Chhapra: सारण पुलिस ने बनियापुर थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।  इसी क्रम में दिनांक – 09.08.2024 को बनियापुर थाना को सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से एक फोटो प्राप्त हुआ, जिसमें 02 युवकों द्वारा अपने हाथ में 01 देशी कट्टा व 02 जिन्दा कारतूस दिख रहा था।

उक्त फोटो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो में दिख रहा युवको की पहचान विकाश कुमार, उम्र- 19 वर्ष, पिता- गजेन्द्र राय, सा०- प्यारेपुर  प्रिंस कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता- पिंटू सोनी, सा०-सरैया, दोनों थाना- बनियापुर, जिला- सारण के रूप में की गयी।

इस सन्दर्भ में बनियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर उक्त दोनों युवको को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में एवं उनकी निशानदेही पर एक अन्य युवक रंजन कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता- स्व० बलिराम राम, सा०- खुर्द लौवा, थाना- जनता बाज़ार, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया, जिसकी तलाशी लेने पर एक अवैध देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

इस संबंध में बनियापुर थाना काण्ड संख्या-369/24, दिनांक 10.08.2024, धारा- 25(1-b)a/26/30/35 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है। 

0Shares

Chhapra: सिपाही भर्ती परीक्षा सॉल्वर गिरोह के 3 अन्य सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 राजकिशोर सिंह ने बताया कि  दिनांक-07.08.24 को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर भगवानबाजार थानान्तर्गत छापामारी कर सॉल्वर गैंग के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर अभ्यर्थियों का दस्तावेज एवं अन्य उपकरण बरामद किये गये थे तथा इस संबंध में भगवान बाजार थाना कांड संख्या-405/24 कांड दर्ज किया गया था।

तकनीकि अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के कम में यह बात प्रकाश में आई कि छपरा में उदय ओझा सॉल्वर गिरोह सक्रिय है, जो कुछ कोचिंग संचालक एवं कुछ सेटर के बीच तालमेल बनाकर सॉल्वर गैंग को ऑपरेट करता है तथा आगामी तिथियों में होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ब्लूटुथ एंव अन्य उपकरण के माध्यम से पेपर को सॉल्व करवाये जाने की योजना है।

उक्त कांड के अग्रतर अनुसंधान के क्रम में नगरा थानान्तर्गत विभिन्न जगहो से उक्त सॉल्वर गैंग के 03 अन्य सदस्य 1. रविकेश कुमार सिंह, पिता राजेश सिंह, सा० पूर्नाडीह, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण 2. रणधीर कुमार मिश्रा, 3. रजनीश कुमार मिश्रा, दोनो पिता अशोक मिश्रा सा० बन्नी, थाना नगरा, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा यह बात स्वीकार की गई कि इनके गैंग सिपाही भर्ती परीक्षा के अलावे CTET, STET, CMAT, IOCL के JE परीक्षाओं में ऑन लाईन परीक्षा लेने वाले पटना एवं छपरा के अन्य सेटरों से मिलीभगत करके अभ्यर्थियों के पास करवाने के लिए सेंटिंग करते थे।

इस प्रकार सारण जिलान्तर्गत इस अभियान में अबतक की गई कार्रवाई में कुल दो कांड दर्ज किए गए हैं। वहीं 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।  

गिरफ्तार लोगों के पास से ब्लुटुथ डिवाईस-01, हस्ताक्षरित ब्लैंक चेंक-24, मोबाईल-07, ईयर पीस-01, लैपटॉप-01, बैंक पासबुक-02, अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र-50 बरामद किए गए हैं। 

छापेमारी में राजकिशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-01, पु०अ०नि० विजय रंजन थानाध्यक्ष नगरा थाना, जिला आसूचना इकाई की टीम एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थें।

0Shares

बारिश से बेहाल हुआ छपरा शहर, सड़कों पर फैला रहा कचड़ा ना एजेंसी के कर्मी दिखे ना निगम के

Chhapra: शनिवार की देर रात से शुरू हुई बारिश ने शहर की सूरत को बिगाड़ के रख दिया है. शहर की मुख्य व्यवसाय मंडी से लेकर कई मुख्य सड़क भी पूरी तरह से जलमग्न रही. वहीं कई मोहल्ले में भी बारिश का पानी जमा रहा.

रविवार को आलम यह रहा कि कई लोग जब सुबह रात के बाद नींद से जागे तो उनके घर के अंदर तक कमरे में भी बारिश का पानी जमा था. घर के अंदर के साथ-साथ बाहर की पूरी सड़के भी जलमग्न थी. हालांकि रविवार की दोपहर बाद कोई सड़कों से पानी निकाला इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

शहर के मौना चौक के सलेमपुर, मौना मोहल्ला, ब्राह्मण स्कूल, हुस्से छपरा, कचहरी स्टेशन की रेलवे कॉलोनी, दर्शन नगर सहित राजेंद्र कॉलेज, गुदरी, भगवान बाजार, थाना रोड, अस्पताल चौक के साथ-साथ प्रभुनाथ नगर, हेमनगर, शक्तिनगर के कई मोहल्ले में भी सड़कों पर घुटने तक पानी जमा रहा.

सबसे विकट परिस्थिति सांढा बस स्टैंड से लेकर पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 शक्ति नगर होते हुए जगदम कॉलेज के रोड तक रही. जहां स्थित एक विद्यालय में परीक्षा केंद्र होने के बावजूद परीक्षार्थी किसी तरह बचते बचते अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.

घुटनों तक पानी में चलकर महिला एवं पुरुष परीक्षार्थी किसी तरह अपने भविष्य को लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे और परीक्षा में शामिल हुए. इसके अलावा मौना सांढा रोड, मोना चौक, तिनकोनिया सहित कई व्यवसायिक मंडियों में दुकानों के अंदर पानी चला गया जिसके कारण लोगों के सामानों की बर्बादी हुई. जलजमाव के कारण उत्पन्न स्थिति से लोग रविवार की सुबह घरों में दुबके रहे.

वही सफाई कार्य करने वाले कर्मी नदारद रहे. सड़कों पर जलजमाव के बाद कीचड़ से सनी रही वही जगह जगह पर कचड़ा बिखरा रहा. जिसे उठाने ना एजेंसी के कर्मचारी आए ना निगम के. सड़कों पर झाड़ू लगना तो दूर की बात रही.

0Shares

आज का पंचांग
दिनांक 11/08/2024 रविवार
श्रावण शुक्ल पक्ष षष्ठी
सुबह 05:44 उपरांत सप्तमी
नक्षत्र चित्रा
सुबह 05:49 उपरांत स्वाति
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि तुला
सूर्योदय 05:21 सुबह
सूर्यास्त :06:28 संध्या,
चंद्रोदय :10:59 सुबह
चंद्रास्त 10:16 रात्रि
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
उद्देग 05:21 सुबह 06:59 सुबह,
चर 06:59 सुबह 08:38 सुबह
लाभ 08:38 सुबह 10:16 सुबह
अमृत 10:16 सुबह 11:54 सुबह
काल 11:54 सुबह 01:33 दोपहर
शुभ 01:33 दोपहर 03:12 दोपहर
रोग 03:11 दोपहर 04: 50 संध्या
उद्देग 04:50 संध्या 06:28 संध्या
लगन :कर्क
सुबह 05:48 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल
संध्या 04:50 से 06:28 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:28 से 12:21 दोपहर
दिशाशूल पच्छिम
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। यात्रा व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। कानूनी मामलों में लापरवाही न करें। सम्मान व कीर्ति में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर लाल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक जिम्मेदारी का पूर्ण ध्यान रखें। रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल प्राप्त होगा। व्यापार में उन्नति होगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर फिरोजा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। मकान व जमीन संबंधी कार्य बनेंगे। संतान पर अनावश्यक रोक न लगाएँ। धन लाभ होने की भी संभावना है। सामाजिक कार्यों में सीमित रहें। बुरी खबर मिल सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
लकी नंबर 6 लकी कलर पिला

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
अतिथियों का आगमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। स्वाभिमान रहेगा। प्रमाद न करें। बुद्धि चातुर्य से कठिन कार्य भी आसानी से बनेंगे। वैवाहिक अड़चनें समाप्त होंगी। आय-व्यय में असंतुलन की स्थिति बन सकती है।
लकी नंबर 1 लकी कलर बैंगनी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अतिथियों का आगमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। स्वाभिमान रहेगा। प्रमाद न करें। बुद्धि चातुर्य से कठिन कार्य भी आसानी से बनेंगे। वैवाहिक अड़चनें समाप्त होंगी। आय-व्यय में असंतुलन की स्थिति बन सकती है।
लकी नंबर 9 लकी कलर केशरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भौतिक विकास के कार्यों को बल मिलेगा। भागीदारी के प्रस्ताव आएँगे। दिनचर्या नियमित रहेगी। रिश्तेदारों से भेंट हो सकेगी। दूसरों की आलोचना, निंदा से दूर रहें।
लकी नंबर 7 लकी कलर नीला

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
क्रोध पर नियंत्रण रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों पर अतिविश्वास न करें। नई योजनाओं का सूत्रपात होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। व्यावसायिक समस्याओं का हल आपके माध्यम से हो सकेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
लेन-देन में सावधानी रखें। पुरानी लेनदारी वसूल होगी। यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। व्यवहार-कुशलता से समस्या का समाधान संभव है। व्यापारिक निर्णय लेने में देरी नहीं करना चाहिए।
लकी नंबर 2 लकी कलर संतरी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
योजना फलीभूत होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। अधूरे पड़े कार्य पूरे होंगे। जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी। प्रयास व सहयोग से अनुकूलता आएगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर बैंगनी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। नए प्रस्ताव प्राप्त होंगे। सुखद यात्रा के योग हैं। रचनात्मक काम होंगे। आलस्य को त्यागकर कार्यों को समय पर करने से सफलता प्राप्त हो सकती है।
लकी नंबर 6 लकी कलर भुरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यापार लाभप्रद रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा। व्यापार अच्छा चलेगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 1 लकी कलर सफेद

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। कानूनी बाधा दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। परोपकारी स्वभाव होने से दूसरों की मदद कर पाएँगे। काम के प्रति लापरवाही न करें। प्रयत्न एवं दूरदर्शिता से सहयोग व समर्थन मिलेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

Chhapra: अवतारनगर थानान्तर्गत तीन मोबाइल लूटेरो को जनता के सहयोग से पकड़ा गया। लुटे गए मोबाइल के साथ लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू भी बरामद किया गया।

जिला पुलिस द्वारा नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक – 08.08.2024 को करीब 07:00 बजे सुबह अवतारनगर थानान्तर्गत ग्राम छोटा झौवा चौर में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवाओं द्वारा चाकू का भय दिखाकर मवेशी चरा रहे एक नाबालिक लड़का से एक मोबाइल लूट की घटना को कारित किया गया। 

इसे भी पढ़ें: सारण पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा के सॉलवर गैंग का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

इस घटना के तुरंत बाद पीड़ित द्वारा हो-हल्ला करने पर आस-पड़ोस के लोग जुट गए और उक्त मोटरसाइकिल सवार तीनों लूटेरों को पकड़ कर थाना को सूचित किया गया। 

इसे भी पढ़ें: सारण पुलिस और बिहार STF की संयुक्त कार्रवाई, हथि’यारों के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवतारनगर थाना पुलिस दल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों युवको को हिरासत में लेते हुए उनके पास से लुटे गए मोबाइल के साथ तीन अन्य मोबाइल, लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और एक चाकू भी बरामद किया गया। 

सत्यापन के क्रम में तीनो की पहचान 1. आकाश कुमार, उम्र- 18 वर्ष, पिता- सूरज चौधरी , सा०- मानुपुर 2. गोलू कुमार,उम्र- 18 वर्ष, पिता- जीतन राय, सा०- सैदपुर बगही, 3. विधान कुमार,उम्र- 19 वर्ष, पिता- बबन राय, सा०- सैदपुर बगही, सभी थाना- दिघवारा, जिला- सारण के रूप में की गयी है। 

इस संबंध में अवतारनगर थाना काण्ड संख्या- 199/24, दिनांक – 08.08.2024, धारा- 309(4) भा0न्या0सं0 दर्ज की गई है। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व ही सॉलवर गैंग का भंडाफोड़ किया है। साथ ही कई अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र एवं हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक बरामद किया है। वहीं एक सेटर को गिरफ्तार किया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक 10.08.24 को समय 02:00 बजे रात्री मे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि छपरा मे कुछ कोचिंग संचालक एवं कुछ सेटर के बीच तालमेल बनाकर Solver Gang को Operate किया जा रहा है, जो दिनांक 11.08.24 को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ एवं इयरपिस के माध्यम से पेपर को solve करवाया जायेगा। 

उक्त सूचना के सत्यापन एवं solver gang के सदस्यों तथा कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी हेतु छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल के द्वारा Solver Gang के मुख्य सरगना बिनोद सिंह, पिता- योगेंद्र सिंह, सा0 धोबवल, थाना- खैरा, जिला- सारण एवं अन्य,  प्रिंस कुमार, पिता राज कुमार सिंह. सा0 धोबवल, सुमन राय, पिता ब्रह्मदेव राय, सा० बाड़ी धोबवल, दोनों थाना- खैरा, जिला- सारण है।

बिनोद सिंह एवं सुमन राय के मकान में छापामारी के दौरान अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र, हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक एवं मोबाइल बरामद किया गया। इस संबंध मे खैरा थाना कांड संख्या 204/24, दिनांक- 10.08.24, धारा- 318(4)/316(2)/338/336(3)/340(2)/61(2) भा(०न्या०सं० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में बिनोद सिंह, पिता- योगेंद्र सिंह, सा0 धोबवल, थाना- खैरा, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है। साथ ही अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रः 28, हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक दो एवं एक कीपैड मोबाइल बरामद किया है। 

छापामारी दल में राजकिशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, पु०अ०नि० अणिमा राणा, थानाध्यक्ष खैरा थाना, पु०अ०नि० अंसार अहमद सिद्दीकी, पु०अ०नि० छतीश प्रसाद सिंह, प्र०पु०अ०नि० मनीष कुमार खैरा थाना एवं जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थी। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस और बिहार STF की संयुक्त कार्रवाई में मुफ्फसिल थानान्तर्गत हथियारों के साथ ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 राजकिशोर सिंह ने बताया कि आज करीब 04:00 बजे सुबह में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिहार STF, मुफ्फसिल थाना पुलिस बल, जिला आसूचना ईकाई, सारण के संयुक्त कार्रवाई में मुफ्फसिल थाना अंतर्गत विनटोलिया पुल के समीप देवथान लाइन होटल से छापामारी कर बड़े पैमाने पर हथियारों का जखीरा एवं तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मो० खालिद, पिता- कयामुद्दीन अंसारी, सा०- बगौरा, थाना- दरौंदा, जिला- सिवान, सुजीत कुमार मिश्रा, पिता- नवल मिश्रा, सा०- बगौरा, थाना- दरौंदा, जिला- सिवान और बहादुर बहेलिया उर्फ बहेलिया, पिता- स्व० देवथान बहेलिया, सा०-मासुमगंज, थाना भगवान बाज़ार, जिला- सारण हैं। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सुजीत कुमार मिश्रा का अपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध दरौंदा थाना कांड सं०-38/14 दि० -25.02.14, धारा-379/411/34 भा० द० वि० दर्ज है। 

वहीं खालिद का अपराधिक इतिहास है, इसके विरुद्ध हुसैनगंज थाना कांड सं०-160/20 दि०-23.06.20, धारा-313/314 भा० द० वि० एवं 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज है। 

पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा, 12 जिन्दा कारतूस, 3 मोबाइल, एक खाली मैगनीज बरामद किया है। 

छापामारी दल में राजकिशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, विशाल आनन्द पु० नि० सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना सारण, सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा पु०नि० STF, शिव शंकर कुमार पु० नि० STF, PSI गुलशन कुमार मुफस्सिल थाना, PSI अंकित कुमार जिला आसूचना ईकाई, सारण, PSI साकेत कुमार जिला आसूचना ईकाई, सारण और PSI सुजीत कुमार जिला आसूचना ईकाई, सारण शामिल थें। 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में हुए हत्या में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08.08.2024 को भेल्दी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रंजन कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता भरत राउत, सा0 रामचक बरदहिया, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण की प्रेम प्रसंग को लेकर उत्पन्न विवाद में 1. सुरज कुमार एवं उसके अन्य सहयोगियों के द्वारा हत्या कर शव को कुंए में फेंक दिया गया है।

प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में भेल्दी थाना पुलिस टीम द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना कांड संख्या-257 /24, दिनांक-09.08.2024, धारा-103(1)/238/3(5) बि0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 1. सुरज कुमार, पिता स्व0 अनार राउत, सा0 तरवार, थाना भेल्दी, जिला-सारण 2. सरोज कुमार, पिता ज्ञानचंद राम, सा0 सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।

इनके द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक रंजन कुमार का अभियुक्त की बहन से प्रेम प्रंसग चल रहा था, इसी से बात को लेकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दिया तथा शव को छुपाने के उद्देश्य से कुंए में फेक दिया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना कें संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने सुरज कुमार, पिता स्व0 अनार राउत, सा0 तरवार, थाना भेल्दी, जिला-सारण और सरोज कुमार, पिता ज्ञानचंद राम, सा0 सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रस्सी, साईकिल और दो मोबाईल बरामद किया है। 

छापामारी दल नरेश पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा, पु0नि0 अजय कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक, पु0अ0नि0 संदीप कुमार, थानाध्यक्ष भेल्दी थाना, पु0अ0नि0 निरंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना एंव थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: जिला में अवैध बालू के खनन एवं परिवहन के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त है। गुरुवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई गई औचक छापामारी में 7 वाहन जब्त किये गये थे। साथ ही 4 प्राथमिकियां दर्ज की गईं थी तथा 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

बालू के अवैध परिवहन पर रोक एवं त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से जिला में विभिन्न स्थलों पर 8 चेकपोस्ट बनाने का निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया गया है।

यह चेकपोस्ट गड़खा चिरांद मोड़ (डोरीगंज थाना), बिशनपुरा (मुफस्सिल थाना), भिखारी ठाकुर चौक (मुफस्सिल थाना), झंडा चौक ( डोरीगंज थाना), मधुकोन् चौक (दिघवारा थाना), शिवबचन चौक ( सोनपुर थाना), मशरक ब्लॉक के पास ( मशरक थाना) एवं सोन्हो टोली खरीदहां ( भेल्दी थाना) में प्रस्तावित है। 

जिले में गुरुवार को अवैध रेत खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इस संबंध में आगे बालू परिवहन का जो महत्वपूर्ण मार्ग है वहां पर चेकपोस्ट स्थापित करने का प्रावधान किया जाए। वैधानिक रूप से बालू ले जाने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जाएगी।

ज्ञात हुआ है कि ट्रक चालक अन्य जगहों से चालान खरीदते हैं और फिर एक निर्धारित स्थान पर अवैध रूप से बालू ले जाते हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीपीएस तकनीक का उपयोग करके यह पता लगाया जाएगा कि किस वाहन ने कितने चक्कर लगाए हैं। डीएम ने कहा कि यह तरीका ट्रकों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए चालान से बेहतर है।

औपबंधिक रूप से जिन स्थलों का चयन हुआ है उनकी संपुष्टि हो जाए ताकि चेकपोस्ट बनाया जा सके। इसी तरह जिले के महत्वपूर्ण प्रखंडों में भी चेक पोस्ट लगाए जाएंगे ताकि ट्रक अंदर ही न आ पाए।

भिखारी ठाकुर चौक, बिशनपुरा, झंडा चौक इस लिहाज से महत्वपूर्ण इलाके है, सदर प्रखंड के लिए। इसी प्रकार की व्यवस्था मढ़ौरा ( मशरक तरैया मोड) एवं सोनपुर (शिवबचन चौक) अनुमंडल के लिए भी प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि निगरानी रखने के लिए जल्द ही ड्रोन खरीदे जाएंगे। इस तकनीक के माध्यम से प्रत्यक्ष निगरानी की जा सकेगी तथा गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध आवश्यक त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जो कि ज़िला स्तर पे मॉनिटिर करेगा कि कहां अवैध ट्रकों की आवाजाही हो रही है।

0Shares

बरेजा सारण की टीम ने मलखाचक की टीम को 2-0 से पराजित कर बना चैम्पियन 

पटना: पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय जय किशोर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन के मैचों में बरेजा सारण की टीम ने मलखाचक की टीम को 2-0 से पराजित कर चैंपियन बना।

विजेता टीम को बिहार फुस्टबॉल फेडरेशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष राम बिहारी सिंह एवं भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता ट्राफी प्रदान किया | वहीं मैच का उद्घाटन विधान पार्षद अनामिका सिंह ने किया |

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” एवं सारण सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के राज्य स्तरीय पदाधिकारी करण सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए फुटबॉल के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी |

मैच का संचालन तरुण कुमार सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए किया |

0Shares

पशु तस्करों के खिलाफ सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

97 मवेशियों को बरामद कर 12 पशु तस्करों को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिलान्तर्गत पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-08.08.2024 को अंचलाधिकारी दिघवारा द्वारा अवतारनगर थाना को सूचित किया गया कि छपरा से 02 ट्रकों से भारी संख्या में मवेशियों को अवैध रूप से परिवहन/तस्करी किया जा रहा है। उक्त सूचना पर आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए अवतारनगर थाना पुलिस टीम द्वारा एन0एच-19 स्थित बोधा छपरा टोल प्लाजा पर सघन वाहन चेकिंग करते हुए मवेशियों से लदा 02 ट्रकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

वाहन की तलाशी एवं जॉच के क्रम में दोनों ट्रकों में कुल 62 गाय तथा 35 बछड़ों को बरामद किया गया। साथ ही इस तस्करी में संलिप्त कुल 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि वे इन चोरी किये गये मवेशियों को छपरा से कटिहार ले जा रहे थे। सुनियोजित ढंग से अभ्यासित तौर पर क्रूरतापूर्वक चोरी के पशुओं की अवैध व्यापार/तस्करी करने के आरोप में अवतारनगर थाना कांड संख्या-202/24, दिनांक-08.08.2024 धारा-317(2)/ 317(4) /317(5) एवं 11 पशु कु्ररता अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. दिनेश राय, पिता चनर राय, सा0 रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।

2. पप्पु कुमार, पिता नाजरी, राय, सा0 रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।

3. विकाश कुमार, पिता लालबाबु राय, सा0 रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।

4. प्रदुमन कुमार, पिता नाजिरी राय, सा0 रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।

5. मो0 मस्कुर आलम, पिता मो0 युसुफ, सा0 मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।

6. मो0 अनुरूल, पिता स्व0 फैजुद्दीन, सा0 मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।

7. सुनील झा, पिता स्व0 प्रताप झा, सा0 मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।

8. मो0 इनामुल, पिता मो0 इसमाईल, सा0 मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।

9. मो0 सफीक, पिता स्व0 एकामुद्दीन, सा0 दिलारपुर मुस्लिम टोला, थाना मनिहारी, जिला-कटिहार।

10. मो0 सैफुल, पिता स्व0 मो0 ग्यासुद्दीन, सा0 मैहरपुर, थाना मनिहारी, जिला-कटिहार।

11. साकिम आलम, पिता स्व0 रईशउद्दीन, सा0 मीरकाहां मन्साही, थाना मन्साही, जिला-कटिहार।

12. अब्दुल हाकिम, पिता एकरामुल हक, सा0 मिरकाहा मन्साही, थाना मन्साही, जिला-कटिहार।

जप्त/बरामद

1. गाय-62, 2. बछड़ा-35, 3. ट्रक-02

छापामारी दल के सदस्य

1. पु0अ0नि0 शशिरंजन, थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना, 2. श्री मीठु प्रसाद अंचलाधिकारी, दिघवारा अंचल एवं अवतारनगर थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

0Shares

गोपालगंज, 09 अगस्त (हि.स.)। गोपालगंज न्यायालय के एडीजे 10 मानवेंद्र मिश्रा की अदालत ने शुक्रवार को एसिड हमले के मामले में तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। तीनों पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने पीड़ित बच्चे के इलाज का खर्च सरकार को उठाने का निर्देश भी दिया है।

मामला 2021 का है, जब अमवा मौजे गांव में खेत से लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों पर तेजाब फेंक दिया गया था। इस घटना में एक बच्चा 93% तक झुलस गया था। यह घटना गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के अमवा मौजे गांव की है। 2021 में खेत से काम करके लौट रहे एक परिवार पर कुछ लोगों ने तेजाब फेंक दिया था। इस घटना में परिवार के चार लोग झुलस गए थे, जिनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर थी। बच्चा 93% तक झुलस गया था। बच्चे का इलाज गोपालगंज से लेकर दिल्ली के एम्स तक में कराया गया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ।

इस मामले में छह आरोपियों में से तीन पर मुकदमा चलाया गया। तीन साल बाद आए फैसले में अदालत ने तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही, हर आरोपी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 326ए के तहत उम्रकैद और एक-एक लाख रुपये का जुर्माना और धारा 307 के तहत प्रत्येक को दस-दस साल की सजा और 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।अधिवक्ता राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस जघन्य एसिड अटैक मामले में पीड़ित बच्चे के इलाज को लेकर सरकार को भी निर्देश दिया है कि सरकारी खर्चे पर पीड़ित बच्चे का समुचित इलाज कराए जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित उज्जवल नाम का लड़का 93% तक एसिड अटैक में झुलस गया था।अदालत ने अपने फैसले में बिहार सरकार को पीड़ित बच्चे के इलाज का खर्च उठाने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा है कि बच्चे का इलाज सरकारी खर्चे पर कराया जाए।

0Shares