छपरा: नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के बीचो-बीच स्थित योगिनीय कोठी के पास स्थित एक गोदाम से लगभग 50 कार्टून विदेशी शराब बरामद कर लिया है. इस कारोबार में संलिप्त धंधेबाज फरार है.
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के योगिनीय कोठी के पास स्थित हनुमान मंदिर के पीछे एक किराये के मकान में स्थित गोदाम से 50 कार्टून विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गई हैं जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है. शराब का धंधा करने वाला कारोबारी राजन कुमार बताया जा रहा है जो छापेमारी के बाद से फरार है.
पुलिस इस मामले की सघन जांच कर रही है तथा गुप्त रूप से शराब का धंधा चला रहे व्यक्ति की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु करवाई कर रही है.