छपरा: आगामी होली एवं ग्रीष्मकाल के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 05115, 05116 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक विषेष गाड़ी 17 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है.

05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक विषेष गाड़ी प्रत्येक वृहस्पतिवार 07, 14, 21, 28 मार्च, 04, 11, 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई, 06, 13, 20 एवं 27 जून, 2017 को छपरा से 16.30 बजे प्रस्थान कर सीवान से 17.45 बजे, थावे से 18.22 बजे, तमकुही रोड से 19.04 बजे, पड़रौना से 19.36 बजे, कप्तानगंज से 20.10 बजे, गोरखपुर से 21.15 बजे, खलीलाबाद से 22.02 बजे, बस्ती से 22.30 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.10 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.10 बजे, तथा मुरादाबाद से 08.45 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 12.00 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 05116 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक विषेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार 08, 15, 22, 29 मार्च, 05, 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई, 07, 14, 21 एवं 28 जून, 2017 को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.15 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 00.25 बजे, गोण्डा से 02.40 बजे, बस्ती से 03.45 बजे, खलीलाबाद से 04.12 बजे, गोरखपुर से 05.20 बजे, कप्तानगंज से 06.02 बजे, पड़रौना से 06.40 बजे, तमकुहीरोड से 07.12 बजे, थावे से 07.54 बजे तथा सीवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 10.00 बजे पहुॅचेगी.

इस विषेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगेगें.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ महाचंद्र सिंह के नामांकन में शामिल होने छपरा पहुंचे बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत की. 

उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहा कि नीतीश और लालू ने सूबे की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है. BSSC में बहाली धांधली के तहत हुई है और नीतीश सरकार SIT का नाटक कर ग्रेजुएट्स का भविष्य चौपट कर रही है. इस चुनाव में स्नातक मतदाता उनका जबाब एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर देंगे.

इस दौरान भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन समेत कई लोग उपस्थित थे. 

0Shares

छपरा: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान जनहित में जितने भी कार्य किये गये हैं उसके आधार पर जनता में उत्साह है और इसी उत्साह के बदौलत प्रत्याशी की जीत दर्ज होगी.

जीतन राम मांझी सारण स्नात्तक निर्वाचन क्षेत्र से NDA के प्रत्याशी डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह के नामांकन के दौरान छपरा पहुंचे थे. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि लोगों में जोश है, शिक्षकों में जोश है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है की हम जीत की ओर अग्रसर हैं. उन्होंने कहा कि बतौर सीएम वह पहले व्यक्ति है जिन्होंने नियोजित शिक्षक, वित्त रहित शिक्षक सहित अन्य संविदा पर बहाल कर्मियों के लिए पहल की. कमिटी बनाई गई, कार्य भी हुआ. अगर फ़रवरी-मार्च तक सरकार रह जाती तो कार्य भी पूरा हो जाता. 

उन्होंने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की बदले की भावना से सोंची समझी राजनीति के तहत MLC का उपचुनाव करने की तैयारी ज़ारी थी. लेकिन न्यायलय के आदेश ने ऐसा नही होने दिया. जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस प्रकार मैंने शिक्षक हित में काम किया है उसी तरह मैं शिक्षकों के नाम पर लगे नियोजित शब्द के कलंक को भी हटाने का कार्य करूंगा. 

उन्होंने प्रत्याशी महाचंद्र सिंह के बारे में कहा की उन्होंने 36 वर्षों से बिना ज़ात पात की राजनीति लोगों के कार्य किया है जिसका फल आज नामांकन के दौरान देखने को मिला है. यह उनका अपनत्व ही है कि पुरे क्षेत्र के भारी संख्या में मतदाताओं के साथ साथ सांसद, विधायक, पार्टी के बड़े नेता मौजूद थे.

advt

इसे भी पढ़े: स्नातक निर्वाचन: पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने किया नामांकन

वहीँ बीजेपी के अरुण कुमार ने कहा की NDA के प्रत्याशी सभी स्थानों पर जीत दर्ज कर रहे है. लोगों में उत्साह है और उनके उत्साह को सहेजने की ज़रुरत है.

इसे भी पढ़े: स्नातक निर्वाचन: निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह ने किया नामांकन

प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, हम जिलाध्यक्ष सतीश सिंह, विनय सिंह, ज्ञानचंद्र मांझी, शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, अशोक सिंह, रणजीत सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में नामांकन ने अब रफ्तार पकड़ लिया है. बुधवार को एनडीए के हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मतदाता उनके द्वारा किये गए कार्यों के आधार पर मतदान करेंगे. advt

 

नामांकन दाखिल करने के बाद आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मंत्री वृशिण पटेल, नरेंद्र सिंह, बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, धर्मेन्द्र चौहान आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: आगामी होली एवं ग्रीष्मकाल के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 08631/08632 राॅची-छपरा-राॅची के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है.

08631 राॅची-छपरा साप्ताहिक विषेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार 05, 12, 19, 26  अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई, 07, 14, 21 एवं 28 जून, 2017 को राॅची से 18.05 बजे प्रस्थान कर मूरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेषनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 12.15 बजे छपरा पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 08632 छपरा-राॅची साप्ताहिक विषेष गाड़ी प्रत्येक वृहस्पतिवार 06, 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2017 को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, धनबाद, बोकरो स्टील सिटी, मूरी स्टेषनों पर रूकते हुए राॅची दूसरे दिन 05.35 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष गाडी की संरचना में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगेगें.

0Shares

छपरा: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के पहले दिन ही छपरा शहर के आधा दर्जन परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण जिलाधिकारी दीपक आनंद ने किया एवं कदाचार में लिप्त 30 छात्रों को परीक्षा से निष्कासित किया.

जिलाधिकारी ने बताया कि सदर अनुमंडल छपरा में जिला स्कूल छपरा 04, जयप्रकाश महिला काॅलेज में 08, मिश्री लाल साह आर्य कन्या विद्यालय में 03, तप्सी सिंह में 04, सारण एकेडमी में 01 सहित 36, सोनपुर अनुमंडल में 10, एसपीएस सेमिनरी में 03, पीआर काॅलेज में 01, मिडिल स्कूल बतरौली में 01, रामसुन्दर दास महिला काॅलेज सोनपुर में 05 कुल 46़ छात्रो को कदाचार करते हुए पाये जाने पर परीक्षा से निष्कासित किया गया. सोनपुर अनुमंडल में एक छात्र को गिरफ्तार भी किया गया.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिन इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों पर अभिभावकों की संख्या ज्यादा नजर आयेगी, उस परीक्षा केन्द्र के इर्द-गिर्द विशेष छापेमारी कर कदाचार में सहयोग करने वाले अभिभावकों एवं अवांछित तत्वों को जेल भेजकर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किसी भी परीक्षा केन्द्र पर अगर छात्र कदाचार करते हुए पकड़े जायेंगे, तो उस केन्द्र के वीक्षकों, केन्द्राधीक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अगर परीक्षा केन्द्र से चीट-पुर्जा पाया जाता है तो परीक्षार्थियों के साथ केन्द्राधीक्षकों एवं वीक्षको पर भी कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

छपरा: सारण स्नात्तक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डॉ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने नामांकन किया. उन्होंने 3-सारण स्नात्तक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के समक्ष अपने नामांकन का पर्चा दो सेटों में दाखिल किया.

नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाताओं के समक्ष अपने द्वारा किये गए शैक्षणिक कार्यों के आधार पर वोट मांगने जा रहा हूँ. सभी से उनके पास जाकर मिल रहा हूँ न कि उनको अपने पास बुलाकर.advt_ct

यहाँ देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि चुनाव में ‘समान कार्य समान वेतन’, अनुकम्पा के आधार पर नियोजित शिक्षक की बजाय नियमित शिक्षक की नियुक्ति जैसे मुख्य मुद्दे होंगे. उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के सभी जिलों में वकालत की पढाई शुरू करने के लिए प्रयास करने की बात कही. उन्होंने अप्रशिक्षित शिक्षकों को जल्द से जल्द प्रशिक्षित करने को कहा जिससे कि विद्यालयों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों से है. बावजूद इसके इस बार कई मिथक टूटेंगे.

0Shares

छपरा: भोजपुरी फिल्म “रंगदारी टैक्स ” के प्रमोशन को लेकर फिल्म की टीम छपरा पहुंची. फिल्म के नायक यश कुमार और नायिका प्रीति सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम के सब-एडिटर संतोष कुमार से खास बातचीत में फिल्म के बारे में अपने अनुभव साझा किये.

अभिनेता यश कुमार ने फिल्म ‘रंगदारी टैक्स’ के बारे में बताया कि यह फिल्म अन्य फिल्मों से हट के हैं. पूरी फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित हैं. फिल्म में दर्शकों को मार धार, एक्शन, रोमांस, थ्रिलर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक हैं.

यश कुमार ने बताया कि फिल्म उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस की नाक में दम कर देने वाले कुख्यात माफ़िया श्रीप्रकाश शुक्ला के वास्तविक जीवन पर आधारित पहली भोजपुरी फिल्म हैं. फिल्म के नायक यश कुमार अबतक 15-16 फिल्मों में काम कर चुके है. जिनमे मुख्य रूप से सपेरा, इच्छाधारी, राजा जी आई लव यू, दिल लागल दुपट्टा वाली से और दिलदार सवारियां शामिल है.SONY DSC

अपनी आने वाली फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि एक्शन राजा, एक रजाई तीन लुगाई, कसम पैदा करने वाले की, रुद्रा, इंडिया vs पाकिस्तान की सूटिंग चल रही हैं. भोजपुरी फिल्म की अश्लीलता को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म अश्लील नही होती है, गाने अश्लील होते है. प्रतिदिन सैकड़ों एल्बम बन रहे है जिनमे द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग गानों के लिए हो रहा है. जिससे भोजपुरी फिल्म दूषित हो रही है.

वही फिल्म की नायिका प्रीति सिंह ने बताया कि फिल्म पूरी तरह पारिवारिक है. जिसे परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठ कर देख सकते है. वर्तमान समय में दर्शकों की दूरी सिनेमा घरों से बढ़ रही है. लेकिन यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर अपनी ओर आकर्षित करेगी. तन्वी मल्टीमिडिया के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता मनोज कुमार एवं पंकज मिश्रा है. फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. फिल्म आगामी 17 फरवरी को रिलीज हो रही हैं. मौके पर पीआरओ सर्वेश कश्यप, कुंदन कुमार मौजूद थे.

0Shares

छपरा: भोजपुरी फिल्म “रंगदारी टैक्स ” के प्रमोशन को लेकर फिल्म की टीम छपरा पहुंची. फिल्म के नायक यश कुमार और नायिका प्रीति सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम के सब-एडिटर संतोष कुमार से खास बातचीत में फिल्म के बारे में अपने अनुभव साझा किये.
अभिनेता यश कुमार ने फिल्म ‘रंगदारी टैक्स’ के बारे में बताया कि यह फिल्म अन्य फिल्मों से हट के हैं. पूरी फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित हैं. फिल्म में दर्शकों को मार धार, एक्शन, रोमांस, थ्रिलर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक हैं.
यश कुमार ने बताया कि फिल्म उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस की नाक में दम कर देने वाले कुख्यात माफ़िया श्रीप्रकाश शुक्ला के वास्तविक जीवन पर आधारित पहली भोजपुरी फिल्म हैं. फिल्म के नायक यश कुमार अबतक 15-16 फिल्मों में काम कर चुके है. जिनमे मुख्य रूप से सपेरा, इच्छाधारी, राजा जी आई लव यू, दिल लागल दुपट्टा वाली से और दिलदार सवारियां शामिल है.SONY DSC


अपनी आने वाली फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि एक्शन राजा, एक रजाई तीन लुगाई, कसम पैदा करने वाले की, रुद्रा, इंडिया vs पाकिस्तान की सूटिंग चल रही हैं. भोजपुरी फिल्म की अश्लीलता को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म अश्लील नही होती है, गाने अश्लील होते है. प्रतिदिन सैकड़ों एल्बम बन रहे है जिनमे द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग गानों के लिए हो रहा है. जिससे भोजपुरी फिल्म दूषित हो रही है.
वही फिल्म की नायिका प्रीति सिंह ने बताया कि फिल्म पूरी तरह पारिवारिक है. जिसे परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठ कर देख सकते है. वर्तमान समय में दर्शकों की दूरी सिनेमा घरों से बढ़ रही है. लेकिन यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर अपनी ओर आकर्षित करेगी. तन्वी मल्टीमिडिया के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता मनोज कुमार एवं पंकज मिश्रा है. फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. फिल्म आगामी 17 फरवरी को रिलीज हो रही हैं. मौके पर पीआरओ सर्वेश कश्यप, कुंदन कुमार मौजूद थे.

0Shares

छपरा: इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा मंगलवार से जिले के 68 परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा के लिए छपरा में 56, सोनपुर और मढ़ौरा में 6-6 परीक्षा केंद्र बनाए गए है.

परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भी व्यापक बंदोबस्त किए है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि हाल में हुई कुछ घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल सञ्चालन के लिए तैयारी की गयी है.

“परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नक़ल पाये जाने की स्थिति में सम्बंधित केंद्राधीक्षक और वीक्षक आदि को पूर्ण रूप से जिम्मेवार मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.”

परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर की परिधि में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. 

मुख्य गेट पर होगी जांच

इंटर की परीक्षा केन्द्रों के मुख्य गेट पर दण्डाधिकारी सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र एवं अन्य संदेहास्पद वस्तु की जांच कर ही अंदर प्रवेश करने देंगे. परीक्षा में मोबाईल फोन, ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्राॅनिक गैजेट, चिट, काॅपी, किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से रखी जाएगी नजर
सभी परीक्षा केन्द्रों पर बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक विडियोग्राफर की व्यवस्था की गयी है.

नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना

अनुमंडल पदाधिकारी सदर परिसर में परीक्षा हेतु नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका नंबर 06152-242444 है. जो परीक्षा के दौरान प्रतिदिन 7 बजे से 5 बजे तक खुला रहेगा. इस नम्बर पर परीक्षा संबंधी कोई भी शिकायत की जा सकती है.

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन दिन प्रतिदिन अपने उत्कृष्ट बनने की एक एक सीढ़ी चढ़ रहा है. जंक्शन को सुन्दर और आकर्षक बनाने में रेलवे भी पीछे नही है. युद्ध स्तर पर एक के बाद कार्य किये जा रहे है जिससे छपरा और जक्शन पर आने वाले यात्रियों को सुविधा मिले. सोमवार को छपरा जंक्शन के बाहरी परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिये स्वचालित सीढ़ी लगाने का काम शुरू हो गया.16731834_1203406523111150_2138814992_o

वैसे तो सीढ़ी लगाने का कार्य पूर्व में भी चल रहा था लेकिन विभागीय कारणों के कारण सिर्फ सीढ़ी लगाने का काम ही बाकि था. स्वचालित सीढ़ी जंक्शन के दोनों दिशाओं में बाहर की ओर लगाई जा रही है.बताया जा रहा कि अगले माह तक इसका कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

0Shares

छपरा: विधान परिषद् के सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की अधिसूचना निर्वाची पदाधिकारी सह सारण के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने जारी कर दी. इसके साथ ही नामांकन करने का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया.

नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होकर 20 फरवरी (सोमवार) तक चलेगी. अभ्यर्थी 23 फ़रवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. स्नातक मतदाता 9 मार्च को मतदान करेंगे और 15 मार्च को मतगणना होगी.

स्नातक चुनाव का कार्यक्रम
नामांकन: 13 से 20 फ़रवरी तक
नामाकन पत्रों की संवीक्षा: 21 फ़रवरी
अभ्यर्थियों की नाम वापसी: 23 फ़रवरी
मतदान की तिथि: 9 मार्च
मतगणना: 15 मार्च

जिलावार स्नातक वोटर
पश्चिमी चंपारण: 10,903
पूर्वी चंपारण: 14,994
गोपालगंज: 13,798
सीवान: 19,108
सारण: 11,354

पांच जिलों में बनाये गए मतदान केंद्र
पश्चिमी चंपारण: 20
पूर्वी चंपारण: 38
गोपालगंज: 18
सीवान: 28
सारण: 39

0Shares