बिहार के सीवान में मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश के पैर में मारी गोली, व्यवसायी की हत्या का रच रहा था साजिश

बिहार के सीवान में मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश के पैर में मारी गोली, व्यवसायी की हत्या का रच रहा था साजिश

सीवान, 29 जून (हि.स.)। टाउन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में रविवार सुबह पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मार कर घायल कर दिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश का नाम सुनील कुमार सिंह है। उस पर शहर के एक व्यवसायी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इसके अलावा भी कई आपराधिक मामलों में वह आरोपित है।

पुलिस रविवार की सुबह सुनील को लेकर लक्ष्मीपुर इलाके में गई थी। जहां उसने पुलिस टीम पर हमला कर भागने की कोशिश की। दरअसल सीवान शहर के एमएम कॉलोनी के निवासी एक व्यवसायी ने टाउन थाना में आवेदन देकर अपनी हत्या की साजिश रचे जाने की शिकायत की थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो सुनील कुमार सिंह का नाम सामने आया। जो पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। इसके बाद शनिवार की रात पुलिस ने सुनील सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

पूछताछ में उसने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल होने वाला हथियार उसने लक्ष्मीपुर में छिपाकर रखा है। रविवार की सुबह पुलिस उसे लेकर हथियार बरामद करने गई थी। जहां वह पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस का कहना है कि सुनील कुमार सिंह को लेकर लक्ष्मीपुर गई थी। जहां मौका मिलते ही उसने पुलिस टीम पर हमला कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें उसके पैर में गोली लगी। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू में लिया और इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया।

पहले से दर्ज हैं कई मुकदमेटाउन थाना के इंस्पेक्टर राजू कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई व्यवसायी की शिकायत के आधार पर की गई थी। पुलिस उसे लेकर हथियार बरामद करने गई थी। तभी उसने पुलिस पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। पुलिस के मुताबिक सुनील सिंह पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।सदर अस्पताल में भर्ती बदमाश सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उसके ऊपर नगर थाना में चोरी का केस दर्ज है। वहीं यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। शनिवार को एसआईटी और टाउन थाना की पुलिस मेरे घर से मुझे थाने ले आई। पूछने पर बताया कि हत्या और कई अपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस देर रात मुझे मेरे घर के पास लेकर पहुंची और पैर में गोली मार दी। घायल होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने कहा कि मैने पुलिस पर हमला नहीं किया था।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें