वाराणसी 19 सितम्बर,2025; रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05047/05048 बनारस-कोलकाता-बनारस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन बनारस से 23 सितम्बर से 04 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा कोलकाता से 24 सितम्बर से 05 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को 07 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

गाड़ी संख्या 05047 बनारस-कोलकाता साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी बनारस से 23 सितम्बर से 04 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को बनारस से 10.45 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 11.00 बजे, औड़िहार से 11.50 बजे,गाजीपुर सिटी से 12.40 बजे,बलिया से 13.40 बजे,रेवती से 14.18 बजे, सुरेमनपुर से 14.34 बजे,छपरा से 14.50 बजे, दिघवारा से 15.20 बजे,सोनपुर से 16.10 बजे,हाजीपुर से 16.25 बजे,शाहपुर पटोरी से 17.12 बजे,बरौनी से 19.15 बजे,किऊल से 20.47 बजे, झाझा से 22.35 बजे,जीसीडीह से 23.08 बजे,मधुपुर से 23.35 बजे छुटकर दूसरे दिन चितरंजन से 00.28 बजे,आसनसोल से 01.00 बजे,दूर्गापुर से 01.42 बजे,खाना जं से 02.50 बजे, वर्धमान से 03.30 बजे,बान्डेल से 04.00 बजे,नैहार से 04.25 बजे छुटकर 05.25 बजे कोलकाता पहुँचेगी।

वापसी यात्री में गाड़ी संख्या 05048 कोलकाता-बनारस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 24 सितम्बर से 05 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को कोलकाता से 08.25 बजे प्रस्थान कर नैहार से 09.24 बजे, बान्डेल से 09.55 बजे, वर्धमान से 11.02 बजे, खाना जं से 11.30 बजे, दूर्गापुर से 12.03 बजे, चितरंजन से 13.03 बजे,मधुपुर से 13.42 बजे,जीसीडीह से 14.09 बजे,किऊल से 16.52 बजे,बरौनी से 19.00 बजे,शाहपुर पटोरी से 19.52 बजे,हाजीपुर से 21.20 बजे,सोनपुर से 21.32 बजे,दिघवारा से 22.02 बजे,छपरा से 23.10 बजे छुटकर दूसरे दिन सुरेमनपुर से 00.07 बजे, रेवती से 00.023 बजे,बलिया से 01.04 बजे,गाजीपुर सिटी से 02.02 बजे,औड़िहार से 03.02 बजे,वाराणसी जं से 03.50 बजे छुटकर 04.15 बजे बनारस पहुँचेगी।

इस गाडी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 20 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

वाराणसी 19 सितम्बर, 2025: वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव थीम’’ के साथ चलाये जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर 19 सितम्बर, 2025 को प्रातः वाकाथन स्वच्छता रैली (Walkathon) निकाली गयी जो अधिकारी क्लब के गेट सं-1 से चलकर आफिसर कालोनी एवं रेलवे कॉलोनी में सफाई कार्यक्रम संपन्न करते हुए नए अधिकारी क्लब के सेकेण्ड इंट्री पर समाप्त हुई । इस वॉकाथन रैली को मंडल रेल प्रबंधक ने सुबह 08.00 बजे आकाश गंगा में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर वॉकाथन स्वच्छता रैली (Walkathon) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस वॉकाथन रैली में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जे चौधुरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर.एन. सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर.आर.सिंह, डॉ नीरज,डॉ कल्पना दूबे, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी ममता सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक पी.के रावत, सहायक कार्मिक अधिकारी विरेन्द्र यादव, दयाशंकर प्रसाद सहित मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में योगदान किया एवं ” वॉकाथन स्वच्छता रैली (Walkathon) में शामिल हुए ।

वॉकाथन रैली के उपरान्त स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जन जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी मंडलीय अधिकरियों ने रेलवे आवासीय अधिकारी काँलोनी के उद्यान (पार्क) में दो घन्टे श्रमदान कर स्वच्छता में अपना योगदान दिया ।
इस अवसर पर ” स्वच्छोत्सव थीम’’” पर आधारित सेल्फी पॉइंट एवं स्वच्छता पखवाड़ा पम्पलेट का विमोचन करने के उपरांत अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसी अच्छी आदत है जो हम सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है। अपने घर, आस-पास, अपने कार्यस्थल और पर्यावरण को हमेशा साफ-सुथरा, स्वच्छ रखना चाहिए। इसका सकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन, कार्यशैली तथा कार्यक्षमता में भी पड़ता है। अच्छे व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण पर भी इसका प्रभाव स्पष्ट होता है। स्वच्छ माहौल,साफ-सफाई की आदत शरीर, मन और आत्मा को स्वच्छ और शांतिपूर्ण रखकर अच्छे चरित्र को जन्म देती है।
इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) श्री अभिषेक राय ने बताया की स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ” स्वच्छोत्सव थीम” पर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, ट्रेनों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज हम सभी यहाँ वाकाथन (Walkathon) के लिए एकत्रित हुए हैं। वाकाथन (Walkathon) अभियान का ऐसा तरीका है जो आम जन का ध्यान तुरंत आकर्षित करता और उन्हें प्रभावित करता है, वाकाथन अब सभी स्थानों व्यापक रूप से प्रचलित है।

इसी क्रम में वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों यथा आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, भटनी जंक्शन, छपरा,थावे, सीवान, देवरिया सदर, मऊ और प्रयागराज रामबाग पर आम जनता एवं रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मैराथन एवं वाकाथन रैली निकालकर व्यापक साफ-सफाई कर आम जन को भी भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया ।

वॉकाथन के साथ कचरा साफ करने से समाज लिए कार्य करने की संतुष्टि मिलती है तथा समाज और पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु दायित्व निर्वहन का भी बोध होता है। वॉकाथन नागरिकों की भागीदारी से सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने की एक अत्यंत ही सराहनीय पहल है।

आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति दायित्व बोध संबंधित जागरूकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सैनिटाइजेशन पर आधारित फिल्मों एवं जिंगल्स के माध्यम से आम जन को जागरूक किया गया ।

0Shares

वाराणसी,03 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार देर रात बड़ागांव पुलिस ने भी रामेश्वर तिराहे के समीप मुठभेड़ में एक इनामी गौ—तस्कर काे दबोच लिया। मुठभेड़ में घायल बदमाश के पैर में गोली लगी,उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस अफसरों के अनुसार,बड़ागांव पुलिस को सूचना मिली थी कि शातिर तस्कर जंसा रामेश्वर मार्ग से जौनपुर की तरफ जाने वाले है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाही करते हुए रामेश्वर तिराहे के समीप घेराबंदी कर ली। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक से रामेश्वर की ओर आता दिखा। पुलिस टीम ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़ कर जंसा की ओर भागा। पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा किया तो बदमाश ने टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाही में गोली चलाई तो बदमाश के पैर में गोली लगी और वह चीखते हुए बाइक से गिर पड़ा। सावधानी बरते हुए पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।

25 हजार के इनामी गौ तस्कर कैमूर बिहार निवासी

बदमाश की शिनाख्त 25 हजार के इनामी गौ तस्कर कैमूर बिहार निवासी गोविन्द सिंह के रूप में हुई। बताया गया कि गौ तस्कर का पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नेटवर्क है।

पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के अनुसार,गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में इस पूरे नेटवर्क में शामिल कई अपराधियों के नाम सामने आएं हैं जिनके खिलाफ गोमती जोन पुलिस आगे भी कठोर कार्यवाही करेगी।

उन्होंने बताया कि गोविन्द सिंह के अपराधिक जीवन की शुरुआत एक “स्पॉटर” के रूप में हुई थी, वह गाड़ियों के आगे-आगे चलकर पुलिस चेकिंग व नाकों की जानकारी अपने साथियों को देता था। धीरे-धीरे इसने स्वतंत्र रूप से अवैध पशु परिवहन की व्यवस्था शुरू कर दी और ट्रांसपोर्टर की भूमिका निभाने लगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपना नेटवर्क फैला लिया।

गोविन्द सिंह ने पुलिस टीम को बताया कि वह उत्तर प्रदेश से 500–600 रूपये में खरीदी या चोरी की गई गायें बिहार के मेलों में दस हजार रूपये में बेच देता है। और इन गायों को बंगाल पहुँचाने पर इनकी कीमत और अधिक बढ़ जाती है।

बताया कि मेरा भाई राजू सिंह भी गौ तस्कर है जो पहले से जेल में बंद है। हमारे गिरोह का नेटवर्क पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है। गोविन्द सिंह पर 09 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

0Shares

पटना, 30 अगस्त (हि.स.)। बिहार के सीवान में 9 साल पहले हुये पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को फैसला सुना दिया। अदालत ने तीन आरोपियों को बरी कर दिया है, जबकि तीन अन्य को दोषी करार दिया है।

सीबीआई की विशेष अदालत ने जहरुद्दीन बेग ऊर्फ लड्डन मियां, राजेश कुमार और रिशु कुमार जायसवाल को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है, जबकि मामले के अभियुक्त विजय कुमार गुप्ता, सोनू कुमार गुप्ता और रोहित कुमार सोनी को राजदेव रंजन की हत्या का दोषी करार दिया है।तीनों दोषियों को 10 सितम्बर को सजा सुनाई जाएगी

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-3 नमिता सिंह की विशेष सीबीआई अदालत ने शनिवार का फैसला सुनाया। बचाव पक्ष के वकील शरद सिन्हा ने बताया कि अदालत ने लड्डन मियां, राजेश कुमार और रिशु कुमार जायसवाल को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है, जबकि विजय कुमार गुप्ता, सोनू कुमार गुप्ता और रोहित कुमार सोनी को राजदेव रंजन की हत्या का दोषी करार दिया है।

सीबीआई के अधिवक्ता राकेश दुबे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम इस निर्णय के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएंगे।

राजदेव रंजन की पत्नी ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ” रिशु बाइक चला रहा था और दूसरे ने शूट किया था, तो कैसे बरी हो गया। इसके खिलाफ मैं ऊपरी अदालत (अपर कोर्ट) में जाऊंगी। मैं सरकारी वकील के नम्बर पर तुरंत फोन कर पूरी जानकारी लेकर अपर कोर्ट में जाऊंगी।”

दरअसल, 13 मई 2016 को एक दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात वाले दिन राजदेव रंजन कार्यालय का काम खत्म करने के बाद अपने किसी रिश्तेदार को देखने के लिए अस्पताल गए थे। वहां से लौटने के दौरान बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। इस घटना में राजदेव को दो गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

इस घटना को लेकर राजदेव रंजन की पत्नी आशा यादव ने नगर थाना में केस दर्ज कराया। राजदेव रंजन की हत्या के पीछे सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का नाम खूब उछला था और इसके पीछे उनका हाथ होने की आशंका जताई जा रही थी। इस केस में मुख्य आरोपित सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना काल में मृत्यु हो चुकी है। वहीं, छह अन्य आरोपित ट्रायल का सामना कर रहे थे। 6 आरोपियों में अजहरूद्दीन उर्फ लड्डन मियां, रोहित कुमार सोनी, विजय कुमार गुप्ता, सोनू कुमार गुप्ता, राजेश कुमार और रीशु कुमार जायसवाल शामिल हैं।

आरोपितों में से विजय कुमार गुप्ता जमानत पर है, जबकि अन्य आरोपित जेल में बंद हैं। एक अन्य आरोपित को अदालत ने किशोर घोषित कर चुकी है और उसके मामले की सुनवाई विशेष बाल न्यायालय में जारी है। करीब 09 साल तक चले इस सेशन-ट्रायल में सीबीआई ने 69 गवाहों के बयान दर्ज कराए, साथ ही 111 भौतिक साक्ष्य अदालत में पेश किए।

इस दौरान आरोपियों से पूछताछ के दौरान 183 प्रश्न पूछे गए। पहले यह मामला पटना स्थित विशेष कोर्ट (एमपी/एमएलए मामलों) में भेजा गया था, जिसे बाद में मुजफ्फरपुर की विशेष सीबीआई अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया था।

0Shares

Varanasi, 28 अगस्त 2025: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बनारस-रामेश्वरम्-बनारस एक्सप्रेस (22536/22535) में स्थाई रूप से दो अतिरिक्त वातानुकूलित कोच लगाने का फैसला किया है। इनमें एक एसी तृतीय श्रेणी और एक एसी प्रथम श्रेणी का कोच शामिल होगा।

नई व्यवस्था 31 अगस्त 2025 से बनारस से और 3 सितम्बर 2025 से रामेश्वरम् से लागू होगी। इसके बाद ट्रेन की संशोधित संरचना इस प्रकार होगी—

  • जनरेटर सह लगेज यान – 1
  • एल.एस.आर.डी. – 1
  • साधारण द्वितीय श्रेणी – 4
  • शयनयान श्रेणी – 5
  • एसी इकोनॉमी तृतीय श्रेणी – 2
  • एसी तृतीय श्रेणी – 6
  • एसी द्वितीय श्रेणी – 2
  • एसी प्रथम श्रेणी – 1

कुल मिलाकर इस एक्सप्रेस में अब 22 आधुनिक एलएचबी कोच स्थाई रूप से लगेंगे।

0Shares

Purvi Champaran,28 अगस्त(हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल के मैत्री पुल के समीप एसएसबी के मानव तस्करी रोधी इकाई व एनजीओ की टीम ने बुधवार की रात कार्रवाई करते हुए एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है,जो एक नाबालिग हिन्दू लड़की को बुर्का पहनाकर नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान पूर्वी चंपारण निवासी मोहम्मद जहांगीर आलम के रूप में हुई है।

आरोपी युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया था

एसएसबी टीम ने युवक की संदिग्ध गतिविधि को देखने के बाद उसको रोक कर पूछताछ की,तो पता चला कि आरोपी युवक सीतामढ़ी निवासी एक नाबालिग लड़की सोनी कुमारी(काल्पनिक नाम) को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया था। लड़की ने खुलासा किया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया और 22 अगस्त को योजना बनाकर उसे घर से भगा लिया।

इसके बाद चार पांच दिनों तक बेतिया में अपने रिश्तेदार के घर में रखा और फिर उसको नेपाल ले जा रहा था।लड़की की पहचान छिपाने के लिए आरोपी जहांगीर ने उसे बुर्का पहनाया,हालांकि बार-बार बुर्का संभालने के कारण संदेह के आधार एसएसबी ने मामला को पकड़ लिया। लड़की ने बताया कि जहांगीर ने नेपाल जाकर शादी करने और फिर नौकरी करने की बात कही थी।

टीम ने काउंसलिंग के बाद लड़की को सुरक्षित परिजनों के हवाले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि उक्त लड़की के परिजनो ने सीतामढी के पुनौरा थाना में 26 अगस्त 2025 को अपहरण की प्राथमिकी संख्या 189/25 दर्ज करायी है। रेस्क्यू टीम में मानव तस्करी रोधी इकाई एसएसबी के प्रभारी विकास कुमार, हवलदार अरविंद द्विवेदी,मानव तस्करी रोधी इकाई के महिला सिपाही नीतू कुमारी, प्रियंका नायक, कामनी कुमारी एवं कविता के साथ प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर, पूर्वी चंपारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, राज गुप्ता तथा स्वच्छ रक्सौल संस्था के रणजीत सिंह शामिल थे। टीम ने काउंसलिंग के बाद लड़की को सुरक्षित परिजनों के हवाले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

0Shares

वाराणसी, 19 अगस्त 2025। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 05193/05194 छपरा–शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)–छपरा वाया गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन अब 04 अतिरिक्त फेरों के लिए किया जाएगा।

यह ट्रेन छपरा से 28 अगस्त से 15 सितम्बर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को तथा शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 27 अगस्त से 17 सितम्बर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।

छपरा से प्रस्थान ट्रेन संख्या – 05193

छपरा शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) साप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 अगस्त, 01, 08 एवं 15 सितम्बर 2025 को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी।

रास्ते में इसके ठहराव इस प्रकार होंगे:

छपरा कचहरी (14.12 बजे), मशरख (15.02 बजे), दिघवा दुबौली (15.34 बजे), थावे (17.05 बजे), तमकुही रोड (17.37 बजे), पडरौना (18.10 बजे), कप्तानगंज (19.35 बजे), गोरखपुर (20.55 बजे), खलीलाबाद (21.31 बजे), बस्ती (21.59 बजे), गोंडा (23.25 बजे), दूसरे दिन बुढ़वल (01.18 बजे), सीतापुर (03.10 बजे), शाहजहाँपुर (06.06 बजे), बरेली (07.14 बजे), मुरादाबाद (08.47 बजे), लक्सर जं. (10.47 बजे), रूड़की (11.09 बजे), सहारनपुर (12.25 बजे), यमुनानगर-जगाधरी (12.57 बजे), अम्बाला कैंट (14.20 बजे), ढंडारी कलां (15.56 बजे), जलंधर कैंट (17.05 बजे), पठानकोट कैंट (19.10 बजे), कठुआ (19.50 बजे), जम्मूतवी (21.00 बजे) तथा शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) (23.05 बजे)।

उधमपुर से वापसी ट्रेन संख्या – 05194

शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)–छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 अगस्त, 03, 10 एवं 17 सितम्बर 2025 को उधमपुर से 00.10 बजे प्रस्थान करेगी।

इसके ठहराव इस प्रकार होंगे:

जम्मूतवी (01.20 बजे), कठुआ (02.22 बजे), पठानकोट कैंट (03.10 बजे), जलंधर कैंट (05.00 बजे), ढंडारी कलां (06.10 बजे), अम्बाला कैंट (08.25 बजे), यमुनानगर-जगाधरी (09.20 बजे), सहारनपुर (10.50 बजे), रूड़की (11.27 बजे), लक्सर जं. (12.07 बजे), मुरादाबाद (14.30 बजे), बरेली (16.02 बजे), शाहजहाँपुर (16.58 बजे), सीतापुर (19.10 बजे), बुढ़वल (21.17 बजे), गोंडा (22.20 बजे), बस्ती (23.50 बजे), दूसरे दिन खलीलाबाद (00.27 बजे), गोरखपुर (01.20 बजे), कप्तानगंज (02.17 बजे), पडरौना (02.57 बजे), तमकुही रोड (03.32 बजे), थावे (04.45 बजे), दिघवा दुबौली (05.42 बजे), मशरख (06.15 बजे), छपरा कचहरी (07.20 बजे) तथा छपरा (08.00 बजे)।

कोच संरचना

इस गाड़ी में कुल 22 कोच लगाये जाएंगे, जिनमें
जनरेटर सह लगेज यान : 01
एल.एस.एल.आर.डी. : 01
सामान्य द्वितीय/सामान्य द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी : 04
वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी : 01
शयनयान श्रेणी : 05
वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी : 10

रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस निर्णय से त्योहारों एवं अतिरिक्त भीड़ के समय यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

0Shares

Siwan: जिले के बसंतपुर थाना इलाके में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब खोरी पाकर गंडक नहर के बांध पर एक युवक का अधजला शव मिला। शव की पहचान मलमलिया गांव निवासी स्वर्गीय रवींद्र सिंह के छोटे बेटे 25 वर्षीय पीयूष कुमार के रूप में हुई।

जांच में जुटी पुलिस, लोगों में आक्रोश

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ महाराजगंज, बसंतपुर और भगवानपुर हाट थाने की टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की गई है।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि हत्या की वजह और आरोपियों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इधर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस वारदात से इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

शाम से था गायब, सुबह मिला शव

पुलिस ने बताया कि पीयूष की बेरहमी से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को सुनसान जगह पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। पीयूष सोमवार की शाम से ही घर से लापता था। वह हाल ही में हिमाचल प्रदेश से घर लौटा था। वहां वह पढ़ाई करने के साथ-साथ टैटू बनाने का काम भी सीख और सिखा रहा था। पिता के निधन के बाद उसकी परवरिश दादा चंद्रमा सिंह और दादी ने की थी। दो भाइयों में वह छोटा था।

0Shares

East Champaran, 11 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 47वीं बटालियन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा कमांडेंट संजय पांडेय के मार्गदर्शन और उप कमांडेंट प्रियदर्शन अरुण तथा उप कमांडेंट खेम राज के नेतृत्व में आयोजित हुई।वाहिनी मुख्यालय से निकली इस यात्रा में 47वीं बटालियन के अधिकारीगण, अन्य बलकर्मी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा।

अपने घरों और परिसरों में तिरंगा फहराने का आग्रह किया गया

प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। इसके अलावा, 47वीं बटालियन की सभी बाह्य सीमा चौकियों पर भी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई, जिसमें बलकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन यात्राओं का उद्देश्य लोगों को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ना और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों और परिसरों में तिरंगा फहराने का आग्रह किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान न केवल राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है, बल्कि नागरिकों में देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना को भी प्रबल करता है।


तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने इसे एक यादगार अनुभव बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आने वाली पीढ़ियों में भी देशभक्ति की भावना जागृत होती है।एसएसबी 47वीं बटालियन की यह पहल स्वतंत्रता दिवस के पूर्व पूरे क्षेत्र में देशभक्ति और उत्साह का माहौल कायम कर दिया

0Shares

—स्वर्णमंडित दरबार में मंगला आरती के बाद दर्शन पूजन का अनवरत क्रम,बाबा के आंगन में आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम,अखंड जलधार
—कतारबद्ध श्रद्धालुओं से अफसर लगातार कर रहे संवाद,शिवभक्त आह्लादित भाव से बाबा का कर रहे झांकी दर्शन

वाराणसी,04 अगस्त (हि.स.)। सावन माह के चौथे व आखिरी सोमवार को बाढ़ और बारिश के बावजूद काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में पूरे आस्था के साथ शिवभक्तों और कांवड़ियों का जन सैलाब दर्शन पूजन के लिए उमड़ पड़ा है। बाबा के आंगन में आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम दिख रहा है। काशी विश्वनाथ धाम के स्वर्णमंडित दरबार में मंगला आरती के बाद मंदिर का पट खुला तो श्रद्धालुओं की खुशी देखते ही बन रही थी। मंगला आरती के उपरांत धाम के बाहर तीनों सोमवार की भांति चौथे सोमवार को भी मैदागिन एवं गोदौलिया की तरफ पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं पर कोविलूर स्वामी के साथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मंदिर के डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार सहित अन्य अफसरों ने पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।

इसके बाद दरबार में पावन ज्योर्तिलिंग पर गर्भगृह के बाहर बने विशेष पात्र से जलाभिषेक कर शिवभक्त आह्लादित भाव से बाबा का झांकी दर्शन कर रहे है। दर्शन पूजन के बाद काशी विश्वनाथ धाम के भव्य और नव्य विस्तारित स्वरूप को देख हर-हर महादेव, काशी विश्वनाथ शंभों का गगनभेदी कालजयी उद्घोष कर खुशी जताते रहे। मंदिर परिक्षेत्र में चप्पे-चप्पे की चौकसी के बीच रेड कार्पेट से चलकर शिवभक्त धाम में पहुंच रहे है। चौथे सोमवार पर परम्परानुसार शाम को मंदिर के गर्भगृह में बाबा का रूद्राक्ष श्रृंगार होगा। इसके लिए पूरे दरबार को सुगंधित फूलों,अशोक की पत्तियों से सजाया गया है। रूद्राक्ष श्रृंगार शाम के समय भोग आरती से पूर्व होगा। इसके पहले दरबार में दर्शन पूजन के लिए लाखों शिवभक्त रविवार देर रात से ही बैरिकेडिंग में कतारबद्ध होने लगे। दरबार में भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर का पट खुला तो श्रद्धालु रेड कार्पेट पर चलकर दरबार में दर्शन पूजन के लिए पहुंचते रहे। पूरे दिन,शयन आरती तक यहीं क्रम बना रहेगा। मंदिर न्यास के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धाम में चिकित्सक, एम्बुलेंस और एनडीआरएफ टीम को भी तैनात किया है। पेयजल से लेकर खोया पाया केंद्र, पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया गया है। मंदिर में गर्भगृह के पहले ही श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन एलईडी स्क्रीन पर श्रद्धालु कर रहे हैं। दरबार में जाने के लिए स्टील की रेलिंग के बीच बिछे कारपेट से श्रद्धालु जिगजैग कतार में होकर दरबार में पहुंच रहे हैं। बाबा दरबार में आने वालों की कतार एक ओर गोदौलिया से बाबा दरबार तक है तो दूसरी ओर गंगा से बाबा दरबार तक लगी हुई थी। शिवमय हुई नगरी में गंगाघाट से बाबा दरबार तक आस्था एकाकार नजर आ रहा है । कांधे पर कावड़ लिए कांवरिया नंगे पाव लगातार दरबार की ओर अनवरत बढ़ रहे है। लाइन अंतिम पंक्ति में होने के बाद भी भक्तों का उत्साह कम नही है। हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए धीमे—धीमे श्रद्धालु दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे है। श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पुलिस अफसर भी उनसे संवाद करते दिखे। चौथे सोमवार पर धाम और मंदिर परिक्षेत्र के बाहर भी पुलिस अफसर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए लगातार चक्रमण कर रहे हैं। उधर, मैदागिन से गोदौलिया, सोनारपुरा चौराहे तक, गुरुबाग से रामापुरा, बेनियाबाग तिराहे तक, ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा होकर गोदौलिया तक, भेलूपुर से रामापुरा चौराहे तक पैदल छोड़ सभी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।

—कांवड़ियो की सेवा में जुटे सामाजिक संगठन

सावन के चौथे सोमवार को कतारबद्ध कावरियों और शिवभक्तों की सेवा में सामाजिक संगठनों, नागरिक सुरक्षा संगठन के साथ सपा भाजपा के कार्यकर्ता जगह-जगह शिविर लगाये हुए हैं। सावन के आखिरी सोमवार को नगर के अन्य प्रमुख शिवालयों ओंकारेश्वर महादेव,महामृत्युजंय, शूलटंकेश्वर महादेव, तिलभाण्डेश्वर महादेव, गौरी केदारेश्वर , त्रिलोचन महादेव,रामेश्वर महादेव, कर्मदेश्वर महादेव, सारंगनाथ, गौतमेश्वर महादेव,जागेश्वर महादेव सहित सभी छोटे बड़े शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

—गंगा तट पर विशेष सर्तकता

गंगा में जलस्तर खतरे के निशान के काफी उपर है। इसे देखते हुए दशाश्वमेधघाट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। दशाश्वमेध घाट सहित सभी प्रमुख गंगा घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर पुलिस मुस्तैद है। श्रद्धालुओं को लाउड हेलर से आगाह किया जा रहा है कि वह गंगा में स्नान के दौरान सजग रहें। नौकायन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। गंगा में जल पुलिस और एनडीआरएफ की 11वीं वाहिनी के जवान गश्त कर रहे है।

—मार्कंडेय महादेव धाम में आस्था की अखंड जलधार

चौबेपुर कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव धाम में श्रावण माह के चौथे सोमवार को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की अटूट कतार लगी हुई है। रविवार शाम से ही श्रद्धालु दरबार में पहुंच गये थे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए जिला प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। धाम से तीन किलोमीटर पहले कैथी तिराहे पर ही सभी प्रकार के वाहन रोक दिए जा रहे है। श्रद्धालु गंगा-गोमती संगम में डुबकी लगाने के बाद मार्कंडेय महादेव धाम दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं।

0Shares

Deoghar, 29 (हि.स.)। देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया के पास मंगलवार सुबह कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल है, जिनमें 4 की हालत गंभीर है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है।

डीआईजी अंबर लकड़ा ने बताया कि दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है लगभग 12 से अधिक लोग घायल हैं। दुर्घटना का शिकार हुई बस श्रद्धालुओं को लेकर बाबा नगरी से बासुकीनाथ जा रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना में बस चालक की भी मौत हुई है। उसकी पहचान मोहनपुर निवासी सुभाष तुरी के रूप में हुई है। दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। मृतकों और घायलों को देवघर सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है। फिलहाल, घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335
0Shares

Lucknow, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि जो सैनिक अग्निवीर के रूप में देश की सेनाओं में अपना योगदान दे रहे हैं, जब वह सेवानिवृत्त होंगे, तो हम ऐसे सैनिकों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर रहे हैं।

योगी ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की

कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर लखनऊ स्थित कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज का दिन भारत के महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है। इस दिन भारत ने ऑपरेशन विजय को पूर्ण करते हुए पाकिस्तान को धूल चटाकर दुनिया को हैरान कर दिया था। हम भारत के उन वीर सपूतों को नमन करते हैं। ये दिन भारत की सेना के शौर्य का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान ने भारत पर थोपा था जिसका मुंहतोड़ जवाब हमारे वीर जवानों ने दिया। पहाड़ियों पर घुसपैठ की सूचना मिली। सेना ने सरकार को जानकारी दी। इसके बाद हमला करने पर गलतफहमी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कार्रवाई की। आज के ही दिन कारगिल विजय की घोषणा प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी।

कुछ लोग परिवारवाद के सहारे जातिवाद से सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करने का काम करते हैं: योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुछ लोग सत्ता में आने के बाद परिवारवाद के सहारे जातिवाद से सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करने का काम करते हैं। जब भी हम ऐसी प्रवृत्ति के लोगों के चंगुल में फंसते हैं, हमे बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। हमारे पास योद्धाओं, वैभव और बुद्धि की कमी नहीं है लेकिन उस दौरान कुछ लोगों ने अपने हित के लिए देश को बांटने का काम किया, जिससे देश गुलाम हुआ। आज भी कुछ राजनीतिक दल बांटने का काम कर रहे हैं। उस दौरान भी विभाजन हमारी कमजोरी था। फिर से हमें विभाजन से बचने की आवश्यकता है। हमें एक भारत श्रेष्ठ भारत को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। कारगिल विजय दिवस का संदेश भी यही है।

मुख्यमंत्री योगी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि आपने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत के शौर्य और पराक्रम को भी देखा होगा। भारतीय सेना को पूरे पाकिस्तान को सबक सिखाने में 22 मिनट भी नहीं लगे। पाकिस्तान के आतंकी कैंप को तहस-नहस कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पुलवामा में दुस्साहस करने वालों को कीमत चुकाने की बात कही थी। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को देखकर पाकिस्तान अमेरिका की शरण में पहुंचा। भारत एक मोर्चे पर कई देशों से लड़ रहा था। इसके बावजूद भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान की एक नहीं चली। फिर अंत में पाकिस्तान को समर्पण के लिए मजबूर होना पड़ा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा जवान किसी भी युद्ध या सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद होता है, तो राज्य सरकार की ओर उसके परिवार को आज 50 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। साथ ही उस परिवार के एक सदस्य की नौकरी भी मिलती है। इसके अलावा 2017 से हमारी सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि शहीद होने वाले जवान की स्मृति को आगे बढ़ाने के लिए जिस गांव, नगर, कस्बे का वह जवान होगा, वहां पर एक भव्य स्मारक, इंस्टीट्यूट या किसी मार्ग का नामकरण उस जवान के नाम पर करेंगे। सरकार ने तय किया है कि अग्नि वीर के रूप में जो जवान देश की सेनाओं में योगदान दे रहे हैं, उन्हे उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की गयी है।

कार्यक्रम में मंच पर मुख्यमंत्री योगी और मेयर सुषमा खर्कवाल ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। कैप्टन मनोज पांडेय, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी, रायफल मैन सुनील जंग और मेजर रितेश शर्मा के परिजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

0Shares