गंगा दशहरा के दिन लगेगा विदेशी ब्रह्म बाबा कोठेयां के पास लगेगा भव्य मेला

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर स्थित कोठेया विदेशी ब्रह्म बाबा के पास गुरुवार को गंगा दशहरा के दिन लगने वाले विशाल मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त बाबा की पूजा अर्चना कर मंगल कामना करने के लिए पहुंचेंगे. सारण जिले में इस मेले का विशेष महत्व है. यह मेला भव्यता के लिए प्रसिद्ध है. इस मेले में तरबूज, मीठे की जलेबिया, मिट्टी के बर्तनो की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री होती है. वही इस पंचांग वर्ष मे जिनके घरों में कोई मांगलिक कार्य हुए रहता है वे लोग आकर भी विदेशी ब्रह्म बाबा की पूजा अर्चना कर मंगल कामना करते हैं.विदेशी बाबा की पूजा अर्चना करने के लिए सिवान, गोपालगंज, बलिया, आरा सहित सुदूरवर्ती इलाकों से भी लोग पहुंचते हैं .ऐसी मान्यता है कि बाबा को अकौर बुकवा जिसे शादियों में विशेष तौर पर तैयार किया जाता है से पूजा अर्चना करने से बाबा प्रसन्न होते हैं.

ऐसी भी मान्यता है कि जिस दंपत्ति की शादी इस वर्ष हुई है वे बाबा के पास आकर पूजा अर्चना करते हैतो उनका गार्हस्थ जीवन सफलतापूर्वक व्यतीत होता है .लगने वाले मेले में कई स्वयंसेवी संगठन पानी ,शरबत, चना मीठा की व्यवस्था करते है.

मेले के बारे में ग्रामीण सविंद्र सिंह ने बताया यह ऐतिहासिक मेला है. उन्होंने जब से होश संभाला है उस समय से लेकर आज 35 वर्ष होने को है, वह लगातार इस मेले में एक स्वयंसेवक की तरह कार्य करते हैं .उन्होंने बताया कि यह मेला ऐतिहासिक तथा अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है .गंगा दशहरा के दिन विदेशी ब्रह्म बाबा की पूजा अर्चना कर लेने से पूरे वर्ष अमन चैन से पारिवारिक जीवन व्यतीत होता है.उन्होंने बताया कि मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

दो दिन पूर्व जलालपुर बी डी ओ ने आकर यहां पर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया .वहीं मुखिया तथा सामाजिक संगठनों के कर्ताओं ने भी यहां पर साफ-सफाई तथा मेले की तैयारियों की समीक्षा की है. सभी का यह प्रयास रहता है कि मेले में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह का कष्ट नहीं हो.वहीं सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र साधु ने बताया कि उनकी इंसानियत जिन्दाबाद की टीम द्वारा जलालपुर बाजार स्थित नव निर्मित हनुमान मंदिर परिसर मे मेला मे आने वाले श्रद्धालुओ के लिए विशाल ठंढे प्याऊ की व्यवस्था की गई है जिसका उद्घाटन गुरुवार की सुबह संत दामोदर दास जी महाराज करेंगे.

0Shares

श्रीनगर: अमरनाथ तीर्थयात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है, ऐसे में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा के लिए क्या करें और क्या न करें. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अनुसार जो यात्री अमरनाथ तीर्थयात्रा करने वाले हैं उन्हें खुद को फिट रखने के लिए “रोज मॉर्निंग वॉक पर जाना चाहिए और ब्रीदिंग एक्सरसाइज का अभ्यास” करना चाहिए. जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव नीतीश्वर कुमार ने एहतियाती उपाय बताते हुए कहा कि भक्तों को सुबह की सैर पर जाना चाहिए, ब्रीदिंग एक्सरसाइज का अभ्यास करना चाहिए, अपने गर्म कपड़े, खाने-पीने का सामान यात्रा के दौरान जरूर रखें. साथ ही खुद को हाइड्रेटेड रखें.

बता दें कि यात्रा 30 जून, 2022 को शुरू होने वाली है और 11 अगस्त, 2022 को रक्षा बंधन पर समाप्त होगी. नीतीशवार कुमार की ये टिप्पणी उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान 90 से अधिक तीर्थयात्रियों की जान जाने के बाद आई है. दरअसल दिल का दौरा पड़ने से यात्रा के दौरान 90 से अधिक तीर्थयात्रियों की जान चले गई थी.

शनिवार को एएनआई से बात करते हुए, नीतीश्वर कुमार ने कहा, “जिन तीर्थयात्रियों ने अपना पंजीकरण कर लिया है और वे जो योजना बना रहे हैं, उन्हें रोजाना लगभग 4 से 5 घंटे सुबह या शाम की सैर करनी चाहिए. खुद को फिट रखने के लिए ये जरूरी है. यात्रा के दौरान यात्री एक बहुत ऊंचाई पर जाते हैं, पवित्र गुफा 12,700 फीट पर है. इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी होती है.”

0Shares

Chhapra: छोटा तेलपा, लाला टोली में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इस सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन हुआ. स्थानीय पुनितेश्वर पुनीत ने बताया कि  श्री हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन के लिए कार्यक्रम बनाया गया है.

जिसके अनुसार 7 जून 2022 (मंगलवार) को जल यात्रा, प्रायश्चितकर्म, कर्मकुटी पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश आदि कार्यक्रम होगा. वहीँ  8  जून को 2022 (बुधवार) को पंचांग पूजन, वेदी पूजन, जलाधिवास, आरती, पुष्पांजलि, आदि 9 जून 2022 ( गुरुवार) को पंचांग पूजन, वेदी पुजन,अन्नाधिवास,अरणीमंथन, आरती,पुष्पांजलि आदि, 10 जून 2022 (शुक्रवार) को
पंचांग पूजन, वेदी पूजन, सनपन, नगर परिक्रमा, पुस्पाधिवास, वस्त्राधिवास, श्याधिवास, न्यास संस्कार, आरती पुष्पांजलि आदि कार्यक्रम होगा.

वहीँ 11 जून 2022 (शनिवार) को पंचांग पूजन, वेदी पूजन, प्राण – प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुति, आरती,पुष्पांजलि, सृंगार एवम भंडारा का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ कर्ता आचार्य हरेराम शास्त्री होंगे.

0Shares

नव दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर गरीबनाथ मंदिर धनौरा में निकली भव्य कलश यात्रा

गरखा: प्रखंड के कोठियां नरांंव धनौरा गांव में अवस्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित हो रहे 9 दिवसीय रूद्र महायज्ञ को लेकर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद जी महाराज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा सह मंगल कलशयात्रा निकाली गई.

मंगल कलश यात्रा गरीबनाथ मंदिर धनौरा से राम-सीता, हनुमानजी, शिव-पार्वती झांकी के साथ हाथी, ऊट, घोड़े, बैंड बाजा, सिंघा, डीजे नगाड़े, के साथ सैकड़ों महिला पुरुष, बच्चे उत्साह के साथ धनौरा बाजार, रसुलपुर, डुमरी,NH 19 होते हुए सिंगही राघव बाबा के सामने गंगा तट पर जलभरी के लिए पहुंचें.

जहां यज्ञाधीश सत्यानंद जी महाराज के द्वारा गंगा तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ कलश में जलभरी किया गया. जलभरी के उपरान्त हजारों महिला पुरुष, किशोर-किशोरियों एवं बच्चों ने जयश्रीराम जय हनुमान के साथ साथ जय गरीबनाथ बाबा के नारों से गूंजयमान कर दिया.

गरीबनाथ मंदिर से गंगा तट पर जाने एवं वापसी में आने के क्रम में जलभरी में हजारों भक्तों को उत्साह, पंक्तिबद्ध एवं जयकारे देखकर रास्ते के गांव रसुलपुर डुमरी सिंगही आदि गांवों के लोगों में काफी श्रद्धा के साथ सर्वत्र एवं ठंडे जल की व्यवस्था की गई थी.

इसके साथ ही शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए सूर्य मंदिर सेवा समिति की ओर से पिआऊ एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई थी.

जलभरी कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी गौरीशंकर उपाध्याय, यज्ञाचार्य सम्पूर्णानंद मणीदास चंदन जी, उपाचार्य राजू पांडे, विष्णुजी महराज मौजमपुर के मुखिया धर्मदेव राय, नरांव पंचायत के मुखिया कामख्या सिंह, सरपंच ओमकृष्ण कुमार सिंह, कोठियां के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मांझी, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार सिंह,रामजी सिंह,विजय कुमार सिंह, श्याम किशोर सिंह, विवेक कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, हिमांशु सिंह, अभिषेक कुमार, रणधीर कुमार सिंह सहित हजारों संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

0Shares

ईसाई मिशनरी द्वारा गांव के लोगों को बरगला कर बन रहा है चर्च, बजरंग दल नही करेगा बर्दास्त

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सदर प्रखंड के मंगाही डीह गांव में एक आपात बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उस गांव में निर्माणधीन चर्च के काम को रोकने का निर्णय हुआ.

बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने कहा कि अभी नैनी जटुआ गांव का प्रकरण खत्म भी नहीं हुआ कि यहां ईसाई मिशनरी द्वारा गांव के लोगों को बरगला कर चर्च का निर्माण किया जा रहा है.

उन्होंने लोगों से अपील की किसी भी कीमत पर चर्च का काम नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूरी तरह से हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार है.

उन्होंने कहा मिशनरी हमारे भोले भाले गरीब हिंदू भाइयों को पैसा का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाना चाहती है, ऐसे में सभी लोगों का दायित्व है वह अपने आसपास नजर रखें. ऐसा कोई भी मामला प्रकाश में आए तो तुरंत हमारे कार्यकर्ताओं को सूचित करने का काम करें. जिससे कि समय रहते हम लोग इस पर उचित कार्रवाई कर सकें.

इस अवसर पर भाजपा नेता शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि वहां के लोगों के साथ बहुत पहले से जुड़े हुए हैं और इस चर्च बनाने की कवायद को रोकने के लिए जो भी कदम उठाया जाएगा उसमें वह हर स्तर पर लोगों का साथ देंगे.

बैठक की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए युवा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह कहां की सारण में प्रशासनिक उदासीनता का नतीजा है कि लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा है और जहां तहां लोगों के मर्जी के खिलाफ चर्च का निर्माण करवाया जा रहा है, इससे जिले का सामाजिक सौहार्द बिगड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

इस अवसर पर बजरंग दल संयोजक वसंत कुमार सिंह ने कहा कि ईसाई मिशनरियों की मनसा बजरंग दल कभी पूरा होने नहीं देगा.

उन्होंने साफ कहा कि अगर वह लोग स्वयं चर्च बनाना नहीं छोड़े तो बजरंग दल कार्यकर्ता अपने तरीके से आंदोलन कर पूरे जिले को ईसाई मिशनरियों से मुक्त कराएंगे.

बैठक में मुख्य रूप से नगर मंत्री प्रभात कुमार सिंह, नगर संयोजक अनुज कुमार, सहसंयोजक धनंजय जी, मठ मंदिर प्रमुख विकास भारती, उप मुखिया राजू राय, रवि कुलभूषण, राहुल कुमार, रितेश कुमार, दीपक जी, गिरिधरि स्वर्णकार, संजीव उपाध्याय, रणजीत सिंह, जितन राय, रिक्की, करण, प्रितम, बबलू, अंकित, रवि, वरुण, रूपक, संजय, अजय और स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद थे.

0Shares

महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए वट सावित्री का व्रत करती है.

वट सावित्री व्रत जेष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को रखा जाता है. इस साल वट सावित्री व्रत सोमवार 30 मई को है.

वट सावित्री का व्रत रखने वाली महिलाओं को सौभाग्यवती का वरदान प्राप्त होता है. यह उपवास सिर्फ पति के दीर्घायु के लिए नही बल्कि इससे घर में सुख समृद्धि और संपन्नता आती है.

इस बार वट सावित्री के दिन सोमवती अमावस्या और शनि जयंती भी मनाई जाएगी.

0Shares

नैनी फकुली में किसी भी कीमत पर नहीं बनने देगे चर्च : शैलेंद्र सेंगर

Chhapra: शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी फकूली गांव में बन रहे क्रिश्चियन चर्च को लेकर विरोध शुरू हो चुका है. धर्मांतरण विरोधी मोर्चा के सदस्य सक्रिय होकर इसके निर्माण को किसी भी कीमत पर पूर्ण नहीं होने का दावा कर रहे हैं.A valid URL was not provided.

धर्मांतर विरोधी मोर्चा के बैनर तले आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि धर्म का प्रचार प्रसार संवैधानिक अधिकार है, लेकिन किसी को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आर्थिक रूप से प्रलोभन देकर धर्मांतरण का कार्य नहीं कराया जा सकता. इस कुकृत्य को मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा.

श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में देश के अंदर एक बड़ी साजिश के तहत धर्मांतरण की प्रक्रिया चल रही है. छपरा खुला क्षेत्र है और दूसरे प्रदेशों के लोग यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सुधार का प्रलोभन, पैसा देकर लोगों का धर्मांतरण करा रहे है.

श्री सिंह ने कहा कि जिले के बहुसंख्यक को अल्पसंख्यक बनाने की साजिश चल रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक रैकेट चल रहा है. जिसका प्रभाव नॉर्थ ईस्ट में ज्यादा है. उसका असर छपरा में भी दिखाने की कोशिश चल रही है, लेकिन छपरा के नैनी फकुली में किसी भी कीमत पर चर्च का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि गांव के ही डा भरत माझी द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ जनप्रतिनिधि को भी आवेदन देकर इस निर्माण को रोकने की मांग की है. उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि वह लालच और प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने वाले लोगों पर कार्रवाई करें.

0Shares

Chhapra: बंगाली बाबा घाट पर गंगा महाआरती 14 जून को होगी जिसमें सारणवासियों को बनाली बाबा घाट पर दशाश्वमेध घाट का दर्शन होगा. आगामी 14 जून को चिरांद के गंगा तट स्थित बंगाला बाबा घाट पर इसका आयोजन किया जायेगा.

महाआरती में काशी के 11 बटुक गंगा आरती करेंगे. वही वाराणसी के पंडित पुरोहित शंख ध्वनि तथा भगवान शंकर के डमरू आकर्षण के केंद्र होगें। महाआरती के आयोजन से बंगाली बाबा घाट का दृश्य काशी जैसा दिखेगा ।

चिरांद विकास परिषद तथा गंगा समग्र की बैठक चिरांद के अयोध्या मंदिर में परिषद के अध्यक्ष के के ओझा के अध्यक्षता में हुई। जिसमें गंगा महाआरती के भव्य आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया कि देश और समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लोगों को चिरांद रत्न आदि से सम्मानित किया जाएगा जिसमें चिकित्सा सेवा पर्यावरण शिक्षा नारी सशक्तिकरण पर कार्य करने वाले लोग होंगे।
वही मातागंगा को अविरल, निर्मल पर कार्य करने वाले लोगों को भागीरथ पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा, कार्यक्रम में वाराणसी, चित्रकूट, इलाहाबाद, अयोध्या, हरिद्वार आदि जगहों के संत महात्मा महाआरती का हिस्सा बनेंगे।

बंगाली बाबा घाट पर देश के नामी-गिरामी कलाकारों का भी होगा जमावड़ा जिसमें नृत्य संगीत का भी आयोजन होगा। समारोह के सफल आयोजन को ले कई उप समितियों का गठन किया गया।

0Shares

Chhapra: ईद-उल-फितर का त्योहार आज धूमधाम से मनाई जाएगी. सोमवार शाम को शव्वाल का चांद दिखाई दिया. चांद दिखने के साथ ही ईद के त्योहार की सभी मुबारकवाद देने लगे.

ईद के अवसर पर ईदगाहों में नमाज पढ़ी जाएगी. ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तैयारियां की हैं. जिसे लेकर बाज़ारों में भीड़ देखी गयी. ईद का नमाज अता कर लोगो एक दूसरे के गले मिल मुबारकवाद देते हैं.

 


A valid URL was not provided.

0Shares

शोभायात्रा के निर्धारित मार्ग का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

Chhapra: रामनवमी शोभायात्रा जुलूस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा निर्धारित रूट का जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.

निर्धारित रूट पर कई स्थानों को चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बलों की तैनाती को लेकर निर्देश दिए.

शोभा यात्रा के निर्धारित मार्ग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं एसपी ने कई स्थानों पर आम लोगों से भी बातचीत की. डीएम और एसपी ने लोगों से आपसी सद्भाव प्रेम बनाकर राम नवमी का पर्व मनाने की अपील की जिलाधिकारी ने गुदरी में मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी बात की.

इस दौरान उपस्थित सदर अनुमंडल पदाधिकारी को भी जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए. वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कई चिन्हित स्थानों पर विशेष पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के भी निर्देश दिए. जिससे कि शोभा यात्रा के निर्धारित मार्ग पर किसी तरह की कोई असुरक्षा ना हो पाएं.

0Shares

उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर व्रतियों ने मांगी सुख समृद्धि की कामना

Chhapra: आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को प्रातः कालीन उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. छठ व्रतियों ने नदी घाट, तालाब, सरोवर में उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर परिवार में सुख शांति समृद्धि एवं समाज को रोग मुक्त करने की कामना की.

शुक्रवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए रात्रि में ही व्रती और परिवार जन नदी घाटों पर पहुंच चुके थे. जहां उनके द्वारा कोसी भरी गई. इसके बाद सुबह में उदयीमान भगवान को अर्घ्य दिया गया.

उधर कोठियाँ नारांव सूर्य मंदिर में भी उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. छठ करने वाले व्रती अपने मन्नत को पूर्ण होने के बाद मंदिर परिसर में ही पहुंचकर चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत की.

व्रतियों द्वारा अनुष्ठान के पहले दिन नहाए खाए के साथ प्रारंभ हुए इस अनुष्ठान में दूसरे दिन खरना विधि तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया, वहीं शुक्रवार को प्रातः बेला में उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर इस चार दिवसीय अनुष्ठान को पूर्ण किया.

0Shares

उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सूर्यमंदिर पर उमड़ी छठव्रतियों की भीड़

Chhapra: जिले के गरखा के कोठियाँ नारांव स्थित उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मनोकामना पूर्णी सूर्यमंदिर में चैत्र छठ महापर्व के पावन अवसर पर हजारो व्रतियो ने अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर भगवान सूर्य देव का दर्शन किए और छठ व्रत का कथा श्रवण किया. महापर्व को लेकर दूर दूर से व्रती यहां पहुंचे थे जिन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

मंदिर परिसर में मन्नत पूर्ण होने पर व्रती एक दिन पूर्व ही खरना के दिन से ही मन्दिर पर रूक कर खरना विधि पूजन किया और अस्तांचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.

अर्घ्य को लेकर जल कुण्ड मे डुबकी लगाकर व्रतियों ने अर्घ्य अर्पित किया. व्रतियो ने अस्तांचल सूर्य के तरफ ध्यान लगाकर अपने अभिलाषा की पूर्ति हेतु प्रार्थना की इसके बाद मन्दिर मे जाकर पूजा अर्चना की और संत महात्माओ का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा श्रवन किए.

मन्दिर परिसर व्रतियो व दर्शनार्थीयो से चारो तरफ से पटा था. ऐसा लग रहा था जैसा मन्दिर पर भक्तों की भीड़ जुटी थी. कोठिया-नरांव के सूर्यमंदिर पर मेला जैसा परिदृश्य था.

0Shares