परसा: स्थानीय परसा बजार के हाई स्कूल के समीप औलिया बाबा के दरगाह पर आगामी 29 अप्रैल को आयोजित होने वाली इस्लाहे मुशायरा कांफ्रेंस व कौव्वाली की तैयारी लगभग अंतिम चरण पर है.

जहाँ मजार पर चादर पोशी जुलुस तथा रात्री में आयोजित होने वाली महिला पुरुष के बीच जोरदार कव्वाली का मुकाबला होना है.

वही अध्यक्ष मोहम्मद करमुल्लाह ने बताया कि रांची के रामगढ़ जिले से कौव्वाला साहिन शाबा भारती एव कौव्वाल बिहार के गया जिले से वारिस जानी शिरकत फरमा रहे है. मौके पर अख्तर अली, मोहम्मद युसुफ, मो सलीम अंसारी, मौलाना रमजान साहब, मनोज दास, मो सलाउद्दीन, जयराम दास, मो असलम अलाउद्दीन, विश्वकर्मा दास, अफरोज आलम, उमा सिंह, मो वकील, सोनू कुमार सिंह, विकास शर्मा, मौलाना गुलाम, मोहम्मद कुदुस, मो अकबर अली आदि उपस्थित थे.

0Shares

Delhi: ताजमहल पर मालिकाना हक जताने वाले सुन्नी वक्फ बोर्ड के तेवर अब ढीले पड़ गए हैं. बोर्ड मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में शाहजहां के दस्तखत वाला वक्फनामा पेश नहीं कर पाया. इस पर, चीफ जस्टिस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बोर्ड कोर्ट का वक्त बर्बाद कर रहा है.

वक्फ बोर्ड ने पिछली सुनवाई में दावा किया था कि मुगल बादशाह शाहजहां ने बोर्ड के पक्ष में ताजमहल का वक्फनामा किया था. इस पर कोर्ट ने सबूत मांगे थे। यह विवाद सुन्नी वक्फ बोर्ड और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के बीच चल रहा है.

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने कहा हथियार डालते हुए बोर्ड ने कहा कि ताजमहल की देखरेख एएसआई करे, इसमें उसे आपत्ति नहीं है. लेकिन ताजमहल में नमाज पढ़ने और उर्स जारी रखने का उसका अधिकार बरकरार रहे.

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड से कहा कि उसे एएसआई से बात करनी चाहिए. इस पर एएसआई ने विचार करने के लिए वक्त मांगा. केस की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी.

पिछली सुनवाई में चीफ जस्टिस ने वक्फ बोर्ड के वकील से पूछा था, “शाहजहां ने वक्फनामे पर दस्तखत कैसे किए? वह तो जेल में बंद थे. वह हिरासत से ही ताजमहल देखते थे.

“कोर्ट ने शाहजहां के दस्तखत वाला हलफनामा पेश करने को कहा तो बोर्ड के वकील ने एक हफ्ते की मोहलत मांगी थी. लेकिन आज वह शाहजहां का आदेश कोर्ट में पेश नहीं कर सका.

ताजमहल के मालिकाना हक़ को लेकर यह विवाद 2005 में शुरू हुआ था. सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जुलाई 2005 में आदेश जारी कर ताजमहल को अपनी प्रॉपर्टी के तौर पर रजिस्टर करने को कहा था. एएसआई ने इसके खिलाफ 2010 में सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी.इस पर कोर्ट ने बोर्ड के फैसले पर स्टे लगा दिया था.

एएसआई की ओर से पेश एडवोकेट एडीएन राव ने कहा कि वक्फ बोर्ड ने जैसा दावा किया है, वैसा कोई वक्फनामा नहीं है. 1858 की घोषणा के मुताबिक, आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर से ली गई संपत्तियों का स्वामित्व ब्रिटिश महारानी के पास चला गया था. वहीं, 1948 के कानून के तहत यह इमारतें अब भारत सरकार के पास हैं.

श्रोत: प्रवीण बागी

0Shares

पटना: इमरत-ए-शरिया के ‘दीन बचाओ, देश बचाओ’ सम्मेलन पटना के गांधी मैदान में रविवार को दोपहर 1:00 बजे आरंभ होगा. इस आयोजन को लेकर हर रास्ते और चौराहों पर बैनर, पोस्टर व स्वागत के लिए तोरण द्वार लगाये गये हैं. बाहर से आने वाले मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए आयोजकों की ओर से इंतजाम किया गया है.

आयोजन स्थल गांधी मैदान में देर रात तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. यहां बांस-बल्ले से घेर कर अलग-अलग ब्लॉक बनाये गये हैं. गर्मी को देखते हुए यहां पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था भी की गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर दो दिन पहले से ही प्रशासन ने गांधी मैदान को कब्जे में ले लिया है.

0Shares

Chhapra: सतुआन पर शनिवार को जिले के विभिन्न घाटों पर स्नान कर श्रद्धालुओं ने स्नानकिया. घाटों पर श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे. श्रद्धालुओं ने सतुआ और आम की चटनी भी खाई. अहले सुबह से ही नदी घाट भक्तों से गुलजार हो गए.

बताते चलें कि धार्मिक आस्था के अलावा इस पर्व के साथ गर्मियों की शुरूआत भी हो जाती है. गर्मी में सत्तू और कच्चे आम को दवा की तरह माना जाता है और बिहार के घर-घर में सत्तू और आम खाने की प्रथा है. सत्तू एवं कच्चा आम खाकर और फिर घड़े का ठण्डा पानी पीकर सभी लोग गर्मी का स्वागत करते हैं.

0Shares

Chhapra: रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का हुआ अनावरण बेलूर मठ से पहुंचे स्वामी सुहितानंद जी महाराज ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने स्वामी अद्भुतानंद लाटू महाराज के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए उनको महान संत बताया. उन्होंने कहा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस के 16 शिष्यों में से एक लाटू महाराज अद्भुत संत थे. स्वामी विवेकानद ने भी उन्हें ठाकुर का चमत्कार की संज्ञा दी थी.

यहाँ देखे VIDEO

इस अवसर पर आश्रम के सचिव अतिदेवानन्द जी महाराज, डॉ एच के वर्मा समेत श्राद्धलु उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रामनवमी के अवसर पर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी है. शोभा यात्रा में भगवान राम और भक्त हनुमान की भव्य प्रतिमा समेत दर्जनों झांकियां शामिल है. शोभा यात्रा में बैंड बाज भी शामिल है. बड़ी संख्या में भक्त इस शोभा यात्रा में शामिल है.

यहाँ देखें शोभायात्रा LIVE

 

https://chhapratoday.com/photo_galleries/ramnavmi-2018-photo/

0Shares

Chhapra: आगामी 25 मार्च को रामनवमी के दिन शहर में निकाले जाने वाले शोभा यात्रा को लेकर शुक्रवार को रामनवमी शोभा यात्रा समिति के सदस्यों बैठक की गयी. बैठक में शोभा यात्रा की तैयारियों व रूट पर भी निर्णय लिया गया.

इस शोभा यात्रा के दौरान 20 अलग अलग झांकियों के साथ 20 डीजे व बैंड बाजे के साथ हाथी घोड़े भी शामिल रहेंगे. यात्रा को सफल बनाने के लिए समीति के सभी सदस्यों का सहयोग भी लिया जायेगा.

इसके तहत रामनवमी के दिन शोभा यात्रा शिव पार्वती मंदिर से निकलकर थाना चौक के रास्ते मुहम्मद चौक होते हुए राम राज चौक से गुजरकर पुनः शिव पार्वती मंदिर पहुंचेगा. जिसके बाद थाना चौक, साहेबगंज होते हुए महावीर स्थान, कटहरी बाग़ के रास्ते उदित राय के घर होते हुए गाँधी चौक, मौना चौक के रास्ते साढा ढाला से होकर कचहरी स्टेशन, योगिनिया कोठी होकर म्युनिसिपल चौक पहुंचेगी.

जिसके बाद यह शोभायात्रा जेपीएम कॉलेज, बस स्टैंड, दरोगा राय चौक, भगवान बाज़ार होते हुए राजेन्द्र कॉलेज से बुट्टी मोड़ होकर धर्मनाथ मन्दिर, कटरा, नई बाज़ार से गुज़रकर अस्पताल चौक होते हुए जनक यादव लाइब्रेरी आकर समाप्त होगी.

0Shares

Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हो चुका है. अनुष्ठान के दूसरे दिन व्रतियों ने गंगा स्नान कर खरना का व्रत किया.

खरना व्रत को लेकर सुबह से ही व्रती एवं उनके परिवार के सदस्य तन्मयता के साथ लगे हुए थे. संध्या पहर में व्रती के द्वारा गुड़ की खीर, आटे की रोटी एवं केले के साथ पूजा ध्यान करते हुए खरना का व्रत किया गया.

खरना व्रत संपन्न होने के साथ ही व्रतियों का निर्जला व्रत प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार को व्रती अस्ताचलगामी भगवान को अर्घ्य देंगे.

वही शनिवार को प्रातः सूर्योदय समय मे भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रत समाप्त हो जाएगा.

बताते चलें कि वर्ष में तीन बार आस्था का महापर्व छठ मनाया जाता है. आमतौर पर कार्तिक मास के छठ पर्व में व्रतियों की ज्यादा संख्या होती है, जबकि चैत्र एवं भादो मास के छठ को करने वाले व्रतियों की संख्या कम है.

0Shares

Chhapra/Doriganj:  चार दिवसीय सूर्य उपासना के पावन पर्व छठ व्रत के पहले दिन नहाय खाए के अवसर पर छठ व्रतियों ने गंगा के पावन जल मे स्नान किया. इस अवसर पर डोरीगंज के विभिन्न घाटों बंगाली बाबा घाट, तिवारी घाट, महुआ घाट, रहरिया घाट, डोरीगंज घाट सहित सभी घाटों पर हजारों छठ व्रतियों ने गंगा मे स्नान कर भगवान सूर्य को जल अर्पित किया.

इसे भी पढ़े: नहाय खाय के साथ शुरू हुआ आस्था का महापर्व चैती छठ

नहाय खाए पर गंगा मे स्नान को विशेष महत्व दिया गया है. जिसे देखते हुए दूर दराज के गाँवों के साथ साथ छपरा शहर से भी हजारों की संख्या मे छठ व्रती गंगा मे स्नान को पहुँचे थे. सभी घाटों पर मेले सा नजारा था. खासकर बंगाली बाबा घाट पर व्रतियों की खासी भीड़ देखी गयी.

नहाय खाए के साथ ही छठ पर्व की शुरुआत हो गयी है. इसके बाद 22 को खरना 23 को पहला अर्ध्य एवं 24  मार्च को परना यानि उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ छठ व्रत की समाप्ति हो जाएगी.

इसे भी पढ़े: चैती छठ को लेकर युवाओं ने शुरू किया घाटों का निर्माण

वैसे तो यह पर्व पूरे देश मे मनायी जाती है लेकिन बिहार मे यह पर्व खासी उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनायी जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस पर्व को करने से सारे कष्ट दैहिक, दैविक एवं भौतिक सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है एवं शरीर मे एक नई उर्जा का संचार होता है.

0Shares

छपरा: हिन्दू नव वर्ष के आगमन पर रविवार को शहर में दीये जलाकर नये वर्ष का स्वागत किया गया. एक तरफ श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा पटाखे जलाकर जश्न मनाया गया. वहीं इस मौके पर पूरे शहर में लगभग सवा लाख मिट्टी के दीये जलाए गये. पंकज सिनेमा रोड से लेकर नगरपालिका चौक तक सड़क किनारे दोनों तरफ दीये जलाए गये थे. साथ ही साथ लोगों ने भी विक्रम संवत 2075 के आगमन के ख़ुशी में अपने अपने घरों के बाहर मिट्टी के दीये जला रखे थे.

दर्शन के लिए खुले कपाट, मन्दिरों में रही भीड़ :

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लोग देवी की पूजा अर्चना करने पहुंचे. साथ ही साथ शहर के पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव पार्वती मन्दिर में स्थापित भगवान् श्री राम व हनुमान की प्रतिमा का पट दर्शन के लिए खोल दिया गया. जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान् की प्रतिमा के दर्शन किए.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन:

वहीं चैत्र नवरात्र के शुभ आगमन पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा पंकज सिनेमा के पास कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए गये. जिसमें कलाकारों ने भक्ति भजन, तांडव नृत्य, रास लीला समेत अन्य नाटकों का मंचन किया.

0Shares

Chhapra: शहर के जनक यादव पुस्तकालय परिसर में श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के कार्यालय का उद्घाटन विधिवत मंत्रोचार के साथ प्रारंभ हुआ. कार्यालय का उद्घाटन अधिवक्ता सियाराम सिंह किया.

कार्यालय पर शोभायात्रा से संबंधित किसी तरह की जानकारी के लिए 11 सदस्य कमेटी के लोग हमेशा उपलब्ध रहेंगे, जो उचित जानकारी छपरा के लोगों को उपलब्ध करा सकेंगे.

कार्यालय पर स्टॉल लगाकर झंडा पगड़ी गमछा बैच इत्यादि की बिक्री दर पर की जा रही है. ताकि भक्तों को उचित मूल्य पर शोभायात्रा से संबंधित सामग्री मिल सके. शोभा यात्रा की तैयारी से संबंधित सभी चीजें इस कार्यालय में उपलब्ध है. 

उद्घाटन समारोह में मुख्य रुप से चंद्रमा राय, अनिल सिंह, राजू सिंह, लक्ष्मीनारायण, अजय राय, राजेश्वर कुंवर, हरेराम शास्त्री, रितेश, अनुज, पिंकू, धनंजय कुमार, नितिन कुमार, राजेश फ़ैशन, सोहन राय, बंशीधर तिवारी, छोटू पांडे आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: श्रीराम जन्ममोत्सव शोभा यात्रा समिति की बैठक मंगलवार को शहर के दहियावां स्थित शिव पार्वती मन्दिर में की गई. सियाराम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शोभा यात्रा निकालने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.

शोभा यात्रा समिति द्वारा शहर में आगामी 25 मार्च को रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले शोभा यात्रा को सुंदर तथा भव्य बनाने का निर्णय लिया गया.

साथ ही साथ इस आयोजन को समिति द्वारा अपने स्तर से कराने का निर्णय लिया गया. वहीं इस शोभा यात्रा में किसी भी अन्य राजनैतिक दल या गैरराजनैतिक संस्था या धार्मिक संगठन से कोई सम्बन्ध नहीं रहेगा.

शोभा यात्रा समिति ने शहर के सभी लोगों को इस समारोह सह शोभा यात्रा में तन मन से सहयोग करने की अपील की. इसके साथ ही हिन्दू नववर्ष पर शहर में सवा लाख दिए जलाकर नववर्ष का स्वागत किया जाएगा. इस दौरान समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

0Shares