छपरा: नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के बीचो-बीच स्थित योगिनीय कोठी के पास स्थित एक गोदाम से लगभग 50 कार्टून विदेशी शराब बरामद कर लिया है. इस कारोबार में संलिप्त धंधेबाज फरार है.

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के योगिनीय कोठी के पास स्थित हनुमान मंदिर के पीछे एक किराये के मकान में स्थित गोदाम से 50 कार्टून विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गई हैं जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है. शराब का धंधा करने वाला कारोबारी राजन कुमार बताया जा रहा है जो छापेमारी के बाद से फरार है.DSCN9992

पुलिस इस मामले की सघन जांच कर रही है तथा गुप्त रूप से शराब का धंधा चला रहे व्यक्ति की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु करवाई कर रही है.

0Shares

छपरा: पिछले दो दिनों से नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि में स्थिरता आई है.

शहर के निचले इलाकों में रह रहे लोगों ने बताया कि रविवार को नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई थी लेकिन सोमवार को जलस्तर में कमी देखी गई. शहर के कई हिस्सों लगें जलजमाव से भी सोमवार को राहत मिली है.

शहर के नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, कचहरी रोड, दहियावां, रतनपुरा आदि इलाकों से पानी उतर चुका है. वही जज कॉलोनी से नगर परिषद द्वारा पानी निकाला जा रहा है. नदी के जलस्तर में कमी को देखकर लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

हालांकि इसके बावजूद भी प्रशासन अलर्ट दिख रहा है. बाढ़ पीड़ितों की सहायता के साथ साथ उनके पशुओं की सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

0Shares

छपरा: शहर के ब्रम्हपुर में बाढ़ से प्रभावित लोगों का हाल जानने पहुंचे विधायक सी.एन.गुप्ता का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया तथा उनके खिलाफ नारे भी लगाये. अपना विरोध होते देख विधायक ने लोगों का हाल जाने बगैर ही वापस लौटना मुनासिब समझा.

घटना उस वक्त की है जब स्थानीय विधायक ब्रम्हपुर में तेजी से हो रहे कटाव का निरीक्षण करने प्रभावित स्थल पर पहुंचे थे. जैसे ही विधायक वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने उनका विरोध शुरू किया और ब्रह्मपुर के पास मुख्यमार्ग को भी अवरूद्ध कर दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा राहत कार्य में लापरवाही बरती जा रही है और छपरा का विधायक होने के नाते सी.एन.गुप्ता इस मामले में कोई कदम नहीं उठा रहे है. लोगों ने कहा कि हमें सहानुभूति की नहीं मदद की जरूरत है.

गुस्साए बाढ़ पीड़ितों ने ब्रम्हपुर के पास मुख्यमार्ग को जाम कर दिया.सूचना मिलते ही भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर आवागमन को शुरू कराया. पीड़ितों का हाल लेने पहुंचे विधायक का हुआ विरोध आम लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा.

0Shares

छपरा: सारण के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सोमवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज भी उपस्थित थे. सुबह करीब 8.10 बजे उनके हेलिकॉप्टर ने हवाई सर्वेक्षण के लिए छपरा हवाई अड्डे से उड़ान भरी.

हवाई सर्वेक्षण के बाद जिलाधिकारी ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आज हवाई सर्वेक्षण किया गया. इस दौरान बाढ़ से हुई क्षति का आकलन किया गया. उन्होंने कहा कि पानी घट रहा है लेकिन काफी इलाके जलमग्न है. बाढ़ पीड़ितों के राहत और बचाव के लिए सभी जरुरी इंतजाम किये जा रहे है. 

जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित सभी प्रखंडों में पीड़ितों के लिए सेल्टर बनाया गया है. इन सेल्टर में बाढ़ पीड़ितों के लिए पूरे इंतजाम किये गए है. भोजन, चिकित्सा, पानी एवं अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराना पहला लक्ष्य है. कई इलाकों में फूड पैकेट बांटे गए है. सभी प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट है.

 

वीडियो देखे:

0Shares

छपरा (संतोष कुमार बंटी): छपरा शहर के कई क्षेत्र नदी के पानी से जलमग्न हो चुके है. गंगा,सोन और सरयु नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण शहर के निचले इलाको के बाद बाढ़ के पानी ने शहर का रुख किया है. शहर की हृदयस्थली नगरपालिका चौक, थाना चौक पर बाढ़ का पानी पहुँचना शहरवासियों के लिए शुभ संकेत नहीं है. उपर से सरकारी चेतावनी लोंगो को और सोचने पर मजबूर कर रही है. flood

प्रशासन इस आपदा से निपटने के लिए पिछले कई महीनो से योजना का निर्माण कर रही है लेकिन पानी बढ़ने के साथ ही उनकी योजनाओ और कार्यो की पोल खुल गयी है. जिसके कारण अब शहर भी लोंगो के लिए सुरक्षित नही दिख रहा है.

शहर में यहाँ तक पंहुचा बाढ़ का पानी

शहर के सबसे रिहायशी इलाके साहेबगंज में पानी पहुँच चुका है. सोनारपट्टी, करीम चक,राहत रोड, कटहरी बाग़, बुटनबाड़ी, दहियांवा, धर्मनाथ मंदिर, गुदरी, सरकारी बाजार, तिनकोंनिया यहाँ तक कि नगरपलिका चौक, थाना चौक और मौना चौक तक पानी पहुँच चुका है. नदियों में जिस तरह से वृद्धि हो रही है उसी तरह पानी दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा में आगे बढ़ रहा है.

 

flood 4
नगरपालिका चौक पर लगा बाढ़ का पानी

किन कारणों से शहर में रुका बाढ़ का पानी

नदी के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी से निचले इलाको का प्रभावित होना स्वाभाविक है. लेकिन शहर के रिहायशी इलाकों में पानी का लगना प्रशासनिक और सरकारी विफलता का कारण है. 

कई दशक बाद नदी के जलस्तर में इतनी बढ़ोतरी हुई है. लेकिन कई वर्षो पूर्व ऐसी स्थिति को देख चुके लोंगो का कहना है कि चंवर पूरी तरह से खाली है ऐसे में शहर में बाढ़ का पानी आना चिंता का विषय है.

 

flood 3
अपनी किश्मत पर रोता खनुआ नाला, कचड़े से जाम

इसे भी पढ़े: डीएम कार्यालय से न्यायाधीश कॉलोनी तक पहुंचा बाढ़ के पानी

इसे भी पढ़े:  आपदा प्रबंधन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए तैयार किये फूड पैकेट

पंकज कुमार अग्रवाल का कहना है कि एक समय था जब नदी से लेकर मौना चौक होते हुए नाले में नाव चला करती थी. बाढ़ का पानी इन्ही रास्तो से होकर चंवर में चला जाता था जिससे खेती होती थी. नाला को ख़त्म कर सुरक्षा के मद्देनजर पाइप लगाया गया. समय बदला और उस पाइप को हटा कर पुनः नाला बना दिया गया. लेकिन नगर परिषद् ने खनुआ नाला पर दुकान बना दिया. खनुआ नाला की आज तक कभी सफाई नही की गई जिससे आज शहर में बाढ का पानी आ गया है.

गोपाल प्रसाद का कहना है कि 70-90 के दशक में नदी का जलस्तर बढ़ता था. उस समय खनुआ नाला से पानी दो रास्ते से होकर जाता था. उन्होंने बताया कि सरकारी बाजार के समीप यह नाला दो भागो में बंट जाता था. एक सीधे मौना चौक के रास्ते होकर रामनगर के चंवर में जाता था और दूसरा तिनकोनिया, सिविल कोर्ट, नगरपालिका चौक, श्रीनंदन लाईब्रेरी के रास्ते जगदम कालेज के नजदीक रेलवे नाला में जाता था.

flood 7
प्राथमिक विद्यालय, ब्रहमपुर के प्रांगन में भरा बाढ़ का पानी
flood 5
सड़क पर खटिया लगा कर बैठे बच्चे, तस्वीर ब्रहमपुर की है.

नदी का पानी इन रास्तो से होकर ही सिविल कोर्ट पोखरा और शिल्पी पोखरा में जाता था. लेकिन यह रास्ता प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब अतिक्रमण कर लिया गया है. नाला पर कई लोगों ने दुकान तो कितनों ने घर बना लिया है.वही शिल्पी पोखरा का अस्तित्व अतिक्रमण से अब समाप्त होने के कागार पर है.  

इसे भी पढ़े: आपदा प्रबंधन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए तैयार किये फूड पैकेट

ऐसे में अगर नदी के जलस्तर में जब भी वृद्धि होगी तो अब शहर की सड़कों पर बाढ़ आना स्वाभाविक है. इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को पहले जल निकासी के लिए खनुआ नाला की सफाई करनी होगीं साथ ही साथ शहर और उनसे सटे क्षेत्रो में बने पोखर को अतिक्रमण मुक्त कर सफाई करानी होगी.

0Shares

छपरा: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी समारोह धूम-धाम से मनाया जायेगा. विजयादशमी समारोह को लेकर विगत दिनों समोराह के संरक्षक सह सांसद राजीव प्रताप रूढी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गयी.

बैठक में इस वर्ष भी विजयादशमी समारोह को भव्य और आकर्षक तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. समारोह के सदस्यों द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा विजयादशमी समारोह पर राजेद्र स्टेडियम में थ्री-लेयर बैरिकेटिंग करने को कहाँ गया है. आर्थिक कमी के कारण सदस्यों ने सांसद से इस कार्य को जिला प्रशासन से करवाने का आग्रह किया है. सदस्यों ने बताया कि समारोह के लिए आर्थिक रूप से मिलने वाले सहयोग का आकड़ा कम है. स्टेडियम की थ्री-लेयर बैरिकेटिंग के लिए खर्च की राशि ज्यादा है ऐसे में समिति द्वारा यह कार्य संभव नही दिख रहा है.

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री उदित राय, विधायक सी.एन. गुप्ता, विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, पवन कुमार अग्रवाल, श्याम बिहारी अग्रवाल, विभूति नारायण शर्मा. अवधेश्वर सहाय, राजेंद्र प्रसाद सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: छपरा शहर इन दिनों बाढ़ के पानी में डूब रहा है. जैसें-जैसें नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. वैसे ही शहर की सडकों पर पानी भी बढ़ रहा है.  

सिविल कोर्ट में लगा पानी
सिविल कोर्ट में लगा पानी
3 (2)
न्यायाधीश कालोनी में लगा पानी

शनिवार की रात जलस्तर में हुई बढ़ोत्तरी के कारण जिलाधिकारी कार्यालय में भी जल जमाव हो गया है. इसके अलावे सिविल कोर्ट परिसर, प्रधान डाकघर परिसर, टेलिफोन ऑफिस, न्यायाधीश कॉलोनी, नगर परिषद् कार्यालय, कोषागार कार्यालय, सूचना और जनसंपर्क कार्यालय, निबंधन कार्यालय सहित समाहरणालय परिसर स्थित कई कार्यालयों में पानी जमा हुआ है. 

हालांकि रविवार का दिन होने के कारण कर्मियों और आम लोगों को राहत नही हुई लेकिन सोमवार को कार्यालय में जाने के लिए लोंगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उधर बी सेमिनरी स्कूल परिसर में पानी का जमाव शुरू हो चूका है.

0Shares

छपरा: शहर के एक मात्र दिव्यांग विद्यालय सेवा सदन के दिन बहुरने वाले हैं. शहर के पूर्वी छोर भिखारी चौक स्थित सेवा सदन अब नए और आधुनिक रूप से सुसज्जित होगा जहाँ दिव्यांग अपने जीवन-यापन के लिए शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ कौशल विकास की शिक्षा भी ग्रहण करेंगे.

सेवा सदन की आधुनिकीकरण एवं नई रूप रेखा के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए केंद्र सरकार के मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने बताया कि जिले का एकमात्र दिव्यांग विद्यालय सेवा सदन अब नए रूप में दिखेगा. विद्यालय के जर्जर भवन पूरी तरह से नए एवं कौशल विकास के आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होंगे.सेवा सदन के पुनर्स्थापना को लेकर कार्य प्रारम्भ हो चुका है.

शनिवार को देहरादून के कमलवीर सिंह के द्वारा सेवा सदन का निरीक्षण कर इसके आधुनिकीकरण को लेकर योजना बनाई जा रही है. राजीव प्रताप रूड़ी ने बताया कि यह बिहार का एकलौता दिव्यांग विद्यालय होगा जहां दिव्यांग बच्चे शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास भी करेंगे.

प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा जिसके सहारे वह रोजगार पाकर अपना जीवन सुदृढ़ कर सकेंगे.

0Shares

छपरा: आज़ादी के 70वीं वर्षगाँठ पर भाजपा के द्वारा देश भर में निकाले जा रहे तिरंगा यात्रा के क्रम में शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सारण पहुंचे. यात्रा के दौरान उन्होंने आज़ादी की लड़ाई में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जगह जगह उनका स्वागत किया.

इस अवसर पर उन्होंने छपरा शहर में स्थापित गांधी चौक पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा, नगरपालिका चौक पर स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा, मौलाना मजहरूल हक़ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इसे भी पढ़ें: डीएम ने  कहा  ऊँचे  स्थानों पर रुके, सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए सजग रहें

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है. इसका उद्देश्य आज़ादी के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों के बलिदान से लोगों को अवगत कराना है. इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से मुलाकात की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से देश के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल क्रांतिकारियों के परिजनों को मिलने वाले पेंशन में 20 प्रतिशत की वृद्धि की बात कही और उसे लागू भी कर दिया. उन्होंने बिहार सरकार से अपील किया कि राज्य सरकार भी 20 प्रतिशत का वृद्धि करे.

0Shares

छपरा: नदियों के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. निचले इलाकों के साथ साथ शहर के कई क्षेत्र भी पूरी तरह से जलमग्न हो गये है. जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया गया है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बाढ से प्रभावित लोगो से अपील की कि वे ऊँचे  स्थानों पर रुके. सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए सजग रहें. प्रशासन बचाव एवं राहत कार्य में जुटा है.

जिलाधिकारी ने कहा कि सदर अंचल में 40, सोनपुर में 30, दिघवारा में 16, गड़खा में 05 एवं रिविलगंज में 12 नावों का परिचालन हो रहा है. बाढ़ से प्रभावित लोगो को निचले स्थानों से निकाल कर उचें स्थान पर शिविर लगाया जा रहा है तथा राहत मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि बाढ़ से राहत एवं बचाव कार्य में अपने-अपने स्तर से लोगो की सहायता करें. उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि घबराए मत, भयभीत आपस में एक-दूसरे की मदद करें.  14064269_1070533339669156_6025802351009241776_n

कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि जलनिस्सरण द्वारा दूरभाष पर सूचित किया गया है कि सोन नदी में इंद्रपुरी बराज से 11 लाख क्युसेक पानी छोड़ा गया है. जिस कारण जलस्तर में वृद्धि हुयी है तथा बाढ़ का खतरा मड़राने लगा है. उन्होंने कहा कि स्थिति शीघ्र सामान्य हो जायेगी. सभी लोग सजग और सचेत है. जिलाधिकारी दीपक आनद ने कई बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा किया.

जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ की स्थिति को देखते हुए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. पदाधिकारियों एवं कर्मियों को 24×7 बाढ  राहत एवं सहायक कार्य में मुश्तैदी से कार्य करने का निदेश दिया गया है. कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले दोषी पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बाढ़  से संबंधित कोई सूचना हो तो अपने-अपने क्षेत्र केअंचलाधिकारी एवं अनुमंडलाधिकारी को सूचित करें. उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बाढ राहत कार्य में लगा दिया गया है. बाढ पीड़ितों के बीच राहत वितरण करने का निर्देश दिया गया है तथा जहां कही आवश्यकता है, वहां राहत कैम्प लगाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि जहां भी मेडिकल कैम्प लगाने की आवश्यकता है,वहां मेडिकल कैम्प लगावें. सभी चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ  को राहत कार्य में लगाएं. उन्होंने कहा कि जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि पर्याप्त मात्रा में पशुचारा एवं दवा का संग्रहण कर आवश्यकतानुसार कैम्प लगाकर पूरी मुश्तैदी से कर्तव्यों का निर्वाहण करें.FLOOD

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद के साथ श्रम अधीक्षक दिलीप भारतीय, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चैधरी, श्रम प्रवर्तन दिघवारा सह श्रम प्रवर्तन प्रभारी पदाधिकारी मकेर देवेन्द्र कुमार प्रभाकर मौजूद थे.

0Shares

छपरा: नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण शहर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. शहर के दक्षिणी छोर के निचले इलाकों के मुहल्ले जलमग्न हो गए है. जिससे इन क्षेत्रों में रहने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वही बाढ़ का पानी सरकारी बाज़ार में भी घुस गया है. शहर के पश्चिमी छोर पर ब्रहमपुर में भी कई इलाकों में पानी घुस गया है.  fd2c7671-c14f-44e3-b808-1881521dc595

छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के पास पानी सड़क पर बह रहा है. हालाकि फिलहाल आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है.

इस मुहल्लों के लोग अपने सामान और मवेशी के साथ सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए है. 60661326-db06-4be4-bc19-b396adc41dd0 प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है.    

वही दूसरी ओर नदी के बढ़ते जलस्तर से आशंकित विशनपुरा पंचायत के लोगों ने शनिवार सुबह छपरा-पटना मुख्य मार्ग जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि खानुआ नाला की सफाई नहीं होने से गाँव में पानी घुसने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.  

0Shares

छपरा: सच्ची समाज सेवा के जरिये लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले को सारण जिले ने खो दिया है.

जिलावासियों के बीच हमेशा से आपसी मेल जोल की वकालत करने वाले इस शख्स के इंतकाल पर सभी गमज़दा है. राजद के जिलाध्यक्ष मरहूम बलागुन मोबिन साहब के जनाज़े की नमाज़ पढने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो के सैकड़ो लोगों ने शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में शिरकत की.

जुमा की नमाज़ अदा करने के बाद मुकर्रर वक्त पर दोपहर दो बजकर तीस मिनट पर मरहूम बालागुन मोबिन साहब की जनाज़े की नमाज़ अदा की गयी. जहाँ हजारों लोगों ने नमाज़ अदा की.

इस मौके पर राजद के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष राम चन्द्र पूर्वे, मंत्री चन्द्रिका राय, मदौरा के विधायक जीतेन्द्र कुमार राय, तरैया के विधायक मुद्रिका राय, सोनपुर के विधायक रामानुज प्रसाद राय, पूर्व विधायक रंधीर सिंह के साथ साथ पूर्व विधान परिषद् के उपसभापति जनाब सलीम परवेज, जदयू नेता मुरारी सिंह, मुखिया अरुण सिंह, मुखिया मिथलेश कुमार राय उपस्थित थे.

इसके पूर्व मरहूम बलाक साहब के जनाज़े को उनके पैतृक आवास से राजेन्द्र स्टेडियम और पुनः नमाज अदा करने के बाद राजेन्द्र स्टेडियम से राहत रोड स्थित कब्रिस्तान में उन्हें मिटटी दी गयी. सुबह से ही बलाक साहब के घर अनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले आम से लेकर खास तक ताता लगा रहा.

इसे भी पढ़े: राजद के सच्चे सिपाही थे बलाक साहेब: लालू यादव

0Shares