होने के बाद वे गोपालगंज ससुराल में रहते हैं. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने अपना घर गोपालगंज में ही बताया है.

0Shares