Deoghar, 29 (हि.स.)। देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया के पास मंगलवार सुबह कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल है, जिनमें 4 की हालत गंभीर है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है।

डीआईजी अंबर लकड़ा ने बताया कि दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है लगभग 12 से अधिक लोग घायल हैं। दुर्घटना का शिकार हुई बस श्रद्धालुओं को लेकर बाबा नगरी से बासुकीनाथ जा रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना में बस चालक की भी मौत हुई है। उसकी पहचान मोहनपुर निवासी सुभाष तुरी के रूप में हुई है। दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। मृतकों और घायलों को देवघर सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है। फिलहाल, घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335
0Shares

Lucknow, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि जो सैनिक अग्निवीर के रूप में देश की सेनाओं में अपना योगदान दे रहे हैं, जब वह सेवानिवृत्त होंगे, तो हम ऐसे सैनिकों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर रहे हैं।

योगी ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की

कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर लखनऊ स्थित कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज का दिन भारत के महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है। इस दिन भारत ने ऑपरेशन विजय को पूर्ण करते हुए पाकिस्तान को धूल चटाकर दुनिया को हैरान कर दिया था। हम भारत के उन वीर सपूतों को नमन करते हैं। ये दिन भारत की सेना के शौर्य का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान ने भारत पर थोपा था जिसका मुंहतोड़ जवाब हमारे वीर जवानों ने दिया। पहाड़ियों पर घुसपैठ की सूचना मिली। सेना ने सरकार को जानकारी दी। इसके बाद हमला करने पर गलतफहमी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कार्रवाई की। आज के ही दिन कारगिल विजय की घोषणा प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी।

कुछ लोग परिवारवाद के सहारे जातिवाद से सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करने का काम करते हैं: योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुछ लोग सत्ता में आने के बाद परिवारवाद के सहारे जातिवाद से सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करने का काम करते हैं। जब भी हम ऐसी प्रवृत्ति के लोगों के चंगुल में फंसते हैं, हमे बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। हमारे पास योद्धाओं, वैभव और बुद्धि की कमी नहीं है लेकिन उस दौरान कुछ लोगों ने अपने हित के लिए देश को बांटने का काम किया, जिससे देश गुलाम हुआ। आज भी कुछ राजनीतिक दल बांटने का काम कर रहे हैं। उस दौरान भी विभाजन हमारी कमजोरी था। फिर से हमें विभाजन से बचने की आवश्यकता है। हमें एक भारत श्रेष्ठ भारत को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। कारगिल विजय दिवस का संदेश भी यही है।

मुख्यमंत्री योगी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि आपने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत के शौर्य और पराक्रम को भी देखा होगा। भारतीय सेना को पूरे पाकिस्तान को सबक सिखाने में 22 मिनट भी नहीं लगे। पाकिस्तान के आतंकी कैंप को तहस-नहस कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पुलवामा में दुस्साहस करने वालों को कीमत चुकाने की बात कही थी। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को देखकर पाकिस्तान अमेरिका की शरण में पहुंचा। भारत एक मोर्चे पर कई देशों से लड़ रहा था। इसके बावजूद भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान की एक नहीं चली। फिर अंत में पाकिस्तान को समर्पण के लिए मजबूर होना पड़ा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा जवान किसी भी युद्ध या सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद होता है, तो राज्य सरकार की ओर उसके परिवार को आज 50 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। साथ ही उस परिवार के एक सदस्य की नौकरी भी मिलती है। इसके अलावा 2017 से हमारी सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि शहीद होने वाले जवान की स्मृति को आगे बढ़ाने के लिए जिस गांव, नगर, कस्बे का वह जवान होगा, वहां पर एक भव्य स्मारक, इंस्टीट्यूट या किसी मार्ग का नामकरण उस जवान के नाम पर करेंगे। सरकार ने तय किया है कि अग्नि वीर के रूप में जो जवान देश की सेनाओं में योगदान दे रहे हैं, उन्हे उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की गयी है।

कार्यक्रम में मंच पर मुख्यमंत्री योगी और मेयर सुषमा खर्कवाल ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। कैप्टन मनोज पांडेय, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी, रायफल मैन सुनील जंग और मेजर रितेश शर्मा के परिजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

0Shares

Up, 17 जुलाई (हि.स.)। अवैध धर्मांतरण और हवाला नेटवर्क से जुड़े छांगुर बाबा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए उतरौला वा आसपास 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

खातों में करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है

ईडी की यह छापेमारी गुरुवार तड़के सुबह 5 बजे शुरू हुई, जो अभी भी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक छांगुर बाबा के करीबी नवीन रोहरा के खातों में करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है। जांच एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि यह पैसा कहां से आया और किन गतिविधियों में खर्च किया गया। मामले को लेकर उतरौला में बाबा के प्रतिष्ठानों और आवासों पर ईडी की टीमें ताले खुलवाकर छानबीन कर रही हैं। इस दौरान डिजिटल दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और हवाला नेटवर्क से जुड़े कई सबूत जब्त किए गए हैं। जांच एजेंसी को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की विदेशी फंडिंग और हवाला के जरिए पैसों के लेनदेन के अहम सुराग मिले हैं। मिली जनकारी के मुताबिक बाबा से जुड़े 12 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है।

छांगुर बाबा ने  बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट संचालित किया

छांगुर बाबा ने उतरौला से बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट संचालित किया और देश के विभिन्न हिस्सों में इसकी गतिविधियां फैलाईं। ईडी का यह ऑपरेशन लंबे समय से एकत्रित किए गए दस्तावेजों और एटीएस से मिले इनपुट के आधार पर चलाया जा रहा है। मामले में जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं और कई और गिरफ्तारी होने की संभावना है।

0Shares

Bettiah, 16 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम चंपारण जिला में हल्की बारिश हो जाने से यूरिया की किल्लत लगातार बनी हुई है। यूरिया के लिए किसान दिनभर प्रखंड के अलग अलग दुकानों का चक्कर काट रहे हैं।

दिनभर चक्कर काटकर शाम को निराश होकर घर लौट रहे हैं किसान

किसान धुरेंद्र यादव, हरिकेश कुशवाहा,रुस्तम अंसारी,गोरख साह आदि ने बताया कि प्रतिदिन यूरिया के लिए बाजार का दिनभर चक्कर काटकर शाम को निराश होकर घर लौट रहे हैं। लेकिन किसानों की पीड़ा को समझने और उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। बता दें कि कई दुकानदार खाद नहीं होने का बहाना बनाकर दुकानदार दुकान पर चुपचाप बैठे हुए हैं।

 

जिनके पास खाद है वह 400 से 500 तक प्रती बोरी के दर से बेच रहे हैं

किसान जब खाद खरीदने जा रहे हैं तो उन्हें कहा जा रहा है कि खाद नहीं है।और जिनके पास खाद है वह 400 से 500 तक प्रती बोरी के दर से बेच रहे हैं। जैसा ग्राहक वैसा दाम।किसानों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में खाद दुकानदारों के द्वारा महंगे दाम पर खाद बेचना कोई नई बात नहीं है।सरकार के द्वारा बार-बार किसानों को बताया जाता है की निर्धारित दर पर ही खाद खरीदे।लेकिन, नवलपुर, पिपरा नौरंगिया, पिपरहिया, फतेपुर सहित अन्य जगहों के खाद दुकानदार को क्या मजाल कि किसानों को सरकार के द्वारा निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराएं।

किसान महंगे दाम पर ही खाद खरीदने को मजबूर है

किसान मरता क्या नहीं करता कि तर्ज पर महंगे दाम पर ही खाद खरीदने को मजबूर है।बता दें कि प्रखंड में हल्की बारिश हो जाने से धान की फसल में यूरिया खाद का छिड़काव करना बहुत जरूरी है।किसी मौका का फायदा उठाकर खाद दुकानदार किसानों का शोषण कर रहे हैं। ब्लॉक के कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के लापरवाही की वजह से खाद दुकानदारो फलह फूल रहे है।

0Shares

Bettiah, 16 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम चंपारण जिला स्थित लौरिया ब्लॉक के बागड़ कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटरमीडिएट की करीब 385 छात्राओं का पंजीयन विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते नहीं हो पाया, जिससे उन्हें डमी पंजीयन नहीं मिल सका। इसको लेकर आज छत्राओं ने आक्रोशित होकर नेशनल हाईवे 727 को लगभग 45 मिनट तक जाम कर दिया।

छात्राओं ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली की गई है

सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीष कर और लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाकर सड़क खाली कराई। अधिकारियों ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि लापरवाही बरतने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्राओं की उपस्थिति पंजी की भी जांच की गई। छात्राओं ने आरोप लगाया कि जहां सरकार ने इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन में सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली की गई है।

 

स्कूल के प्रधानाध्यापक देवकांत सिंह ने बताया कि उन्होंने 24 अप्रैल 2025 को ही विद्यालय का पदभार संभाला है। रजिस्ट्रेशन संबंधित कार्य उनके कार्यभार संभालने के पहले का है। बीडीओ और बीओ ने कहा कि मामले की जांच कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही हैं।

 

0Shares

Rail News: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 05193/05194 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 एवं 28 जुलाई, 2025 दिन सोमवार को तथा शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 23 एवं 30 जुलाई, 2025 दिन बुधवार को 02 अतिरिक्त फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

ट्रेन संख्या 05193 छपरा- शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) साप्ताहिक विशेष गाड़ी 

05193 छपरा-श हीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 एवं 28 जुलाई, 2025 को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 14.12 बजे, मशरख से 15.02 बजे, दिघवा दुबौली से 15.34 बजे, थावे से 17.05 बजे, तमकुही रोड से 17.37 बजे, पडरौना से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.31 बजे, बस्ती से 21.59 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.18 बजे, सीतापुर से 03.10 बजे, शाहजहाँपुर 06.06 बजे, बरेली से 07.14 बजे, मुरादाबाद से 08.47 बजे, लक्सर जं. से 10.47 बजे, रूड़की से 11.09 बजे, सहारनपुर से 12.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.57 बजे, अम्बाला कैंट से 14.20 बजे, ढंडारी कलां से 15.56 बजे, जलंधर कैंट से 17.05 बजे, पठानकोट कैंट से 19.10 बजे, कठुआ से 19.50 बजे तथा जम्मूतवी से 21.00 बजे छूटकर शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) 23.05 बजे पहुँचेगी।

05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी

वापसी यात्रा में, 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 एवं 30 जुलाई,2025 को शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 00.10 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी से 01.20 बजे, कठुआ से 02.22 बजे, पठानकोट कैंट से 03.10 बजे, जलंधर कैंट से 05.00 बजे, ढंडारी कलां से 06.10 बजे, अम्बाला कैंट से 08.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 09.20 बजे, सहारनपुर से 10.50 बजे, रूड़की से 11.27 बजे, लक्सर जं. से 12.07 बजे, मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली से 16.02 बजे, शाहजहाँपुर 16.58 बजे, सीतापुर से 19.10 बजे, बुढ़वल से 21.17 बजे, गोंडा से 22.20 बजे, बस्ती से 23.50 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.27 बजे, गोरखपुर से 01.20 बजे, कप्तानगंज से 02.17 बजे, पडरौना से 02.57 बजे, तमकुही रोड से 03.32 बजे, थावे से 04.45 बजे, दिघवा दुबौली से 05.42 बजे, मशरख से 06.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 07.20 बजे छूटकर छपरा 08.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय/सामान्य द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

East Champaran,01 जुलाई(हि.स.)। जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया बलही देवी स्थान के पास हुई। बताया जा रहा है,कि अपराधियों ने 5 लाख रुपए नकद,लैपटॉप व कई साइन किये चेक के साथ ही अन्य दस्तावेज लूटकर फरार हो गए। घायल सीएसपी संचालक पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बरकुरवा निवासी अनिरुद्ध कुमार सिंह है ,जिन्हे घायलवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गोली उनके बांह में लगी है।

अपराधियों ने अनिरुद्ध की बांह में मारी गोली 

अनिरुद्ध अपने घर से पैसे और चेक सहित अन्य जरूरी कागजात लेकर कार से जमुनिया गांव स्थित अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने अनिरुद्ध की बांह में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल अनिरुद्ध को अस्पताल पहुंचाया।घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।इसके साथ ही पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

0Shares

Gorkhpur, 1 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया। यह आयुष विश्वविद्यालय भटहट क्षेत्र के पिपरी में 52 एकड़ क्षेत्रफल में बना है। इस विश्वविद्यालय के निर्माण में 267.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

यूपी के पहले आयुष विवि से चिकित्सा-शिक्षा के साथ रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथ की ओपीडी पहले से जारी है। अब पंचकर्म व शल्य चिकित्सा की भी सुविधा मिलेगी। इसका असर प्रदेश के कृषि क्षेत्र पर भी पड़ेगा। औषधीय पौधों की खेती की भी मांग बढ़ेगी।

0Shares

सीवान, 29 जून (हि.स.)। टाउन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में रविवार सुबह पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मार कर घायल कर दिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश का नाम सुनील कुमार सिंह है। उस पर शहर के एक व्यवसायी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इसके अलावा भी कई आपराधिक मामलों में वह आरोपित है।

पुलिस रविवार की सुबह सुनील को लेकर लक्ष्मीपुर इलाके में गई थी। जहां उसने पुलिस टीम पर हमला कर भागने की कोशिश की। दरअसल सीवान शहर के एमएम कॉलोनी के निवासी एक व्यवसायी ने टाउन थाना में आवेदन देकर अपनी हत्या की साजिश रचे जाने की शिकायत की थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो सुनील कुमार सिंह का नाम सामने आया। जो पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। इसके बाद शनिवार की रात पुलिस ने सुनील सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

पूछताछ में उसने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल होने वाला हथियार उसने लक्ष्मीपुर में छिपाकर रखा है। रविवार की सुबह पुलिस उसे लेकर हथियार बरामद करने गई थी। जहां वह पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस का कहना है कि सुनील कुमार सिंह को लेकर लक्ष्मीपुर गई थी। जहां मौका मिलते ही उसने पुलिस टीम पर हमला कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें उसके पैर में गोली लगी। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू में लिया और इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया।

पहले से दर्ज हैं कई मुकदमेटाउन थाना के इंस्पेक्टर राजू कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई व्यवसायी की शिकायत के आधार पर की गई थी। पुलिस उसे लेकर हथियार बरामद करने गई थी। तभी उसने पुलिस पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। पुलिस के मुताबिक सुनील सिंह पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।सदर अस्पताल में भर्ती बदमाश सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उसके ऊपर नगर थाना में चोरी का केस दर्ज है। वहीं यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। शनिवार को एसआईटी और टाउन थाना की पुलिस मेरे घर से मुझे थाने ले आई। पूछने पर बताया कि हत्या और कई अपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस देर रात मुझे मेरे घर के पास लेकर पहुंची और पैर में गोली मार दी। घायल होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने कहा कि मैने पुलिस पर हमला नहीं किया था।

0Shares

Gopalganj, 28 जून (हि.स.)। बिहार में गो पालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री में शनिवार को हुए जोरदार गैस टंकी विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। इस दर्दनाक हादसे में एक मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई।

धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी

मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी अरुण पाल के रूप में हुई है, जो मीरगंज के वार्ड नंबर-6 में किराए पर रहकर काम करता था। जानकारी के अनुसार, शनिवार को फैक्ट्री में तकनीकी खराबी आने के बाद गैस टंकी की मरम्मत के लिए मिस्त्री अरुण पाल को बुलाया गया था। वह गैस टंकी में गैस भर रहा था, तभी अचानक तेज धमाके के साथ टंकी फट गई। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री में पहले भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं

फैक्ट्री के आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।घटना के वक्त फैक्ट्री परिसर में मौजूद अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए, लेकिन अरुण पाल की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना भयंकर था कि शव क्षत-विक्षत हो गया।सूचना मिलते ही मीरगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फैक्ट्री संचालक से भी पूछताछ की जा रही है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री में पहले भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस हादसे के बाद फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और प्रशासन द्वारा मुआवजे को लेकर कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है।

0Shares

Shimla, 28 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक इस बार तबाही लेकर आई है। 20 जून को शुरू हुए मानसूनी सीजन ने पहले ही सप्ताह में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के कांगड़ा और कुल्लू जिलों में बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और सड़क दुर्घटनाओं ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। बीते एक सप्ताह में वर्षा जनित विभिन्न हादसों में अब तक 31 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 66 लोग घायल हुए हैं।

20 से 27 जून के बीच सबसे अधिक 17 मौतें सड़क हादसों में हुई हैं

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 20 से 27 जून के बीच सबसे अधिक 17 मौतें सड़क हादसों में हुई हैं। इसके अलावा फ्लैश फ्लड में 5 लोग मारे गए हैं, पानी के तेज बहाव में बहने से 4, पहाड़ी से फिसलने से 2, करंट लगने और सांप के काटने से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। अन्य एक व्यक्ति की जान अन्य कारणों से गई है। सबसे ज्यादा मौतें कांगड़ा जिले से सामने आई हैं जहां 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

अब तक 37 मवेशियों की मौत हो चुकी है और 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं

मानसून की शुरुआत से ही राज्य में आपदा जैसे हालात बन गए हैं। अब तक 37 मवेशियों की मौत हो चुकी है और 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। छह घर पूरी तरह से ढह गए हैं जबकि आठ मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है। साथ ही सात दुकानें, आठ पशुशालाएं और एक घराट भी मलबे में तब्दील हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार केवल एक सप्ताह में राज्य को करीब 29.16 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है।

मौसम विभाग ने आगामी 3 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है

राज्य के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को भी बारिश जारी रही। मौसम विभाग ने आगामी 3 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। विशेष रूप से 29 जून को भारी वर्षा की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। सोलन और सिरमौर जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने लोगों से नदियों और नालों के समीप न जाने और सतर्कता बरतने की अपील की है।

135 ट्रांसफार्मर और 147 पेयजल योजनाएं बंद हो चुकी हैं

राज्य भर में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 53 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। बिजली और पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। 135 ट्रांसफार्मर और 147 पेयजल योजनाएं बंद हो चुकी हैं। कुल्लू जिला सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है जहां 23 सड़कें बंद पाई गई हैं। निरमंड और आनी उपमंडलों में बिजली और जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। यहां 74 ट्रांसफार्मर और 118 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं। मंडी जिले में 16 सड़कें बंद हैं और 59 ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे।

शासन मानसूनी कहर से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है

लाहौल-स्पीति में एक सड़क और एक ट्रांसफार्मर बंद हुआ है। किन्नौर जिले में 33 जल योजनाएं प्रभावित हैं। चंबा में तीन जल योजनाएं बंद पाई गई हैं जबकि तीसा उपमंडल में एक ट्रांसफार्मर निष्क्रिय हो गया है। शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में दो जल योजनाएं प्रभावित हुई हैं वहीं सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में तीन सड़कें बंद हैं। इस बीच शासन मानसूनी कहर से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सभी जिलों के उपायुक्तों को 24 घंटे सतर्क रहने और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।

0Shares

East Champaran,28 जून(हि.स.)। जिला के साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का दायरा बढाते हुए आईटी एक्ट के तहत दर्ज कांड सख्या 92/25 में संलिप्त बाॅस गिरोह के दो अन्य शातिरो को गिरफ्तार किया है। जिनमें एसएसबी 47वीं बटालियन मे कार्यरत एक हवलदार भी शामिल है।

10 लाख कैश,नोट गिनने के मशीन,पिस्टल,राइफल व कारतूस बरामद

पुलिस ने इनके पास से 10 लाख कैश,नोट गिनने की एक मशीन,एक पिस्टल,एक राइफल व कारतूस बरामद किया है। इसकी जानकारी देते डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि बाॅस गिरोह के मिडिल मैन गिरफ्तार सुरेन्द्र प्रसाद के स्वीकारोत्ति बयान के आधार पर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस टीम ने एक साथ तीन जगहो पर दबिश देते हुए नगर थाना के मिस्काॅट मुहल्ला के रमना निवासी मो जावेद,बंजरिया थाना के अंबिकानगर निवासी एसएसबी 47वीं वाहिनी के हवलदार पंकज कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है। जबकि साइबर कैफे संचालक अविनेश कुमार व दयाशंकर फरार हो गया।

हवलदार के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस एवं मैगजीन बरामद किया है

पुलिस ने एसएसबी हवलदार के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, कारतूस एवं मैगजीन बरामद किया है,जबकि अन्य के पास से भारी मात्रा में कैश व नोट गिनने की एक मशीन,कई चेक बुक,पासबुक,एटीएम कार्ड,पैन कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगो ने बताया कि यह लोग साइबर फ्राॅड गैग के नामजद अभियुक्त दया शंकर से गैरकानूनी ढंग से USDT खरीदते थे।इनलोगो ने पूछताछ में कई अन्य नामो का भी खुलासा किया है।जिनके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।साथ ही बरामद हथियार का सत्यापन जिलाधिकारी कार्यालय से कराया जा रहा है।

0Shares