छपरा: विधान परिषद् के सारण स्नातक चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि है. नामांकन की प्रक्रिया 13 फ़रवरी से चल रही है. अब तक प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन दर्ज करने का नाजिर रसीद कटवा नामांकन का पर्चा ख़रीदा है.

इसे भी पढ़े: स्नातक चुनाव: महागठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र नारायण यादव ने किया नामांकन, उपमुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

इसे भी पढ़े: स्नातक निर्वाचन: पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने किया नामांकन

अभ्यर्थी 23 फ़रवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. स्नातक मतदाता 9 मार्च को मतदान करेंगे और 15 मार्च को मतगणना होगी.

स्नातक चुनाव का कार्यक्रम
नामांकन: 13 से 20 फ़रवरी तक
नामाकन पत्रों की संवीक्षा: 21 फ़रवरी
अभ्यर्थियों की नाम वापसी: 23 फ़रवरी
मतदान की तिथि: 9 मार्च
मतगणना: 15 मार्च

जिलावार स्नातक वोटर
पश्चिमी चंपारण: 10,903
पूर्वी चंपारण: 14,994
गोपालगंज: 13,798
सीवान: 19,108
सारण: 11,354

पांच जिलों में बनाये गए मतदान केंद्र
पश्चिमी चंपारण: 20
पूर्वी चंपारण: 38
गोपालगंज: 18
सीवान: 28
सारण: 39

0Shares

छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान शनिवार को कदाचार में लिप्त 42 छात्रो को निष्कासित किया गया. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि मढ़ौरा अनुमंडल से कदाचार में लिप्त 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि आज सदर अनुमंडल में 42 कदाचार में लिप्त छात्रो को निष्कासित किया गया.

एसडीएस काॅलेज जलालपुर – 9
हाईस्कूल नैनी – 2
जनक यादव बालिका उच्च विद्यालय – 1
रामजयपाल सिंह महिला काॅलेज – 5
जिला स्कूल – 1
पी0सी0 साईंस काॅलेज – 6
रामदयालु शुभनारायण डिग्री काॅलेज – 4
शांति निकेतन आवासीय विद्यालय से 3
बी0डी0 राम उच्च विद्यालय नगरा – 1
मिडिल स्कूल खैरा – 1
के0एम हाई स्कूल रायपुर गरखा – 1
गंगा सिंह काॅलेज छपरा – 3
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूूल – 1
जगदम काॅलेज छपरा – 3

जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि कदाचार में लिप्त छात्रों, अभिभावकों, वीक्षकों एवं केन्द्राधीक्षकों को कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर परीक्षा संचालन अधिनियम 1981, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 एवं बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

छपरा: सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने शनिवार को प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की. उन्होंने कहा कि प्रखंडों में अध्यक्ष के नामों की घोषणा के बाद उनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया.

यहाँ देखे लिस्ट 
WhatsApp Image 2017-02-18 at 12.29.26 PM

प्रेस वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, महासचिव नवल किशोर कुशवाहा, मो० फ़िरोज़, आनंद किशोर सिंह, ईश्वर राम, इम्तेयाज़ परवेज़ आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: कबड्डी के राष्ट्रीय टीम में सारण जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं. खिलाड़ियों के राष्ट्रीय टीम में चयन को लेकर सारण जिला कबड्डी संघ काफी उत्साहित है.

खिलाड़ियों के चयन की जानकारी देते हुए संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह और कोषाध्यक्ष सभापति बैठा ने बताया कि यह हर्ष की बात है कि एक साथ जिले से बालिका और बालक कबड्डी राष्ट्रीय टीम में खिलाड़ियों ने जगह बनाकर जिला और प्रखंड का नाम रौशन किया हैं.

उन्होंने बताया कि जूनियर बालिका वर्ग में काजल कुमारी और जूनियर बालक वर्ग में नराव के विकास कुमार और राजा कुमार सिंह ने जगह बनाया हैं.

श्री सिंह ने बताया कि तीनों खिलाडी पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर में आयोजित अभ्यास कैंप में भाग ले रहे है. खिलाड़ियों के चयन को लेकर संघ के अध्यक्ष रामाकांत सोलंकी, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप सहित संघ के सभी सदस्यों ने ख़ुशी जाहिर की है.

0Shares

छपरा : समाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों हेतु विशेष शिविर का आयोजन कराया जा रहा है.  जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि जिले के सभी छुटे हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का बैंक खाता एवं आधार संग्रहण हेतु विशेष अभियान के तहत सभी प्रखंड मुख्यालय परिसर में शिविर का आयोजन दिनांक 28.02.17 तक कराया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने बताया कि यदि कोई लाभार्थी अपना बैंक खाता एवं आधार संख्या अब तक उपलब्घ नहीं करा पाये है, तो उन्हें अंतिम रूप से यह अवसर दिया जा रहा है कि वे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में बैंक खाता संख्या एवं आधार संख्या उपलब्ध करावें, ताकि किसी पेंशनधारी को पेंशन से वंचित न होना पड़े.

0Shares

छपरा: आगामी 19 फरवरी को स्थानीय स्नेही भवन में ‘रज्जू भैया स्मृति व्याख्यानमाला’ के अष्टम पुष्प का आयोजन किया जायेगा.

“एकात्म मानव दर्शन एवं भारतीय आर्थिक चिंतन” विषय पर आयोजित इस व्याख्यानमाला में बतौर मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश के अर्थशास्त्री एवं क्षेत्र संघचालक डॉ बजरंग लाल गुप्ता होंगे. वही विशिष्ठ वक्ता के रूप में बिहार झारखण्ड उत्तर प्रदेश के प्रज्ञा प्रवाह संयोजक रामाशीष जी होंगे.

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता देवेश नाथ दीक्षित उपस्थित रहेंगे. जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष अवध किशोर मिश्रा ने दी.

0Shares

छपरा: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के दौरान शुक्रवार को कदाचार में लिप्त 16 छात्रो को निष्कासित किया गया.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि कि सोनपुर अनुमंडल में 01 तथा सदर अनुमंडल में 15 कदाचार में लिप्त छात्रो को निष्कासित किया गया.

सोनपुर अनुमंडल
रामसुन्दर दास महिला महाविद्यालय -1

सदर अनुमंडल
राम जयपाल महाविद्यालय – 1
जगलाल चौधरी महाविद्यालय – 01
अब्दुल क्युम अंसारी उच्च विद्यालय – 01
शिवजनम राय महाविद्यालय -5
आरडीएस पब्ल्कि स्कूल – 1
वी. सेमिनरी – 2
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल – 1
मिश्री लाल आर्य कन्या – 3

कुल 16 छात्रो को कदाचार में लिप्त पाये जाने पर परीक्षा से निष्कासित किया गया.

0Shares

 छपरा: सारण स्नातक चुनाव को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया है.

शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के समक्ष दिनेश सिंह ने अपना नामांकन चार सेटों में दाख़िल किया.

स्नातक चुनाव को लेकर दिनेश सिंह ने कहा कि यह चुनाव शिक्षित समाज का चुनाव है. पढ़े लिखे मतदाता जागरूक है और वह अपने प्रत्याशी को बखूबी जानते है. आम जनता के साथ पूरा शिक्षक समाज एक जुट है.मतदाताओं की एकजुटता शत प्रतिशत जीत को दर्शा रही

0Shares

छपरा (कबीर की रिपोर्ट): महागठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी डॉ वीरेंद नारायण यादव के नामांकन में छपरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नगरपालिका मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा देने वाले अब चुप है. अब यह नारा बदल कर बड़ बड़ मोदी, गड़बड़ मोदी. उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार को विशेष पैकेज के नाम पर बोली लगाई, गाली दिया और मुख्यमंत्री को अपमानित किया उन्हें जनता ने सबक सीखा दिया.

उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार के लोगों ने विधानसभा चुनाव में रगड़-रगड़ के धोया था, ठीक उसी तरह यूपी चुनाव में अखिलेश और राहुल धो रहे है. मोदी जी पांच राज्यों में हार चुके है. इस चुनाव में तो हराएंगे ही, आने वाले चुनाव में दिल्ली की गद्दी से उतारेंगे भी.

उन्होंने कहा कि आप छपरावासियों से मेरा पारिवारिक जुड़ाव है और अब मैं इस जिले का प्रभारी मंत्री भी हूँ. उन्होंने कहा कि जो गलती लोकसभा चुनाव में नवजवानों ने की थी, उसे विधानसभा चुनाव में सुधारा और जनता के हित में काम करने वालों को चुना. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है जब बिहार के भलाई और तरक्की के लिए जब दो बड़े नेता एक साथ आए. लेकिन अभी भी कुछ लोग है जिन्हें ये हजम नही हो रहा है और उनके पेट में दर्द हो रहा है.

महागठबंधन में दरार की ख़बरों उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे है कि ये गठबंधन टूटने वाला है. लेकिन ये बात आप लोगों को बता देना चाहता हूँ किये महागठबंधन टूटने वाला नही है. जो वादा महागठबंधन ने आप लोगों से किया था वो एक साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में और लालू जी के आशीर्वाद से सभी कामों का शुभारम्भ हो चुका है.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में महागठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने अपना नामांकन शुक्रवार को दाखिल किया. उन्होंने तीन सेटों में अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल के समक्ष दाखिल किया.

नामांकन के बाद स्थानीय नगरपालिका के मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया. सभा में लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने प्रत्याशी की तारीफ़ करते हुए उन्हें इमानदार और बुद्धिजीवी बताया.  उन्होंने कहा कि वक़्त आ गया है की एक सही उम्मीदवार को जितने का कार्य सभी करें जो आप लोगों की सेवा कर सकें.

श्री यादव ने कहा कि यहाँ के लोगों से हमारा पारिवारिक सम्बन्ध रहा है, पिता लालू यादव ने राजनीति की शुरुआत यही से की थी.
उन्होंने कहा कि जनता से किया वादा पूरा करते हुए लोगों के भलाई के लिए जो भी कदम उठाएंगे ईमानदारी से उठाएंगे.
लालू और नीतीश की एकजुटताकी जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की तरक्की के लिए प्रदेश के दो सबसे बड़े नेता एकजुट हुए है. जिससे कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है.

उन्होंने मतदाताओं से एकजुट होकर महागठबंधन प्रत्याशी वीरेंद नारायण यादव को अपना मत देने की अपील की.

सभा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय, खनन व भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, विधायक जितेन्द्र राय, राजद, कांग्रेस और जदयू के जिलाध्यक्ष  सहित पांचो जिले के विधायक व पूर्व विधायक मौजूद थे.

0Shares

छपरा: इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए शहर में पहुंचे हजारों परीक्षार्थियों को गुरुवार को विभिन्न सड़कों पर लगे जाम से दो चार होना पड़ा. ट्रैफिक जाम के कारण परीक्षार्थियों ने गली मुहल्ले की सड़कों को चुना. इन मार्गों पर भी जाम होने से परीक्षार्थियों के साथ साथ आम लोग भी परेशान दिखे.

घंटों तक जाम में फंसी लोगों की गढ़ियाँ रेंगती दिखी. छपरा शहर के निचले सड़क पर दहियावा पंकज सिनेमा रोड, अस्पताल चौक, नई बाज़ार, कटरा आदि जगहों पर परीक्षार्थियों के साथ साथ आम लोग जाम से जूझते दिखे.

मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने में जुटे ट्रैफिक पुलिस के द्वारा मुहल्लों की सड़कों पर लगने वाले जाम से निजाद दिलाने के लिए कोई कोशिश होती नहीं दिखी.

0Shares

छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कदाचार में लिप्त 35 छात्रों को निष्कासित किया गया. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि आज सोनपुर अनुमंडल में 6, मढ़ौरा अनुमंडल में 7 तथा सदर अनुमंडल में 22 कदाचार में लिप्त छात्रो को निष्कासित किया गया.

सोनपुर अनुमंडल अन्तर्गत शिशु संघ उच्च विद्यालय सोनपुर में 4, रामसुन्दर दास महिला महाविद्यालय में 2 कदाचार में लिप्त छात्रों को निष्कासित किया गया. वही मढ़ौरा अनुमंडल अन्तर्गत हाई स्कूल मढ़ौरा में 3, खेदन प्रसाद हाई स्कूल मढ़ौरा में 4 छात्रो को निष्कासित किया गया.

सदर अनुमंडल अन्तर्गत आरडीएम डिग्री काॅलेज छपरा में 6, शांति निकेतन आवासीय विद्यालय छपरा में 6, जे0एम0 हाई स्कूल रायपुरा गड़खा में 5, बी0डी0 राम हाईस्कूल नगरा में 5 छात्रो को कदाचार में लिप्त पाये जाने पर परीक्षा से निष्कासित किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि जिन केन्द्रों पर मोबाईल फोन, ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्राॅनिक गैजेट, चीट, काॅपी, किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि पाया जाता है, तो वीक्षकों एवं केन्द्राधीक्षको पर भी कार्रवाई होगी. परीक्षा केन्द्र पर सामुहिक नकल पाया जाने की स्थिति में संबंधित केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक पूर्ण रूप से जिम्मेवार होंगे.

0Shares