छपरा: शहर के काशी बाज़ार स्थित आर.एन.पी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विज्ञान से सम्बंधित अविष्कारों पर आधारित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सारण रेंज के डीआईजी अजीत कुमार राय ने किया. 

विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते DIG
विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते DIG

डीआईजी ने विज्ञान प्रदर्शनी पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक सौरभ पाण्डेय तथा प्राचार्य धीरज कुमार को अपनी शुभकामनाएं दीं. विद्यालय के बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए अजीत कुमार राय ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के उत्तरोत्तर विकास में काफी सहायक है. उन्होंने विद्यालय प्रांगण में बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और सभी बच्चों को एक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी लगाने के लिए बधाई दी.

विज्ञान पर आधारित मॉडल को सबने सराहा

rnp public school (4)
बच्चों द्वारा प्रदर्शित की गयी स्मार्ट सिटी मॉडल

आर.एन.पी पब्लिक स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान पर आधारित आकर्षक मॉडल बनाकर अपनी वैज्ञानिक सोंच का उत्कृष्ट उदहारण प्रस्तुत किया. rnp public school (7) बच्चों द्वारा बनाई गई आदर्श ग्राम योजना, स्मार्ट सिटी, व्हील बोट, डीफ्रास्ट्रेशन, पवन चक्की, स्वच्छ भारत आदि विषयों पर आधारित मॉडल को सबने सराहा तो वहीं इलेक्ट्रिक मोटर कार, सोलर सिस्टम, जल संरक्षण, बायोडाइवर्सिटी और इलेक्ट्रिक ट्रेन का नायाब नमूना बनाकर विद्यालय के बच्चों ने सबको अचंभित किया. 

विद्यालय के प्राचार्य धीरज कुमार ने बताया कि बच्चों द्वारा अलग-अलग ग्रुप बनाकर मॉडल प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है. सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन कर उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा.

विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान बच्चों में अपने-अपने प्रोजेक्ट्स को दिखाने की काफी उत्सुकता रही. वहीं बच्चों के अभिभावक एवं विद्यालय के शिक्षकों ने भी विज्ञान पर आधारित इस प्रदर्शनी का भरपूर आनंद उठाया. 

 

0Shares

छपरा: नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा प्रास्तावित टैरिफ वृद्धि को लेकर सारण प्रमंडल के अंतर्गत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा शुक्रवार को सारण समाहरणालय के सभागार में जन सुनवाई की गयी.

जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में शिव कुमार पंडित वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा, आयोग के अध्यक्ष की एस.सी. नेगी, भा.प्र.से.,(से.नि.), एस.सी. झा, सदस्य, पुरुषोतम प्रसाद, मुख्य अभियंता (वाणिज्य), राजीव अमित, उपनिदेशक (कार्मिक) एवं लक्ष्मन भगत, बि.प्र.से. (से.नि.) का स्वागत किया गया. तदनोपरांत माननीय आयोग के अध्यक्ष के अनुमति से जन सुनवाई आरंभ की गयी. सुनवाई के प्रारंभ में बी.ई.आर.सी के प्रतिनिधि द्वारा नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन के प्रस्तावित राजस्व वृद्धि की प्रस्तुति की. जिसके उपरांत अध्यक्ष ने एक एक कर आमंत्रित किये गये सुझाव/शिकायत प्राप्त किए.

सुझाव/शिकायत निम्नवत हैः
01.कृष्ण मुरारी, अध्यक्ष नगर उपभोक्ता संघ- त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्रो के सुधार के लिए नियत समय सीमा को निर्धारण होना चाहिए.
02.माधवेन्द्र तिवारी – विद्युत कम्पनी को तर्क संगत राजस्व वृद्धि करनी चाहिए.
03.प्रेम कुमार/निशांत कुमार- बिलिंग सही एवं विपत्रो का समय पर वितरण आवश्यक है.
04.श्याम बिहारी अग्रवाल – रोटरी कल्ब छपरा- मिनिमम चार्ज एवं लोड पर आधारित बिलिंग समाप्त होनी चाहिए, खपत के अनुसार विपत्र बने.
05.पवन कुमार अग्रवाल – चैम्बर आॅंफ काॅमर्स छपरा- छपरा उपभोक्ता शिकायत निवारण कोषांग का गठण सभी उपभोक्ताओ के लिए मिनिमम पर बिलिंग पूर्णतः समाप्त होनी चाहिए. जिस महिने की रिडिंग नही हो दस माह का बिल नही बनना चाहिए. राजस्व संग्रह केन्द्रो एवं तरीको के वृद्धि तथा कम्जयुमर की सुविधा बढा़ने के साथ ही वर्क फोर्स बढाने की आवश्यकता.
06.उदय नारायण सिंह, समाजसेवी- उपभोक्ताओ की सुविधा में वृद्धि होनी चाहिए.
इस दौरान उपभोक्ताओं ने शिकायत भी किया:

01.मो0 मुस्ताक – जुलाई माह में बिल जमा परंतु गलत विपत्र प्राप्त.
02.अभिषेक कुमार (गुदरी)- 1 साल से शिकायत -प्रत्येक माह राशि जमा पर घटने के बजाय बिल बढता जा रहा है.
03.मदन मोहन प्रसाद – ढाई साल से ट्रांसफार्मर जला है परंतु बिल आ रहा है.
04.रंजीत कुमार-2014 में बिजली दी गई अभी तक बिल नही.
05.मुकुन्द प्रसाद – 6.8.2012 का कनेक्शन बिल नही दिया गया अचानक 40000 का विपत्र प्राप्त.
06.अनुज कुमार – जिला परिषद के उपर दुकान को 1 साल से बंद था। वर्तमान में 60000 रू0 का विपत्र प्राप्त है.
07.सत्येन्द्र नाथ राय – मई में बिल जमा, दिस्मबर का बिल 86000 रूपये.
08.कमला रानी श्रीवास्तव (प्रभुनाथ नगर)- 12.04.2014 को जला मिटर बदला गया परंतु अभी भी पुराने मिटर के आधार पर ही विपत्र प्राप्त हो रहा है.
इसके उपरांत मुख्य अभियंता (वाणिज्य) पुरुषोत्तम प्रसाद द्वारा बताया गया कि पिछले एक साल में कम्पनी के द्वारा आयोग के निदेशानुसार बहुत सारे क्षेत्रो में प्रगति की गई है यथा एटीएण्ड सी लौस को 46 प्रतिशत से घटा कर 34 प्रतिशत किया गया है जिसे इस वर्ष 28 प्रतिशत किये जाने का लक्ष्य है इसी प्रकार ट्रासंमिशन लौस को 4.5 प्रतिशत से घटा कर 2.5 प्रतिशत किया जाना है. आरएपीडीआरपी योजनान्तर्गत सैप अप्लिकेशन के अन्तर्गत एक साल में सभी एजेसिंयों को हटा दिया जायेगा तथा रिडिंग आदि की व्यवस्था आॅटोमेटिक होगी.
अध्यक्ष एस. सी. नेगी द्वारा अन्त में सभी उपस्थित पदाधिकारियों, अभियंताओं एवं सम्मानित उपभोक्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि उनसे प्राप्त सुझाव को संज्ञान में लिया जायेगा तथा सभी प्राप्त शिकायतो का निवारण किया जायेगा. उनके द्वारा कम्पनी के अभियंताओ को उपभोक्ता शिकायतो के निवारण के निदेश के साथ ही आम जनता से कम्पनी को सहयोग के अपील के साथ जन सुनवाई को समाप्त किया गया.

जन सुनवाई के दौरान मुख्य अभियंता, वाणिज्य, पुरुषोत्तम प्रसाद, विद्युत अधीक्षण अभियंता, आपूर्ति अंचल छपरा, कृष्णान्द झा, चन्द्रशेखर कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पश्चिमी छपरा, अजित कुमार कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, पूर्वी छपरा, दैनिक समाचार पत्रो के प्रतिनिधिगण, अध्यक्ष बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, अध्यक्ष विधि, नगर उपभोक्ता संघ के प्रतिनिधि, एलटीआईएस उपभोक्ता संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के सोनारपट्टी के नाका नंबर 2 के पास स्थित रामजानकी मठिया से सैकड़ों साल पुरानी बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली गई हैं. घटना शुक्रवार अहले सुबह की है.

मठिया के महंत त्रिवेणी राज उर्फ़ शकल बाबा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 4 बजे उठने के बाद वो जैसे ही मठिया प्रांगण में बने मंदिर में गए तो वहां उन्होंने देखा कि मंदिर के गेट का ताला टुटा हुआ है और भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां गायब हैं.

मूर्ति चोरी की खबर मिलते ही आस-पास के लोग मठिया में इकठ्ठा हुए और नगर थाने में चोरी के घटना की सूचना दी गई.

नगर थानाध्यक्ष मामले की जांच में जुटे

चोरी की सूचना मिलते ही नगरथाना अध्यक्ष रवि कुमार मठिया पंहुचे और पूरी जानकारी लेने के बाद मामले की जांच में जुट गए. उन्होंने कहा कि मूर्ति चोरो को जल्द से जल्द पकड़ कर मूर्ति बरामद करने की पूरी कोशिश की जाएगी.

 

Breaking News: छपरा के सोनारपट्टी में स्थित राम जानकी मठिया से लगभग 200 वर्ष पुरानी राम, जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु से निर्मित मूर्ति अज्ञात चोरों ने चुराई. यहाँ पढ़े पूरी खबर http://bit.ly/1K2ej1j

Posted by Chhapra Today on Thursday, February 4, 2016

 

 

विदित हो कि इस इलाके में पूर्व में भी कई मठों एवम् मंदिरों मूर्तियों की चोरी का मामला सामने आया है.

स्थानीय लोगों तथा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द मूर्ति चोरों को पकड़ कर मूर्ति को बरामद करने की मांग की है.

0Shares

छपरा: शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को प्रशिक्षण के बाद जॉब नहीं मिलने का आरोप लगते हुए प्रशिक्षण संस्थान के ट्रेनर का पुतला फूंका.

छात्रों ने बताया कि प्रशिक्षण देने के समय सभी को रोजगार उपलब्ध कराने की बात की गयी थी. परंतु प्रशिक्षण के उपरांत किसी को जॉब नहीं मिला. इसे लेकर सभी छात्रों ने केंद्रीय कौशल विकास मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को पत्र लिखा है. पत्र में छात्रों ने मांग की है कि सभी प्रशिक्षित छात्रों को अविलंभ रोजगार दिया जाए. प्रशिक्षण संस्थान में कुशल ट्रेनर की व्यवस्था की जाए.

वही संस्थान के प्रमुख शैलेश सिंह ने बताया कि छात्रों को दूसरे राज्यों में प्लेसमेंट दी जा रही है, परन्तु छात्र स्थानीय स्तर पर प्लेसमेंट की मांग कर रहे है.

0Shares

छपरा: जनता के दरबार में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने गुरुवार को दर्जनों जनशिकायतों का त्वरित निष्पादन किया. जिलाधिकारी ने कई मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश भी दिया. जनता दरबार में जोधन साई, खरीका, सोनपुर, ने जनता दरबार में आवेदन देकर गुहार लगायी कि उनके पति की मृत्यु ठनका गिरने से विगत वर्ष मार्च 2015 में हो गयी थी, जिन्हे अभी तक सरकार की योजनाओं का लाभ प्रखंड कार्यालय में चक्कर लगाने के बावजूद भी नहीं प्राप्त हो सका है जिसपर डीएम श्री आनंद ने अंचलाधिकारी सोनपुर को जांचोपरांत प्रतिवेदन आपदा शाखा में समर्पित करने को आदेश दिया. मंजू देवी एवं सीता देवी, पीर मकेर, मकेर ने संयुक्त रूप से गुहार लगायी कि बीपीएल परिवार से है तथा रहने के लिए एक धूर भी अपना जमीन नहीं है. पिछले 40 सालों से सरकारी जमीन में रहते आ रहे है जिसपर डीएम ने सीओ मकेर को निदेश दिये कि मामले की जांच कर आॅपरेशन रैन बसेरा के तहत अविलंब कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

पुष्पा कुमारी, सवरी, जलालपुर, ने जनता दरबार में एक आवेदन देकर गुहार लगायी कि मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के तहत मिलने वाली राशि अभी प्राप्त नहीं हो पायी है. विदित हो कि पुष्पा कुमारी विगत 2015 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुई थी एसटी(गौड़) जाति में आती है जिसपर डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई करें.
 
विनय कुमार लगुनी, मांझी ने अपने गांव में स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक काशी नाथ राम पर आरोप लगाया कि विद्यालय के 2013-14 एवं 15 का पोषाक, छात्रवृति एवं मध्याह्न भोजन की राशि गबन की जा रही है. प्रधानाध्यापक काशी नाथ राम इसके पूर्व मध्य विद्यालय पाण्डेय छपरा, एकमा में पदस्थापित थे और वहां भी नवनिर्मित विद्यालय के भवन निर्माण में अनियमितता के कारण इनका निलंबन हुआ था, जिसपर जिलाधिकारी श्री आनंद ने डीपीओ स्थापना को जांच कर कार्रवाई करने का निदेश दिया.
    
SC,ST अत्याचार निवारण के तहत 16 चेक का वितरण
जनता दरबार के बाद जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 16 लाभुक को चेक दिया गया. इसमें चन्द्रावती देवी, टेसुआर, रसूलपुर को 22,500, पशुपतिया देवी, नीरपुर, दिघवारा को 6,250, शांति देवी, माड़ीपुर, मांझी को 6,250, चन्द्रिका  राम महुआनी अवतारनगर, को 22,500, अखिलेश बैठा, दुरधेला, दरियापुर को 22,500, बच्चा राम पूर्वी दहियावां मिशन रोड को 22,500, शारदा देवी, तुर्की, पानापुर को 15,000, लालती देवी, कोहरार बाजार, दाउदपुर को 22,500, उस कुमार बैठा, गौरा विष्णुपुरा, मढौरा को 15,000, मंतोष कुमार मांझी, बाजीतपुर, परसा को 22,500, विश्वजीत चौधरी कटोसर, मांझी को 22,500, प्रभु राम, कोपा सम्होता को 22,500, गीता देवी, तिवारी टोला, रिविलगंज 22,500, पूर्णकालो देवी, जलालपुर 22,500, राजझरण राम, रामपरु, परसा को 22,500, नवल किशोर बैठा, इसुआपुर को 22,500, रामजी मांझी, सहवा इसुआपुर को 22,500 रूपया वितरण किया गया. DSC01821


 
सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 के तहत 16 आश्रितों को अनुदान राशि स्वीकृत
जिलाधिकारी दीपक आनंद द्वारा श्रम संसाधन विभाग संबंधी बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार, सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 के तहत 15 श्रमिकों के स्वभाविक मृत्यु के उपरांत आश्रितों को 30000 प्रति कामगार की दर से भुगतान हेतु 4,50,000 एवं एक दुर्घटना मृत्यु श्रमिक के आश्रित को 1,00,000 अनुदान की राशि की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया.  श्रम अधीक्षक सारण ने बताया कि वैध आश्रित लाभुकों को अनुदान की राशि सीधे उनके बैंक खाते मंे आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जायेगा. DSC01809
    
मुख्यमंत्री सामर्थ योजना के तहत तीन लाभुकों के बीच ट्राईसाइकिल वितरित
मुख्यमंत्री सामर्थ योजना के तहत तीन लाभुक पप्पु कुमार राय, शिव महमद पुर मढौरा, अमरनाथ चौधरी, मौना, छपरा एवं सुजीत कुमार साह पचपतरा, रिविलगंज को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने ट्राईसाइकिल उपलब्ध करायी गयी. DSC01815   इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कोषांग, पिन्की कुमारी मौजूद थी. जनता दरबार में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

छपरा: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की छपरा इकाई द्वारा जागरूकता अभियान सह रैली का आयोजन सारण समाहरणालय के परिसर से किया गया. रैली का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने फीता काट कर किया. 

फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत करते अनुमंडल पदाधिकारी
फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत करते अनुमंडल पदाधिकारी

जागरूकता रैली में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमित बजाज, सचिव विशाल जगनानी, मीडिया प्रभारी आदित्य अग्रवाल समेत मंच के कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.

विदित हो कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शहर के मारुती मानस मंदिर में आगामी 12 एवं 13 फरवरी को निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया है.

0Shares

छपरा: छपरा के नागरिकों के स्वास्थ्य सम्बंधित जाँच हेतु रोटरी क्लब छपरा ने सार्थक पहल की है. रोटरी क्लब ने पटना के प्रतिष्ठित उदयन अस्पताल के साथ मिलकर आगामी सात फ़रवरी को स्थानीय ब्रजकिशोर किंडर गार्टन विद्यालय के परिसर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया है. रोटरी क्लब छपरा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर के सन्दर्भ में बताया कि पटना के उदयन अस्पताल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ. नीरज कुमार और उनकीं टीम तथा छपरा के चिकित्सक एवं क्लब के मेम्बर डॉ बीके सिन्हा, डॉ दीपा सहाय, डॉ. आर के एन सहाय, डॉ शैलेन्द्र सिंह और डॉ देवांशु गौतम द्वारा लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधित निःशुल्क जाँच की जाएगी.

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सात फ़रवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा. जिसका उद्घाटन छपरा सिविल सर्जन डॉ. निर्मल कुमार करेंगे.

टीवी सम्बंधित रोगों का होगा मुफ्त इलाज
सदर अस्पताल के डॉ बीके सिन्हा ने बताया कि मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान ही टीवी रोगों के मरीजों का स्क्रीनिंग एवं cough जाँच किया जायेगा. टीवी रोग पाए जाने पर मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान रोटरी क्लब छपरा की सचिव आशा शरण, अध्यक्ष शाहजाद आलम, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एच के वर्मा, सुशिल शर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, अमरेश मिश्र, रोटरी हेल्थ केयर कमिटी के चेयरमैन डॉ बीके सिन्हा, डॉ एम के सिन्हा उपस्थित रहे. निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य जाँच लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.

आगामी 7 फरवरी को #Rotary छपरा के तत्वावधान में पटना के उदयन हॉस्पिटल के सहयोग से Mega Health Checkup Camp का आयोजन किया जायेगा. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए www.chhapratoday.com पर Log in करें

Posted by Chhapra Today on Thursday, February 4, 2016

 

* सात फरवरी को लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

* स्थानीय ब्रज किशोर किंडर गार्टन स्कूल में लगेगा शिविर
* टीवी सम्बंधित रोगों का भी होगा इलाज
* समय: प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

0Shares

छपरा: सारण के नए उप विकास आयुक्त के रूप में सुनील कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. नए DDC ने छपरा टुडे से बातचीत में बताया कि आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष और सही तरीके से करना और विकास की योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा करना पहली प्राथमिकता होगी.

बताते चले कि सुनील कुमार पहले भी छपरा में पदस्थापित रहे है वह वर्ष 1998 से 2001 तक छपरा में पदस्थापित थे.

0Shares

छपरा: सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से विगत एक साल की सभी विभागों की उपलब्धियों की जानकारी दी.

जिलाधिकारी ने कहा कि छपरा में कार्यभार सँभालते ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए थे. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में स्वयं ही सभी मामलों की सुनवाई करते हुए लोगों में सरकार के कार्यों के प्रति भरोसा दिलाने की कोशिश की गयी

उन्होंने विभागवार उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि इंदिरा आवास योजना में एक लाख 17 हज़ार पांच सौ लाभुको का डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिसे कोई भी देख सकता है और Duplication को रोका जा सकता है. इससे सरकार के कार्यों में पारदर्शिता आएगी और लोगों का विश्वास बढेगा. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि जिले में परवरिश योजना हेतु बाल विकास परियोजना में 838 लाभुकों की पहचान की जा चुकी है. 623 लाभुकों को स्वीकृति आदेश प्रदान कर लाभुकों के खाते में राशि DBT तकनीक से अंतरित किया जा रहा है. राज्य में सारण जिला प्रथम स्थान पर है.

उन्होंने कहा कि सारण जिला को डिजिटल इंडिया 2015 में बिहार का प्रथम पुरस्कार केन्द्रीय सूचना एवं प्रौधोगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रदान की थी.

प्रेस वार्ता में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला उपस्थित थे.    

  

0Shares

पटना: उत्तर बिहार से ट्रेन से सूबे की राजधानी तक का सफर करने का सपना आज साकार होने जा रहा है. दीघा-सोनपुर रेल पुल पर आज से परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार ट्रेन के माध्यम से जुड़ जायेगा. मंगलवार शाम रेलवे ने इसके नोटिफिकेशन को जारी कर शुरू होने की घोषणा कर दी.

इस पुल से फिलहाल छह जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी. पाटलिपुत्र जंक्शन से दीघा पुल होते हुए पहली ट्रेन 75216 पाटलिपुत्र-बरौनी सवारी गाड़ी होगी जो पाटलिपुत्र जंक्शन से सुबह 8.55 बजे खुलकर शाहपुर पटोरी के रास्ते 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी.

छपरा के लिए पटना से सीधी ट्रेन
आज से गाड़ी संख्या 55007/55008 गोरखपुर-सोनपुर सवारी गाड़ी को पाटलिपुत्र तक चलाया जाएगा. परमानंदपुर-पहलेजाघाट स्टेशनों पर रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी. अब गाड़ी संख्या 55008 गोरखपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर गोरखपुर से रात 01.20 बजे खुलकर सुबह 08.40 बजे छपरा पहुंचेगी. छपरा से सुबह 08.50 बजे खुलकर 10.13 बजे परमानंदपुर, 10.30 बजे पहलेजाघाट स्टेशन होते हुए 10.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वही वापसी में यह गाड़ी संख्या 55007 पाटलिपुत्र-गोरखपुर पैसेंजर पाटलिपुत्र से शाम छह बजे खुलकर 6.18 बजे पहलेजाघाट एवं 6.27 बजे परमानंदपुर स्टेशनों होते हुए रात 8.05 बजे छपरा पहुंचेगी. यहां से 8.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

पाटलिपुत्र से गोरखपुर वाया सोनपुर के लिए ट्रेन 
सोनपुर-गोरखपुर पैसेंजर गाड़ी (संख्या 55209) का विस्तार भी पाटलिपुत्र तक किया गया है. यह गाड़ी पाटलिपुत्र से 11.25 बजे खुलकर 11.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी एवं 11.55 बजे सोनपुर से गोरखपुर के लिए खुलेगी.
गोरखपुर-सोनपुर पैसेंजर (गाड़ी सं. 55042) गोरखपुर से रात के 02.40 बजे खुलकर अपने पुराने समय एवं ठहराव के अनुसार शाम 4.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी. यहां से शाम 4.50 बजे खुलकर 5.10 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
नरकटियागंज-सोनपुर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 55210) नरकटियागंज से सुबह 03.00 बजे खुलकर 09.30 बजे सोनपुर पहुंचेगी. यहां से 09.35 बजे खुलकर 10.05 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. 

किराया एक नजर में (रुपए में)
स्टेशन——– दूरी————- पैसेंजर ट्रेन——- मेल/एक्सप्रेस

सोनपुर——(16 किमी)————-10——————30 

हाजीपुर——-(21 किमी)————10——————30

परमानन्दपुर-(17 किमी)————-10——————30
शीतलपुर—–(29 किमी)————10——————30
छपरा कचहरी-(62 किमी)————15——————40

छपरा———(64 किमी)————15——————40

मुजफ्फरपुर—(75 किमी)————20——————45
सीवान——-(125 किमी)————30——————55 

सीतामढ़ी—–(140 किमी)———–30——————60

बरौनी——–(130 किमी)———–30——————55 

नोट : किराए में सरचार्ज अलग से लगेगा

0Shares

छपरा: 26 जनवरी 2016 के गणतंत्र दिवस समारोह में छपरा का प्रतिनिधित्व करने वाली जयप्रकाश महिला कालेज की छात्रा ट्विंकल कुमारी का सम्मान कॉलेज की प्राचार्य मीरा सिंह द्वारा किया गया.

गणतंत्र दिवस परेड, दिल्ली से लौटने पर कालेज द्वारा उनके सम्मान हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्रा ने कहा कि मेरे लिए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना गर्व की बात है. ट्विंकल एन.एस.एस से भी जुडी हैं.

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या मीरा सिंह,एन.एस.एस संयोजक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी,कॉलेज के सभी शिक्षक समेत कई छात्राएं मौजूद रहीं.

0Shares

छपरा: विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय के प्रांगण में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वावधान में जिला स्तरीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया.

नियोजन मेले में अनेकों बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी प्राप्त हुई. नियोजन मेला में नौकरी के लिए कुल 2892 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमे करीब 1223 युवक- युवतियों को ऑन द स्पॉट नौकरी प्राप्त हुई. नियुक्तिपत्र मिलने के बाद सभी युवक-युवती काफी प्रसन्न दिखे.

जिला स्तरीय नियोजन मेला में सुप्रिया सिक्युरिटी सर्विसेस, जी.4 एस सिक्युरिटी, गुड़गांव, पीपल ट्री वेन्चरस प्रा. लि. आदि प्रमुख कंपनी ने लोगों का रोजगार हेतु चयन किया. विदित हो की एक माह पूर्व भी विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय में नियोजन मेला लगा था, जिसमे सैकड़ों जरूरतमंदों को रोजगार की प्राप्ति हुई थी.

नियोजन मेला का उद्घाटन अपर समाहर्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं, सिर्फ आपको अपने अंदर प्रतिभा एवं तकनीकी शिक्षा को विकसित करना होगा.

इस अवसर पर रोजगार विभाग के सहायक निदेशक मनोज कुमार शर्मा, जिला श्रम पदाधिकारी मानवेंद्र पंडित, श्रम अधीक्षक शंकर राम, कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना)धनंजय पासवान, समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

किस कंपनी में कितने को मिली नौकरी

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, छपरा – 23 – 00

सोप्रिया सेक्युरिटी सर्विसेस, दरंभगा – 500 -151

नवभारत फर्टिलाइजर पटना – 212 – 15

एसएलवी सिक्यूरिटी प्रा. लि. गुड़गांव – 210 – 159

स्कॉरपिक्स इंडिया, पटना – 124 – 10

मिसा सेक्युरिटी, सूरत गुजरात – 45 -45

पी.एन.बी.मेट लाईफ, छपरा – 144 -05

नव भारत फर्टीलाइजर मुजफ्फरपुर – 60 – 30

अरिष्ट स्पाईनिंग मिल्लस बद्दी हिमाचल प्रदेश – 60 – 40

ग्रोफास्ट ऑरगेनिक डाईमण्ड प्रा. लि. लखनऊ – 83 -00

एसबी आई लाईफ इंसोरेस, छपरा – 28-00

एसआईएस सेक्युरिटी एंड इन्टेलिजेंस लि. – 117 – 117

हॉप केयर सेक्युरिटी सर्विसेस प्रा. लि., पटना – 111 – 111

रिलायंस लाइफ इंसोरेंस, पटना – 80 – 50

साम सेक्युरिटी एंड मैन पावर सर्विसेस, पटना – 80 – 50

शिवशक्ति बायो टेकनोलॉजी लि. छपरा – 175 – 40

साई बायोटेक मार्केटिंग मुजफ्फरपुर – 60 – 10

सेंट्रल इंस्टिच्युट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हाजीपुर – 96 – 00

रिलायंस लाइफ इंसोंरेस, छपरा – 152 – 00

जी 4 एस सेक्युरिटी गुड़गांव – 30 -30

पिपल ट्री वेन्चर्स मुजफ्फरपुर – 360 – 200

कंपनी – प्राप्त आवेदन – चयन

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, छपरा – 23 – 00

सोप्रिया सेक्युरिटी सर्विसेस, दरंभगा – 500 -151

नवभारत फर्टिलाइजर पटना – 212 – 15

एसएलवी सिक्यूरिटी प्रा. लि. गुड़गांव – 210 – 159

स्कॉरपिक्स इंडिया, पटना – 124 – 10

मिसा सेक्युरिटी, सूरत गुजरात – 45 -45

पी.एन.बी.मेट लाईफ, छपरा – 144 -05

नव भारत फर्टीलाइजर मुजफ्फरपुर – 60 – 30

अरिष्ट स्पाईनिंग मिल्लस बद्दी हिमाचल प्रदेश – 60 – 40

ग्रोफास्ट ऑरगेनिक डाईमण्ड प्रा. लि. लखनऊ – 83 -00

एसबी आई लाईफ इंसोरेस, छपरा – 28-00

एसआईएस सेक्युरिटी एंड इन्टेलिजेंस लि. – 117 – 117

हॉप केयर सेक्युरिटी सर्विसेस प्रा. लि., पटना – 111 – 111

रिलायंस लाइफ इंसोरेंस, पटना – 80 – 50

साम सेक्युरिटी एंड मैन पावर सर्विसेस, पटना – 80 – 50

शिवशक्ति बायो टेकनोलॉजी लि. छपरा – 175 – 40

साई बायोटेक मार्केटिंग मुजफ्फरपुर – 60 – 10

सेंट्रल इंस्टिच्युट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हाजीपुर – 96 – 00

रिलायंस लाइफ इंसोंरेस, छपरा – 152 – 00

जी 4 एस सेक्युरिटी गुड़गांव – 30 -30

पिपल ट्री वेन्चर्स मुजफ्फरपुर – 360 – 200

0Shares