छपरा: जिले में इन दिनों अगलगी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. गर्मी और तेज पछुआ हवाओं के चलने से छोटी से चिंगारी भयानक रूप लेते हुए फसल और घर को अपने चपेट में ले ले रही है.

ऐसे में अग्निशमन विभाग की जबाबदेही भी बढ़ गयी है. प्रतिदिन अग्निशमन वाहन शहर की सड़कों पर आते जाते देखे जा सकते है. अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर पहुँचने की हड़बड़ी होती है. ऐसे में सड़क पर लगा जाम उनकी राह में बाधा उत्पन्न करता है. कर्मियों को आग के साथ साथ सडकों पर लगने वाले जाम से भी जूझना पड़ रहा है.  

सोमवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब थाना चौक से भगवान बाजार की ओर जा रहा अग्निशमन वाहन घंटों जाम में फंसा रहा. अग्निशमन वाहन के चालक समेत पुलिसकर्मी जाम से निकलने की कोशिश करते दिखे. उस वक़्त शहर में आंगनवाड़ी सेविकाओं की रैली निकली थी. काफी मशक्कत के बाद वाहन को जगह मिल सका.

सड़कों पर लगने वाले जाम के चलते अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर पहुँचने में होने वाली देरी से उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से से जूझना पड़ता है. ऐसे में जब कभी भी आप सड़क पर वाहन चला रहे हो तो आपको चाहिए कि अग्निशमन वाहन को रास्ता देते हुए उनके लिए मार्ग को खाली करने की कोशिश करें.

जाम में फंसा अग्निशमन वाहन   
0Shares

छपरा: शहर के कई चौक चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं विराजमान है. इन  प्रतिमाओं और स्मारक स्थलों की देख रेख की जिम्मेवारी भी कई संस्थानों ने उठाई हुई है. बावजूद इसके देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की नगरपालिका चौक पर स्थित स्मारक स्थल की स्थिति विभागीय और जिम्मेवार लोगों के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है.

स्मारक पिछले कई हफ़्तों से अज्ञात वाहन के धक्के से क्षतिग्रस्त हो चूका है. पूरब की ओर से स्मारक का गेट और रेलिंग टूटा हुआ है.

शहर का मुख्य चौराहा होने के साथ साथ यहाँ से समाहरणालय और नगरपालिका महज कुछ क़दमों की दूरी पर स्थित है. दिन रात इस मार्ग से अधिकारियों का आना जाना होता है. बावजूद इसके स्मारक के क्षतिग्रस्त होने पर किसी की नजर नहीं पड़ी.

जिससे अपने ही लोगों के बीच आज देशरत्न स्मारक उदासीनता का दंश झेल रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक इस स्मारक के क्षतिग्रस्त हिस्से को पुनः सही किया जाता है.

0Shares

छपरा: दिव्यांगजनों की शिक्षा, स्वास्थ्य और संसाधन के साथ उपलब्ध अवसरों तक पहुँचने की सुलभ व्यवस्था की जाएगी. केंद्रीय मंत्री सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जिले के दिव्यांगो के सशक्त बनाने के लिए प्रयास किया है. दिव्यंगों के लिए शिक्षण व प्रशिक्षनार्थ केंद्र की स्थापना भी सांसद निधि से ही की गयी है. वहीं संस्थान के भवन के निर्माण के लिए दो करोड़ की राशि का आवंटन भी की गयी है.

रूडी ने उक्त बातों की जानकारी देते हुए कहा कि दिव्यान्गों के कल्याणार्थ इस प्रकार के कार्य का प्रतिफल कभी निष्फल नही जाता. इन योजनाओं से दिव्यंगों की शारीरिक, सामाजिक और मानसिक पुनर्वास की विकलांगता के प्रभाव को कम करने का बढ़ावा दिया जा सकेगा ताकि वे अपनी आर्थिक संभावनाओं का विकास कर सकें. उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को छपरा में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत भवन का शिलान्यास करेंगे.

रूडी ने कहा कि सांसद निधि से बनने वाले केंद्र में दिव्यांगों को स्वावलंबी बनाने के कई संसाधन उपलब्ध कराए जायेंगे. उन्हें प्रशिक्षित कर विकास के लिए सामान अवसर प्रदान किया जा सकेगा. जिससे वे उत्पादक सुरक्षित और प्रतिष्ठित जीवन जी सकेंगे. उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के लिए क्षमता अनुसार कौशल प्रशिक्षण जैसे योजनाओं के बाद भी जागरूकता के आभाव में दिव्यांग आबादी का एक बड़ा हिस्सा ताउम्र बेरोजगार रह जाता है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अगले सात वर्षों में 38 लाख विकलांगो को लक्ष्य बनाकर राष्ट्रीय कौशल नीति पेश की है और इसके तहत 15 से 35 वर्ष की आयु समूह के सभी दिव्यांगो को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

0Shares

छपरा: महात्म सिंह स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को उद्घाटन हुआ. डे-नाईट चलने वाले इस मैच का उद्घाटन CPS के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने फीता काट कर किया. प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 10 और बालिका वर्ग में 4 टीमें भाग लिया.

आयोजन अध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ़ सोना जी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, कृष्णा सिंह, योगेन्द्र सिंह, खेल निर्णायक पंकज कश्यप, यशपाल सिंह, पंकज चौहान, सूरज कुमार, जय प्रकाश आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रोटरी के हेल्थ चेक अप कैंप के तहत रविवार को भगवान बाजार में नि: शुल्क दन्त जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि दांत की जांच नियमित रूप से आवश्यक है क्योंकि नियमित जांच नहीं कराने से मुँह का कैंसर भी हो सकता है. दांतों की समस्या आमतौर पर बीड़ी, तम्बाकू, सिगरेट, गुटका आदि के सेवन से होती है. हमें इनकी लत को छोड़ देना चाहिए.

देखे वीडियो 

वही डॉ रवि कुमार गुप्ता ने जाँचोपरान्त बताया कि गर्भवती महिलाओं को दाँत की जड़ो के ऊपरी भाग में होने वाला संक्रमण एक सामान्य बात है. जिसको अनदेखा करने पर ह्रदय रोग का खतरा बढ़ जाता है. 


विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा मधुमेह कि मधुमेह और मुख का रोग एक-दूसरे से जुड़े हुए है. सही खान-पान की अतिआवश्यकता है. ह्रदय रोग में नियमित चेकअप कराते रहना है. नशीले पदार्थों का सेवन वर्जित है. जंग फूड से परहेज करना चाहिए.

शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस शिविर में 106 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया. दवा विश्वजीत कुमार के सहयोग से उपलब्ध कराया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, अमरजीत सिंह, सचिव राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, सोहन कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 124वीं जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्कार पद्मश्री उषा किरण ने किया.

उक्त अवसर पर प्रो कुमार बिहारी पाण्डेय ने कहा कि बिहार की माटी चन्दन है जिसने भी लगाया उसकी पूजा होती है. वही वरिष्ठ अतिथि साहित्यकार एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राम उपदेश सिंह ने छपरा की भूमि को नमन करते हुए कहा कि छपरा की भूमि महापुरुषों की भूमि है. उन्होंने राहुल संकृत्यायन के जीवनी पर प्रकाश डाला.

सीनेट हॉल में जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पद्मश्री उषा किरण ने कहा कि इतिहास के छात्रों के लिए राहुल सांकृत्यायन ने बहुत अच्छा काम किया है. तिब्बत से उन्होंने कई खच्चरों पर लादकर साहित्य लाया है वो पटना के राहुल कक्ष में रखा हुआ है. उन्होंने कहा कि छपरा की धरती यशस्वी है. यूपी से आकर छपरा को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले लोगों को यहाँ के लोग अपना मानते है.

जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) हरिकेश सिंह ने कहा कि अपना विश्वविद्यालय राहुल सांकृत्यायन नगर में स्थिति है. उन्होंने राहुल सांकृत्यायन के बारे में बताया. वही प्रो लालबाबू यादव ने राहुल सांकृत्यायन की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता JPU के कुलपति प्रो (डॉ) हरिकेश सिंह और धन्यवाद ज्ञापन प्रो सुधा बाला ने किया.

 

0Shares

छपरा: व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार हरिहर प्रसाद ने कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निपटारा आपसी सदभाव एवं सहमती से होता है. इस तरह के लोक अदालत में हर तरह के वादों का निपटारा करने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर बड़े सरलता के साथ वादों का निष्पादन हो जाता है. अतः हमे लोक अदालत जैसे बड़े आयोजन में अपने वादों को शामिल कर इसका लाभ उठाना चाहिए.

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रमेश तिवारी ने बताया कि लोक अदालत में बड़ी सरलता से वादों का निष्पादन हो जाता है, जो विवाद का हमेशा के लिए प्रभावी एवं सर्वमान्य समाधान है. इस तरह हम न्यायालय के चक्कर लगाने से भी हम बच जाते है. उन्होंने कहा कि लोक अदालत के बाद भी अगर इस तरह के मामलें शेष रह जाते है, तो हमसे मिलकर भी वादों का निपटारा किया जा सकता है.

राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन के पश्चात् जिलाधिकारी एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ व्यवहार न्यायालय परिसर का निरीक्षण विधि-व्यवस्था संधारण एवं साफ-सफाई हेतु किया.

0Shares

छपरा: ट्रेन से सफर करने वाले वैसे यात्रियों के लिए खुशखबरी है जिनका स्लीपर कोच का वेटिंग टिकट है. रेल यात्रियों के हित में केन्द्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है.

विगत  एक अप्रैल से मेल एक्सप्रेस के टिकट लिए यात्री राजधानी और प्रीमियर शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर सकते हैं. वेटिंग लिस्टेड यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों में कन्फर्म सीट उपलब्ध कराने के उदेश्य से यह निर्णय लिया गया है.

यह किराया सिस्टम लागू होने से राजधानी, शताब्दी ट्रेनों समेत अन्य ट्रेनों में सीट खाली रह जाती है. रेलवे को इसका नुकसान उठाना पड़ता हैं. हालंकि टिकट लेते समय आपको इसके लिए आपको विकल्प चुनना होगा. इसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

0Shares

 छपरा: दांत की समस्या से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. रविवार को रोटरी सारण के द्वारा निःशुल्क दन्त जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे से शिविर श्याम बाबू के पोखरा भगवान बाजार में लगाया जायेगा. शिविर में दन्त चिकित्सक डॉक्टर रवि कुमार गुप्ता दन्त नि:शुल्क जाँच करेंगें एवम दवा का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा. इस नि:शुल्क दन्त शिविर का उद्घाटन विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता करेंगें.

0Shares

छपरा: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शहर के मिश्रीलाल आर्य कन्या विद्यालय के प्रांगण इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी के विषय ‘तनाव’ पर सभी वक्ताओं ने छात्राओं को विस्तार से बताया.

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी भास्कर प्रियदर्शी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी क्षमता को पहचाने, अपनी क्षमता अनुसार ही विषय का चुनाव करें. उन्होंने कहा कि अभिभावक जो बनना चाहते थे दुर्भाग्यवस नही बन पाए तो अपने बच्चों को वही बनता देखना चाहते है.

वरिष्ठ पत्रकार एच. के. वर्मा ने छात्राओं को तनाव से बचने की तरीका बताया. कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव ज़ीनत जेड मसीह ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन सुरेश प्रसाद सिंह ने किया.

इस अवसर पर प्रो. ए. डी. मसीह, पवन कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम पदाधिकारी विवेक कुमार, विद्यालय के प्राचार्य अनिल मिश्रा, डॉ शशि कान्त परासर, अजित मसीह, समेत कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर महिला कार्यकर्ताओं ने शहर के रामराज्य चौक पर झंडा फहराया और घर के सामने रंगोली भी बनाई गई. महिला कार्यकर्त्ता सुमन देवी ने बताया कि देश भर में बीजेपी के कार्यकर्त्ता प्रत्येक बूथ पर झंडा फहराकर स्थापना दिवस मना रहे है.

इस अवसर पर अन्नू सिंह, सुमन देवी, पूनम देवी, आरती देवी, नेहा कुमारी, गुड़िया कुमारी, गोदवाली देवी, संगीत देवी, शारदा देवी आदि महिला सदस्य शामिल हुई.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज, छपरा इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के अंतिम एवं समापन समारोह के दिन कार्यक्रम पदाधिकारी चौधरी के नेतृत्व में प्रत्येक स्वयंसेवक ने एक एक वृक्ष लगाएं.

तत्पश्चात विशेष शिविर के समापन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव दलित टोला में विद्यालय एवं महाविद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को जाने के लिए प्रेरित किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डाॅ• चिरंजीव लोचन NSS सेवकों की इस कार्य को सराहनीय बताया. सक्रिय स्वयंसेवक रणजीत कुमार को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक अवार्ड से नवाजा गया.

स्वयंसेवको मे मकेशर पंडित, रितेश, अमृत, रवि, विशाल, क्षमा, निधि, अनीषा, सुरुचि, मुन्नी, प्रियंका, खुश्बू, मेघा, दिव्या, रोशनी, नूर शमा, गुड़िया, प्रिया, नेहा, पूजा, नीतू, मीणा, सरिता, निशा ,रानी, अरविंद, रूपेश, शमशाद , आदि उपस्थित थे.

0Shares