वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल द्वारा कोरोना वायरस (covid-19) के नए स्ट्रेन के संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा०अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की टीम द्वारा मंडल के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कोरोनॉ की भयावहता प्रदर्शित कर कोरोनॉ नियमों का कड़ाई से पालन के लिए जागरूक किया गया.

इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवान यमराज और यम दूत सरीखे साज-सज्जा के साथ मंडुवाडीह स्टेशन के दोनों छोरों, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म एवं सार्वजनिक स्थानों पर यात्रियों को मास्क नियम का कड़ाई से पालन करने को प्रोत्साहित किया.

वहीं मास्क नहीं पहनने या गलत तरीके से पहनने वाले लोगों को यमराज और यमदूतों ने पकड़ कर चालान कर दिया. इसके साथ ही असहाय और मजबूर लोगों को मास्क भी बांटे गए.

कोरोना वायरस से बचाव हेतु रेल यात्रियों को सजग एवं जागरूक किया जा रहा है. स्टेशन परिसर में जागरूकता संबंधी संदेशों को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है.

0Shares

वाराणसी: वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और उसी परिक्षेत्र में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत ने पुरातात्विक सर्वे कराए जाने को लेकर फैसला सुनाया है। कोर्ट ने केंद्र के पुरातत्व विभाग के 5 लोगों की टीम बनाकर पूरे परिसर का रिसर्च कराने को लेकर फैसला दिया। अदालत ने वादमित्र की पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने की याचिका मंजूर कर ली है।
पांच लोगों की कमेटी बनाकर खुदाई कराने का आदेश 
इस मामले में न्यायालय ने पहले ही दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख आदेश के लिए आठ अप्रैल की तिथि मुकर्रर की थी। न्यायालय ने अपील मंजूर करने के बाद आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया को अपने खर्चे पर खुदाई करने और ऑब्जर्वर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी गठन करने का निर्देश भी दिया है।
याचिका मंजूर होने पर सुन्‍नी सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड के अधिवक्‍ता ने कहा कि वह सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक अदालत के फैसले से संतुष्ट नहीं है, इसलिए फैसले के विरोध में हाईकोर्ट जायेंगे। इस मामले में सुनवाई के क्षेत्राधिकार को लेकर भी सुन्‍नी सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड और अंजुमन इंतजामिया ने चुनौती दी थी। सिविल जज सीनियर डिवीजन ने 25 फरवरी, 2020 को इस चुनौती को खारिज कर दिया था।
इस फैसले के खिलाफ भी सुन्‍नी सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने जिला जज के यहां निगरानी याचिका दाखिल की है जिस पर आगामी 12 अप्रैल को सुनवायी होनी है। इसी मुकदमे की पोषणीयता को लेकर हाइकोर्ट में भी एक सुनवाई चल रही है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से बहस भी पूरी हो चुकी है, इस पर हाइकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। 
प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वरनाथ की ओर से वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी ने न्यायालय में बहस के दौरान दलील दी थी कि वर्तमान वाद में विवादित स्थल की धार्मिक स्थिति 15 अगस्त 1947 को मंदिर की थी अथवा मस्जिद की, इसके निर्धारण के लिए साक्ष्य की आवश्यकता है। विवादित स्थल विश्वनाथ मंदिर का एक अंश है, इसलिए एक अंश की धार्मिक स्थिति का निर्धारण नहीं किया जा सकता, बल्कि ज्ञानवापी परिसर का भौतिक साक्ष्य लिया जाना बेहद जरूरी है जिसे पुरातात्त्विक विभाग जांचकर वस्तुस्थिति स्पष्ट कर सकता है कि ढांचा के नीचे कोई मंदिर था अथवा नहीं। तथ्‍यों के आधार पर प्राचीन विश्वनाथ मंदिर के ध्वस्त अवशेष प्राचीन ढांचा के दीवारों में अंदरुनी और बाहरी तौर पर विद्यमान बताए गए हैं। बहस के दौरान यह भी कहा गया कि पुराने विश्वनाथ मंदिर के अलावा पूरे परिसर में अनेक देवी-देवताओं के छोटे-छोटे मंदिर थे जिनमें से कुछ आज भी विद्यमान हैं।
वादमित्र का कहना था कि वर्तमान ज्योर्तिलिंग की स्थापना 1780 में महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने कराया था। अयोध्या मामले का हवाला देकर कहा गया कि वहां भी पुरातात्विक विभाग से रिपोर्ट मंगाई गई थी, जिसके बाद ही अंतिम फैसला आया था। अदालत में प्राचीन मूर्ति स्वयंभू लार्ड विश्वेश्वरनाथ के वाद मित्र विजयशंकर रस्तोगी की तरफ से वर्ष 1991 से लंबित इस प्राचीन मुकदमे में आवेदन दिया था। जिसमें कहा गया कि मौजा शहर खास स्थित ज्ञानवापी परिसर के आराजी नंबर 9130, 9131, 9132 रकबा एक बीघे नौ बिस्वा जमीन का पुरातात्विक सर्वेक्षण रडार तकनीक से करके यह बताया जाए कि जो जमीन है, वह मंदिर का अवशेष है या नहीं। साथ ही विवादित ढांचा का फर्श तोड़कर देखा जाए कि 100 फीट ऊंचा ज्योतिर्लिंग स्वयंभू विश्वेश्वरनाथ का मौजूद है या नहीं। वादमित्र का पक्ष रहा कि 14वीं शताब्दी के मंदिर में प्रथम तल में ढांचा और भूतल में तहखाना है, जिसमें 100 फुट ऊंचा शिवलिंग है, यह खुदाई से स्पष्ट हो जाएगा। मंदिर हजारों वर्ष पहले 2050 विक्रमी संवत में राजा विक्रमादित्य ने बनवाया था। फिर सतयुग में राजा हरिश्चंद्र और वर्ष 1780 में अहिल्याबाई होलकर ने जीर्णोद्धार कराया था।
उधर, सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता पक्ष की दलील है कि जब मंदिर तोड़ा गया, तब ज्योतिर्लिंग उसी स्थान पर मौजूद था, जहां आज है। उसी दौरान राजा अकबर के वित्तमंत्री टोडरमल की मदद से नरायन भट्ट ने मंदिर बनवाया था, जो उसी ज्योतिर्लिंग पर बना है। ऐसे में विवादित ढांचा के नीचे दूसरा शिवलिंग कैसे आ सकता है। इसलिए खुदाई नहीं होनी चाहिए। उनका कहना था कि विवादित ढांचा खोदे जाने से शांति भंग भी हो सकती है। न्यायालय का यह दायित्व है कि वहां शांति बनी रहे।
इनपुट हिन्दुस्थान समाचार
0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस एवं यूपी पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं दोनो प्रदेशों (बिहार, यूपी) में आगामी पंचायत चुनाव 2021 तथा बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के पूर्णतः क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए दोनों राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित की गई.

बलिया जिले के चांद दियर ओपी अन्तर्गत जेपी ट्रस्ट में सारण जिला से अंतर्राज्यीय सीमा साझा करने वाले बलिया जिला (उ0प्र0) के साथ अंतर्राज्यीय सीमा समन्वय की बैठक मे पुलिस अधीक्षक बलिया, पुलिस अधीक्षक सारण, क्षेत्राधिकारी बैरिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सारण एवं थानाध्यक्ष मांझी/रिविलगंज बैरिया शामिल हुए.

बैठक के दौरान अवैध हथियार, पैसा, शराब की आवाजाही पर रोक लगाने, सूचना संकलन कर आदान-प्रदान करने, वांछित अपराधकर्मियों की सूची का आदान-प्रदान एवं गिरफतारी में सहयोग करने, आगामी पंचायत चुनाव में संभावित नक्सल, राजनीतिक साम्प्रदायिक व जातीय तनाव इत्यादि समस्याओं पर विचार-विमर्श की गई.

बैठक में सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मोबईल नम्बर सहित सूची, बाॅर्डर चेक पोस्ट की सूची, कांड के वांछित अभियुक्तों, वारंटियों की सूची का भी आदान प्रदान किया गया जिससे कि दोनों ही सीमावर्ती इलाकों में अपराध और आपराधिक गतिविधि पर लगाम लगाई जा सके.

0Shares

Varanasi: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्न्नयन हेतु मऊ स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग हेतु नान-इंटरलाॅक कार्य 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण किया जायेगा.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
– लखनऊ जं. से 01 से 04 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी।
– वाराणसी सिटी से 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी।
– प्रयागराज रामबाग से 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू विशेष गाड़ी मऊ के स्थान पर औंड़िहार में यात्रा समाप्त करेगी।
– मऊ से 02 से 05 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग मेमू विशेष गाड़ी मऊ के स्थान पर औंड़िहार से चलायी जायेगी।


मार्ग परिवर्तन-
– आनन्द विहार टर्मिनस से 02 से 04 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 04006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– जयनगर से 02 से 04 अप्रैल, 2021 तक चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– अमृतसर से 04 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– अहमदाबाद से 02 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– गोरखपुर से 03 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इन्दारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– कोलकाता से 04 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा के रास्ते चलायी जायेगी।

गाड़ियों का नियंत्रण-
– सीतामढ़ी से 05 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– दरभंगा से 05 अप्रैल, 2021 को चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

0Shares

मीरजापुर: चैत्र नवरात्र की तैयारी को लेकर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने शुक्रवार की रात करीब पौने नौ बजे विंध्यधाम पहुंचकर विंध्य कॉरिडोर के अंतर्गत विंध्यवासिनी मंदिर परिसर के आसपास चल रहे ध्वस्तीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ठेकेदारों को आगामी नवरात्र के दृष्टिगत दिन के साथ ही रात में भी कार्य करने का निर्देश दिया। कहा कि नवरात्र के दौरान लाखों श्रद्धालु मां के धाम में दर्शन-पूजन को आएंगे। ऐसे में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए ससमय तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से विंध्य कारिडोर के अंतर्गत ध्वस्तीकरण कार्य चल रहा है।
आयुक्त ने जल्द ही कार्य पूरा करने का फरमान जारी किया। कहा कि दस अप्रैल तक नवरात्र मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। विंध्य कॉरिडोर के अंतर्गत ध्वस्तीकरण के बाद जगह-जगह मलबा फैले हुए हैं। ऐसे में दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए मलबे को साफ करने व जगह-जगह बने गड्ढे को पाटने करने का निर्देश दिया।
इस दौरान एडीएम यूपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार नटवर सिंह, पीडब्ल्यूडी जेई प्रवीण कुमार चौहान, नगर पालिका ईओ ओमप्रकाश, सफाई निरीक्षक आशीष कुमार, श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, राजन पाठक सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
0Shares

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05136/05135 औंड़िहार-छपरा-औंड़िहार दैनिक डेमू विशेष गाड़ी का संचलन औंड़िहार से 26 मार्च, 2021 से तथा छपरा से 31 मार्च, 2021 से किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को अनारक्षित एक्सप्रेस शेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05136  औंड़िहार-छपरा अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 26 मार्च, 2021 से प्रतिदिन औंड़िहार जं. से 14.20 बजे प्रस्थान कर सैदपुर भितरी से 14.28 बजे, तराँव से 14.37 बजे, बासुचक से 14.44 बजे, नन्दगंज से 14.51 बजे, सहेरी से 15.00 बजे, अंकुषपुर से 15.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.20 बजे, गाजीपुर घाट से 15.31 बजे, फतेहपुर अटवाँ हाल्ट से 15.37 बजे, शहबाजकुली से 15.43 बजे, युसूफपुर से 15.52 बजे, ढ़ोंढाडीह से 16.01 बजे, करीमुद्दीनपुर से 16.10 बजे, ताजपुर डेहमा से 16.19 बजे, चितबड़ागांव से 16.28 बजे, फेफना से 16.36 बजे, सागरपाली से 16.45 बजे, बलिया से 17.05 बजे, बांसडीह रोड से 17.17 बजे, छाता असचैरा से 17.24 बजे, सहतवार से 17.31 बजे, रेवती से 17.47 बजे, दल छपरा से 18.00 बजे, सुरेमनपुर से 18.07 बजे, बकुलहा से 18.24 बजे, मांझी से 18.38 बजे, रिविलगंज घाट से 18.45 बजे तथा गौतम स्थान से 18.52 बजे छूटकर छपरा 19.15 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05135 छपरा-औंड़िहार जं. अनारक्षित डेमू एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 31 मार्च, 2021 से प्रतिदिन छपरा से 07.55 बजे प्रस्थान कर गौतम स्थान से 08.07 बजे, रिविलगंज घाट से 08.13 बजे, मांझी से 08.19 बजे, बकुलहा से 08.25 बजे, सुरेमनपुर से 08.34 बजे, दल छपरा से 08.42 बजे, रेवती से 08.49 बजे, सहतवार से 09.02 बजे, छाता असचैरा से 09.16 बजे, बांसडीह रोड से 09.33 बजे, बलिया से 09.55 बजे, सागरपाली से 10.01 बजे, फेफना से 10.08 बजे, चितबड़ागांव से 10.16 बजे, ताजपुर डेहमा से 10.26 बजे, करीमुद्दीनपुर से 10.33 बजे, ढ़ोढ़ाडीह से 10.46 बजे, युसूफपुर से 10.54 बजे, शहबाजकुली से 11.02 बजे, फतेहपुर अटवाँ हाल्ट से 11.11 बजे, गाजीपुर घाट से 11.16 बजे, गाजीपुर सिटी से 11.50 बजे, अंकुषपुर से 12.02 बजे, सहेरी से 12.11 बजे, नन्दगंज से 12.27 बजे, बासुचक से 12.31 बजे, तराँव से  12.50 बजे तथा सैदपुर भितरी से 13.00 बजे छूटकर औंड़िहार 13.30 बजेपहुँचेगी। इस विशेष गाड़ी कुल 10 डेमू कोच लगाये जायेंगे.

इन विशेष गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों तथा उनके सह यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सुरक्षा मानकों का अनुपालन आवश्यक है.

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर-छपरा के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेन को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05126 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन गोरखपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 09.12 बजे, कुसम्ही से 09.25 बजे, सरदारनगर से 09.36 बजे, चौरीचौरा से 09.52 बजे, गौरी बाजार से 10.10 बजे, बैतालपुर से 10.30 बजे, देवरिया सदर से 10.45 बजे, अहिल्यापुर से 10.54 बजे, नूनखार से 11.07 बजे, भटनी से 11.15 बजे, नोनापार से 11.23 बजे, भाटपाररानी से 11.32 बजे, बनकटा से 12.00 बजे, मैरवा से 12.08 बजे, करछुई से 12.16 बजे, जीरादेई से 12.23 बजे, सीवान से 12.40 बजे, पचरूखी से 12.48 बजे, दुरौंधा से 12.58 बजे, चैनवा से 13.08 बजे, महेन्द्रनाथ से 13.15 बजे, एकमा से 13.21 बजे, दाउदपुर से 13.33 बजे, कोपा सम्होता से 13.50 बजे तथा टेकनिवास से 14.05 बजे छूटकर छपरा 14.20 बजे पहुॅचेगी.

जबकि में 05125 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 08 मार्च, 2021 से प्रतिदिन छपरा से 16.45 बजे प्रस्थान कर टेकनिवास से 16.55 बजे, कोपा सम्होता से 17.03 बजे, दाउदपुर से 17.12 बजे, एकमा से 17.21 बजे, महेन्द्रनाथ से 17.28 बजे, चैनवा से 17.33 बजे, दुरौंधा से 17.42 बजे, पचरूखी से 17.52 बजे, सीवान से 18.10 बजे, जीरादेई से 18.20 बजे, करछुई से 18.27 बजे, मैरवा से 18.34 बजे, बनकटा से 18.43 बजे, भाटपार रानी से 18.53 बजे, नोनापार से 19.03 बजे, भटनी से 19.22 बजे, नूनखार से 19.32 बजे, अहिल्यापुर 19.40 बजे, देवरिया सदर से 19.55 बजे, बैतालपुर से 20.07 बजे, गौरी बाजार से 20.20 बजे, चौरीचौरा से 20.35 बजे, सरदारनगर से 20.50 बजे, कुसम्ही से 21.05 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 21.26 बजे छूटकर गोरखपुर 21.40 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

0Shares

Varanasi: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05054/05053 लखनऊ जं0-छपरा-लखनऊ जं विशेष गाड़ी तथा 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा.

05054 लखनऊ जं0 -छपरा विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में चार दिन 01 मार्च,2021 से एवं 05053 छपरा-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में चार दिन 04 मार्च 2021 से अगले आदेश तक तथा 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में तीन दिन 02 मार्च 2021 से एवं 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में तीन दिन 03 मार्च 2021 से अगले आदेश तक किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

05054 लखनऊ जं0 -छपरा विशेष गाड़ी 01 मार्च 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ जं0 से 21.00 बजे प्रस्थान कर बादषाहनगर से 21.40 बजे, गोमतीनगर से 21.50 बजे, दूसरे दिन फैजाबाद से 00.30 बजे, अयोध्या से 00.49 बजे, शाहगंज से 03.35 बजे, जौनपुर से 04.16 बजे, वाराणसी से 06.30 बजे, औड़िहार से 07.13 बजे, गाजीपुर सिटी से 07.55 बजे, युसूफपुर से 08.16 बजे, बलिया से 09.15 बजे तथा सुरेमनपुर से 10.12 बजे प्रस्थान कर छपरा 11.20 बजे पहुंचेगी. जबकि 05053 छपरा-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी 04 मार्च,2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को छपरा से 19.35 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 20.06 बजे, बलिया से 20.50 बजे, युसूफपुर से 21.27 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.53 बजे, औंडिहार से 22.28 बजे, वाराणसी से 23.50 बजे, दूसरे दिन जौनपुर से 00.48 बजे, शाहगंज से 01.30 बजे, अयोध्या से 03.23 बजे, फैजाबाद से 04.00 बजे, गोमतीनगर से 07.47 बजे तथा बादशाहनगर से 08.00 बजे छूटकर लखनऊ जं0 08.45 बजे पहुंचेगी.
इस विशेष गाड़ी की रेक संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचो सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे.

05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी 02 मार्च,2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शनिवार को छपरा से 18.00 बजे प्रस्थान कर गौतमस्थान से 18.11 बजे, मांझी से 18.20 बजे, सुरेमनपुर से 18.35 बजे, रेवती से 18.49 बजे, सहतवार से 19.02 बजे, बलिया से 19.33 बजे, चिलकहर से 20.08 बजे, रसड़ा से 20.25 बजे, रतनपुरा से 20.46 बजे, इन्दारा से 21.15 बजे, मऊ से 21.35 बजे, मुहम्मदाबाद से 22.08 बजे, सठियांव से 22.30 बजे, आजमगढ़ से 22.50 बजे, सरायमीर से 23.20 बजे, खोरासन रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन शाहगंज से 01.05 बजे, अकबरपुर से 02.08 बजे, गोसाईंगंज से 02.28 बजे, अयोध्या से 02.58 बजे, फैजाबाद से 03.25 बजे, रूदौली से 04.30 बजे, दरियाबाद से 05.07 बजे, बाराबंकी से 06.06 बजे, बादशाहनगर से 06.53 बजे, लखनऊ सिटी से 07.13 बजे, ऐषबाग से 07.40 बजे, उन्नाव से 08.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 09.25 बजे, कानपुर अनवरगंज से 09.45 बजे तथा कन्नौज से 10.51 बजे छूटकर फर्रूखाबाद 12.20 बजे पहुंचेगी । जबकि 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी 03 मार्च,2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार, वृहस्पतिवार एवं रविवार को फर्रूखाबाद से 14.35 बजे प्रस्थान कर कन्नौज से 15.45 बजे, कानपुर अनवरगंज से 17.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 18.00 बजे, उन्नाव से 18.13 बजे, ऐशबाग से 19.40 बजे, लखनऊ सिटी से 19.49 बजे,बादशाहनगर से 20.14 बजे, बाराबंकी से 20.50 बजे, दरियाबाद से 21.36 बजे, रूदौली से 22.03 बजे, फैजाबाद से 23.05 बजे, अयोध्या से 23.31 बजे, दूसरे दिन गोसाईंगंज से 00.07 बजे, अकबरपुर से 00.45 बजे, शाहगंज से 02.45 बजे, आजमगढ़ से 03.35 बजे, सठियांव से 03.50 बजे, मुहम्मदाबाद से 04.02 बजे, मऊ से 04.35 बजे, इन्दारा से 04.52 बजे, रतनपुरा से 05.10 बजे, रसड़ा से 05.35 बजे, बलिया से 06.25 बजे, सहतवार से 06.44 बजे, रेवती से 06.56 बजे, सुरेमनपुर से 07.10 बजे, मांझी से 07.40 बजे तथा गौतमस्थान से 07.50 बजे छूटकर छपरा 08.35 बजे पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी की रेक संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचो सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

   वाराणसी: पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत् किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

–      दरभंगा से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

–      अमृतसर से 26 फरवरी, 2021 को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-

–      अमृतसर से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-ब्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलायी जायेगी।

–      जयनगर से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग ब्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।

–      अमृतसर से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी।

–      न्यू जलपाई गुड़ी से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 02407 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग ब्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।

–      अमृतसर से 24 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-ब्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलायी जायेगी।

                                              

0Shares

वाराणसी: पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे द्वारा गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा. जिसे लेकर रेलवे ने जानकारी दी है. 

निरस्तीकरण-
– दरभंगा से 18 फरवरी, 2021 को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 20 फरवरी, 2021 को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-
– अमृतसर से 18 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जायेगी।
– जयनगर से 18 फरवरी, 2021 को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी।

0Shares

New Delhi/Mau: केंद्रीय रेल, वाणिज्य और उद्योग और उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मऊ-आनंद विहार सप्ताह में दो बार चलने वाली विशेष रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर बोलते हुए, मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “मऊ को आनंद विहार से जोड़ने वाली यह नई रेलगाड़ी पूर्वांचल के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी। नई रेलगाड़ी इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार में, उत्तर प्रदेश में रेल परियोजनाओं के लिए बजट आवंटन 2009-14 की तुलना में दस गुना तक बढ़ा दिया गया है। यह उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यह रेलगाड़ी मऊ को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ेगी और पूर्वांचल क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक विकास लाएगी। बेहतर सम्पर्क के साथ इस क्षेत्र के प्रमुख उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

रेलगाड़ी संख्या 05139 मऊ-आनंद विहार टर्मिनस, मऊ से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 20.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

रेलगाड़ी संख्या 05140 आनंद विहार-मऊ सप्ताह में दो बार चलने वाली विशेष रेलगाड़ी आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को 16:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:20 बजे मऊ पहुंचेगी।

इस रेलगाड़ी में कुल 21 एलएचबी कोच होंगे। इसके दोनों दिशाओं में औंरिहर, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहराव होंगे।

आज, यह रेलगाड़ी “आरम्भिक विशेष रेलगाड़ी” के रूप में चलाई जा रही है।

0Shares