विधायक दल का नेता चुनने के लिए इंडी गठबंधन के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक शुरू

विधायक दल का नेता चुनने के लिए इंडी गठबंधन के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक शुरू

रांची, 24 नवम्बर (हि.स.)। इंडी गठबंधन के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में बुलाई गई है। झारखंड विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद अब तय हो गया है कि इंडी गठबंधन की सरकार दोबारा बनेगी।

इंडी गठबंधन के विधायक दल की बैठक रविवार को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में चल रही है। बैठक में नव निर्वाचित विधायक पहुंच रहे हैं। इस बैठक में इंडी गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इंडी गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है।

सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में महागठबंधन के विधायक और नेता रविवार शाम राजभवन पहुंचकर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वहीं, 26 नवंबर को मोराबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है। इसमें लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इंडी गठबंधन 56 सीटें लाकर पूरी तरह से बहुमत में है। इनमें झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और माले को दो सीटें मिली हैं। एनडीए को 24 सीट मिली हैं। इनमें भाजपा को 21, आजसू को एक, जदयू को एक और लोजपा एक सीट मिली है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें