हादसों के इंतज़ार में शहर की हृदयस्थली

हादसों के इंतज़ार में शहर की हृदयस्थली

छपरा: हाल ही के कुछ दिनों जिस प्रकार शहर में फुटपाथ और नाला बनाया गया उसकी गुणवत्ता यह छायाचित्र स्वयं बयां कर रही है. शहर की हृदयस्थली थाना चौक की यह तस्वीर हादसों के आगमन को बता रही है. प्रतिदिन इस रास्ते से होकर जिला प्रशासन के वरीय से लेकर कनीय सभी पदाधिकारी आते जाते है लेकिन इस नाले के ऊपर के टूटे स्लैब पर किसी की नज़र नही पड़ती.

शहर के मुख्य चौराहा होने के कारण हजारों लोग, सैकड़ो गाड़ियां यहाँ से गुजरते है. बगल में जिला कन्ट्रोल रूम भी है लेकिन किसी ने भी इसको ठीक करने के लिए जहमत नही उठाया.

प्रतिदिन सफाई कर्मी इस सड़क और चौक की सफाई करते है लेकिन शायद यह टुटा स्लैब हादसों के बाद बनें..

0Shares
Prev 1 of 194 Next
Prev 1 of 194 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें