छपरा: दिवाली के अवसर पर शहर दीये और रंगबिरंगी लाइटों से जगमगा उठा है. प्रकाश पर्व दीपावली पर छपरा शहर रंग बिरंगी रौशनी से सराबोर दिख रहा है. हर तरफ रंग बिरंगे कंडील और झिलमिल करती रौशनी वाली सजावट के सामानों से सभी ने अपने घरों को आकर्षक सजाया है. सभी बड़े ही उत्साह के साथ त्योहार मना रहे है. बच्चे आतिशबाजी  कर में व्यस्त नजर आ रहे है. whatsapp-image-2016-10-30-at-7-16-56-pm

हर तरफ मानों एक अलग ही उत्साह था एक दूसरें से बेहतर सजावट की होड़ लगी थी. क्योकि आज माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का स्वागत करना था. घर की सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद लेना था. शाम के ढलने के साथ ही दीप उत्सव का कार्यक्रम शुरू हुआ रंगोली में दीप की सजावट की गयी.

0Shares

छपरा: शहर के मारूतिमानस मंदिर के प्रांगन में चल रहे हनुमज्जयंती समारोह के 49वें वार्षिक अधिवेशन का समापन रविवार को हो गया. समापन के बाद शहर में भगवान हनुमान की शोभा यात्रा निकाली गयी. मारुती मानस मंदिर से निकलकर शोभा यात्रा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए पुनः मारुती मानस मंदिर में जाकर समाप्त हुई. शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए.

जयंती समारोह में इस बार देश के विभिन्न राज्यों से आये ख्याति प्राप्त संतो ने प्रवचन दिया. प्रवचन देने वाले प्रवचनकर्ताओं में रामभद्राचार्य जी (चित्रकूट), सुश्री प्रज्ञा भारती ‘पंछी देवी (हरदोई), भरतदास जी (वृन्दावन), श्रीमती हीरामणि (काशी), शिवकांत मिश्र ( काशी), वैराज्ञानंद परमहंस (खलीलाबाद), कृष्णा त्रिपाठी ‘रामायणी’ (काशी), योगेश पराशर (दिल्ली), विद्याभूषण कवि जी (छपरा) तथा शिववचन जी (आमी) शामिल थे.

समारोह समिति द्वारा इस आयोजन को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया था. 11 दिनों तक चलने वाले इस भव्य समारोह में सारण के अलावा आसपास के जिले से भी हजारो श्रद्धालु सम्मिलित हुए. मंदिर के प्रांगन में मेला भी लगाया गया था. जहाँ विभिन्न तरह की धार्मिक, अध्यात्मिक पुस्तकों के साथ साथ अन्य सामानों की बिक्री हो रही थी.

0Shares

छपरा: लियों क्लब द्वारा स्थानीय छपरा कचहरी परिसर में सैनिको के सम्मान में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां क्लब के सदस्यों ने दीपावली की पूर्व संध्या पर दीप जलाकर सैनिको और उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दी. क्लब के सदस्यों द्वारा मिटटी के दीयो से जय हिंद, शुभ दीपावली की आकृति उकेरी गई जो लोगो को खासे अपनी और आकर्षित कर रही थी. इस मौके पर कुँवर जयसवाल, साकेत श्रीवास्तव, विक्की आनद, उज्वल कुमार, आदित्य कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र रस्तोगी के साथ दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: धनतेरस का दिन छपरा के दुकानदारों के लिए खुशाली भरा दिन रहा. शहर के सभी दुकानों पर मानों धन की वर्ष हो रही थी. शहर के सोनार पट्टी में धन्वन्तरी पूजा के दिन सुबह से ही बाजारों में रौनक थी हर तरफ चहल-पहल से पूरे दिन खरीददारी का बाजार गर्म रहा. छोटे हो या बड़े सभी व्यापारियों पर माता लक्ष्मी की कृपा बरस रही थी.

एक अनुमान के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 5 करोड़ तक के आर्थिक ग्राफ में वृद्धि हुयी हैं. शुक्रवार को शहर में करीब 20 करोड़ का कारोबार आंका गया. शहर के प्रमुख स्वर्णाभूषण दुकानों पर लोगों ने सोनें, चांदी के आभूषणों के साथ-साथ हीरा और प्लैटिनम की खरीददारी की. इस अवसर पर कई दुकानों में खरीदारी के बाद ग्राहकों को आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे थे. जिसमे स्कूटी और वाशिंग मशीन, फ्रीज सहित अन्य सामान शामिल थे.

लोगों ने इस धनतेरस आभूषण के आलावे दो पहिया और चार पहिया वाहनों की भी खरीददारी कर यादगार बनाया. कुल मिलकर अप्रत्याशित महगाई के बावजूद भी लोगों ने धनतेरस पर जमकर खरीददारी की.

0Shares

छपरा: दिवाली के अवसर पर एक ओर जहाँ देश में त्योहार की धूम है. वही दूसरी ओर सीमा सैनिक तैनात सैनिक अपने घर से दूर देश की सेवा में ड्यूटी दे रहे है. ऐसे ही तमाम वीर सैनिकों को दिवाली की शुभकामना देने के लिए जय हिंद संस्था के युवाओं ने शनिवार को नगरपालिका चौक पर कैंडल मार्च निकाला और दीये जलाये. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भार्गव कुमार ने बताया कि देश के वीर सैनिकों को दिवाली की शुभकामना देने के लिए दीया जलाया गया है. भारत माता की रक्षा में तैनात वीर सैनिकों के साथ पूरा देश खड़ा है.

0Shares

छपरा: त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में बिना मिठाई खाएं कोई कैसे रह सकता हैं. त्योहारों पर जमकर मिठाई खाएं साथ ही औरों को भी खिलाएं मगर संभलकर.क्योंकि इन दिनों नकली मावे का प्रयोग मिठाई बनाने में खूब हो रहा हैं. कम दाम के कारण दूकानदार इसे खूब तवज्जो दे रहे है. जिसमे उनको मुनाफा ज्यादा हो रहा है. यही हाल बाजारों में बिकने वाले लड्डू का भी है.

थोक बाजारों में रेडीमेड दाना उपलब्ध है जो कि घटिया किस्म के तेल से बनाये गए है. आसानी से कम कीमत में यह लड्डू तैयार हो रहे है और धड़ल्ले से कम कीमत में बिक भी रहे हैं. कम कीमत के चक्कर में त्योहारों का यह मौसम काफी महंगा साबित हो सकता हैं. इसलिए इन बातों पर ध्यान देने की जरुरत हैं.

0Shares

छपरा: बिहार सरकार की अस्पष्ट व गलत नीतियों के कारण बिहार का विकास बाधित है. केन्द्र द्वारा राज्य के विकास के लिए हर संभव सहायता देने के बावजूद राज्य सरकार की विकास विरोधी कदम उठाने के कारण केन्द्रीय योजनाओं का लाभ जनता को नही मिल पा रहा है. यही कारण है कि मढ़ौरा रेल कारखाने के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजा वितरण में सारण जिला प्रशासन अक्षम है. वहीं दूसरी ओर जिन किसानों की जमीनों का अधिग्रहण हुआ है, उसके मुआवजे के लिए वे अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है. इसके चलते किसानों के मन में केन्द्र द्वारा राज्य सरकार को 73.85 करोड़ रुपये की भेजी गई मुआवजा राशि की राज्य सरकार द्वारा सही वितर पर संशय बना हुआ है. इसको लेकर किसानों में असंतोष व राज्य सरकार के प्रति गुस्सा भी व्याप्त है. उक्त बातें स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही.

ज्ञात हो मढ़ौरा लोकोमोटिव की कार्ययोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के बाद घोषित की. इस विशाल रेल इंजन निर्माण कारखाने में 3000 करोड़ से भी अधिक की राशि निवेश की स्वीकृती मिली. कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने समय-समय पर स्थानीय प्रशासन, रेलवे के अधिकारियांे व रेलमंत्री से मिलकर इस कार्ययोजना को गति दी. केन्द्रीय मंत्री के अथक प्रयास ने स्थानीय रैयतो व किसानों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा तत्कालिन जमीन अधिग्रहण अधिनियम की जगह नये अधिनियम के तहत चार गुणा अधिक स्वीकृत करवाया.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुआवजे की राशि दो माह पूर्व ही राज्य सरकार को भेजी जा चुकी है, पर वितरण अत्यन्त मंद गति से हो रहा है. जो नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार के अकर्मन्यता का परिचायक है. उन्होने यह सवाल किया कि जिन जमीदाताओं को पहले से मुआवजा मिल चुका है उन्हीं रैयतों के बीच जमीन की बढ़ी हुई राशि राज्य सरकार के माध्यम से वितरित की जानी है जो केन्द्र की ओर से राज्य सरकार को मुहैया कराई गई है.

यह आश्चर्य है कि फिर किस कारण से उन रैयतों को बढ़ा हुआ मुआवजा राज्य सरकार नहीं दे रही है. विदित हो कि मढ़ौरा रेल कारखाने के लिए जिन किसानों या रैयतों की जमीने ली गई थी, उन्हंे जमीन अधिग्रहण अधिनियम के अनुसार मुआवजा मिलने में विलम्ब हो रहा है जिससे वे दुःखी है. ऐसे पीड़ित लोगांे की एक मात्र आस स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री श्री रुडी के प्रति जगी और उन्होने हालात से श्री रुडी को अवगत कराया.

केन्द्रीय मंत्री ने सारण के जिलाधिकारी को बकाया राशि जल्द से जल्द संबंधित रैयतों को भूगतान करने को कहा. और अन्य राज्य स्तरिय उच्च अधिकारियों से भुगतान में आने वाले अड़चनों को दूर कर शीघ्र भुगतान करने को कहा है. विलम्ब उन्होने कहा कि ऐसी केन्द्र प्रायोजित कार्यक्रम और परियोजनाएं है जिनका लाभ नीतीश कुमार अपने अहं भाव के कारण जनता तक नहीं पहुंचने दे रहे है. उन्होने केन्द्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार का यह संकल्प दोहराया कि विकास के मामले में कोई राजनीति नही होनी चाहिए. राज्यों में किसी भी दल की सरकार हो तब भी केन्द्र सरकार उसे विकास के लिए समुचित राशि प्रदान करती रहती है.

फाइल फोटो 

0Shares

छपरा: छठ महापर्व की तैयारी के संबंध में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, नगर पंचायत एवं सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ महापर्व के पूर्व संवेदनशील घाटो की पहचान कर लें तथा संवेदनशील घाटो की बैरीकेडिंग कर स्वयंसेवक तथा गोताखोरी की प्रतिनियुक्ति करें.

छठ घाटो की रास्तो का निरीक्षण एवं साफ-सफाई की व्यवस्था कर संकरे रास्ते में आगमण एवं निकासी की व्यवस्था के साथ संवेदनशील घाटो की बैरीकेडिंग करते हुए लाल झंडो से डूबने वालो स्थानो को मार्क करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सभी छठ घाटो पर कर्मियों एवं चैकिदारो की प्रतिनियुक्ति करने, सरकारी नियोजित नावों पर लाइव जैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुऐ निजी नावों के परिचालन को बंद रखने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील घाटो पर सरकारी नाव, इन्फलेटेबल मोटरवोट, गोताखोरो, महाजाल एवं मोटरवोट चालक की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश पदाधिकारियों को दिए.

छठ घाटो पर पर्याप्त मात्रा मे रौशनी की व्यवस्था तथा रौशनी के लिए जनरेटर आदि के लिए वैक्लिपक व्यवस्था, छठ घाटो के आस-पास पटाखो की बिक्री एवं उन्हें जलाने पर प्रतिबंध रखने के निर्देश दिये. इसके लिए पूजा समितियों के साथ बैठक कर पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. पटाखों का प्रयोग नहीं हो, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय.

महत्वपूर्ण घाटो पर नियंत्रण कक्ष की होगी स्थापना
महत्वपूर्ण घाटो पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. नियंत्रण कक्ष में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तथा महत्वपूर्ण दूरभाष की डाईरेक्टरी रखी जायेगी. यथासंभव पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी. गाड़ियों की पार्किंग एवं आगमण तथा उसकी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण छठ घाटो पर चिकित्सा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था तथा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे. छठ पर्व के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पतालों पर चिकित्सक प्रतिनियुक्त रहेंगे.

 

फाइल फोटो

0Shares

छपरा: धनतेरस पर सभी स्वर्ण आभूषण और बर्तनों की खरीददारी जमकर कर रहे है. जिससे की उनके घर खुशहाली आये. लेकिन धनतेरस पर विगत कुछ वर्षो से झाड़ू खरीदने की परंपरा काफी प्रचलन में है. माँ लक्ष्मी को खुश करने के लिए साथ ही साथ घर में सुख, शांति और सद्भाव को लेकर सभी झाड़ू खरीदना कभी नही भूलते. शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार मौना चौक पर झाड़ू दुकान की दुकानों में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ थी. इसके अलावे इस अवसर को ध्यान में रखकर कई दुकानदारों ने तो मोहल्लों में ठेले पर झाड़ू बेचना शुरू कर दिया था. बाजारों में इस वर्ष कई प्रकार के झाड़ू देखने को मिल रहे थे. सभी अपनी आवश्यकता अनुसार 10 रूपये से लेकर 200 रूपये तक के झाड़ू खरीद कर इस धनतेरस खुशिया घर ले जा रहे थे.

0Shares

छपरा: दिवाली पर सभी को अपने घर को बेहतरीन ढ़ंग से सजाने की होड़ होती है. शहर के सभी बाजारों में रंगबिरंगी लाइटों की दुकानों पर भीड़ देखी जा सकती है. बाहरी दीवारों पर लगाने के लिए राइस और एलइडी बल्ब की धूम है. इसके अलावा आंगन को सजाने के लिए रंगोली के स्टीकर, कैंडल, रंगबिरंगी लड़ियाँ को लोग खूब पसंद कर रहे है.

इस दिवाली फूलों की जगह प्लास्टिक के आकर्षक सजावटी फूलों और सामानों ने ले ली है. घर के दरवाजों पर लगाने के लिए इनकी काफी मांग है. इसके साथ ही डिजाइनर दीया और मोमबत्तियों का क्रेज भी दिख रहा है.

पारंपरिक दीयों के साथ साथ डिजाइनर दीये भी बाज़ार में धूम मचा रहे है. मिट्टी के पारंपरिक दीये जहाँ 50-80 रुपये सैकड़ा बिक रहा है. वही डिजाइनर दीये सौ रुपये दर्जन के हिसाब से बिक रहे है. बाज़ार में मोमबत्तियों का भी क्रेज है. मोम से बनी विभिन्न आकृति में बनी मूर्तियाँ लोगों को लुभा रही है.

0Shares

छपरा: धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को सोना-चाँदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन आदि के दुकानों पर खरीदारों  की भारी भीड़ उमड़ेगी. धनतेरस पर सोना चाँदी खरीदने की परंपरा सभी अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी करते है.

शहर के मुख्य बाज़ारों में दुकाने सज चुकी है. इस दिन लोग भगवान की प्रतिमा के अलावा नये सामानों की खरीदारी करते है. कई दुकानों ने ग्राहकों को विशेष छूट देने की पेशकश की है. इस दिन पीतल, सोना, चांदी आदि खरीदने की परंपरा है. रसोई के लिए भी कुछ न कुछ सामान जरूर लिया जाता है. गाड़ी, घर की डील भी की जाती है. वैसे इस बार शुक्रवार को धनतेरस है तो इस दिन चांदी खरीदने से पैसों का लाभ होगा.

इस दिन कुबेर, यम और धन्वंतरि का पूजन होता है. इसके जरिए धन, लंबी उम्र और सेहत की कामना की जाती है. ऐसे में धनतेरस के मौके पर कुछ खास चीजों को खरीदने का विधान है. कहते हैं कि इससे घर में धन वर्षा होती है.

0Shares

छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वयसेवी संगठन लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब ने स्थानीय गर्ल्स स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई. रंगोली प्रतियोगिता की छात्राओं को लायन क्लब के वरीय पदाधिकारी VDG-2 लायन डॉ एस के पाण्डेय ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर लायन मनोज वर्मा संकल्प, लायन विक्की आनंद, लायन वासुदेव प्रसाद गुप्ता, लायन ध्रुव कुमार पाण्डेय, लायन नवीन कुमार, लियो अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, लियो धर्मेन्द्र रस्तोगी, लियो मधुमिता गुप्ता, लियो विकाश समर आनंद, लियो अभिषेक कुमार गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे.

0Shares