छपरा: मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त सम्पन कराने से संबंधित तैयारी की समीक्षा मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव आनंद किशोर ने विडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, पुलिस उप महानिरीक्षक सुनिल कुमार, जिलाधिकारी दीपक आनंद, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ की.

विडियो कान्फ्रेसिंग के बाद जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि इन्टर एवं माध्यमिक परीक्षा 2017 के लिए केन्द्र चयन कर लिया गया है. परीक्षा चिन्ह्ति केन्द्रो पर होना सुनिश्चित किया गया. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियो की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए आधारभूत संरचना वाले शिक्षण संस्थानों में ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. जिसमें चहार दिवारी, गेट, पर्याप्त कमरें, उपस्कर (बेंच-डेस्क) आदि सुविधा उपलब्ध है. पेय जल तथा वाहनों की आवागमन की सुविधा पर विशेष ध्यान रखा गया है ताकि छात्रों को आने-जाने में किसी तरह की कठिनाई नही हो.

जिलाधिकारी ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा के लिए छात्रों का परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय सहित अनुमण्डल मुख्यालय में निर्धारित किया जा रहा है परन्तु छात्राओं के हर हालत में उनके अनुमण्डल मुख्यालय में ही किया जायेगा ताकि छात्राओं को किसी तरह के कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढं़ग से एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र के आस-पास के फोटो स्टेट दुकान, परीक्षा के दिन पूर्णतः बंद रहेंगे. परीक्षा केन्द्र के बाहरी चाहर दिवारी से सभी दिशाओ में 500 गज के परिधि के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लगाया जायेगा. व्यापक पैमाने पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

0Shares

छपरा: फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया का स्थापना दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल छपरा में हुआ. जिसमें संस्था के युवा सदस्यों ने रक्तदान कर मिसाल पेश की एवं आनेवाले आगामी समय में दूसरों को रक्तदान करने के लिए प्रेरणा के स्रोत बने इस शिविर का शुरुआत संस्था के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव ने रक्तदान क्र किया.

इस अवसर पर संजीत कुमार से विपुल कुमार आलोक कुमार (शिक्षक), मक्केश्वर पंडित, आलोक कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार ,सुरुचि कुमारी, पूजा कुमारी, निधि कुमारी, पूनम कुमारी इत्यादि सदस्यों ने रक्तदान किया तथा इनका उत्साहवर्धन करने के लिए सदस्यों में प्रिंस, सन्नी सुमन, विवेक, रितेश,  अमृत, प्रियंका, प्रीति, नीतू, रश्मि, ऋचा आरती, अनीशा, डिंपल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी भागों में भी देखने को मिल रहा है.  शहर भी इससे अछूता नहीं रहा है. लगातार दो दिनों से कोहरा और ठण्ड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

शुक्रवार की सुबह में भी कोहरा के प्रभाव से सड़कों पर चल रहे वाहन लाइट जला कर चलते नजर आये. वही पछुआ हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है. 

बसंत पंचमी के बाद मौसम में बदलाव आता है पर इस बार ठण्ड ने फिर से दस्तक दी है. ठण्ड से बचने के लिए लोग रूम हीटर, लकड़ी और कोयला से आग जला कर राहत का अहसास कर रहे है.

दोपहिया वाहनों पर चलने वालों को ठण्ड से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर घने कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन में भी दिक्कते आ रही है. ट्रेनें घंटों लेट चल रही है.

हालांकि 11 बजे के बाद धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली. 

0Shares

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगन में स्व० प्रमोद चन्द शर्मा (पी.टी सर) की पूण्यतिथि  के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया.

विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने स्व० पी.टी सर के कृतियों एवं विद्यालय के क्रमिक विकास में उनके योगदान पर प्रकाश डाला तथा उनके तैलचित्र पर अपनी श्रध्दा सुमन अर्पित की. विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह, उपप्राचार्य फतेह बहादुर सिंह, विद्यालय के प्रबंधक विकास कुमार सिंह, शिक्षक एवं शिक्षिका विद्यालय के कर्मचारी और विद्यार्थियों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की.  DSC01119

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा घोषित स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया. जिसमे कक्षा 6 और कक्षा 12 वीं तक के बच्चों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खेलकूद प्रसिद्ध खेल शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह की देख रेख में संपन्न हुआ.

परिणाम इस प्रकार रहा:
Vollyball में क्लास 10, गुल्ली क्रिकेट में क्लास 8 और 10, कबड्डी में 9 (लड़की), क्लास 10 (लड़का) एवं क्लास 8 (लड़का).

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में पढ़ी के साथ-साथ खेल कूद में अभिरुचि रखना आवश्यक है. विजेता टीम को शील्ड, मोमेंटो, तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

0Shares

छपरा: परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों शिक्षकों ने 93 शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को अनशन शुरू किया.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय के सक्षम परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के साथ संघ और मढ़ौरा अनुमंडल के सैकड़ो शिक्षक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए. अनशनकारी शिक्षक 93 शिक्षकों के 28 माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे.

शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर ने बताया कि शिक्षक काम कर रहे है तो वेतन देने विभाग का फर्ज है. बार बार मढ़ौरा से लेकर जिला कार्यालय तक वेतन भुगतान की मांग की गयी. पदाधिकारियों ने आश्वासन भी दिया लेकिन इसी आश्वासन में 28 माह हो गए लेकिन वेतन नही मिला. उन्होंने कहा कि जब तक वेतन भुगतान नही होगा तब तक यह अनशन जारी रहेगा.

दोपहर बाद कार्यालय के समक्ष अनसन पर बैठे शिक्षकों से मिलने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह पहुंचे और शिक्षक नेताओ को 20 दिन के अंदर वेतन भुगतान का आश्वासन देते हुए अनशन तोड़वाया. edu 1

अनशन करने वालो में मुख्य रूप से विकाश कुमार, रविंद्र सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे.

0Shares

छपरा: विगत दिनों से बादलों के साथ पछुआ हवाओं ने एक बार फिर ठण्ड लौटा दी है. बुधवार की सुबह से ही मौसम में जबरदस्त बदलाव देखा गया. तापमान गिर गया और कोहरा भी छाया रहा. पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ गयी है.

धुप नहीं निकलने से पछुआ हवाओं का प्रकोप और भी बढ़ गया. बसंत पंचमी के बाद मौसम में आये इस बदलाव से ठण्ड का असर बढ़ा है. दोपहिया वाहनों पर चलने वाले लोगों को अधिक परेशानी हुई. स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों को ठण्ड से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

0Shares

छपरा: देश के लिये बजट बहुत मायने रखता है क्योंकि इससे ही देश की तरक्की की दिशा और दशा दोनों तय होती है.

बुधवार को भारत सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किये गए आम बजट पर पूरे देश के लोगों के साथ साथ विदेशियों की भी नजर टिकी थी. व्यावसायिक जगत के जानकार तो बजट सत्र के प्रारंभ से ही टीवी के साथ चिपके रहें.

2017 का आम बजट दो मायनो में खास था. पहली बार एक फरवरी को आम बजट पेश हुआ वही आम बजट में रेल बजट भी पेश किया गया. संसद में अरुण जेटली ने देश के बजट में सरकार के लिए गए निर्णय का जिक्र करते हुए उसके लाभ को बताया.

बजट को लेकर आम से खास तक की अपनी अपनी राय है. एक पक्ष जहाँ इसे सराह रहा है वही दूसरी और कुछ इसे छलावा बता रहे है. बजट को लेकर राजनितिक दलों की राय भी अलग अलग है.

आम बजट को बीजेपी के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने देश के विकास और गरीबों के हित के प्रति समर्पित बताया.

रेल में बायो टॉयलेट, स्वचालित सीढ़ी और दिव्यांगों के लिये की गयी घोषणाओं को प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार ने बेहतर निर्णय करार दिया है. उन्होंने स्वच्छता की लिए इसे बेहतर विकल्प बताया.

वही श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि आम बजट टैक्स में छूट, डिजिटल पेमेंट में रियायत तथा देश के विकास में किये गए नीति निर्धारण को बेहतर बताया.

डिजिटल क्रांति के लिए ग्रामीण इलाकों में wi-fi और किसानों के लिए तैयार नीति देश की GDP को बढ़ावा देगी.

हालांकि आम बजट के साथ पेश किये गए रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जैद अहमद ने कहा कि आम बजट की तरह रेल बजट से लोगो की उम्मीद रहती है लेकिन इस बजट में यह पता ही नही चला की कब रेल बजट पेश किया गया. नई ट्रेन की घोषणा, रूट विस्तार और यात्री सुविधाओं की घोषणा की आस लगी रहती है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नही होने से लोगों को निराशा हाथ लगी.

पश्चिमोत्तर बिहार चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया बजट को संतुलित बताते हुए कहा कि बजट में व्यापारियों को कोई खास लाभ नहीं है. हालांकि टैक्स में छूट मिलने से थोड़ी राहत मिलेगी.

भाजपा केंद्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्य साहेब रजा खान ने बजट को लेकर वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया है. उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए बजट में 4195 करोड़ दिए जाने को लेकर कहा कि इससे अल्पसंख्यकों में सरकार के प्रति विश्वाश बढ़ा है.

0Shares

छपरा: विद्यादायिनी माँ सरस्वती पूजा बुधवार को धूमधाम से की गयी. शहर से लेकर प्रखंडों में विभिन्न स्कूल, कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थानों से लेकर पूजा पंडालों में स्थापित माँ सरस्वती की सभी ने आराधना की.

सरस्वती पूजा के अवसर पर स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं ब्रेनवेयर कंप्यूटर अकादमी, होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में माँ सरस्वती की मूर्ती स्थापित कर छात्र छात्राओं ने पूजा अर्चना की.

 

0Shares

छपरा: जयनारायण सिंह सोलंकी स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में नराव की टीम ने गोपालपुर की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया. फाइनल मैच में नराव ने 55 अंक अर्जित कर जीत हासिल की, जबकि गोपालपुर की टीम 30 अंक ही अर्जित कर सकी.

नराव की टीम ने मैच में शुरू से ही पकड़ मजबूत करनी  शुरू कर दी थी. कप्तान सूरज कुमार की नेतृत्व में फाइनल मुकाबला खेलने उतरी नराव की टीम ने गोपालपुर की टीम पर मैच में शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखा और इसका फायदा भी उन्हें जीत के साथ मिला. टीम ने बड़े अंतर से जीत हासिल किया. kabaddi1

इससे पहले महिला वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम को छपरा की टीम ने हराकर ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया. इससे पहले फ़ाइनल मैच में खिलाडियों से रामदयाल शर्मा, होली किड्स स्कूल के निदेशक सत्येन्द्र कुमार शर्मा, कबड्डी संघ के संरक्षक व स्व. जय नारायण सिंह सोलंकी के पुत्र रमाकांत सोलंकी ने परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया. मैच में कमेंट्री भंवर किशोर ने की. मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक शिशु पार्क में मौजूद थे. इस अवसर पर यशपाल कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, सभापति बैठा, सुरेश प्रसाद सिंह, पंकज चौहान, पंकज कुमार कश्यप, राकेश कुमार.

छपरा टुडे ने इस मैच का FB LIVE प्रसारण किया.

यहाँ देखे मैच का FB LIVE प्रसारण

0Shares

छपरा(संतोष कुमार बंटी): निश्चय यात्रा के तहत छपरा पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में सरकार बनने के साथ ही बिहार के विकास को लेकर महागठबंधन के सभी दलों के साझा से 7 निश्चय की रुपरेखा तैयार की गयी. जिसमे लोगो की बुनियादी सुविधाओ का ध्यान रखा गया. निश्चित समय और नियत प्रावधानों के अनुरूप 7 निश्चय की शुरुआत हुई. सात निश्चय के तहत हो रहे कार्यो की देख रेख को लेकर निश्चय यात्रा प्रारंभ की गई. जिसके 9 वें चरण में छपरा आने का अवसर मिला हैं. 07

उन्होंने कहा कि 7 निश्चय के तहत हो रहे कार्यो के प्रारंभिक चरण में इस यात्रा के तहत सारण जिला 36वां जिला है. उन्होंने कहा कि कार्य के प्रारंभिक चरण में खामियों को चिन्हित कर उसके लिए बेहतर योजना बनाई जायेगी जिससे कि 7 निश्चय को शत प्रतिशत बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7 निश्चय की जानकारी देते हुए कहा कि सूबे के लोगों के लिए “हर घर नल का जल” की योजना के तहत राज्य के प्रत्येक घर में 4 वर्षो में जल पहुचने का लक्ष्य है. पुरे देश में बिहार एक ऐसा राज्य है जिसने यह सोचने का कार्य किया. गाँव के वार्ड, पंचायत, प्रखंड और नगर निगम की पहल से यह सार्थक हो रहा है.

उन्होंने कहा कि गाँधी और लोहिया ने कहा था कि विकेंद्रीकरण जरुरी होता है. असल मायने में बिहार में ही सत्ता का विकेंद्रीकरण हो रहा है. पुरे सूबे में प्रत्येक वर्ष एक पंचायत के तीन वार्ड में नल का जल पहुँचाया जायेगा. उन्होंने “शौचालय निर्माण घर का सम्मान” के तहत बनाये जा रहे शौचालयों के बारे में कहा कि प्रेरणा से इस निश्चय की पूर्ति हो रही है. सबो की दिलचस्पी से यह कार्य प्रगति पर है. “हर घर बिजली लगातार” के निश्चय के जरिये बिजली का सर्वे करा कर कनेक्सन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में भी कई गाँव में जल जमाव की स्थिति बनी रहती है लेकिन “घर तक पक्की गली नालियां” से ग्रामीण इलाको की सूरत बदल रही है. इसके अलावे “आरक्षित रोजगार, महिलाओ का अधिकार” में राज्य सरकार नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देकर स्वावलंबी बना रही है. उन्होनें कहा कि सूबे के 13 प्रतिशत छात्र छात्राये ही पहले आगे पढ़ पाते थे लेकिन “अवसर बढ़ें आगें पढ़ें” के तहत राज्य के 40 प्रतिशत छात्रों को आगे पढने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत राशि उपलब्ध कराईं जा रही है.

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से आह्वान किया कि सभी अभिभावक इस बात की चिंता छोड़ दें. सभी बैंकों को सिर्फ मूलधन और सुद रकम की गारंटी सरकार ले रही है. सभी जिले में डीआरसीसी का निर्माण किया गया है. जहां आवेदन की पूर्ण जानकारी के साथ साथ आधार, पैन कार्ड का आवेदन किया जा सकता है.

इस दौरान उन्होंने सदर प्रखंड के छात्र सूरज कुमार को सारण का प्रथम स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड भी दिया. अपने 7 वे निश्चय को बताते हुए उन्होंने कहा कि युवा आगे बढेगा तो बिहार आगे बढेगा इसके लिए युवाओ का कुशल बनना जरुरी है. 08

राज्य के सभी प्रखंडो में कौशल केंद्र की स्थापना की जा रही है जहाँ युवा हिंदी अंग्रेजी बोलना सिखने के साथ साथ कम्प्यूटर और व्यवहार कौशल सीखेंगे. उन्होंने कहा कि देश में शराबबंदी को लेकर बिहार ने अपनी अलग ही पहचान बने है कल तक जो पुरुष घर जाकर झगडा किया करते थे आज हाथ में सब्जी लेकर घर जा रहे है. समाजिक परिवर्तन और व्यवहार परिवर्तन का ही यह असर है कि मानव श्रृंखला बनाकर बिहार ने एक नया इतिहास बनाया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चीन अफीम से निकल कर आगे बढ़ा, ठीक उसी प्रकार भारत नशा को बंदकर आगे बढ़ेगा.

इसे भी पढ़े:  निश्चय यात्रा: दलित बस्ती में दिखा उत्सव जैसा नजारा, खिले चेहरे

इसे भी पढ़े: निश्चय यात्रा: जलंधर मांझी के घर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, खायी मिठाई

वही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जननायक, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, भिखारी ठाकुर की धरती को नमन करते हुए कहा कि सारण जिले में विकास की धारा अनवरत बहती रहेगी. यहाँ की धरती से अलग ही लगाव है. उन्होंने पिता लालू यादव के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान रेल चक्का फैक्ट्री के निर्माण और अन्य कार्यो को बताते हुए कहा कि इस जिले के लिए प्रभारी मंत्री बनाये जाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यो को लेकर महागठबंधन की सरकार सात निश्चय योजना चला रही है. जिसकी समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे है. उन्होंने विरोधियो पर प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोग अफ़वाह फैलाते है लेकिन महागठबंधन सरकार जनता से किये गए वादों को पूरा कर रही है. 

कार्यक्रम को परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय, खनन मंत्री मुनेश्वर चौधरी, जीतेन्द्र कुमार राय ने भी संबोधित किया. अपने संबोधन में स्थानीय खैरा पंचायत की मुखिया नीलम कुमारी ने सरकार के कार्यो की प्रगति को जनता के समक्ष बताते हुए कहा कि पंचायत के वार्ड 7 के तहत 42 घरो में नल का जल, बिजली और शौचालय निर्माण के साथ साथ पक्की सड़क का निर्माण हुआ है. मुखिया ने मंचासीन मुख्यमंत्री से पंचायत में खेल मैदान, राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खुलवाले की मांग की. आगत अतिथियों का स्वागत जिलाधिकारी दीपक आनंद ने किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने किया. इससे पहले मुख्यमंत्री के खैरा पहुँचने पर उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.

इस अवसर पर विधायक मुद्रिका राय, मनोरंजन सिंह धूमल, पूर्व विधायक मंटू सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह, राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, खैरा की मुखिया नीलम कुमारी, नगरा प्रमुख मालती देवी आदि उपस्थित थे. 18

इसके बाद मुख्यमंत्री ने समाहरणालय सभागार में प्रमंडलीय समीक्षा बैठक की.  

 

0Shares

छपरा: सरस्वती पूजा बुधवार को मनाई जाएगी. इसे लेकर युवाओं के द्वारा तैयारियां की जा रही है. शहर के विभिन्न मूर्तिकारों के दुकानों पर मूर्तियों को खरीदने पहुंचे युवाओं की भीड़ जुट रही है.

छपरा शहर के श्यामचक, गाँधी चौक, भगवान् बाज़ार में मूर्तिकारों की दुकानों पर विभिन्न पूजा समिति के सदस्य अपनी मूर्तियों के लिए पहुँच रहे है. मूर्तियों को सजाने सवारने के बाद ले जाया जा रहा है. छपरा में बनी मूर्तियों को जिले के बाहर बलिया, सीवान आदि स्थानों से आये लोगों के द्वारा खरीद कर ले जाया जाता है. इसे लेकर छपरा जंक्शन पर भी मूर्तियों को ले जाते युवा देखे जा सकते है.

सरस्वती पूजा को लेकर युवाओं में उत्साह रहता है. सभी मिलजुल कर विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करते है.

0Shares

छपरा: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौवें चरण की निश्चय यात्रा के तहत मंगलवार को सारण पहुँच रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी में पूरा शहर बैनर और पोस्टर से पटा दिख रहा है. शहर की सड़कों की मरम्मती की जा रही है. चौक चौराहों पर सात निश्चयों की जानकारी से जुड़े होर्डिंग लगाये गए है.

मुख्यमंत्री जिले के खैरा के रामपुर कला दलित टोला में पहुंचेंगे. यहाँ वह सात निश्चय के अंतर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसके बाद रामपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. यहाँ से मुख्यमंत्री छपरा आयेंगे जहाँ समाहरणालय में प्रमंडल के तीनों जिलों के अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन तीन ज़िलों में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. सारण प्रमंडल के तीन जिलों गोपालगंज, सिवान और छपरा में जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, बिहार लोक शिकायत निवारण केंद्र, प्रखंड कौशल विकाश केंद्र, लोक सेवाओं के अधिकार केंद्र की समीक्षा की जायेगी. इसके अलावे 7 निश्चय के योजनाओ की प्रगति, शराबबंदी, विधि व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी.

0Shares