गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर प्री-नान इंटरलाॅकिंग कार्य को लेकर निरस्त की गई ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का संचलन 16 से 22 अक्टूबर तक बहाल

गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर प्री-नान इंटरलाॅकिंग कार्य को लेकर निरस्त की गई ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का संचलन 16 से 22 अक्टूबर तक बहाल

वाराणसी, 17 अक्टूबर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य आटोमेटिक सिगनलिंग कार्य एवं गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरे लाइन के परिप्रेक्ष्य में डोमिनगढ़ स्टेशन पर 14 से 25 अक्टूबर, 2024 तक प्री-नान इंटरलाॅकिंग कार्य तथा 26 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण किया गया था, जिनमें कुछ गाड़ियों का ट्रेन संचलन की बहाली, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन में संशोधन, मार्ग परिवर्तन में संशोधन तथा नियंत्रण में संशोधन निम्नवत् किया जायेगा।

ट्रेन संचलन की बहाली-
– पूर्व में 16 से 26 अक्टूबर, 2024 तक निरस्त की गयी 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का संचलन 16 से 22 अक्टूबर, 2024 तक बहाल कर दिया गया है।

– पूर्व में 17 से 27 अक्टूबर, 2024 तक निरस्त की गयी 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का संचलन 17 से 23 अक्टूबर, 2024 तक बहाल कर दिया गया है।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन में संशोधन-
– गोरखपुर से 16 एवं 23 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोमतीनगर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से 09.30 बजे चलकर ऐशबाग से 10.32 बजे छूटेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से लखनऊ के मध्य निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 16 एवं 23 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15058 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आलमनगर के रास्ते गोरखपुर के स्थान पर लखनऊ जं. स्टेशन पर 02.00 बजे पहुँच कर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी लखनऊ से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 17 एवं 24 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आलमनगर के रास्ते गोरखपुर के स्थान पर लखनऊ जं. से 02.22 बजे चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से लखनऊ के मध्य निरस्त रहेगी।

– दौराई से 19 एवं 26 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 09657 दौराई-बढ़नी विशेष गाड़ी बढ़नी के स्थान पर गोमतीनगर स्टेशन पर 08.50 बजे पहुँचकर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर से बढ़नी के मध्य निरस्त रहेगी।

– छपरा से 14 से 27 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर कैंट स्टेशन पर 09.45 बजे पहुँचकर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर कैंट से नौतनवा के मध्य निरस्त रहेगी।

संशोधित मार्ग परिवर्तन-
– कटिहार से 16 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 05736 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं दिया जायेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 से 26 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मसकनवा, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा।

संशोधित नियंत्रण-
– अमृतसर से 27 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– गोरखपुर से 16 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 09044 गोरखपुर-दहानू रोड विशेष गाड़ी गोरखपुर से 30 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।

0Shares
Prev 1 of 261 Next
Prev 1 of 261 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें