Chhapra: सारण पुलिस ने वरिष्ठ अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव और उनके पुत्र ह’त्या काण्ड के मुख्य आरोपी और एक शूटर को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि 12 जून 2024 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत दुधिया पुल के पास वकील पिता- पुत्र दोनों की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मार के कर दी गयी थी।

इस संबंध में मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-336/24, दिनांक 12.06.24,धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया।

उन्होंने बताया कि दिनांक-26.07.24 को समय करीब 10:00 बजे ग्राम उमधा मोड़ एवं ग्राम मगाईडीह से उक्त कांड का शार्प शूटर एवं मुख्य अभियुक्त 1. रविशंकर कुमार उर्फ वोल्ट एवं 2. पंकज कुमार की गिरफ्तारी उक्त काण्ड के गठित SIT टीम द्वारा की गई है।

इउन्होंने बताया कि इनके पास से हत्या में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एवं मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। इसके पूर्व अन्य 3 अपराधियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

1. रविशंकर कुमार उर्फ वोल्ट, उम्र -24 वर्ष, पिता- स्व० सरयु राय, सा०-मेथवलिया, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण।

2. पंकज कुमार, उम्र -28 वर्ष, पिता- रामदयाल महतो, सा०-विनटोलिया, थाना- मुफस्सिल, जिला-सारण।

आपराधिक इतिहास:-

1. रविशंकर कुमार उर्फ वोल्ट

1. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-273/2, दिनांक-24.06.21, धारा-342/326/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

2. मोहिउदीन नगर थाना (समस्तीपुर) काण्ड सं0-156/21, दिनांक-13.07.21, धारा-379 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट |

2. पंकज कुमार महतो

1. मुफस्सिल थाना काण्ड सं0-239/19 दिनांक-20.06.19, धारा-400 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) / 26 आर्म्स एक्ट ।

2. नगरा थाना काण्ड सं0-40/20 दिनांक-11.02.20, धारा-395 भा०द०वि०।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-

1. एक देशी पिस्टल, 02 जिन्दा कारतम, 01 मोटरसाइकिल एवं 01 मोबाईल।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :- 

विशाल आनंद, पु०नि०-सह -थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० नीरज कुमार मिश्रा, प्र०पु०अ०नि० गुलशन कुमार, प्र०पु०अ०नि० ओम प्रकाश कुमार, प्र०पु०अ०नि० राजेश कुमार, स०अ०नि० रंजित कुमार, सि०- 1438 हासिम अख्तर सभी मुफ्फसिल थाना एवं प्र०पु०अ०नि० अंकित कुमार जिला आसूचना इकाई।

 

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो के द्वारा कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

सारण पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलार सिन्हा, चिकित्सा प्रभारी डॉ किरण ओझा, लायंस अध्यक्ष विकास गुप्ता ने स्वयं उपस्थित होकर लियो रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है. 25 साल पहले 1999 में, आज ही दिन कारगिल की चोटियों पर घुस आए दुश्मन को खदेड़कर विजय का ऐलान किया था. यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है। जिन्होंने आसमान से भी ऊंचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की, जैसे वीर जवान बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे है, वैसे ही लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्य अपना बहुमल्य रक्त रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचा रहे इससे बड़ी खुशी और इससे बड़ा सेवा क्या हो सकता है।

लियो अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के 140 करोड़ लोगों को गर्व महसूस कराने वाला दिन है। हर साल 26 जुलाई को यह दिन पूरा देश सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन 1999 में कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। यह दिवस उन सभी वीर भारतीय सैनिकों को याद करने के लिए मनाया जाता है। जिन्होंने इस युद्ध में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कारगिल युद्ध में असाधारण वीरता दिखाने वाली 8 माउंटेन डिवीजन के लिए यह साल खास है। 25 साल पहले इस डिवीजन ने दुश्मनों को धूल चटाई थी। यह जीत भारतीय सेना की वीरता और साहस का प्रतीक है।

रक्तदान शिविर में लियो अध्यक्ष मनीष मनी, लियो लक्ष्मी सिंह, लियो सलमान, लियो सम्राट शुभम, लियो राज प्रसाद, लियो खुशबू कुमारी, लिए आशुतोष पाण्डेय, नितेश प्रताप, नीतीश कुमार सिंह, विकास कुमार, गोविंद सोनी,आयुष राज ने रक्तदान कर रक्तवीरता का परिचय दिया।

वही ब्लड बैंक की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किरण ओझा ने कारगिल युद्ध में कारगिल शहीदों को नमन करते हुए कहा की जिस प्रकार देश के वीर शहीद बॉर्डर पर रह कर देश की रक्षा करते है वैसे ही हमारे यहां लियो क्लब के सदस्य रक्तदान करते किसी की जिंदगी बचाते है।

लियो चेयरपर्सन गोविंद सोनी ने वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा की कारगिल युद्ध भारत के लिए एक यादगार जीत थी। यह युद्ध दुनिया के सबसे कठिन ऊंचाई वाले युद्धों में से एक था। 8 माउंटेन डिवीजन ने इस युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

रक्तदान कार्यक्रम में लायन सदस्य अमित सिंह, प्रह्लाद सोनी, प्रमोद मिश्रा लियो सदस्य उज्ज्वल मिश्रा,संदीप स्वराज, निशा कुमारी, रौशनी परासर, अमित सोनी, अरमान सिंह, दीपक पटेल आदि मुख्य रूप से उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया।

0Shares

प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक पद के ओएमआर शीट के डाउनलोडिंग को लेकर BPSC ने की तिथि की घोषणा

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद को लेकर हुई परीक्षा के उपरांत ओएमआर शीट के डाउनलोडिंग को लेकर तिथि की घोषणा कर दी है.

bpsc ने गुरुवार को सुचना प्रसारित करते हुए विज्ञापन संख्या – 26 / 2024 के अन्तर्गत प्रधानध्यापक एवं विज्ञापन संख्या – 25 / 2024 के अन्तर्गत प्रधान शिक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु क्रमशः दिनांक 28.06.2024 एवं 29.06.2024 को आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 26.07.2024 से दिनांक 02.08.2024 तक आयोग के वेबसाईट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर स्वयं के Dashboard में Login करके अपना OMR Sheet (उत्तर पत्रक) डाउनलोड कर सकते है।

Downloaded OMR Sheet में किसी भी प्रकार की त्रुटि रहने पर दिनांक 05.08.2024 तक bpscpat bih@nic.in पर आपत्ति कर सकते हैं। दिनांक 05.08.2024 के उपरांत किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। साथ ही दिनांक 02.08.2024 तक डाउनलोड नहीं करने की स्थिति में आयोग द्वारा OMR Sheet की छायाप्रति बाद में उपलब्ध नहीं करायी जायेगी।

0Shares

सारण साइबर थाना द्वारा सोशल मीडिया पर महिला के अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक को किया गया गिरफ्तार

chhapra: सारण साइबर थाना द्वारा सोशल मीडिया पर महिला के अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

इस आशय की जानकरी देते हुए पुलिस कार्यालय ने बताया कि सारण साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि उदय कुमार सिंह, उम्र 25 वर्ष, पिता- अमरेन्द्र सिंह, सा०- रामपुर खाकी बाबा के टोला, थाना- गरखा, जिला- सारण द्वारा एक लड़की के गंदा / अश्लील फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है.

इस सम्बन्ध में सारण साइबर थाना कांड संख्या-224/24, दिनांक- 17.07.24, धारा- 75/77/79/356(2)/352/351(30/351 (4) भा0 न्या 0 सं0 एवं 67/67(A) IT एक्ट दर्ज किया गया था. दिनांक 24.07.24 को सारण साइबर थाना द्वारा काण्ड के नामजद अभियुक्त 1. उदय कुमार सिंह, उम्र 25 वर्ष, पिता- अमरेन्द्र सिंह, सा०- रामपुर खाकी बाबा के टोला, थाना- गरखा, जिला- सारण को गरखा थानांतर्गत से गिरफ्तार किया गया है.

सारण पुलिस सभी से निवेदन करती है कि सोशल मीडिया (Whatsapp, Facebook, Instagram Youtube, Twitter/X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें.  ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है.

सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से निरंतर ऐसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऐसे लोगो को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

0Shares

सारण में 32 हजार नये लाभुकों का बना आयुष्मान कार्ड

chhapra : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये 18 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 24 जुलाई तक सारण जिला में लगभग 32 हजार नये लाभुकों का कार्ड बनाया गया है। नये कार्ड बनाने की संख्या के आधार पर 24 जुलाई को सारण जिला राज्य में चौथे स्थान पर रहा है।

सभी पात्र लोगों को पीडीएस दुकान पर जाकर कार्ड बनवाने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने के लिये जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी गांव, पंचायत एवं शहरों में माइकिंग कराने को कहा है। इसी उद्देश्य से सभी प्रखंडों में दो-दो प्रचार वाहन 31 जुलाई तक लगातार भ्रमणशील रहकर माइकिंग के माध्यम से लोगों को जानकारी देंगे तथा पीडीएस दुकानों पर जाकर अपना अपना आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जकगरुक करेंगे।
आज जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

0Shares

देवरिया स्टेशन पर निर्माण कार्य को लेकर कई रेलगाड़ियाँ हुई नियंत्रित, यहाँ देखें सूची…

chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के देवरिया स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाँक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाया जायेगा।
नियंत्रण-
– 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 27 जुलाई, 01, 03, 08, 10 एवं 15 अगस्त, 2024 को 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 27 जुलाई, 01, 03, 08, 10 एवं 15 अगस्त, 2024 को 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 27 जुलाई, 03, 10 एवं 15 अगस्त, 2024 को 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

0Shares

रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ के लिए आरपीएफ पुलिस सक्रीय 

वाराणसी : रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।

21 जुलाई, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी को बचपन बचाओ अभियान के अंतर्गत प्लेटफार्म संख्या-01 पर 15 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, वाराणसी सिटी को सुपुर्द किया गया। 21 जुलाई, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल एवं मानव तस्करी निरोधक इकाई, छपरा द्वारा ‘नन्हे फरिश्ते‘ पहल के अंतर्गत छपरा स्थित मालगोदाम के पास 08 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला।

पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, छपरा को सुपुर्द किया गया। 21 जुलाई, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल एवं मानव तस्करी निरोधक इकाई, छपरा तथा रेलवे सुरक्षा बल, देवरिया सदर को निगरानी के दौरान प्लेटफार्म संख्या-01 पर 11 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, देवरिया को सुपुर्द किया गया। 21 जुलाई, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल औंड़िहार एवं अपराध आसूचना शाखा वाराणसी को संयुक्त रूप से निगरानी के दौरान रेलवे स्टेशन औंड़िहार पर क्रमशः 07, 08 एवं 11 वर्ष के तीन लड़के लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त तीनों लड़कों को चाइल्ड लाइन, गाजीपुर सिटी को सुपुर्द किया गया।

0Shares

New Delhi: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (आई एंड बी) अश्विनी वैष्णव ने आज 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की। मंत्री ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा की उपस्थिति में भारत के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन का भी उद्घाटन किया।

‘अपना रेडियो 90.0 एफएम’ स्टेशन भारतीय जनसंचार संस्थान, आइजोल द्वारा संचालित एक स्टेशन है।

भारत की सामुदायिक रेडियो यात्रा में इस घटना की जानकारी देते हुए, श्री वैष्णव ने कहा कि यह पहल अपना रेडियो स्टेशन के कवरेज क्षेत्र में लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यह शुरूआत सरकार की एक्ट ईस्ट नीति में भी एक महत्वपूर्ण घटना है। मंत्री ने मिजोरम के मुख्यमंत्री को बताया कि केन्द्रीय बजट में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए रेलवे बजट के तहत रिकॉर्ड आवंटन किया गया है। इससे अच्छी रेलवे कनेक्टिविटी पाने का मिजोरम का लंबे समय से संजोया हुआ सपना पूरा होगा।

मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आईआईएमसी आइजोल में अपना रेडियो स्टेशन राज्य के लिए संचार में एक नया अध्याय लिखेगा। कृषि क्षमता काफी अधिक होने के कारण मिजोरम मुख्य रूप से कृषि प्रधान राज्य है। किसान समुदाय के लिए सामुदायिक रेडियो स्टेशन की स्थापना करना बेहद फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे उन्हें मौसम की दैनिक जानकारी, सरकारी योजनाएं और कृषि संबंधी जानकारी मिलेगी। उन्होंने इस परियोजना को वास्तविकता में बदलने में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अन्य सभी हितधारकों की उनके अटूट समर्थन और समर्पण के लिए सराहना की।

केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने ऐसे स्टेशनों की सामाजिक रूप से लाभकारी प्रकृति पर प्रकाश डाला और कहा कि निजी रेडियो चैनलों की व्यावसायिक प्रकृति के विपरीत, सामुदायिक रेडियो स्टेशन अंतिम छोर तक सूचना के प्रसार के प्रति प्रतिबद्धता के कारण स्थापित किए गए हैं।

 

उन्होंने आगे कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय इन स्टेशनों की भूमिका काफी बढ़ जाती है।

 

इस अवसर पर उपस्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सचिव संजय जाजू ने कहा कि सामुदायिक रेडियो स्टेशन कृषि, किसान कल्याण के लिए सरकारी योजनाओं, मौसम संबंधी जानकारी आदि से संबंधित सूचनाओं के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये एक अनूठा मंच प्रदान करते हैं, जहां वैकल्पिक आवाजें सुनी जा सकती हैं और स्थानीय बोलियों और क्षेत्रीय भाषाओं में सामग्री वितरित की जाती है।

 

ये सामुदायिक रेडियो समाज के गरीब और हाशिए पर पड़े वर्ग के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं, जिनकी मुख्यधारा के मीडिया तक पहुंच नहीं है।

 

उन्होंने आगे कहा कि मंत्रालय देश भर में सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के विकास को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।

 

आईआईएमसी की कुलपति डॉ. अनुपमा भटनागर ने कहा कि ‘अपना रेडियो 90.0 एफएम’ का उद्घाटन मिजोरम के इतिहास में एक नया अध्याय है, जो संवाद के माध्यम से समुदायों को एक साथ लाएगा, स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शित करेगा, नागरिकों को बढ़ावा देगा और उन्हें सशक्त बनाएगा।

 

10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार विजेता

श्रेणी: विषयगत पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार: रेडियो मयूर, जिला सारण, बिहार, कार्यक्रम: टेक सखी के लिए

द्वितीय पुरस्कार: रेडियो कोच्चि, केरल कार्यक्रम: निरंगल के लिए

तृतीय पुरस्कार: हैलो दून, देहरादून, उत्तराखंड कार्यक्रम : मेरी बात के लिए

श्रेणी: सर्वाधिक नवीन

 

सामुदायिक सहभागिता पुरस्कार

 

· प्रथम पुरस्कार: यरलावानी सांगली, महाराष्ट्र कार्यक्रम के लिए: कहानी सुनंदाची

 

· द्वितीय पुरस्कार: वायलागा वनोली, मदुरै, तमिलनाडु को कार्यक्रम: आइए एक नया मानदंड बनाएं के लिए

 

· तृतीय पुरस्कार: सलाम नमस्ते नोएडा, उत्तर प्रदेश कार्यक्रम के लिए: नौकरानी दीदी

 

श्रेणी: स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार

 

· प्रथम पुरस्कार: रेडियो ब्रह्मपुत्र, डिब्रूगढ़, असम, कार्यक्रम: इगारेकुन के लिए

 

· दूसरा पुरस्कार: रेडियो कोटागिरी, नीलगिरी, तमिलनाडु कार्यक्रम के लिए: एन मक्कलुडन ओरु पायनम

 

· तृतीय पुरस्कार: रेडियो एक्टिव, भागलपुर बिहार कार्यक्रम के लिए: अंग प्रदेश की अद्भुत धरोहर

 

श्रेणी: स्थिरता मॉडल पुरस्कार

· प्रथम पुरस्कार: बिशप बेंज़िगर हॉस्पिटल सोसाइटी, कोल्लम, केरल द्वारा संचालित रेडियो बेंज़िगर

· द्वितीय पुरस्कार: यंग इंडिया द्वारा संचालित रेडियो नमस्कार, कोणार्क, ओडिशा

· तृतीय पुरस्कार: शरणबस्बेस्वरा विद्या वर्धक संघ द्वारा संचालित रेडियो अंतरवाणी, गुलबर्गा, कर्नाटक

मंत्रालय ने सामुदायिक रेडियो स्टेशनों (सीआरएस) के बीच नवाचार और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2011-12 में राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कारों की शुरूआत की थी।

राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार आम तौर पर हर साल प्रदान किए जाते हैं। इसी कड़ी में मंत्रालय ने आज निम्नलिखित 4 श्रेणियों में 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की है।

 

विषयगत पुरस्कार

सर्वाधिक नवोन्मेषी सामुदायिक सहभागिता पुरस्कार

स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु पुरस्कार

स्थिरता मॉडल पुरस्कार

प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः 1.0 लाख रुपये, 75,000 रुपये और 50,000 रुपये हैं।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यों ने एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए एक जरूरतमंद व्यक्ति को A+ रक्त दान किया।

यह रक्तदान छपरा ब्लड बैंक में किया गया, जहां लिओ क्लब के सदस्य आयुष कुमार ने तुरंत जरूरत को पूरा करने के लिए अपना रक्त दान किया।

लायंस क्लब के सदस्य, आदित्य कुमार, ने बताया कि उन्हें एक आपातकालीन कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया कि एक मरीज को तुरंत A+ रक्त की आवश्यकता है।

क्लब के सदस्यों ने बिना समय गंवाए ब्लड बैंक पहुंचकर यह सुनिश्चित किया कि मरीज को समय पर रक्त मिल सके।

यह रक्तदान अभियान लायंस क्लब छपरा टाउन की मानव सेवा और सामुदायिक कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है।

क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन कुंवर जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब हमेशा ऐसी परिस्थितियों में मदद करने के लिए तत्पर रहता है और भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यों को जारी रखेगा।

मौके पर लिओ अध्यक्ष मनीष कुमार मणि , पूर्व अध्यक्ष लिओ आशुतोष पांडे आदि सदस्य मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि दिनांक – 11.06.2024 को नगर थानान्तर्गत सा०-तेलपा की ओर जाने वाली सड़क के मोड़ ओवरब्रीज के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर एक फाइनेंस कर्मी हीरालाल कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता-रामाधार यादव, सा०- खिमिरसराय, थाना- तेघरा, जिला- बेगुसराय से एक मोटरसाइकिल, कलेक्शन का कुल – 85526 रुपया, एक मोबाईल, एक टैब एवं एक बायोमेट्रिक मशीन लूट की घटना को कारित किया गया था।

इस सम्बन्ध में नगर थाना काण्ड संख्या-378/24, दिनांक- 11.06.2024, धारा- 392 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसन्धान के क्रम में नगर थाना पुलिस दल द्वारा घटना में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है एवं इनके निशानदेही पर लूट की गई उक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।

घटना में संलिप्त अन्य अपराधियो की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-

1. विनोद कुमार उर्फ़ विनोद कुमार राय, उम्र- 29 वर्ष, पिता- अर्जुन राय, सा०- बड़ा तेलपा, थाना- नगर, जिला- सारण |

जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-

1. लूट की गई मोटरसाइकिल :- 01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-

पु०अ०नि० अशोक कुमार, पु०अ०नि० यशवंत कुमार सिंह, प्र० पु०अ०नि० शशि कुमार, स०अ०नि० संतोष कुमार, नगर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी |

0Shares

प्रयागराज जं. स्टेशन के प्लेटफार्म निर्माण को लेकर छपरा की ओर से जाने वाली ट्रेनों के मार्ग बदले.यहाँ देखें सूची…

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु प्रयागराज जं. स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 04 एवं 05 के उन्नयन कार्य हेतु ब्लाँक दिये जाने के कारण पूर्व से कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसे विभिन्न तिथियों तक निम्नवत् बढ़ाया जा रहा है। मार्ग विस्तार के साथ गाड़ियों का प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।

मार्ग परिवर्तन का अवधि विस्तार एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव-

– 15560 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 20.00 बजे पहुँचकर 20.02 बजे छूटेगी।

– 15559 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 15 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 16.18 बजे पहुँचकर 16.20 बजे छूटेगी।

– 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.20 बजे पहुँचकर 07.22 बजे छूटेगी।

– 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 16.00 बजे पहुँचकर 16.02 बजे छूटेगी।

– 11037 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 08 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 15.50 बजे पहुँचकर 15.52 बजे छूटेगी।

– 11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 01.00 बजे पहुँचकर 01.02 बजे छूटेगी।

– 11033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 15.50 बजे पहुँचकर 15.52 बजे छूटेगी।

– 11034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 10.28 बजे पहुँचकर 10.30 बजे छूटेगी।

– 22131 पुणे-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 16.10 बजे पहुँचकर 16.12 बजे छूटेगी।

– 22132 बनारस-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक अपने निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– 19421 अहमदाबाद-पटना जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 20.00 बजे पहुँचकर 20.02 बजे छूटेगी।

– 19422 पटना जं.-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 18.40 बजे पहुँचकर 18.42 बजे छूटेगी।

– 01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 18.32 बजे पहुँचकर 18.34 बजे छूटेगी।

– 01026 बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 21.51 बजे पहुँचकर 21.53 बजे छूटेगी।

– 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी (सप्ताह में 04 दिन) 13 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 18.35 बजे पहुँचकर 18.37 बजे छूटेगी।

– 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी (सप्ताह में 04 दिन) 15 अगस्त, 2024 तक अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 21.51 बजे पहुँचकर 21.53 बजे छूटेगी।

– 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 21.45 बजे पहुँचकर 21.47 बजे छूटेगी।

– 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 अगस्त, 2024 तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 05.26 बजे पहुँचकर 05.28 बजे छूटेगी।

0Shares

छपरा के रास्ते जाने वाली  श्रावणी मेला विशेष गाड़ी के रेक में  लगेंगे साधारण द्वितीय श्रेणी का 04 अतिरिक्त कोच

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर मेला यात्रियों की सुविधा हेतु चलायी जा रही 05028/05027 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी के रेक संरचना में 24 जुलाई, 2024 से बदलाव करते हुए साधारण द्वितीय श्रेणी का 04 अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा। फलस्वरूप इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी के संलचन समय में निम्नवत् परिवर्तन किया गया है।

परिवर्तित समयानुसार 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 24 जुलाई, 2024 से प्रतिदिन देवघर से 18.50 बजे प्रस्थान कर बाका से 19.55 बजे, बरहट से 21.00 बजे, भागलपुर से 22.05 बजे, सुल्तानगंज से 22.45 बजे, दूसरे दिन मुंगेर से 00.40 बजे, साहिबपुर कमाल से 01.22 बजे, बेगूसराय से 01.57 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, बछवारा से 03.32 बजे, शाहपुर पटोरी से 04.02 बजे, देसरी से 04.32 बजे, हाजीपुर से 05.20 बजे, सोनपुर से 05.32 बजे, दिघवारा से 06.02 बजे, छपरा से 07.20 बजे, एकमा से 07.45 बजे, सीवान से 08.15 बजे, मैरवा से 08.35 बजे, भटनी से 09.32 बजे, देवरिया सदर से 10.02 बजे तथा चैरीचैरा से 10.35 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुंचेगी।

0Shares