साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक में डीडीसी ने दिए निर्देश 

Chhapra: सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आयुष्मान कार्ड निर्माण में एक अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पर्यवेक्षकीय स्तर के पदाधिकारियों/कर्मियों को एक्टिवेट करते हुए कार्ड निर्माण हेतु शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

वही, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत प्रखंड मुख्यालयों में बने भवनों को अविलंब जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका को हैंड ओवर करने, 11 पंचायत सरकार भवनों में अविलंब विद्युत आपूर्ति बहाल करने, अधिष्ठापित सोलर लाइट के संबंध में शत प्रतिशत राशि का भुगतान करने, सभी पंचायतों में खेल मैदान बनाने हेतु भूमि का चयन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने तथा जिले के प्रत्येक वार्ड में 4 पौधा बरगद, नीम, पीपल एवं महुआ का पेड़ लगाने हेतु सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया.

0Shares

छपरा के बच्चे को अमेरिका के दंपत्ति ने गोद लिया, बच्चा मिलते ही खिल उठे दम्पति  के चेहरे 

chhapra: जीवन की आपाधापी के बीच बच्चों की आकांक्षा पाले दंपति जोड़ों के लिए सोमवार का दिन खुशियां देने वाला रहा. सारण जिला प्रशासन के द्वारा एक बच्चा के दत्तक ग्रहण की कारवाई पूर्ण की गई. डीडीसी प्रियंका रानी ने अपने कार्यालय कक्ष में बच्चे को उनके परिजनों को अंतिम रूप से सौंप दिया. अडॉप्शन की प्रक्रिया पूरी होते ही बच्चे अपने नए माता पिता को सुपुर्द कर दिए गए, इस दौरान दंपति जोड़ों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने भावविह्वल होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया.

बच्चे को अमेरिका के दंपत्ति ने गोद लिया. इन्होंने 2015 में बच्चा गोद लेने के लिए CARA पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था. इनका नबर आने और सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद इन्हें सोमवार को फाइनल अडॉप्शन की प्रक्रिया पूर्ण की गई. ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से बच्चों के दत्तक ग्रहण की कारवाई की जाती है. संस्थान में अनाथ बच्चों को पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रख कर उनका भरपूर पालन पोषण किया जाता है.
इस अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, पूजा कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी (सीपीओ) पंकज प्रसाद, समन्वयक कहकशां रशीद, दीपांशु राज आदि उपस्थित रहे.

जानिए बच्चों को गोद के लिए क्या नियम है

कोई भी ऐसा दंपति जिसकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति सुदृढ़ हो बच्चा गोद लेने के लिए पात्र हो सकता है। यदि उन्होंने कम से कम दो वर्ष का स्थिर वैवाहिक जीवन व्यतीत किया हो तथा दत्तक ग्रहण के लिए दोनों की आपसी सहमति जरूरी है। अलग-अलग उम्र वाले दंपति को अलग-अलग उम्र के बच्चे की पात्रता होती है। बच्चा गोद लेने के लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाइट carings.wcd.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। जांच के बाद बच्चा गोद लेने के पात्र माता-पिता को बच्चा गोद दिया जाता है। एकल पुरुष अभिभावक को केवल लड़का गोद दिया जा सकता है। जबकि एकल महिला अभिभावक को लड़का एवं लड़की दोनों को गोद दिया जा सकता है। दो संतान वाले दंपति सामान्य बालक के दत्तक ग्रहण के लिए पात्र नहीं है। वह सिर्फ विशेष आवश्यकता वाले बालक को ही दत्तक ग्रहण कर सकते हैं। देश में किसी अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेना और देना कानूनी अपराध है।

0Shares

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छपरा जिला प्रशासन जिले के गौरवशाली अतीत का जश्न मनाएगा: एडीएम

chhapra: सोमवार को एडीएम छपरा ने जिला स्तरीय अधिकारियों और मीडिया कर्मियों के साथ बैठक कर जिले में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में चर्चा की गई।

मुख्य समारोह राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में आयोजित किया जायेगा। वही जिले के महादलित टोला में भी झंडोत्तोलन किया जाएगा।
इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। जिले में पहले भी ऐसा होता रहा है, इस बार भी जिला प्रशासन और छपरा के आम लोगों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। बैठक में यह सुझाव भी दिया गया है कि बारिश होने की स्थिति में फुटबॉल मैच भी कराया जाए।

शाम को चार बजे भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

अपनी विशिष्ट उपलब्धियों से सारण जिले का नाम रोशन करने वाले छात्रों और निवासियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। एडीएम छपरा ने उपस्थित अधिकारियों को छपरा के ऐसे प्रतिभावान लोगों की सूची तैयार करने को कहा जिन्होंने जिले का नाम रोशन किया है.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छपरा जिला प्रशासन जिले के गौरवशाली अतीत का जश्न मनाएगा। इस दौरान होने वाली संभावित बारिश को देखते हुए संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि व्यवस्थाएं वर्षा को ध्यान में रखकर की जाये।

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर श्याम चौक से शुरू कर थाना चौक तक शहर में पैदल मार्च कर जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को हेपेटाइटिस से बचाव एवं टीकाकरण हेतु जागरूक किया।

इस अवसर पर मौजूद लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष एवं शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है, इस दिन को मनाने की शुरूआत डॉ बारूक ब्लमबर्ग ने की थी।

आजकल भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास अपने स्वास्थ्य के प्रति सोचने का समय हीं नहीं होता इसलिए आज विश्व हेपटाइटिस दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक शराब का सेवन, विषाक्त पदार्थ, कुछ दवाएँ और कुछ चिकित्सा स्थितियाँ हेपेटाइटिस का कारण बन सकती हैं। हालाँकि, हेपेटाइटिस अक्सर वायरस के कारण होता है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष लायन आनंद अग्रहरी, लायन अमर कुमार, सचिव लायन शैलेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष लायन वी एन गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारी लायन मनोज वर्मा संकल्प, आर सी लायन विक्की आनंद, जेड सी लायन रणधीर जायसवाल, लायन नागेंद्र कुमार, लायन नारायण पांडे, लायन अमरनाथ, लायन बृजेंद्र किशोर, लायन डा ओ पी गुप्ता, लायन वासुदेव गुप्ता, लियो गोलू एवं सारण फिजिकल एकेडमी के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

Chhapra: मकेर थानान्तर्गत दिनांक- 11.07.2024 को चंदीला बाईपास स्थित रविशंकर कुमार, पिता- वीरेंदर पंडित, सा०- दादनपुर, थाना- मकेर, जिला- सारण के आटा मिल दुकान से चार अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर 16000 रुपया कैश एवं 02 मोबाईल लूट की घटना को अंजाम दिया था।

इस संबंध में मकेर थाना कांड संख्या- 188/24, दिनांक- 11.07.2024, धारा- 309(4) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना के आधार पर 1. संतोष कुमार, पिता- अरुण कुमार भगत, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर 2. मुन्ना कुमार, पिता- अशोक भगत, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर एवं 3. अभिषेक कुमार, पिता- रविन्द्र राम, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर को छापामारी कर गिरफ़्तार किया गया ।

पूछताछ के क्रम में पकडाये तीनों अपराधियों द्वारा मकेर थाना कांड संख्या- 38/24 में सोना- चांदी के जेवर, पैसा और मोबाईल लूट कांड एवं मकेर थाना कांड संख्या- 172/24 में CSP संचालक से 50000 रुपया कैश व 01 लैपटॉप की लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है | इनके निशानदेही पर लूट की 02 मोबाईल, 01 अन्य मोबाईल, 01 लैपटॉप, 01 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं घटना के समय अपराधियों द्वारा पहने कपडे बरामद किये गये हैं। 

पकडाये अपराधियों की निशानदेही पर 01 अन्य सहयोगी 4. धीरज कुमार, पिता- हरेन्द्र महतो, सा०- समस्तपुर, थाना- पारू, जिला- मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल, 13 जिन्दा कारतूस,01 मोबाईल एवं 01 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है | इस संबंध में मकेर थाना कांड संख्या– 203/24, दिनांक–25.07.2024, धारा- 317(5) BNS एवं 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है | घटना में संलिप्त अन्य अपराधियो की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है |

गिरफ्तार अभियुक्त :-
1. संतोष कुमार, पिता- अरुण कुमार भगत, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर |
2. मुन्ना कुमार, पिता- अशोक भगत, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर |
3. अभिषेक कुमार, पिता- रविन्द्र राम, सा०- बहिलबाड़ा, थाना- सरैया, जिला- मुजफ्फरपुर |
4. धीरज कुमार, पिता- हरेन्द्र महतो, सा०- समस्तपुर, थाना- पारू, जिला- मुजफ्फरपुर |
 जप्त/बरामद सामान :
1. लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल :- 02, 2. लैपटॉप :- 01, 3. पिस्टल :- 01,
4. जिन्दा कारतूस:- 13, 5. मोबाईल :- 04
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-
रविरंजन कुमार, पु०अ०नि०-सह -थानाध्यक्ष मकेर थाना, पु०अ०नि० अखिलेश कुमार, प्र०पु०अ०नि० विक्रम कुमार, मकेर थाना एवं सि०- 275 विकाश कुमार जिला आसूचना इकाई |

0Shares

जमीनी विवाद को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या

Chhapra: पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर बनियापुर में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई.

बताया जा रहा है कि शनिवार को बनियापुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि बनियापुर थानान्तर्गत ग्राम रजौली में सुबह करीब 07:00 बजे सोनू कुमार, पिता-अरविन्द सिंह को पूर्व के जमीन विवाद को लेकर खेत पटाने के क्रम में रोहित कुमार, पिता-जयमंगल सिंह, सा० रजौली, थाना-बनियापुर, जिला- सारण के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। उक्त सूचना पर पुलिस दल द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच किया गया व जाँच के क्रम में घटनास्थल से 01 फायर बुलेट बरामद किया गया है एवं शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है।

इस संबंध में बनियापुर थाना द्वारा कांड दर्ज कर अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है व FSL टीम एवं जिला आसूचना इकाई टीम को घटना स्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है । स्थिति सामान्य है।

0Shares

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये सभी पीडीएस दुकानों पर चलाये जा रहे विशेष अभियान में नये कार्ड बनाने में सारण जिला राज्य में दूसरे स्थान पर

Chhapra: आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये 18 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी पीडीएस दुकानों पर विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

राज्य में आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने हेतु किया जा रहा है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के लाभार्थियों को सम्पूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में प्रथम लक्षित परिवारों को आच्छादित करने के उपरांत NFSA के डेटाबेस में शेष बचे लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करते हुये इसका संचालन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एकीकृत प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है।

NFSA से आच्छादित शत प्रतिशत परिवारों के शत प्रतिशत सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से इस विशेष अभियान का अयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत जिला के सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर सभी पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार के सभी सदस्यों का व्यक्तिगत रूप से कार्ड बनाया जा रहा है। पात्र परिवार के जिस व्यक्ति का कार्ड नहीं बनेगा, वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा लगातार प्रभावी मार्गदर्शन, समीक्षा एवं निदेश के फलस्वरूप इस अभियान के क्रियान्वयन में काफी तेजी आई है। 26 जुलाई को सारण जिला में 27 हजार 824 नये लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस अभियान के तहत अबतक 90 हजार 142 नये लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।

नये कार्ड बनाने की संख्या के आधार पर 26 जुलाई को सारण जिला राज्य में दूसरे स्थान पर रहा है.

इस अभियान की गति में तेजी लाने तथा गति की निरंतरता को बनाये रखने को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर प्रतिदिन विभिन्न संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ अद्यतन प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं तथा इसे और भी प्रभावी बनाने एवं बानाये रखने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निदेश दे रहे हैं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 31 जुलाई तक इस अभियान को मिशन मोड में चलाना है, इस लिये सभी संबंधित पदाधिकारी इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये शेष अवधि में क्रियान्वित करें।

सभी पीडीएस दुकानों के साथ सी.एस.सी. के वी.एल.ई.(विलेज लेवल इंट्रप्रेनेर) की टैगिंग की गई है।वीएलई की कमियों को दूर करने के लिये पीडीएस दुकानों के साथ वीएलई के साथ साथ आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, कृषि समन्वयक के अतिरिक्त आईसीडीएस,आपूर्त्ति, स्वास्थ्य, सहकारिता आदि के स्थानीय कंप्यूटर ऑपरेटर को भी टैग किया गया है।

सभी पात्र परिवारों के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बने, इसके लिये आशा, आंगनबाडी सेविका/सहायिका, टोला सेवक, विकास मित्र एवं जीविका दीदियों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पात्र परिवारों के घर घर जाकर लोगों को पीडीएस दुकानों पर जाकर कार्ड बनवाने या स्वयं मोबाइल एप्प के माध्यम से कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।साथ ही माइकिंग के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी इस अभियान हेतु नोडल अधिकारी बानाये गये हैं। प्रखंडों के वरीय प्रभारी भी प्रतिदिन को फील्ड में जाकर इस अभियान के क्रियान्वयन की स्थलीय समीक्षा कर कमियों को दूर कर रहे हैं।

सभी प्रखंड में नियंत्रण कक्ष बनाकर इस अभियान की दैनिक मोनिटरिंग सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।

लोग आयुष्मान भारत एप्प के माध्यम से स्वतः लॉगिन कर निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन कर स्वयं भी अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने से समाज के लोगों को निःशुल्क बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। इस योजना के अंतर्गत सबद्ध निजी अस्पतालों की संख्या को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है।

डिस्ट्रिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर आयुष्मान भारत को प्रतिदिन का प्रगति प्रतिवेदन पीडीएस दुकान वार उपलब्ध कराने को कहा गया है।

0Shares

दिव्यांगजनों को निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का किया गया वितरण

Chhapra: बुनियाद केन्द्र, विधवारा, सोनपुर, सारण में जिलाधिकारी, सारण के निदेशानुसार सहायक निर्देशक, जिला’ दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कोषांग (समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार) सारण, छपरा के द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना “सम्बल” के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, राहुल कुमार, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन साक्तिकरण कोषांग पूजा कुमारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, अंचलाधिकारी, मिहू कुमार एवं प्रभारी नि. पदाधिकारी डॉ० रौशन कुमार, बुनियाद केन्द्र के जिला प्रबंधक निलू कुमारी, केन्द्र प्रबंधक ओम प्रकाश प्रभाकर जिला लेखापाल सचीन कुमार के साथ-साथ डॉ अरबिन्द कुमार, मो.फारूक अंसारी सहित बुनियाद केन्द्र के भावना सौरभ, बिरेन्द्र राम, डॉ कनी, सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

इस अवसर पर लाभार्थी मिथलेश कु० सिंह, सुरेन्द्र वार्मा, अनिल कुमार, विकाश कुमार यादव एवं चन्दन कुमार सहित कुल 46 लाभार्थीयों को बैट्री चालित ड्राईसाईकिल का निःशुल्क वितरण किया गया।

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 1 पर एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस – छपरा शाखा (वाराणसी मण्डल) के तत्वावधान में शाखा विस्तार एवम कर्मचारी जन कन्वेंशन आहूत हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने किया। सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल कराने की लड़ाई केंद्र और राज्य सरकार के कर्मियों द्वारा मिल कर लड़ने से संगठन को अतिरिक्त शक्ति प्रदान हुआ है। पूरे देश में न्यू पेंशन स्कीम का विरोध होना शुरू हो गया है और सरकार से मांग किया की पुरानी पेंशन को पुनः लागू किया जाए। ताकि कर्मचारियों को बुढ़ापे की सहारा मिल सके और सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा की गारंटी हो सके। 

आगामी ट्रेड यूनियन चुनाव में भारी बहुमत से NERMC को सत्ता में लाने के लिए कर्मचारी साथियों को आव्हान करने का कार्य किया। सभा का संचालन IREF के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ड्रॉक्टर कमल उसरी ने किया।

वाराणसी मण्डल मंत्री राकेश पाल और केन्द्रीय उपाध्यक्ष गोपीनाथ उपाध्याय ने छपरा शाखा के नए पदाधिकारियों और सदस्यों की घोषणा किए।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में AILRSA के ओ पी सिंह और मनोज कुमार जी ने सभा को संबोधित किया।

इस सभा का आयोजन छपरा शाखा मंत्री संजय तिवारी, शाखा अध्यक्ष बी बी सिन्हा, AILRSA के दीपक, अभिनव, प्यारे लाल, शिबू एवम अन्य द्वारा किया गया।

0Shares

Chhapra: पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र द्वारा मुफ्फसिल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए। उनके निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं चौकीदारो को नए आपराधिक कानून के प्रावधानों को भली-भांति अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। अगर नए आपराधिक कानून के प्रावधानों को लागू करने में किसी प्रकार की व्यावहारिक समस्या आ रही है, तो वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

कांड दैनिकी को ऑनलाइन मोड में लिखने, इलेक्ट्रॉनिक – साक्ष्य संरचना विकसित करने, FIR/कांडो का विवरणी/थाना दैनिकी या अन्य प्रविष्टियाँ CCTNS सर्वर पर ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गये ।

मुफ्फसिल थाना के निरीक्षण के दौरान थाना में संधारित सभी अभिलेखो एवं पंजियों की जाँच कर अभिलेखो व पंजियों को अद्यतन करने एवं उनमें मिली त्रुटियों के सुधार करने का निर्देश दिया गया। वारंट पंजी को अद्यतन करने, थाना का मालखाना प्रभार क्लियर करने एवं लोक शिकायत पंजी का सही फॉर्मेट में संधारित करने के साथ-साथ थाना में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया।

थानों में ERSS के तहत संचालित चार पहिया वाहन एवं बाइक के लिए अलग रजिस्टर संधारित कर सभी स्थैतिक बिंदुओ से कम-से-कम 05 गणमान्य व्यक्तियों का मोबाइल नं० के साथ सूचि तैयार करने ,रिस्पांस टाइम 20 मिनट से कम करने एवं People’s Friendly Policing की दिशा में काम करने का निर्देश दिए गए। साथ ही महिला हेल्प डेस्क, हाजत एवं आगंतुक कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित पर्यवेक्षी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से छपरा में पूर्व से निर्मित भवन में सारण पुस्तकालय की स्थापना की गई है। इस पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये सभी तरह की आवश्यक पुस्तकें, अखबार, मैगजीन आदि उपलब्ध रहेंगी। कोई भी छात्र, छात्रा यहाँ बैठकर अध्ययन कर सकते हैं।

सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत किया गया विकसित
जिलाधिकारी अमन समीर की पहल पर पूर्व से निर्मित भवन में यह पुस्तकालय कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विकसित किया गया है।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक पुस्तकें, अखबार, मैगजीन रहेंगी उपलब्ध
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत विकसित किए गए इस पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये सभी तरह की आवश्यक पुस्तकें , अखबार, मैगजीन आदि उपलब्ध रहेंगी। कोई भी छात्र, छात्रा यहाँ बैठकर अध्ययन कर सकते हैं।

साथ ही यहाँ पर पेयजल हेतु आरओ की सुविधा सहित शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को इस पुस्तकालय भवन का स्थल निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निदेश दिया। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र इस पुस्तकालय का शुभारंभ किया जायेगा। जिससे की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र, छात्राओं को इसका लाभ मिल सके। 

0Shares

Chhapra: सारण के बहुजन नायक, वंचितों शोषितों के मसीहा, डॉ बी आर आंबेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ के संस्थापक अध्यक्ष व जिला के आंबेडकरी गार्जियन डॉ धर्मनाथ राम चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए.

मुख्य श्रद्धांजलि सभा आंबेडकर स्थल के सभागार में आयोजित की गई, जहां वक्ताओं व आगत अतिथियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए बिहार समाज विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष तथा जयप्रकाश वि वि छपरा के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव ने कहा कि धर्मनाथ राम सारण के ऐसे विभूति थे जिन्होंने दलित, शोषित, पिछड़े एवं गरीब समुदाय के लोगों के हक हकूक की रक्षा तथा सामाजिक एवं सामंती उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया.

वे एक साहसी एवं निडर सामाजिक कार्यकर्ता थे जो जीवन भर तथागत बुद्ध, बाबासाहब आंबेडकर, रामस्वामी पेरियार तथा महात्मा ज्योतिबा राव फूले जैसे सामाजिक परिवर्तनकारी नायकों के विचारों को न सिर्फ सारण जिला बल्कि संपूर्ण बिहार में जन जन तक पहुंचाने का काम किया.

डॉ यादव ने समाज के नई पीढ़ी के युवकों खासकर वंचित समुदाय के युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ धर्मनाथ राम के विचारों को गरीबों के बीच लागू करने के लिए सामाजिक संघर्ष के आंदोलन का अगुआ दस्ता बने.

प्रारम्भ में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए धर्मनाथ राम के सुपुत्र एवं युवा पत्रकार चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि भविष्य में स्व धर्मनाथ राम की स्मृति में मेमोरियल व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के शीर्षस्थ बहुजन नायक आमंत्रित किये जायेंगे.

श्रद्धांजलि सभा में शिक्षिका संगीता कुमारी, डॉ शशि रंजन, डॉ मेराज आलम, शैलेन्द्र चौधरी, शशि बैठा, कृष्ण राम, मनोज राम, तारकेश्वर प्रसाद, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे.

0Shares