छपरा: आम दिनों में व्यस्त रहने वाले साहेबगंज-मौना चौक सड़क पर जाम की समस्या से निपटने के लिए डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है. 

आपको बता दें कि इस सड़क पर अतिक्रमण कर सब्जी मंडी लगायी जाती है. सड़क पर मंडी और ठेला लगने से लोगों को इस सड़क से गुजरने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रशासन द्वारा कई बार इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया गया बावजूद इसके कोई फायदा नहीं हुआ. इस सड़क पर डिवाइडर के निर्माण होने के बाद वाहनों का आवागमन सही ढंग से हो सकेगा.

0Shares

छपरा: देश बड़े आर्थिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में आम लोग बैंकों में पहुँच रहे है. जिसके कारण बैंकों के बाहर लम्बी कतारें देखने को मिल रही है. ऐसे में कतार में कड़े लोगों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से  ChhapraToday और Rotaract सारण के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक के मेन ब्रांच में निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गयी.

payau

 इसका शुभारम्भ बैंक के चीफ मेनेजर राकेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश कुमार, छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मो. चाँद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.  pani

बैंक में कतार में खड़े लोगों ने इस मुहीम की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया.

भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर राकेश कुमार इस प्रयास को सार्थक बताते हुए कहा कि बैंक में कैश जमा और निकालने वाले लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें. बैंक में कैश की कोई कमी नहीं है. सरकार के निर्देशानुसार बैंक के कर्मचारी तत्परता से कार्य कर रहे है. सभी को थोड़ा सब्र रखने की जरुरत है. बैंक के कर्मचारी पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहे है.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि प्रशासन सभी नागरिकों के लिए सदैव तत्पर है. ऐसे में जनता विधि व्यवस्था को बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट के सचिव मो. रिजवान, आशिफ हयात, महताब आलम, छपरा टुडे के कबीर अहमद, अमन कुमार, वरुण कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: दो दशक में सैकड़ों लाचार और लावारिस बच्चों की जिंदगी सवारने वाले देवेश नाथ दीक्षित को राष्ट्रपति ने राजीव गाँधी मानव सेवा सम्मान से सम्मानित किया है. सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने एक लाख रुपया, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर निवासी व मानस के संस्थापक अध्यक्ष सह समाजसेवी देवेश नाथ दीक्षित पिछले कई सालों से सड़क पर फेंके गए नवजात शिशु को समाज कल्याण द्वारा संचालित होम में पहुंचाया.

वीडियो देखे (साभार राष्ट्रपति भवन) 

उन्होंने गरीब, अनाथ और कुपोषित बच्चो की मदद के लिए कार्य किये. बच्चो को बाल श्रम से मुक्त कराया, करीब 300 बच्चो को प्रकृतिक आपदा से बचाया. श्री देवेश ने इसके अलावा स्कूल नही जाने वाले हजारों बच्चों को स्कूल तक पहुचाया. उनकी यह सेवा आज भी जारी है.

राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार बिहार के देवेश नाथ दीक्षित, झारखंड की वंदना कुमारी और केरल के येसु एस को दिए गए है.

0Shares

छपरा: सारण जिला पत्रकार संघ द्वारा आपात बैठक बुलाई गयी. जिसमे सासाराम के दिवंगत पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार सिंह की हत्या पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

बैठक में शामिल पत्रकारों ने हत्या की कठोर निंदा करते हुए कहा कि जिस तरह से पत्रकारों की हत्या की जा रही है वह प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने की कोशिश नज़र आ रही है.

बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि दिवंगत पत्रकार को शहीद का दर्जा और उनके परिजनों को 25 लाख का मुवावजा मिले. संवेदनहीन सासाराम के एसपी को तुरंत हटाया जाए. अपराधियों की गिरफ़्तारी शीघ्र हो. पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी सरकार सुनिश्चित की जाये.

बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने हत्याकांड के विरोध में सारण जिला पत्रकार संघ द्वारा 17 नवम्बर 2016 को नगर पालिका चौक पर पूर्वाहन 11 बजे महा-धरना दिया जायेगा. मांगों से सम्बंधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को देने का निर्णय लिया गया.

बैठक में अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव धर्मेन्द्र रस्तोगी, हर्ष नारायण सिंह, छपरा टुडे के संपादक व संघ के संयुक्त सचिव सुरभित दत्त, अमन कुमार सिंह, विकास कुमार, गनपत आर्यन आदि शामिल थे.

0Shares

छपरा/सोनपुर/डोरीगंज/रिविलगंज: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदी घाटों पर लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. गंगा स्नान के लिये रविवार रात से ही श्रद्धालुओं के घाटों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चूका था. बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ स्नान करने पहुंचे थे.

सोनपुर के विभिन्न घाटों के साथ साथ डोरीगंज के घाट, रिविलगंज के नाथ बाबा घाट, सेमरिया, गौतम स्थान, थाना घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया. 

इसे भी पढ़े गोदना-सेमरिया मेला का विधायक ने किया उद्घाटन

इसे भी पढ़े सोनपुर मेला का हुआ आगाज़, पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन

इस घाटों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे. डोरीगंज घाट पर गोताखोर की तैनाती की गयी थी.

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान का विशेष महत्त्व है. जिसे लेकर बड़ी संख्या में लोग नदियों के घाटों पर स्नान करने पहुंचते है. सोनपुर में इस अवसर पर हरिहर क्षेत्र मेला और रिविलगंज में गोदना-सेमरिया मेला का आयोजन किया जाता है.  

 

0Shares

छपरा: रोटरी सारण के तत्वावधान में रविवार को दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन भगवान बाजार में किया गया. शिविर का उद्घाटन विधायक डॉ० सी एन गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

डॉ० रवि कुमार गुप्ता ने जाँचोपरान्त बताया कि गर्भवती महिलाओं को जिन्जाभाडिस, पायोजिनिक, ग्रेनुलोमा और गस्टेस्नल डायबिटिस जैसी बिमारियों का खतरा ज्यादा होता है. जिसका समय-समय पर जाँच कराते रहना चाहिए. दाँत की जड़ो के ऊपरी भाग में होने वाला संक्रमण एक सामान्य बात है. जिसको अनदेखा करने पर ह्रदय रोग का खतरा बढ़ जाता है.beautyplus_20161113142204_save

अहमदाबाद से शिविर में सेवा देने आये डॉ० पार्थ सारथी गौतम ने बताया कि भारत में 90-95 प्रतिशत कैंसर SQUAMOUS CELL CARCINOMA होता है जो तेजी से फैलता है. भारत में 2012 में एक मिलियन ओरल कैंसर के रोगी थे. जो 2025 तक बढ़कर दो मिलियन होने की सम्भावना है. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि मधुमेह और मुख का रोग एक-दूसरे से जुड़े हुए है. दाँत का हिलना, मुँह सुखना आदि हर पाँच आदमी जिनको दाँत हिलने की बिमारी है उनमें से एक में मधुमेह की बिमारी पाई गयी है.

शिविर के संयोजक सह रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस शिविर में 156 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई. सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि समय-समय पर रोटरी सारण द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होता रहेगा.

संचालन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सारण के सचिव राजेश जायसवाल ने किया.

इस अवसर पर अनुप कुमार, चन्द्र कान्त द्विवेदी, प्रदीप कुमार, रतनलाल, रोट्रेक्ट सारण से सचिव मोहम्मद रिजवान, असिफ हयात, मोहम्मद महताब आलम मौजूद थे.

0Shares

छपरा/सोनपुर: विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला का उद्घाटन सूबे की पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जन समूह को संबोधित करते हुए मंत्री अनीता देवी ने कहा कि सोनपुर का हरिहर क्षेत्र मेला देश ही नही बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है. सबसे बड़े पशु मेले में दूर दूर से लोग आते है. बदलते परिवेश में मेला भी बदला है.  मेला को विकसित और भव्य बनाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि बिहार में मंगलराज है. अपने प्रदेश में सभी को मान सम्मान मिल रहा है. हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ रहा है. मेले को अन्तराष्ट्रीय स्तर का बनाने में हर जरुरी कदम उठाये जा रहे है. 

गौरवशाली है अपना बिहार

कला संस्कृति मंत्री शिव चंद्र राम ने कहा कि हमारा इतिहास स्वर्णिम है. उसे विरासत के रूप में सजा संवार कर रखने की जरुरत है. सरकार विकास के लिए कृत संकल्पित है. सरकार इसके प्रगति के लिए कार्य कर रही है. मेले में बड़े बड़े कलाकार के साथ स्थानीय कलाकार आ रहे है. सभी को प्राथमिकता दी जा रही है. सभी का सम्मान हो रहा है. हमारा बिहार गौरवशाली बिहार है.

वही खनन एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के धार्मिक महत्व को देखते हुए सरकार ने इसके विकास के लिए कार्य कर रही है. प्रतिवर्ष मेला का स्वरुप और भव्य हो रहा है. बिहार के आर्थिक विकास के लिए मेला महत्वपूर्ण है. मेला के अंतराष्ट्रीय ख्याति के लिए सभी को मिल कर काम करने की जरुरत है.

पर्यटन विभाग की सचिव हरजोत कौर ने कहा कि पशुओं के मामले में विश्व का सबसे बड़ा मेला पहले राजस्व विभाग का मेला था. अब पर्यटन विभाग का हो गया है. ऐसा पर्यटन को बढ़ने के लिए किया गया है. विगत 5 वर्षो से सोनपुर मेले का आयोजन पर्यटन विभाग कर रहा है. पर्यटन बिहार का महत्वपूर्ण है बिहार की जीडीपी पर्यटन से जुडी है. पर्यटकों की संख्या सूबे में निरंतर बढ़ रही है. पर्यटन विभाग के सचिव ने कहा कि जिसने बिहार नहीं देखा, उसने कुछ नहीं देखा.

छपरा विधायक सी एन गुप्ता ने अपने संबोधन में सोनपुर मेले की ख्याति के साथ साथ रिविलगंज के गोदना सेमरिया मेले को भी विकसित करने की मांग की. 

सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन करने के दौरान कहा कि मेला को हाई-टेक किया जा रहा है. सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी स्टाल के माध्यम से दी जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि 1000, 500 के नोट वाली समस्या मेले में नहीं आएगी. सभी बैंकों को एटीएम के लिए निर्देश दिए गए है. कई महीनों से सभी द्वारा किये गए कठिन परिश्रम से मेला सफल हो पाता है।

इस अवसर पर मेला दर्पण का लोकार्पण किया गया साथ ही आम जनता के लिए सोनपुर मेला का एक मोबाइल App भी लांच किया गया है. जिससे मेले में आने में लोगो को जानकारी प्राप्त करने में सहूलियत होगी.

उद्घाटन सत्र के दौरान मंच पर आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, डीआईजी अजित कुमार राय, एसपी पंकज कुमार राज, जिला परिषद की अध्यक्ष मीणा अरुण, तरैया विधायक मुद्रिका राय, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी सहित वैशाली और सारण जिले के दर्जनों जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे.

उद्घाटन के बाद बिहार गौरव गान का आयोजन हुआ. वही मशहूर पार्श्वगायिका अलका याग्निक ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झुमने को मजबूर कर दिया.

0Shares

छपरा (कबीर अहमद): कल तक प्रधानमंत्री की आलोचना करने वाले लोग आज तारीफ करते नही थक रहे है. दिन भर लाइन में लगे रहे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी करते रहे. लोगों का कहना था कि देश की भलाई और गद्दारों को सबक सिखाने के लिए दिनभर तो क्या दो-चार दिन भी लाइन में लगाना पड़े तो लगेंगे. नोट की चर्चा सुबह के दूध के काउंटर से लेकर शाम की सब्जी बाज़ारों तक होती रही. सभी जगह लोग इस फैसले का स्वागत करते ही देखे गये.

जब से नोट बंद होने की घोषणा की गयी है तब से चर्चा सिर्फ नोट की हो रही है. इस फैसले को लेकर कहीं ख़ुशी तो दिख रही है लेकिन कई चेहरों की उदासी छुपाये नही छुप रही. एक दूसरी उदासी उन दुकानदारों के चेहरे पर दिख रही है जो चाह कर भी छुट्टे की वजह से सामान नही बेच पा रहे है.

एक बात तो तय है कि लोगों के जेहन से यह बात जल्दी निकलने वाली नही है. छोटे नोट रखने वाले आज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है. वही बड़े नोट रखने वाले बैंकों और पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटते दिख रहे है. केंद्र सरकार के इस फैसले को कुछ बुजुर्ग अपने जीवन का सबसे बड़ा और दिलेर फैसला मानते है और कहते है इससे बड़ा फैसला तो कई सरकारें लेती रही है. लेकिन यह फैसला सही मायने में सरकार की दूरदर्शिता और आत्मविश्वास को दर्शाता है.

0Shares

छपरा: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500-1000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद गुरुवार को बैंक खुला तो ग्राहकों की लम्बी कतार लग गयी. बैंक द्वारा इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. कुछ बैंक के गेट 10 बजे से पहले 9:30 में ही खोल दिए गए.

बैंक के अन्दर से लेकर बाहर तक लोग पैसे जमा करने के लिए फॉर्म भरते दिखाई दिए. बैंक द्वारा किसी को परेशानी नही हो इसका खास ख्याल रखा गया. सभी काउंटरों पर लम्बी कतार दिन भर लगी रही. बैंक के कर्मचारी सुबह से ही तन-मन से कार्यों को निपटे रहे. लोगों की परेशानी देखते हुए बैंक कर्मचारी ने भी लंच का समय में कटौती कर दी.

आपको बताते चलें कि माह नवम्बर में ही पेंशनधारियों को अपना जीवन प्रमाण पत्र देना होता है. इसको लेकर बैंक में नवम्बर माह में अलग तरह की भीड़ होती है. पेंशनधारी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करते है. जिससे उनका पेंशन नही रुके. पैसे की अदला-बदली की भीड़ में बैंक द्वारा पेंशनधारियों का खास ख्याल रखा गया. भीड़ होने के बावजूद पेंशनधारियों का काम भी निपटाया गया.

0Shares

छपरा(सुरभित दत्त): हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, एशिया का सबसे बड़ा मेला है. लगभग 5 से 6 किलोमीटर के क्षेत्र में मेला लगता है. इस मेले को लेकर एक बात मशहूर है कि यहाँ सुई से लेकर हाथी तक बिकता है.

वैसे तो हाथियों की खरीदारी पर सरकार ने रोक लगा रखी है. बावजूद इसके मेला में हाथी आकर्षण का केंद्र होते है. मेला में पशुओं की बिक्री होती है. जिनमे खास तौर पर घोड़ा, बैल, भैस, कुत्ते आदि शामिल है. मेला में पक्षी मेला भी लगता है. हरिहर क्षेत्र मेले का एक बड़ा आकर्षण मीना बाजार भी होता है. यहां देश के विभिन्न स्थानों से व्यापारी अपने सामनों के साथ पहुंचते है.

पौराणिक मान्यता
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सोनपुर मेला उसी स्थान पर लगता है जहां कभी गज और ग्राह में भयंकर युद्ध हुआ था. ऐसी मान्यता है कि गज को बचाने के लिए विष्णु स्वयं यहां आए थे. वही सोनपुर में हरिहरनाथ मंदिर दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है जहां हरि (विष्णु) और हर (शिव) की एकीकृत मूर्ति है. इसके मंदिर के बारे में कहा जाता है कि कभी ब्रह्मा ने इसकी स्थापना की थी.

एक महीने चलता है मेला

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के साथ शुरू होने वाला सोनपुर मेला एक महीने चलता है. गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. पहले आधिकारिक तौर पर मेला सिर्फ 15 दिनों का होता था. लेकिन इस बार 32 दिनों तक चलेगा.

बड़ी संख्या में पहुंचते है विदेशी सैलानी

सोनपुर मेला की प्रसिद्धि इतनी है कि विदेशों से सैलानी इस मेले को देखने बड़ी संख्या में पहुंचते है. मेले में सैलानियों के ठहरने के लिए खास इंतजाम किये जाते है. snp2

 मेले में आने वाले विदेशी मेहमानों के रहने और पर्यटकों के लिए अन्य जरुरी तैयारी की जा रही है. 

12 नवम्बर से 13 दिसंबर तक चलेगा मेला
सोनपुर मेला को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है. इस बार मेला का उद्घाटन 12 नवम्बर को होगा. सूबे की पर्यटन मंत्री अनीता देवी मेले का उद्घाटन करेंगी. उद्घाटन सत्र में मशहूर पार्श्व गायिका अलका याग्निक प्रस्तुति देंगी.  मेले का समापन 13 दिसम्बर को होगा. सोनपुर मेला को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का उत्कृष्ट मेला बनाने के लिए तैयारियां जोरो पर है.  

सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति 

कला-संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं सूचना जनसम्पर्क विभाग बिहार के द्वारा प्रतिदिन मुख्य पंडाल में राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, स्थानीय कलाकारो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति होगी. मेले में एडवेंचर स्पोर्ट्स की व्यवस्था भी की गयी है.

कैसे पहुंचे सोनपुर मेला
सड़क मार्ग:
राजधानी पटना से 25 किलोमीटर
हाजीपुर से 3 किलोमीटर
जिला मुख्यालय छपरा से 50 किलोमीटर

हवाई मार्ग
नजदीकी एयरपोर्ट, पटना

ट्रेन
हाजीपुर स्टेशन से 3 किलोमीटर
सोनपुर स्टेशन से 1 किलोमीटर
पटना जंक्शन से लगभग 25 किलोमीटर

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना की जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा जेपीएम कॉलेज में बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत था.

प्रतियोगिता में राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जे.पी.एम एवं कला पंक्ति के 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया. छपरा के जाने माने चित्रकार एवं प्रशिक्षक मेहदी शॉ के द्वारा प्रतियोगिता का निर्णय किया गया.

जिसमे प्रथम पवन कुमार (कला पंक्ति), द्वितीय फौजिया परवीन (पीसी विज्ञान कॉलेज) एवं तृतीय आशा कुमारी (JPM) को चयनित किया गया.

ज्ञात हो कि राजभवन सचिवालय के निर्देशानुसार बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता, गुरुवार को क्विज प्रतियोगिता और शुक्रवार को निबंध प्रतियोगिता आयोजन होना है.

0Shares

छपरा: आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में उस समय अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब दो छात्र आपस में भीड़ गये. इससे पहले आस पास के लोग कुछ समझ पाते कि देखते ही देखते दो पक्षो में जमकर भिड़ंत हो गयी.

एक पक्ष के लड़के दूसरे पक्ष के लड़के को मार पीट रहे थे. वही कुछ छात्रों ने कार्यालय में रखे गए हजारों चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन को तीतर वितर कर दिया. दो पक्षों में मारपीट हो रही थी लेकिन 10 फ़ीट की दूरी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय था लेकिन पुलिस झगड़ा छुड़ाने नही आयी. हालात यह थे कि सभी छात्र आपस में मारपीट कर रहे थे लेकिन पुलिस का अतापता नही था.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि चरित्र प्रमाण पत्र बनाने को लेकर कई छात्र SP कार्यालय पहुंचे थे. जहां एक छात्र की दूसरे से बकझक हुयी उसने आवेदन को तीतर वितर करने का प्रयास किया गया जिसके बाद कहा सुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी.

घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले की जाँच में जुट गयी. कार्यालय परिसर में हुयी गहमा गहमी के बाद सभी छात्र अपना अपना आवेदन ढूढ रहे थे लेकिन किसी को अपना आवेदन नही मिल रहा था.

0Shares