दरगाह पर मुशायरा कांफ्रेंस व क़व्वाली का होगा आयोजन
परसा: स्थानीय परसा बजार के हाई स्कूल के समीप औलिया बाबा के दरगाह पर आगामी 29 अप्रैल को आयोजित होने वाली इस्लाहे मुशायरा कांफ्रेंस व कौव्वाली की तैयारी लगभग अंतिम चरण पर है.
जहाँ मजार पर चादर पोशी जुलुस तथा रात्री में आयोजित होने वाली महिला पुरुष के बीच जोरदार कव्वाली का मुकाबला होना है.
वही अध्यक्ष मोहम्मद करमुल्लाह ने बताया कि रांची के रामगढ़ जिले से कौव्वाला साहिन शाबा भारती एव कौव्वाल बिहार के गया जिले से वारिस जानी शिरकत फरमा रहे है. मौके पर अख्तर अली, मोहम्मद युसुफ, मो सलीम अंसारी, मौलाना रमजान साहब, मनोज दास, मो सलाउद्दीन, जयराम दास, मो असलम अलाउद्दीन, विश्वकर्मा दास, अफरोज आलम, उमा सिंह, मो वकील, सोनू कुमार सिंह, विकास शर्मा, मौलाना गुलाम, मोहम्मद कुदुस, मो अकबर अली आदि उपस्थित थे.