छपरा: सड़कों पर तेज गर्मी के मौसम में आप चल रहे हो और यदि आपको थोड़ा रुक कर आराम करने का मन करे तो यह संभव नहीं हो पायेगा. यात्री पड़ाव ना होने के कारण शहर के लगभग हर सड़क पर लोगों तो तपती धूप में थोड़ी राहत पाने की कोई जगह नहीं दिखती है. वही सड़कों के किनारे पेड़ों का आभाव भी परेशानी का सबब बन रही है.

शहर के तमाम सड़कों पर यात्री पड़ाव जैसी कोई व्यवस्था दिखती नही है. हालांकि समाजसेवी संस्था लियो क्लब के द्वारा एक यात्री पड़ाव डाक बंगला रोड पर शिशु पार्क के सामने बनाया गया है. इसके आलावे प्रशासन या नगर परिषद के द्वारा कोई व्यवस्था नही किये जाने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

भीषण गर्मी से राहत और थोड़ा सुस्ताने के लिहे उन्हें पेड़ों के छाव और आसपास स्थित दुकानों पर शरण लेना पड़ता है. शहर की कई ऐसी सड़कें भी है जिनके किनारे एक भी छाँवदार पेड़ नही है. जिससे इन इलाकों में यात्री पड़ाव होना जरूरी लगता है. बढ़ती जनसँख्या और शहरीकरण में पेड़ों में कमी आई है. जो पेड़ थे उन्हें काट तो दिया गया पर नए लगाये नहीं गए.

इस गंभीर समस्या पर सामाजिक संगठनों का ध्यान तो गया पर प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों को यह अब तक नही दिखा. देखने वाली बात होगी की शहर के सौंदर्यीकरण में जुटा प्रशासन इस विषय पर कब तक सोचता है.

0Shares

छपरा: गर्मी की छुट्टियों में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने फिरोजपुर-दरभंगा-फिरोजपुर के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है.

गाड़ी संख्या 04974 फिरोजपुर-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी फिरोजपुर से प्रत्येक मंगलवार 9 मई से 27 जून, 2017 तक तथा 04973 दरभंगा-फिरोजपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी दरभंगा से प्रत्येक वृहस्पतिवार 11 मई से 29 जून, 2017 तक चलायी जायेगी. कुल 8 ट्रिपों में चलायी जाएगी.

04974 फिरोजपुर-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी
फिरोजपुर से 19.10 बजे प्रस्थान कर फिल्लौर, लुधियाना, सरहिन्द, दूसरे दिन राजपुरा, अम्बाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाॅपुर स्टेशनों पर रूकते हुए सीतापुर कैंट से 11.50 बजे, गोण्डा से 14.30 बजे, गोरखपुर से 17.45 बजे, देवरिया सदर से 18.35 बजे, सीवान से 19.55 बजे, छपरा से 21.15 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, तीसरे दिन समस्तीपुर रूकते हुए 3.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

04973 दरभंगा-फिरोजपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी
दरभंगा से 07.30 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 13.30 बजे, सीवान से 15.10 बजे, देवरिया सदर से 16.10 बजे, गोरखपुर से 17.50 बजे, गोण्डा से 20.50 बजे, सीतापुर कैंट से 23.50 बजे छूटकर दूसरे दिन शाहजहाॅपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिन्द, लुधियाना, फिल्लौर स्टेशनों पर रूकते हुए 17.30 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 12, साधारण श्रेणी के 03 तथा एस.एल. आर. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेगे.

0Shares

छपरा: सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आई एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने और नाजायज वसूली का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप था कि प्रसव के वक्त कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था और नर्सों ने जैसे-तैसे प्रसव कराया. जब हालत बिगड़ी सभी छोड़कर फरार हो गए. हालांकि अस्पताल प्रबंधन आरोपों को गलत बता रहा है.

मृतक महिला पूनम देवी रिविलगंज के खैरवार की रहने वाली थी और बीती रात सदर अस्पताल पहुंची थी.

फोटो: रोते बिलखते बच्चे और परिजन 

0Shares

छपरा: शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर इन दिनों कई योजनाएं चल रही है. इन योजनाओं के माध्यम से शहर के पार्कों में रौशनी की व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में शहर के शिशु पार्क में लगाए गए लैंप पोस्ट रौशनी से जगमगा उठे.

 

पिछले कई महीनों से इसे लेकर पार्क में कार्य जारी था. पार्क में लाइट लगने से अब शाम के समय टहलने वाले लोगों, खेलने वाले बच्चों को लाभ होगा. अंधेरे के कारण लोग शाम में पार्क में नही आते थे पर अब लोग रात्रि में भी यह आ सकेंगे.

 

शिशु पार्क में लाइट लगने के बाद टहलने पहुंचे लोगों में खुशी देखी गयी. सभी ने इसको लेकर खुशी जाहिर की.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसे भी पढ़े: राजेंद्र सरोवर लाइटिंग लैंप से हुआ जगमग, फोटोग्राफी के लिए पहुँच रहे युवा

आपको बता दें कि इससे पहले शहर के राजेन्द्र सरोवर के परिसर में भी लैंप पोस्ट लगाए गए थे. शिशु पार्क का कार्य अब पूरा किया गया है. हालांकि अब भी कुछ कार्य बाकी है जिसे पूरा किया जा रहा है.

0Shares

छपरा: नमामि गंगे परियोजना के तहत स्वच्छ और निर्मल गंगा को लेकर नदी किनारें बसे गाँवो को स्वच्छ बनाया जा रहा हैं. बुधवार को इस परियोजना के तहत शहर से सटे सदर प्रखंड के गंगा नदी के किनारें बसे गाँव का जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद द्वारा निरीक्षण किया गया और वहां बनाये जा रहे शौचालय की जाँच की गयी. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने डोरीगंज के शेरपुर, चिरांद और महाराजगंज गाँव का दौरा कर निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने आम जनता से भी स्वच्छता की बात की और किये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता को जाना.

इस मौंके पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह, महाराजगंज, चिरांद, शेरपुर के मुखिया, बीडीसी के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: ट्रेनों के माध्यम से तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. तस्करों ने इसके लिए हाई प्रोफाइल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को चुना है. छपरा जंक्शन पर जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए 40 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है. वही इस मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

छपरा जंक्शन के जीआरपी थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष ए. के. मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 12435 डिब्रूगढ-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से तस्कर तस्करी कर गांजा लेकर जा रहे है. जिसके बाद ट्रेन के A4 बोगी की तलाशी ली गयी. जिसमे ट्राली बैग के अन्दर अलग अलग बंडलों में रखे 40 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है. 

यहाँ देखे वीडियो:

टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे तस्कर
जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने ट्रेन में सीट बुक करा रखा था. तस्कर ट्रेन के A4 बोगी में सफ़र कर रहे थे. पकड़े गए सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के रहने वाले है.

बरामद गांजे की लगभग 10 लाख है कीमत
बरामद गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने अपने कार्यालय कक्ष में बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत पानापुर प्रखंड की रेणु कुमारी को चेक दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि जिला बिहार राज्य मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना नियमावली 2008 के तहत दुर्घटना के जांचोपरांत मृतक के वैद्य आश्रित को अनुदान की राशि प्रदान किया जाता है.

इस योजना के अंतर्गत मृतक मजदूर के लाभ को एक लाख रुपए प्रति लाभुक के दर से दिया जाता है. इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता अरुण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पानापुर, शशि भूषण साहू एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे

0Shares

छपरा: भीषण गर्मी में सड़कों पर रिक्शा और ठेला चालकों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से लियो क्लब के सदस्यों ने उनके बीच शर्बत और टोपी का वितरण किया. मज़दूर दिवस के अवसर पर क्लब के सदस्यों ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर चिलचिलाती धूप एवं गर्मी से राहत दिलाने के लिए उन्हें शर्बत पिलाया और टोपियाँ बाँटी. टोपी पाकर और शर्बत पीकर रिक्शा एवं ठेला चालकों ने संस्था के प्रति अपनी खुशी जताई. 

लियो क्लब के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 500 टोपियों का वितरण किया गया. जिससे गर्मी और चिलचिलाती धूप से उन्हें राहत मिलेगी.

इस अवसर पर लियो सचिव साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता, अंकित राज, विकास, विक्की गुप्ता, अली, सन्नी, रोहित, आशुतोष, जे पी, एस के सिंह, अमर, धीरज सिंह, सुमित, गणेश पाठक, प्रकाश सिंह समेत कई लायंस एवं लियो सदस्य मौजूद थे. जानकारी लियो क्लब के संयुक्त पीआरओ आदित्य अग्रवाल ने दी.

0Shares

छपरा: एक एक ईंट जोड़ कर दूसरों के घरों को बनाने वाले मजदूर खुद प्रतिदिन घर में चूल्हा जले इसलिए सुबह से लेकर शाम तक मेहनत करते है.

सुबह-सुबह शहर के कई ऐसे जगह है जहां मजदूर इकट्ठे होकर मजदूरी ढूंढते दिखते है. प्रतिदिन सुबह शुरू होने वाला यह संघर्ष शाम में घर के चूल्हे को जलाने और बच्चों को पालने के लिए होता है. किसी दिन मजदूरी नही मिली तो फिर उस दिन बच्चे भूखे सोने पर मजबूर हो जाते है.

देश में मनरेगा जैसी मजदूरी की गारेंटी देने वाली योजना भी चल रही है, पर मजदूरों को इसका कितना लाभ मिलता है यह उन जगहों पर जाकर देखा जा सकता है जहां रोजाना ये काम की तलाश में घंटों खड़े रहते है. लोग आते है मजदूरी का मोल भाव होता है, अगर बात बनी तो घर मे चूल्हा जलेगा नही तो नही.

बात जब मजदूर दिवस की हो रही है तो यह कहने में कोई संकोच नही होगा कि यह एक मात्र ऐसा दिवस है जिस दिन जिसके लिए कार्यालयों में अवकाश होता है वह काम कर रहा होता है. अगर मजदूर दिवस के दिन कोई मजदूर छुट्टी मनाए तो उसके घर शायद चूल्हा ना जले.

इस दिन बड़े आयोजन होते है, मजदूरों के संघर्ष और अन्य मुद्दों पर केवल बातें होती है, कार्यक्रमों का आयोजन होता है. मजदूरों के लिए बड़े बड़े बातें कही जाती है. किन्तु सच्चाई यह है कि मजदूर अपने हाल पर बेहाल है.

दुनिया के कई देश 1 मई को मजदूर दिवस मनाते हैं. भारत में पहली बार 1 मई 1923 को हिंदुस्तान किसान पार्टी ने मद्रास में मजदूर दिवस मनाया था. 1 मई को 80 से ज्यादा देशों में राष्ट्रीय छुट्टी होती है.

मजदूर दिवस की शुरुआत कनाडा में 1972 में हुई. यह मजदूरों के अधिकारों की मांग के लिए शुरू किया गया था. मजदूर दिवस को उत्सव के रूप में पहली बार अमेरिका में 5 सितंबर 1882 को मनाया गया. दुनिया के कई देशों में मजदूर दिवस ‘मई डे’ के रूप में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत शिकागो से हुई थी. मजदूरों ने वहां मांग की कि वे सिर्फ 8 घंटे काम करेंगे. इसके लिए उन्होंने कैंपेन चलाया, हड़ताल और प्रदर्शन भी किया.

हर साल की तरह आज भी सत्ता जहाँ मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर अपनी पीठ थपथपा आत्ममुग्ध होगी तो वही विपक्ष और बुद्धिजीवी समाज मजदूरों की दुर्दशा, उनके सम्मान पर लच्छेदार बाते कर खुद को गौरवान्वित करेगा.

आज सार्वजनिक छुट्टी होने के वजह से अधिकारी और नेता तो आराम करेंगे पर मजदूर, मजदूरी करने जरूर जायेगा क्योकी अगर वह भी छुट्टी मनाये तो शायद उसके घर में शाम में चूल्हा न जल सके.

0Shares

 छपरा: गर्मी का मौसम एवं पानी की किल्लत को देखते हुए रविवार को शहर में रोट्रैक्ट सारण एवं इन्ट्रैक्ट सारण के द्वारा ‘जल बचाव’ साईकिल वॉक निकाली गयी. रोट्रैक्ट सारण के पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार ने हरि झण्डी दिखाकार साईकिल वॉक को रवाना किया.
 
‘जल ही जीवन है’, ‘जल है तो कल है’, ‘पानी रक्षा देश की सुरक्षा’, ‘पानी बचाए भविष्य बचाए’, ‘पानी की बर्बादी को रोकिए’, ‘पानी बिना क्या cycle होगा’ जैसे नारों के साथ यह रैली साहेबगंज टमटम पड़ाव से होते हुए आर्यसमाज गली, बुटनबाड़ी गढ़, दहियॉवा, थाना चौक, नगर पालिका चौक, सलेमपुर, लाहबाजार, मौना चौक होते हुए मौना पकड़ी पर समाप्त हुई.
साईकिल वॉक में मुख्य रूप से रोट्रैक्ट सारण के अध्य‍क्ष मो चॉंद, मो रिज़वान, रविशंकर कुमार, मो अफताब आलम, इन्ट्रैक्ट सारण अध्यक्ष श्याम जयसवाल आदि सम्मिलित हुए.
0Shares

छपरा: फ़िल्म ‘गैंग ऑफ़ सीवान’ के प्रमोशन को लेकर फिल्म के हीरो साहिल खान और हेरोइन करिश्मा मित्तल शहर के ज्योति सिनेमा पहुंचे. शुक्रवार कोे रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के अभिनेता साहिल खान ने बताया की ‘गैंग ऑफ़ सिवान’ समाज में होती रही गुंडई,भ्रष्टाचार और गैंगवार को उजागर करती है. फिल्म प्रतिष्ठा का नकाब पहने हुए समाज के ठेकेदारों का पर्दाफाश करती है. फिल्म आज की ताजातरीन वास्तविक घटनाओं पर आधारित है.

फिल्म की शूटिंग सीवान, मैरवा और गोरखपुर के मनोरम लोकेशन पर किया गया है. वही अभिनेत्री करिश्मा मित्तल ने बताया कि फिल्म में कोई वल्गैरिटी नही है. फ़िल्म को पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है. फिल्म के गानें काफी कर्णप्रिय और डायलॉग काफी अच्छे है.

दर्शकों के साथ की मस्ती

फिल्म के कलाकार को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक और फैंस ज्योति सिनेमा में मौजूद थे. अभिनेता साहिल खान और करिश्मा मित्तल ने दर्शकों के साथ खूब मस्ती की. दोनों ने फिल्म के गानों पर डांस किया और फिल्म के डायलॉग बोलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और दर्शकों के साथ बैठकर फिल्म भी देखा. फैंस भी अपने चहेते कलाकारों के साथ खूब सेल्फी निकलवाई. इस मौके पर फिल्म पीआरओ कुन्दन कुमार, सुधीर भाटिया, शारुख रजा, आलम खान मौजूद

0Shares

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल (CPS) के छात्रों ने JEE Main परीक्षा में सफलता हासिल कर अपना परचम लहराया है.

CPS के 6 छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इन छात्रों ने न सिर्फ अपने स्कूल का नाम रौशन किया है बल्कि अपने जिले को भी गौरवान्वित किया है.

JEE Main परीक्षा में विद्यालय के छात्र पीयूष कुमार, अमन कुमार पाण्डेय, अभिषेक कुमार पाण्डेय, आनंद कुमार सिंह, सौरभ कुमार और विवेक कुमार ने सफलता प्राप्त की है.

इन छात्रों को CPS के निर्देशक हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह तथा प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी है.

0Shares