छपरा: होली के त्योहार के आने के एक हफ्ते पहले ही सभी होली के खुमार में दिख रहे थे. मौका था सारण जिला वैश्य महासभा के द्वारा आयोजित होली मिलन सह अभिनंदन समारोह का.

कार्यक्रम का शुभारम्भ आरा के विधान पार्षद राधा चरण साह सेठ जी तथा स्थानीय विधायक डॉ. सी एन गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया. विधान पार्षद राधा चरण साह सेठ जी को सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने अंग वस्त्र तथा सचिव राजेश कुमार ने पगड़ी पहना कर तथा गंगोत्री प्रसाद ने तलवार भेंट कर सम्मानित किया. छपरा के विधायक डा० सी एन गुप्ता को लक्ष्मी नारायण प्रसाद अधिवक्ता ने अंग वस्त्र तथा ओमप्रकाश स्वर्णकार ने पगड़ी पहनाकर तथा सारण जिला वैश्य महासभा के मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने तलवार दे कर सम्मानित किया. 

????????????????????????????????????

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने होली पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वही लोक गायक रामेश्वर गोप ने होली गीत गाकर समां बांध दिया. हास्य कवि सत्येन्द्र दूरदर्शी ने अपने हास्य कविता पाठ से लोगो को होली के खुमार का अहसास कराया. 

????????????????????????????????????

कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने किया. कार्यक्रम का संचालन सारण जिला वैश्य महासभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. स्वागत प्रो० सिया शरण प्रसाद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उमा शंकर साहू ने किया.

इस अवसर पर राजेश फैशन, प्रभु जी अग्रहरी, राजु ब्याहुत, जयचन्द प्रसाद, प्रदीप कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र साह, बिजय ब्याहुत, राजेश नाथ प्रसाद, शिव कुमार गुप्ता, उमाशंकर साहु, मुंगा लाल शास्त्री, रवि भूषण हँसमुख, छठ्ठीलाल प्रसाद, ई.दीन दयाल साह, बैजनाथ प्रसाद, प्रदीप कुमार अधिवक्ता, उमाशंकर प्रसाद, सुनील महेश्वरी, गोपाल गोयन्का आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

0Shares

छपरा: रोटरी एवम् रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को इको फ्रेन्डली होली के लिए साईकिल वाक का आयोजन किया गया. साईकिल वाक का शुभारंभ रोट्रेक्ट चेयरमैन श्याम बिहारी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

साईकिल वाक का नेतृत्व रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चाँद ने किया. वाक राहत रोड से आरंभ होकर कटहरी बाग, मौना नीम, नगरपालिका चौक, पंकज सिनेमा, कटरा, डाक बंगला रोड, साहेबगंज, सोनारपट्टी चौक, खनुआ होते हुए राहत रोड में समाप्त हुआ.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया साईकिल वाक के माध्यम से शहरवासियों को इको फ्रेन्डली होली खेलने का सन्देश दिया गया. अबीर-गुलाल से होली खेलें जिससे रंगों से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. पानी का कम-से-कम उपयोग करें. होली में गुलाल हो, रंगों की बहार हो, गुझिया की मिठास हो, बिन पानी का त्यौहार हो, जैसे सन्देश के साथ साईकिल वाक किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, डॉ.मदन प्रसाद, रतनलाल, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चाँद, सचिव मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद एखलाक, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार, मोहम्मद इमरान, अभिषेक कुमार सोनी, श्रीराम कुमार, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल, आयुष राज, दिपु कुमार जायसवाल, अमन राज, निकुंज कुमार ने मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

0Shares

छपरा: शहर के पहले फ्लाईओवर पर लगे लाइट जब शनिवार की शाम जली तो फ्लाईओवर रौशनी से जगमगा उठा. जब से फ्लाईओवर का निर्माण हुआ है उस पर लगी लाइट पहली बार जली है.

आपको बता दें कि विगत दिनों जिलाधिकारी दीपक आनंद ने फ्लाईओवर पर लगे लाइट को जल्द ठीक कर चालू करने का निर्देश सम्बंधित विभाग को दिया था. 

बताते चलें कि शहर के इस फ्लाईओवर पर पिछले पांच छः माह से गाड़ियाँ दौड़ रही है. इस फ्लाईओवर के बनने से घंटों का सफ़र अब मिनटों में तय होता है. फ्लाईओवर के बनने के पहले ढाला पर घंटों जाम का सामना करना पड़ता था.

0Shares

छपरा: होली के त्योहार के पूर्व जिले के सभी पीडीएस दुकानदारों को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने राशन किरासन का वितरण सभी उपभोक्ताओं के बीच करने का आदेश दिया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में ही सभी डीलरो के बीच उपभोक्ताओं की भौगोलिक दूरी के आधार पर समानुपातिक कर दिया गया है ताकि डीलर और उपभोक्ताओं के बीच की दूरी कम हो सकें. अगर कोई पीडीएस दुकानदार आदेश का अनुपालन नहीं करता है, उसके विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर पीडीएस दुकानदार की अनुज्ञप्ति रद्द करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर जल्द ही यात्रा और सुगम हो जाएगी. इस राजमार्ग की सूरत बदलेगी गाड़ियां फर्राटे मारकर दौड़ेंगी. जिससे विकास को रफ़्तार मिलेगी.

केंद्रीय कौशल एवं उद्यमिता मंत्री सह छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पहल पर एनएच-19 के उन्नयन कार्य के लंबित राशि की स्वीकृति प्रदान कराई है. पूर्व के संप्रग सरकार द्वारा राशि नहीं देने पर एनएच-19 की चार लेन वाली परियोजना लंबित हो गई थी. जिसके कारण इस राजमार्ग पर यात्रा करना कष्टदायक साबित हो रहा था. इसे देखते हुए केंद्रीय मंत्री श्री रूडी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतीश गडकरी से मिलकर एनएच के लिए 382.94 करोड़ राशि की स्वीकृति दिलाई है. जिसकी पहली किश्त 42 करोड़ रुपये जारी कर दी गई है ताकि परियोजना को ससमय जून 2018 में पूरा कर लिया जाए.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इसके लिए राशि की कमी नहीं होगी.

छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय द्वारा शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर बताया गया कि केंद्रीय कौशल विकास मंत्री ने पिछले दिनों पटना में राज्य के परिवहन मंत्री से भी मुलाकात कर इस संबंध में राज्य सरकार से भी पहल करने की बात कही है. बयान में कहा गया है कि श्री रूडी द्वारा छपरा के विकास के लिए नई-नई परियोजनाओं को लाया जा रहा है. केन्द्र सरकार बिहार के चंहुमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के विकास के लिए कटिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि इस सड़क के उन्नयन से प्रमंडलीय मुख्यालय को पटना से जोड़ने वाले इस पथ का महत्व और बढ़ जाएगा जब सोनपुर-दीघा, आरा-छपरा सड़क पुल चालू हो जाएगा. इससे हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र का भी विकास होगा और यहां के स्थानीय लोगों के आर्थिक और सामाजिक पिछड़ेपन से भी छुटकारा मिलेगी. साथ ही कृषि उत्पाद को बिहार के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश का भी विस्तृत बाजार उपलब्ध हो सकेगा.

File Photo

 

0Shares

छपरा: शहर की सड़कों पर इन दिनों बिना नंबर प्लेट के ऑटो का परिचालन हो रहा है. दुर्घटना होने के बाद जागने वाला प्रशासन फिलहाल इन पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रहा है. 1

इन ऑटो पर तरह तरह की बातें तो लिखी गयी दिखती है पर नंबर का नहीं होना और कम उम्र के चालकों के द्वारा चलाया जाना कानूनन सही नहीं है. बावजूद इसके ना ही परिवहन विभाग और ना ही ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कुछ एक्शन लिया जा रहा है जिससे ऐसे ऑटो लगातार बढ़ते जा रहे है. 3

दुर्घटना घटने के बाद चालक और ऑटो मालिक पर कार्रवाई तो की जाती है पर समय रहते अगर प्रशासन सचेत रहे तो इसपर लगाम लगाया जा सकता है.

0Shares

छपरा: शहर के फूड विला होटल में शराब बरामद होने के बाद शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम होटल को सील करने पहुंची. होटल को सील करने के दौरान न्यूज़ संकलन को लेकर ईटीवी संवाददाता संतोष गुप्ता मौके पर पहुंचे.

थाने में दिए आवेदन के अनुसार समाचार संकलन करने पहुंचे ईटीवी संवाददाता संतोष गुप्ता से जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह ने धक्का मुक्की की और गली गलौज कर उनका कैमरा और माइक लोगो छीन लिया. पूरा मामला उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारीयों के सामने हुआ. घटना कैमरे में कैद हो गयी.

घटना के बाद  संवाददाता संतोष कुमार गुप्ता द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि संतोष गुप्ता के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.   

इस मामले को लेकर जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने घटना की निंदा करते हुए रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को भेजने की बात कही. 

घटना के बाद से पत्रकारों में रोष है.

0Shares

छपरा: शहर के 63 केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा जारी है. परीक्षार्थी ससमय अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर एग्जाम दे रहे है. प्रशासन की ओर से कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए पुख्ता इन्तेजाम किए गये है. ऐसे में परीक्षार्थियों के साथ आये अभिभावकों को आराम फरमाने के सिवाय और कुछ नही सूझ रहा है. अभिभावक परीक्षा केन्द्रों के समीप पेड़ों की छाँव एवं सार्वजनिक स्थलों पर जमा होकर परीक्षा समाप्त होने की प्रतीक्षा कर रहे है.

इन जगहों पर ठेले-खोमचे वाले की बिक्री बढ़ गयी है. वहीँ विगत सालों की तुलना इस वर्ष प्रशासन द्वारा बरती जा रही सख्ती को कोई सराहता दिख रहा है तो नकलचियों के होश फाख्ता है.

0Shares

छपरा/गोरखपुर: होली के त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिये रेल प्रशासन के द्वारा हावड़ा-आनन्दनगर-हावड़ा जनसाधारण विशेष गाड़ी के एक ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है

यह ट्रेन निम्न समय सारिणी के अनुसार चलेगी.

03067 हावड़ा-आनन्दनगर जनसाधारण विशेष गाड़ी

हावड़ा से 11 मार्च शनिवार को 22:50 बजे प्रस्थान बण्डेल दूसरे दिन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा से 15:45 बजे, सीवान से 16:35 बजे, भटनी से 17:35, देवरिया सदर से 18:00 बजे, गोरखपुर से 19:55 बजे छूटकर आनन्दनगर 21:10 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 03068 आनन्दनगर.हावड़ा जनसाधारण विषेष गाड़ी आनन्दनगर से 13 मार्च दिन सोमवार को 00:45 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 01:55 बजे, देवरिया सदर से 02:50 बजे, भटनी से 03:10 बजे, सीवान से 03:55 बजे, छपरा से 05:10 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, कियूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बण्डेल स्टेशनों पर रूकते हुये हावड़ा 20:15 बजे पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 13 कोच सहित कुल 15 कोच लगेंगे.

0Shares

छपरा: मैटिक परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किये है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होगा. किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में कदाचार नहीं होने दिया जाएगा और जो कोई भी इसमें लिप्त पाए जाएंगें उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होगी.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के तीनो अनुमंडलों में दण्डाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्रो के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की सघन जांच कराकर परीक्षा हाॅल में इन्ट्री कराये जा रहे है. केन्द्रों के आसपास मटरगश्ती करते हुए अभिभावक मिले और उनके पास चीट पुर्जा बरामद हुआ तो उनके विरूद्ध भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कोई छात्र कदाचार के लिप्त पाये जाते है तो परीक्षा से वंचित करते हुए उनके विरुद्व सुसंगत धाराआंे के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कदाचार की शिकायत मिलने एवं प्रमाणित होने पर परीक्षा कार्य में संलग्न सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

छपरा: निगरानी की टीम ने मलेरिया कार्यालय में तैनात क्लर्क को घुस लेते पकड़ लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार निगरानी की टीम ने मलेरिया कार्यालय में कार्यरत सुनील कुमार सिंह को 15 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. निगरानी की टीम को सुनील के पास से 11 हजार कैश भी मिला है.

बताया जाता है कि एक सेवानिवृत कर्मचारी को पेंशन दिलाने के एवज में 15 हजार घूस ले रहे थे लेकिन इसकी शिकायत पहले ही निगरानी को की जा चुकी थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने उनकी गिरफ्तार की.

0Shares

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपना 65 वां जन्मदिन मनाया. मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें तरह तरह के उपहार और सन्देश जरुर ही मिले होंगे. ऐसे में सारण के कलाकार अशोक कुमार ने उनके जन्मदिन के अवसर पर अपने अंदाज़ में बधाई दी.

अशोक ने सरयू नदी के किनारे रेत पर कलाकृति बना कर मुख्यमंत्री को बधाई दी. मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ साथ उन्होंने उनके लिए बधाई सन्देश भी लिखे थे.

सारण के इस सैंड कलाकार ने अपनी रेत पर बनाई कलाकृतियों के माध्यम से सारण के साथ साथ पुरे प्रदेश में अपना स्थान बनाया है. वे लगातार सैंड आर्ट के माध्यम से समाज को सन्देश देने में जुटे रहते है.

0Shares