Araria, 30 अगस्त(हि.स.)। बिहार में अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी गांव में जमीन विवाद में जहां एक की सोया हुआ अवस्था में अहले सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई।वहीं एक अन्य को जिंदा जलाकर मार डाला गया।मामला भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 की है।

सूचना के बाद मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा समेत भरगामा थाना सहित अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है।फोरेंसिक साइंटिफिक लैब (एफएसएल) की टीम भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं।

विष्णुदेव यादव को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार,धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में वर्तमान पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के डिपो के अंदर सो रहे डिपोकर्मी 40 वर्षीय जयकुमार यादव पिता विष्णुदेव यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।जबकि घर के अंदर सो रहे नयन यादव को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के चचेरे बहनोई को साढू से पौने दो एकड़ जमीन गुड्डू यादव ने जबरन लिखवा लिया था।लेकिन जबरन गुड्डू यादव के द्वारा लिखवाए गए जमीन पर उनका बड़ा साढू नयन यादव उन्हें कब्जा करने नहीं दे रहा था।जिस कारण से शुक्रवार के देर शाम खेत जुताई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था।शनिवार की अहले सुबह तीन बजे के करीब डिपो के अंदर सो रहे जय किशोर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।जबकि घर के अंदर सोए नयन यादव को जिंदा जलाकर हत्या कर दिया गया।

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है।मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के साथ भरगामा और अन्य थाना पुलिस कैंप कर रही है।

मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने जमीन विवाद में हत्या किए जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा लेने के साथ अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस की तफ्तीश हो रही है।जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात एसडीपीओ ने कही।

0Shares

New Delhi, 27 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे बड़े वीजा फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो नेपाली नागरिकों को नौकरी दिलाने के नाम पर भारी-भरकम रकम ऐंठ रहा था। इस मामले में पुलिस ने गैंग के सरगना जयकाब (41) और उसके साथी रूपेश (42) को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 13 नेपाली पासपोर्ट और कई अहम डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए हैं। पुलिस जांच में अब तक यह खुलासा हुआ है कि गैंग ने 19 नेपाली नागरिकों को सर्बिया में रोजगार दिलाने का लालच देकर लगभग 70 लाख रुपये की ठगी की।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि मामला तब उजागर हुआ जब नेपाल के रहने वाले सुजन खड़्का (22) ने क्राइम ब्रांच को लिखित शिकायत दी। उसने आरोप लगाया कि अप्रैल 2024 में जयकाब नाम का शख्स उससे और उसके साथियों से मिला और खुद को ऐसे प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में पेश किया, जो सर्बिया में नौकरी दिला सकता है। जयकाब ने उन्हें नकली वीजा और जॉब ऑफर लेटर दिखाए और इसी भरोसे में 19 नेपाली युवाओं ने अपने मूल पासपोर्ट उसके हवाले कर दिए। मई 2024 में आरोपितों ने प्रति व्यक्ति 3,500 यूरो यानी करीब 70 लाख रुपये वसूले। यह रकम डिजिटल ट्रांजैक्शन और क्यूआर कोड के ज़रिए आरोपियों के सहयोगियों के खातों में जमा कराई गई।

13 नेपाली पासपोर्ट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है 

इसके बाद जुलाई 2025 में सभी पीड़ित नेपाल से दिल्ली आए, ताकि अपने पासपोर्ट पर वीज़ा लगवाकर आगे की उड़ान पकड़ सकें। लेकिन यहां आकर उनके साथ धोखा हो गया। आरोपित लगातार टालमटोल करता रहा, न पासपोर्ट लौटाए न वीज़ा दिए। जब पीड़ितों ने उससे पैसा और दस्तावेज़ वापस मांगे तो उसने न केवल इनकार किया, बल्कि जान से मारने की धमकी तक दी। बाद में जांच में पता चला कि सभी वीज़ा और ऑफर लेटर फर्जी थे।

डीसीपी के अनुसार शिकायत दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की और 25 अगस्त को जयकाब को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 13 नेपाली पासपोर्ट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें फर्जी वीज़ा और बातचीत से जुड़े कई अहम चैट मिले। पूछताछ में उसने अपने साथियों सचिन, जॉर्ज उर्फ बिजोज और रूपेश का नाम बताया। आगे की कार्रवाई में पुलिस ने रूपेश को छावला, दिल्ली से गिरफ्तार किया। उसके पास से दो मोबाइल फोन और कई बैंकिंग ट्रांजैक्शन के सबूत मिले।

जांच में सामने आया कि करीब 60 लाख रुपये नेपाल से भारत लाए गए

पुलिस के अनुसार यह गैंग बेहद संगठित तरीके से काम करता था। सबसे पहले ये लोग नेपाल से ऐसे युवाओं को टारगेट करते थे जो विदेश नौकरी की चाह रखते थे। नेपाली भाषा में बातचीत कर उनका विश्वास जीतते थे। फिर नकली दस्तावेज़ और वीज़ा दिखाकर उनसे पैसे और पासपोर्ट ले लेते थे। पैसे की वसूली डिजिटल ट्रांजैक्शन और हवाला नेटवर्क दोनों के जरिए की जाती थी। जांच में सामने आया कि करीब 60 लाख रुपये नेपाल से भारत लाए गए, जिनमें से एक हिस्सा हवाला डीलरों के माध्यम से जयकाब तक पहुंचा और करीब 20 लाख रुपये उसकी पत्नी और दोस्तों के खातों में जमा किए गए।

पुलिस का कहना है कि आरोपित जयकाब मूल रूप से बिजनौर उप्र का रहने वाला है। वह पहले ट्रैवल एजेंट का काम करता था। नेपाली भाषा जानने के कारण वह नेपाली युवाओं को आसानी से झांसे में ले लेता था। वहीं रूपेश मूल रूप से बिहार के सीवान का रहने वाला है और पिछले 15 साल से ट्रैवल एजेंसी से जुड़ा था। दोनों ने मिलकर नेपाल और भारत के कई युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगा।

डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम फिलहाल अन्य आरोपिताें की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि विदेश में नौकरी दिलाने का दावा करने वाले किसी भी एजेंट से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें, ताकि ठगी से बचा जा सके।

0Shares

Bhagalpur, 27 अगस्त (हि.स.)। जिले के जोगसर थाना क्षेत्र स्थित तपस्वी नर्सिंग होम के समीप एक किराए के फ्लैट से बुधवार को एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है।

मृतक भागलपुर में शेयर का कारोबार करता था

मृतक की पहचान आरा निवासी रोहित पांडे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोहित पांडे भागलपुर में शेयर का कारोबार करता था और कई सालों से अकेले फ्लैट में रह रहा था। बीते कई दिनों से उसका फोन नहीं लगने पर छोटा भाई वहां पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद होने पर पुलिस को सूचना दी गई।

मृतक की मां बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर आरा में पदस्थापित हैं

मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर बाथरूम से शव बरामद किया। बताया जा रहा है कि शव कई दिनों का होने के कारण पूरी तरह से सड़ चुका था। मृतक की मां बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर आरा में पदस्थापित हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Crime

0Shares

पूर्वी चंपारण, 26 अगस्त(हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय साइबर फ्राॅड गिरोह का खुलासा किया है,जिनका पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है।

पुलिस ने एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया थानाक्षेत्र के तधवानंदपुर में छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमे अखिलेश कुमार, रोहित कुमार उर्फ शिव, मनीष कुमार व आनंद कुमार शामिल हैं। पूछताछ में जानकारी मिली है,कि पकड़े बदमाशो में अखिलेश व रोहित ने पाकिस्तान से व्हाट्सएप वीडियो कालिंग पर साइबर ठगी की ट्रेनिंग ली है।

पुलिस ने इन बदमाशो की निशानदेही पर इनके विभिन्न ठिकानो पर छापेमारी करते हुए दो लैपटाप,12 सेलफोन, 26 सिमकार्ड, 62 डेबिट कार्ड, छह बैंक पासबुक, दो आधार कार्ड, दो पैनकार्ड व एक ई-श्रम कार्ड के अलावा विभिन्न बैंकों से डिजिटल लेनदेन के डिटेल्स बरामद किये गये है।इसके साथ ही पकड़े गए बदमाश रोहित व अखिलेश के पास से दो पाकिस्तानी नंबर भी मिले है।जिसके वाट्सअप वीडियो काॅल से ये पाकिस्तान के शातिरो से बातचीत करते थे।पुलिस अब इन नंबरो की जांच शुरू कर दी है।

एसपी ने बताया कि मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ला की महिला ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर विदेश में रहनेवाले मेरे एक रिश्तेदार की गलत आईडी बनाकर बदमाशों ने एक लाख बीस हजार रुपये मांगते हुए कहा कि पैसे भेज दीजिए आपके रिश्तेदार की जान खतरे में है। पैसा नहीं भेजेंगी तो आपकी भी हत्या कर दी जाएगी। जिसके बाद डरी सहमी महिला ने जल्दबाजी में बदमाश के खाते पर 30 हजार रुपये भेज दिए और पुलिस को इसकी सूचना दी।

शिकायत मिलते ही साइबर थाना पुलिस के डीएसपी अभिनव परासर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।टीम ने त्वतरित कारवाई व तकनीकी जांच करते हुए बेतिया जिले से इन चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि इन बदमाशों के विरूद्ध न केवल बिहार बल्कि पंजाब, केरल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड व जम्मू-कश्मीर सहित देश के अन्य राज्यों में भी मामले दर्ज हैं।

0Shares

Bihar Crime: वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव में सोमवार देर रात एक बड़ी वारदात हुई। यहां राजद के प्रखंड महासचिव और पूर्व बिजली विभाग के कर्मचारी शिव शंकर सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे शिव शंकर सिंह अपने पुराने घर भैरोपुर से पकौली स्थित नए मकान की ओर जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। चार गोलियां लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं।

घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। बिदुपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एसएचओ का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

रिटायरमेंट के बाद वे जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते थे शिव शंकर

परिवार का कहना है कि शिव शंकर सिंह की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। रिटायरमेंट के बाद वे जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते थे। उनका बेटा बैंक में मैनेजर है। परिवार ने पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस वारदात से ग्रामीणों और राजद समर्थकों में भारी आक्रोश है। लोग सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। चूंकि शिव शंकर सिंह राजद के सक्रिय नेता थे, इसलिए यह मामला राजनीतिक रंग भी ले सकता है।

वैशाली के एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के जलालपुर में शनिवार की रात एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। पटना जाने के क्रम में ही रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। मृतक सूरज सिंह, पिता-स्व० रामनरेश सिंह, साकिन बसडिला, थाना-जलालपुर, जिला-सारण का निवासी बताया गया है।

सारण पुलिस ने इस संबंध में बताया है कि दिनांक-23.08.25 को रात्रि में करीब 09:00 बजे मुफ्फसिल एवं जलालपुर थाना को अपुष्ट सूचना प्राप्त हुई कि दोनों थाना के सीमावर्ती इलाके में सूरज सिंह, पिता-स्व० रामनरेश सिंह, साकिन बसडिला, थाना-जलालपुर, जिला-सारण को गोली लगने की घटना हुई है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, सदर, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल एवं जलालपुर द्वारा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. घायल को तत्काल इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा उन्हे पी.एम.सी.एच. पटना रेफर किया गया। इलाज हेतु पटना ले जाने के क्रम में सूरज सिंह की मृत्यु हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

सारण पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि मृतक पूर्व से हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के 04 केस में आरोपित रहा है और हाल में ही जेल से बाहर निकला था. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने अपुष्ट तरीके से बताया है की मृतक ने खुद ही गोली मार ली है. घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।

0Shares

Chhapra: पानापुर थाना एवं STF टीम के द्वारा की गई छापामारी में वांछित अपराधकर्मी प्रेम मांझी उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर चलाए गए छापामारी अभियान में उसे गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार वांछित अपराधकर्मी प्रेम मांझी उर्फ मनीष पानापुर थाना कांड संख्या-11/11, दिनांक-19.02.11, धारा-147/148/149 /452/307/427 भा०द०वि० एवं 3/4 वि०पद०अधि० तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट में वांछित था।

गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. पानापुर थाना कांड संख्या-08/11, दिनांक-03.02.11, धारा-147/148/149/452/341 /342/323/380/427/436/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 वि० पदा० अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।

2. अमनौर थाना कांड संख्या-01/14, दिनांक-03.01.14, धारा-147/148/149/452/307 / 427 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।

3. डेरनी थाना कांड संख्या-01/2008, दिनांक-04.01.2008, धारा-341/353/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 वि० पदा० अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।

4. दरियापुर थाना कांड सं0-151/18, दिनांक-28.05.18, धारा-385/386/387 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट

वांछित नक्सली को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पानापुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी,कर्मी और STF टीम शामिल थी।

0Shares

Bihar: नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में लापता किशोर की हत्या के बाद इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। गुरुवार को गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हिलसा–एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर मीना बाजार के पास शव रखकर जाम कर दिया। आक्रोशित लोग हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के चकमुन्ना गांव निवासी इंदल प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र उदय कुमार के रूप में हुई है। बुधवार शाम मई खंधा गांव के आहार से उसका शव बरामद हुआ था। उदय मंगलवार सुबह से ही लापता था।

पिता का बयान

पीड़ित पिता इंदल प्रसाद ने बताया कि उदय घर से दसवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए निकला था। लेकिन उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को पानी में फेंक दिया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस हत्यारों की खोजबीन करने के बजाय परिवार से ही संभावित आरोपियों के नाम पूछ रही है।

ऐसे हुआ शव की पहचान

बताया जा रहा है कि मंगलवार को उदय यह कहकर घर से निकला था कि वह उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनियर में रजिस्ट्रेशन कराने जा रहा है। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार शाम मई खंधा में ग्रामीणों ने पानी में उतराए शव को देखा। मृतक की जेब से मिले रजिस्ट्रेशन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो से उसकी पहचान की गई।

माहौल तनावपूर्ण, पुलिस कर रही है प्रयास

वर्तमान में पिछले दो घंटे से सड़क जाम है। गुस्साए लोग सड़क पर बैठकर हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मौके पर मौजूद है और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रही है।

0Shares

पटना, 21 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार में वैशाली जिला मुख्यालय के हाजीपुर में बस स्टेंड संचालक राजू राय के घर सुबह 4.30 बजे छापेमारी की है।

हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक स्थित राजू राय के घर पर एनआईए की टीम ने सुबह-सुबह छापेमारी शुरू की।

इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। टीम ने राजू राय के घर की गहन तलाशी ली और उनसे पूछताछ की है। एनआईए की यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में 2024 में एके-47 बरामदगी से जुड़े मामले की जांच का हिस्सा है।

दिसंबर 2024 में भी एनआईए ने हाजीपुर में दो स्थानों एसडीओ रोड पर एक अधिवक्ता के घर और बागमली में एक अन्य घर पर छापेमारी की थी। उस समय भी छापेमारी एके-47 मामले से संबंधित थी। लगभग चार घंटे की कार्रवाई के बाद एनआईए की टीम पटना लौट आई है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने पिछले तीन दिनों के विशेष महाअभियान में 604 स्थानों पर छापामारी कर 723.845 ली० शराब जब्त करते हुए 67 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 22880 ली० अर्धनिर्मित शराब विनिष्ट किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक दर कुमार आशीष के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब, मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाकर 604 जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें 24 कांड एवं 27 सनहा दर्ज कर कुल 67 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 723.845 लीटर शराब जब्त किया गया।

विगत तीन दिनों में सारण पुलिस द्वारा की गयी छापामारी में 189.645 ली0 विदेशी शराब, 192.40 लीटर देशी शराब, 341.80 लीटर स्प्रीट, एक गैस सिलेन्डर,  एक गैस चूल्हा, 4 दोपहिया वाहन एवं एक मोबाइल जब्त किया गया। इस अभियान में कुल 13 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 22880 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

0Shares

Siwan: जिले के बसंतपुर थाना इलाके में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब खोरी पाकर गंडक नहर के बांध पर एक युवक का अधजला शव मिला। शव की पहचान मलमलिया गांव निवासी स्वर्गीय रवींद्र सिंह के छोटे बेटे 25 वर्षीय पीयूष कुमार के रूप में हुई।

जांच में जुटी पुलिस, लोगों में आक्रोश

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ महाराजगंज, बसंतपुर और भगवानपुर हाट थाने की टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की गई है।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि हत्या की वजह और आरोपियों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इधर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस वारदात से इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

शाम से था गायब, सुबह मिला शव

पुलिस ने बताया कि पीयूष की बेरहमी से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को सुनसान जगह पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। पीयूष सोमवार की शाम से ही घर से लापता था। वह हाल ही में हिमाचल प्रदेश से घर लौटा था। वहां वह पढ़ाई करने के साथ-साथ टैटू बनाने का काम भी सीख और सिखा रहा था। पिता के निधन के बाद उसकी परवरिश दादा चंद्रमा सिंह और दादी ने की थी। दो भाइयों में वह छोटा था।

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के साह बनवारी लाल सरोवर से मंगलवार की सुबह एक ला’श बरामद होने से सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर को बुलाया गया। मृतक की पहचान टक्कर मोड़ निवासी मनोज कुमार उर्फ बिंदु (45) पिता स्व धुरकेली साह के रूप में हुई है।

मृतक के भाई मुन्ना कुमार ने बताया कि सोमवार शाम जब वह घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरू कि गई। आज सुबह सरोवर में शव देखे जाने की स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त उनके बड़े भी मनोज कुमार उर्फ बिंदु के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक मनोज कुमार कर्ज और बीमारी से बेहद परेशान थें। वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं।

मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक गुदरी बाजार में सब्जी का व्यवसाय करता था और कर्ज के बोझ से परेशान था। मृतक को एक पुत्री और एक पुत्र हैं।

 

0Shares