विभाजन की विभीषिका पर छपरा जंक्शन पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी

विभाजन की विभीषिका पर छपरा जंक्शन पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी

Chhapra/Varanasi: वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन समेत बनारस, प्रयागराज रामबाग, मऊ, देवरिया सदर,चौरी -चौरा,बलिया एवं स्टेशनों  पर “विभाजन की
विभीषिका” पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई।

इसके पूर्व सेवानिवृत्त  प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आर0 पी0 सिंह  एवं अधिकारियों द्वारा बनारस स्टेशन के सामान्य यात्री हाल में राष्ट्रगान गाया गया  ।

इसी क्रम में विभाजन की विभीषिका पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का छपरा स्टेशन पर सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर मो इफ्तेखार अहमद ने, बलिया स्टेशन
पर सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक/बलिया संतोष श्रीवास्तव,देवरिया सदर स्टेशन पर सेवानिवृत स्टेशन अधीक्षक संदीप भटनागर, चौरी चौरा स्टेशन पर सेवानिवृत स्टेशन अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव  तथा प्रयागराज रामबाग एवं मऊ स्टेशनों पर सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा उदघाटन किया गया। “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित फोटो प्रदर्शनी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफ तथा त्रासदी की विभीषिका को विवरण सहित प्रदर्शित किया गया है। इन प्रदर्शनियों का उद्घाटन वयोवृद्व सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों द्वारा किया गया ।  इसके साथ ही उक्त स्टेशनों  के  स्टेशन अधीक्षकों द्वारा स्टेशन परिसर में स्टेशन के कर्मचारियों  एवं रेल यात्रियों के साथ राष्ट्रगान गाया गया ।

 ज्ञातव्य हो  की वाराणसी मंडल के 07 स्टेशनों बनारस, प्रयागराज रामबाग, मऊ,देवरिया सदर,चौरी -चौरा,बलिया एवं छपरा स्टेशनों तथा 16 स्टेशनों पर स्क्रीन डिसप्ले के माध्यम से  रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार  “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित  फोटो प्रदर्शनी लगाई गयी है जिसमें  संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफ तथा त्रासदी की विभीषिका को विवरण सहित दर्शाया गया  है । प्रदर्शनी में भारत  के विभाजन सम्बन्धी फोटोग्राफ्स प्रमुखता से प्रदर्शित किये गये हैं। इसके साथ ही इस विभीषिका से सम्बन्धित विवरण को भी आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इन स्टेशनों पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी को भारी संख्या में रेल यात्रियों ने देखा  और विभाजन की विभीषिका के दर्द को गहराई से महसूस किया।

इसी  क्रम में  बनारस स्टेशन पर फ़ोटो प्रदर्शनी का उद्दघाटन सेवानिवृत्त  प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आर0 पी0 सिंह  ने “विभाजन की विभीषिका में अपने प्राण गँवाने वाले तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारत वसियों को शत शत नमन करते हुए  किया। फोटो प्रदर्शनी के उदघाटन के अवसर पर  अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, मंडल विद्युत इंजीनयर (कोचिंग) राम दयाल, सहायक कार्मिक अधिकारी रमेश उपाध्याय स्टेशन पर कार्यरत रेलवे के विभिन्न विभागों के  कर्मचारी उपस्थिति थे।

इस अवसर पर अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) राजेश कुमार सिंह ने विभाजन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि प्रकाश डालते हुए बताया की भारत की स्वतंत्रता इतनी आसान नहीं थी, इसके साथ भीषण सांप्रदायिक हिंसा आई जिसने एक मिलियन से अधिक लोगों की जान ले ली। ब्रिटिशों की ‘फूट डालो और राज करो’ नीति ने भारत में सांप्रदायिकता के बीज बोए, जिसे बाद में जिन्ना और मुस्लिम लीग ने अपने दो-राष्ट्र सिद्धांत के साथ बढ़ावा दिया। यह देश के बंटवारे  का मुख्य कारण बना। कुछ ही हफ्तों में 12 मिलियन लोगों ने, जिनमें अधिकांश हिंदू और सिख थे, नई अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पार किया। एक मिलियन से अधिक लोग मारे गए,
हजारों बच्चे लापता हो गए, हजारों महिलाओं का बलात्कार हुआ, और पंजाब और पश्चिम बंगाल विशेष रूप से अराजकता की स्थिति में थे। मैं विभाजन में अपने प्राण गंवाने वाले तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारत वासियों को शत शत नमन करता हूँ ।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें