Chhapra: सारण पुलिस ने “नशा मुक्त सारण” अभियान चलाकर 129 कि०ग्रा० गांजा बरामद किया है। साथ ही सोने, चांदी और हीरे के आभूषण एवं नगद राशि को भी बरामद करते हुए 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत ग्राम गोदना मठिया निवासी रामेन्द्र उर्फ रविन्द्र गिरी अपने दूकान तथा घर पर गांजा की ब्रिकी एवं सप्लाई कर रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी सदर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर उक्त व्यक्ति के घर एवं दूकान पर विधिवत छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में उक्त व्यक्ति के दूकान से तीन पॉलिथिन गांजा बरामद कर रामेन्द्र उर्फ रविन्द्र गिरी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही छापामारी के दौरान इनके घर के पीछे स्थित शौचालय के बगल से एक प्लास्टिक के बोडे, स्टील ड्रम एवं पॉलिथिन में रखे गांजा बरामद कर एक अन्य अभियुक्त धमेन्द्र गिरी, पिता-स्व० महेश गिरी, साकिन गोदना मठिया, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों से बरामद गांजे के बारे में पूछ-ताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग गांजा का व्यवसाय करते हैं, तथा इनके निशानदेही पर छापामारी कर घर में छिपाकर रखे हुए भारी मात्रा में गाँजा तथा जमीन का 6 कागजात, सोने-हीरे तथा सोने जैसा आभूषण- 199. 300 ग्राम, चांदी जैसा आभूषण-643 ग्राम, नगद राशि-89520/- एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया।

इस अभियान में गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ कारोबार में संलिप्त दो अन्य अभियुक्त निक्की प्रसाद और रविन्द्र प्रसाद उर्फ मुखिया को सिवान जिलान्तर्गत चौनपुर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड सं0-253/25. दिनांक 01.08.25, धारा-112 (2) (बी)/111 (3) /111 (4)/111 (6) बी.एन.एस. एवं 20 (बी) (ii) (सी) / 27 एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके द्वारा नशे के व्यापार का संगठित अपराध कर अकूत संपत्ति जमा की गयी है, जिसको विधिवत 107 BNSS के तहत सारी संपत्ति जब्त करवाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ की गयी है। इस केस का स्पीडी ट्रायल के माध्यम से विचारण करवा कर शीघ्र कठोरतम सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा, तथा छापामारी टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरुस्कृत किया जायेगा।

जब्त सामान 

1. गांजा कुल-129 कि०ग्रा०

2. सोने तथा सोने जैसा दिखने वाला आभूषण-199.300 ग्राम

3. चांदी जैसा आभूषण-643 ग्राम

4. नगद राशि-89.520 रू0

5 बुलेट मोटरसाइकिल-01

6. विभिन्न बैंकों के पासबुक-04

7. आधार कार्ड-02

8. जमीन का कागजात (वैल्यू लगभग 10 लाख)

9. अन्य- पैन कार्ड, ए.टी.एम. कार्ड

0Shares

पूर्वी चंपारण,31 जुलाई (हि.स.)। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के सरहरी चौक के समीप भूमि विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों ओर से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, उत्तरी सुगांव पंचायत के लमौनिया निवासी अमीर भगत और सरहरी निवासी जगदीश भगत एक ही जमीन पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं।

दोनों पक्ष जमीन के कागजात अपने पक्ष में होने की बात कह रहे हैं। मंगलवार की रात जगदीश भगत के परिजनों द्वारा विवादित जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया, जिसकी जानकारी गुरूवार की सुबह अमीर भगत के पक्ष को मिली। इसके बाद दोनों पक्ष मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते कहा सुनी मारपीट में बदल गई। लाठी-डंडों से हुई इस झड़प में छह लोग घायल हो गए।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस मंगवाई। पुलिस ने तत्काल पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, और आवेदन मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

पटना, 31 जुलाई (हि.स.)। पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार एक घर में सो रहे दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक बच्चों के पिता ललन गुप्ता सचिवालय में प्राइवेट काम करते हैं जबकि मां एम्स में गार्ड है। घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए थाना पुलिस के साथ वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

मृतकों की पहचान 14 साल की अंजलि कुमारी और 12 साल के अंशु के रूप में हुई है। दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर घर आए थे। घर पर उस वक्त माता-पिता मौजूद नहीं थे। आग लगने के बाद दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब घर से धुआं निकलता देखा तो पुलिस को सूचना दी। जानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फुलवारी शरीफ के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार स्वयं निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने कमरे को सील कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा सके।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

मृतक के पिता ललन गुप्ता ने बताया कि घटना 12 से डेढ बजे के बीच हुई है। रूम अंदर से बंद था। उन्होंने आशंका जताई कि दोनों बच्चों की हत्या की गयी है। पीड़ित पिता ने यह मांग की है कि जिस किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है उसे पुलिस गिरफ्तार करें और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाये।

पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और यह पता लगाने में लगी है कि दोनों बच्चों की जलकर मौत कैसे हुई?

0Shares

पटना, 31 जुलाई (हि.स.)। राज्य में सिम बॉक्स से जुड़ा एक और साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। इस बार भोजपुर जिले के नारायणपुर गांव में छापेमारी करके 4 सिम बॉक्स उपकरण बरामद किए गए हैं। साथ ही इस मामले में एक आरोपित मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के स्तर से डीएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद गुरुवार को भी कई स्थानों पर निरंतर छापेमारी की थी। एसआईटी ने भोजपुर जिले के नारायणपुर गांव में छापेमारी करके 4 सिम बॉक्स उपकरण बरामद कर एक और आरोपित

मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में जुड़े कई अन्य आरोपितों की भी तलाश जारी है। इससे पहले मोतिहारी से तीन सिम बॉक्स उपकरण के साथ शातिर साइबर फ्रॉड हर्षित को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की सघन तफ्तीश में भोजपुर से जुड़ा लिंक मिला था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

भोजपुर से गिरफ्तार मुकेश कुमार से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि सिम बॉक्स के माध्यम से एक समानांतर एक्सचेंज का संचालन किया जा रहा था। इसमें अंतरराष्ट्रीय साइबर स्कैम के अड्डों से आने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉल को लोकस कॉल में परिवर्तित करके स्थानीय स्तर पर ठगी की जुगत की जाती थी। साइबर ठगों के इस गैंग से स्थानीय स्तर पर कई लोगों से निरंतर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिन देशों से कॉल आती थी, उसमें कंबोडिया, थाईलैंड समेत अन्य शामिल हैं। जांच में यह भी पता चला कि रोजाना हजारों की संख्या में फर्जी कॉल किए जा रहे थे, जिनका उपयोग विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

इस तरह से समानांतर एक्सचेंज चलाकर दूर संचार विभाग को राजस्व का काफी नुकसान हुआ था।

अब तक पूरे मामले की तफ्तीश में कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों, सिम डिस्ट्रीब्यूटर्स समेत ऐसे अन्य लोगों की गतिविधि संदिग्ध पाई गई है। जांच में कुछ अन्य स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

इस गिरोह के खुलासे से राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड पोर्टल पर देश के विभिन्न हिस्सों में दर्ज कई मामलों में संलिप्तता सामने आई है। जांच पूरी होने के बाद इसमें कई और लोगों या गैंगों की संलिप्तता सामने आ सकती है।

इस बॉयोमेट्रिक डाटा का टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के पंजीकृत डिस्ट्रीब्यूटर एवं रिटेलर्स की मिलीभगत कर आम व्यक्तियों की बॉयोमेट्रिक डेटा का टेलीकॉम सर्सिव प्रोवाइडर की मिली भगत करके इसका बड़ी संख्या में गलत प्रयोग किया जाता था। आम लोगों की आधार संख्या पर गलत तरीके से सिम कार्ड हासिल किए गए थे। इन्हीं सिम कार्ड का उपयोग सिम बॉक्स में धोखाधड़ी के लिए किया जाता था।

0Shares

Chhapra: एकमा थाना अंतर्गत हुए रौशन सिंह हत्याकांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन किया है। घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक-20.07.2025 को एकमा थानान्तर्गत ग्राम हंसराजपुर निवासी रोशन सिंह को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने की घटना कारित की गई थी।

इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0-277/25, दिनांक-21.07.25, धारा-103 (1)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त उपेन्द्र कुमार महतो, पिता-मनोज महतो, साकिन चट्टी, थाना-एकमा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि पूर्व में मृतक रौशन सिंह के साथ किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ था, जिसके कारण गिरफ्तार अभियुक्त एवं उनके साथियों द्वारा रौशन सिंह की हत्या कर दी गयी।

इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी, पुलिस कार्रवाई कर रही है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335
0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि नगर थानान्तर्गत गस्ती दल द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रोक कर आवश्यक पुछताछ एवं जांच की गयी। जांच के क्रम में उक्त व्यक्ति इंतेखाब खान, पिता-मेराजुद्दीन खान, साकिन नई बाजार, थाना-भगवानाबाजार, जिला-सारण के मोबाइल के व्हाट्सएप पर अवैध हथियार के संबंध में चैट एवं फोटो प्राप्त हुआ। जिसके संबंध में उक्त व्यक्ति से पुछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि ये, इनके पिता एवं जिसके साथ व्हाट्सएप चैट की जा रही थी. सभी मिलकर हथियार की खरीद-बिक्री करते हैं तथा मेरे द्वारा कुछ हथियार उसे बेचने के लिए दिया गया है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

उन्होंने बताया कि इंतेखाब खान के निशानदेही पर जिनके साथ व्हाट्सएप चैट की जा रही थी, किशन जयसवाल, पिता-संजय जयसवाल, साकिन-कटहरी बाग, थाना-नगर, जिला-सारण के घर विधिवत छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से 2 देशी कट्टा, 2 जिन्दा कारतुस एवं 1 मिस फायर हुआ कारतुस बरामद किया गया। बरामद हथियार के बारे में किशन जयसवाल से पुछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि ये हथियार इंतेखाब खान और इसके पिता गुड्डु खान के पास से लाया गया है, जिसे मेरे द्वारा खरीद बिक्री की जाती है।

तदोपरान्त किशन जयसवाल के निशानदेही पर गुड्डु खान के घर भगवान बाजार थाना के सहयोग से छापामारी कर 2 फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया, साथ हीं किशन जयसवाल के घर पुनः छापामारी कर एक देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

उक्त सभी बरामद अवैध हथियार, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा नगर थाना कांड सं0-448/25. दिनांक-30.07.25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान, पिता-स्व० सेराजुद्दीन खान, साकिन-नई बाजार, थाना-भगवानाबाजार, जिला-सारण, इंतेखाब खान, पिता-मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डु खान, साकिन नई बाजार, थाना-भगवानाबाजार, जिला-सारण और किशन जयसवाल, पिता-संजय जयसवाल, साकिन-कटहरी बाग, थाना-नगर, जिला-सारण शामिल हैं।

पुलिस ने इस दौरान देशी कट्टा-2, देशी पिस्टल-1, जिन्दा कारतुस-5, खोखा 2, मोटरसाइकिल-1 और मोबाइल- 1 बरामद किया गया है।

0Shares

Bhagalpur, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद कोवाली मैदान में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ।

युवक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पाए गए हैं

मृतक की पहचान छोटू कुरैशी के रूप में हुई है। युवक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पाए गए हैं। जिससे घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। उधर घटना की सूचना मिलते ही बबरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।

शव मिलने की खबर से मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान हो चुकी है और हत्या अथवा अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और परिजन से पूछताछ भी की जा रही है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335
0Shares

Chhapra: मशरक थानांतर्गत मशरक पूरब टोला वार्ड नं0-06 में बच्चों-बच्चों के खेल में हुए मामूली विवाद आगे चलकर दो पक्ष के बीच हलकी झड़प का रूप ले लिया। इस दौरान एक व्यक्ति सामान्य रूप से जख्मी हो गये हैं, जिनका इलाज पी.एच.सी. मशरक में कराया जा रहा है।

इस घटना की सूचना उपरांत मशरक थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत घटनास्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।

इस संबंध में दोनों पक्षों के 10 व्यक्तियों को आवश्यक पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। सारण के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

0Shares

Patna:  बिहार में सरकार की ओर से चलाई जा रही 125 यूनिट फ्री बिजली योजना अब ठगों के लिए नया हथियार बन गई है। योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है, और यह सिलसिला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।

APK फ़ाइल डाउनलोड करते दो लाख रुपये उड़ाए चोर 

ताज़ा मामला राजधानी पटना का है। दो लोगों ने साइबर थाना में शिकायत दी कि उनके पास एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि फ्री बिजली सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए एक लिंक भेजा गया और कहा गया  कि APK फ़ाइल डाउनलोड करो, तभी योजना का फायदा मिलेगा। जैसे ही पीड़ितों ने वो फ़ाइल डाउनलोड किया उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद साइबर गैंग ने उनके बैंक अकाउंट से करीब दो लाख रुपये उड़ा लिए।

क्या कहती है पुलिस?

साइबर थाना के अधिकारी ने बताया कि ठग इससे पहले भी कई बार बिजली बिल न कटने की धमकी, स्मार्ट मीटर रिचार्ज जैसे बहाने से लोगों को फंसा चुके हैं।

उन्होंने साफ कहा कि फ्री बिजली योजना के लिए कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करना है। अगर कोई कॉल आए या लिंक भेजे तो बिल्कुल भरोसा न करें, ये एक ठगी है। लोगों को ठग रहे हैं। जहां सरकार मदद देना चाहती है, वहीं साइबर अपराधी लोगों को लूटने का प्लान बना रहे हैं। अनजान लिंक पर क्लिक बिल्कुल न करें और मोबाइल में कोई भी अजनबी ऐप या APK फाइल डाउनलोड न करें। साथ ही OTP या बैंक डिटेल कभी किसी से शेयर न करें।

0Shares

Nalanda, 26 जुलाई (हि.स.)। नालंदा जिला अंतर्गत परवलपुर थाना के कतरू बिगहा मुसहरी गांव में फायरिंग करते दाे लाेगाें काे पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। घटना की सूचना मिलते ही माैके पर परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह पहुंचे। पुलिस काे देखते ही दोनों संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे, लेकिन पुलिस तत्परता से घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

दो देसी राइफल दो जिंदा कारतूस एवं पांच खोखा कारतूस बरामद किए गए

गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के पास से दो देसी राइफल दो जिंदा कारतूस एवं पांच खोखा कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में परवलपुर थाना मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी मुकेश प्रसाद, उम्र 42 वर्ष, पिता: स्व. विशेश्वर महतो, निवासी: मोहनपुर निश्चलगंज, थाना: एकंगरसराय, जिला: नालंदा तथाउपेन्द्र सिंह, उम्र 38 वर्ष, पिता: स्व. बिनेसर सिंह, निवासी: निश्चलगंज, थाना: एकंगरसराय, जिला: नालंदा का है।छापेमारी दल में संजीव कुमार सिंह थाना अध्यक्ष, परवलपुर,पीटीसी शैलेश कुमार , संदीप कुमार , महिला सिपाही प्रीति कुमारी तथा गृहरक्षक इन्दु जमादार शामिल थें।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के गरखा थानान्तर्गत ताड़ी पीने के दौरान हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति लवकुश कुमार, पिता-सूदर्शन मांझी, साकिन-गरखा, थाना-गरखा, जिला-सारण की हत्या कर दी गयी है।

पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। घटनास्थल की जाँच हेतु FSL टीम को बुलायी गई है।

इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना के त्वरित उद्भेदन एवं दोषियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

इस संबंध में एक व्यक्ति को आवश्यक पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं पर पुलिस के द्वारा जाँच की जा रही है।

0Shares

Chhapra: सरकारी योजना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सारण पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही करोड़ों के मूल्य की संपत्ति बरामद की है.

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक-24.07.25 जलालपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम जलालपुर में दो व्यक्तियों के द्वारा इंदिरा आवास और लोन पास कराने के नाम पर महिला को गरीबी का दिखावा करते हुए फोटो लेने की बात बोलकर उनके द्वारा पहने जेवरात को उतरवाया जा रहा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

उक्त सूचना पर त्त्वरित कार्रवाई करते हुए जलालपुर थाना पुलिस टीम द्वारा जलालपुर गाँव में छापामारी कर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर लेकर थाना लाया गया तथा आवश्यक पूछताछ की गयी।

पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि दोनो भाईयों का ठगी एवं जालसाजी का गिरोह है जो अपने आप को एन.जी.ओ. का सदस्य बताकर इंदिरा आवास योजना एवं लोन पास कराने के नाम पर महिलाओं को गरीबी का दिखावा करते हुए फोटो लेने की बात बोलकर उनके द्वारा पहने सभी जेवरात को उतरवा देते हैं तथा मौका देखकर जेवरात एवं अन्य सामग्री लेकर फरार हो जाते हैं।

उन्होंने बताया कि इस क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा जलालपुर थाना कांड सं0-67/25, जलालपुर थाना कांड सं0-101/25, अवतारनगर थाना कांड सं0-130/25, मढ़ौरा थाना कांड सं0-489/25 एवं गड़खा थाना कांड सं0-411/25 में भी इसी तरह का कृत्य कर पीड़ितों के साथ ठगी/जालसाजी की गयी थी, जिसमें इन्होनें अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।

पकड़े गए व्यक्तियों के निशानदेही पर विशेष टीम गठित कर छापामारी कर इस कुकृत्य से अर्जित 808. 31 ग्राम स्वर्ण आभूषण, 1060.10 ग्राम चांदी के आभूषण एवं 53.30 लाख नगद राशि को बरामद किया गया है। इसके द्वारा अलग अलग क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटना कारित की जाती रही है। तत्पश्चात उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

ये सभी कैश और ज्वेलरी BNSS की धारा 107 के तहत आपराधिक कृत्य से अर्जित अकूत संपत्ति के दायरे में आते हैं और माननीय न्यायालय के द्वारा इसमें संज्ञान करवा कर ये सारी संपत्ति जब्त करवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।

एसएसपी ने बताया कि इस काण्ड के उद्दभेदन, छापामारी और बरामदगी में शामिल SIT की विशेष टीम को पुरुस्कृत किया जा रहा है। काण्ड के दोनों अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से शीघ्र कठोरतम सजा दिलाने का अनुरोध माननीय न्यायालय से किया जा रहा है।

उन्होंने सभी माताओं, बहनों और सुधिजनों से अपील की है कि ऐसे गिरोह या व्यक्ति के झाँसे में ना आएं, यदि ऐसे लोग नजर आएं तो तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन या 112 डायल को खबर करें, सूचना दें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. मुकेश कुमार, पिता-शिवनाथ राम, सकिन नकाश चौक श्रीरोड, थाना-नगर, जिला-वैशाली।

2. राकेश कुमार, पिता-शिवनाथ राम, सकिन नकाश चौक श्रीरोड, थाना-नगर, जिला-वैशाली।

 गिरफ्तार दोनों भाइयों का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. दरियापुर थाना कांड सं0-471/21, दिनांक-24.09.21, धारा-379/411/420 भा०द०वि० ।

2. जलालपुर थाना कांड सं0-67/25, दिनांक-19.04.25, धारा-303(2)/318 (4) बी.एन.एस. ।

3. जलालपुर थाना कांड सं0-101/25, दिनांक-24.05.25 धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. ।

4. अवतारनगर थाना कांड सं0-130/25, दिनांक-12.05.25, धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. । 5.

मढ़ौरा थाना कांड सं0-489/25, दिनांक-10.07.25, धारा-305/318(4) बी.एन.एस. ।

6. गड़खा थाना कांड सं0-411/25, दिनांक-03.06.25, धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. ।

7. पुनपुन थाना कांड सं0-41/23, धारा-419/120/379/411 भा०द०वि० ।

या जा रहा है।) (अन्य आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।)

बरामद सामान

1. स्वर्ण का आभूषण-808.31 ग्राम, 2. चांदी का आभूषण-1060.10 ग्राम, 3. नगद राशि-53, 30, 000/-, 4. मोटरसाइकिल-01, 5. मोबाइल-01

 

0Shares