पशु तस्करों के खिलाफ सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
97 मवेशियों को बरामद कर 12 पशु तस्करों को किया गया गिरफ्तार
Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिलान्तर्गत पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-08.08.2024 को अंचलाधिकारी दिघवारा द्वारा अवतारनगर थाना को सूचित किया गया कि छपरा से 02 ट्रकों से भारी संख्या में मवेशियों को अवैध रूप से परिवहन/तस्करी किया जा रहा है। उक्त सूचना पर आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए अवतारनगर थाना पुलिस टीम द्वारा एन0एच-19 स्थित बोधा छपरा टोल प्लाजा पर सघन वाहन चेकिंग करते हुए मवेशियों से लदा 02 ट्रकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
वाहन की तलाशी एवं जॉच के क्रम में दोनों ट्रकों में कुल 62 गाय तथा 35 बछड़ों को बरामद किया गया। साथ ही इस तस्करी में संलिप्त कुल 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि वे इन चोरी किये गये मवेशियों को छपरा से कटिहार ले जा रहे थे। सुनियोजित ढंग से अभ्यासित तौर पर क्रूरतापूर्वक चोरी के पशुओं की अवैध व्यापार/तस्करी करने के आरोप में अवतारनगर थाना कांड संख्या-202/24, दिनांक-08.08.2024 धारा-317(2)/ 317(4) /317(5) एवं 11 पशु कु्ररता अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. दिनेश राय, पिता चनर राय, सा0 रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।
2. पप्पु कुमार, पिता नाजरी, राय, सा0 रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।
3. विकाश कुमार, पिता लालबाबु राय, सा0 रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।
4. प्रदुमन कुमार, पिता नाजिरी राय, सा0 रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।
5. मो0 मस्कुर आलम, पिता मो0 युसुफ, सा0 मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।
6. मो0 अनुरूल, पिता स्व0 फैजुद्दीन, सा0 मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।
7. सुनील झा, पिता स्व0 प्रताप झा, सा0 मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।
8. मो0 इनामुल, पिता मो0 इसमाईल, सा0 मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।
9. मो0 सफीक, पिता स्व0 एकामुद्दीन, सा0 दिलारपुर मुस्लिम टोला, थाना मनिहारी, जिला-कटिहार।
10. मो0 सैफुल, पिता स्व0 मो0 ग्यासुद्दीन, सा0 मैहरपुर, थाना मनिहारी, जिला-कटिहार।
11. साकिम आलम, पिता स्व0 रईशउद्दीन, सा0 मीरकाहां मन्साही, थाना मन्साही, जिला-कटिहार।
12. अब्दुल हाकिम, पिता एकरामुल हक, सा0 मिरकाहा मन्साही, थाना मन्साही, जिला-कटिहार।
जप्त/बरामद
1. गाय-62, 2. बछड़ा-35, 3. ट्रक-02
छापामारी दल के सदस्य
1. पु0अ0नि0 शशिरंजन, थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना, 2. श्री मीठु प्रसाद अंचलाधिकारी, दिघवारा अंचल एवं अवतारनगर थाना के अन्य पुलिस कर्मी।
-
#बेतिया में #संस्कार_भारती द्वारा #भोजपुरी_कला_उत्सव का हुआ आयोजन
-
नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाना प्राथमिकता: सुनील कुमार पांडेय, नगर आयुक्त
-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में दो छात्रावासों का किया उद्घाटन
-
जिला स्तरीय #डाक #टिकट #प्रदर्शनी, #गौतम #स्थान पर #विशेष #आवरण का हुआ #विमोचन
-
#जिला #स्तरीय #डाक #टिकट प्रदर्शनी #गौतम #स्थान पर विशेष #आवरण का #विमोचन
-
रसूलपुर तिहरा ह'त्याकां'ड, दोषियों को आजीवन कारावास की स'जा और 25 हजार रुपए जुर्मा'ना
-
आज का राशिफल #Chhapra #ChhapraToday #राशिफल #Horoscope #chhapranews #news #latestnews #hindugod
-
#chhapranews #trend #isuapur #jhanda #mela
-
#chhapranews #latestnews #isuapur #mela 2024
-
#chhapranews #latestnews #isuapur #jhanda #mela