मांझी: प्रखंड के मांझी पावर सब स्टेशन के करीब स्थित चौबे स्थान पर लगा ट्रान्सफार्मर विगत कई दिनों से ख़राब है लेकिन विद्युत् विभाग की अनदेखी से करीब 2000 की आबादी से अधिक का गाँव अँधेरे में जीने को विवश है.

चौबे स्थान पर लगे 100 के बी ए के ट्रान्सफार्मर से कंचन पुर, गढ़ बाजार, गोंढा , कुँअर टोली, माली टोला के गाँव में बिजली की सप्लाई होती है.

बिजली नहीं रहने से पढाई लिखाई तो दूर की बात है लोगो का मोबाइल भी चार्ज नही हो पा रहा है. विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है वहीँ ट्रांसफार्मर को बदलने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली भी हो चुकी है.

0Shares

छपरा: इंटर परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से अनुतीर्ण परिक्षार्थियो द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

बुधवार को पटना में परीक्षार्थियों पर हुई पुलिसिया कारवाई एवं इंटर परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों की बढ़ी अधिकाधिक संख्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा आक्रोश मार्च निकला गया.

परिषद् के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला घुमाते हुए सरकार की शिक्षा प्रणाली एवं नीतियों के खिलाफ आक्रोशपूर्ण आवाज लगाई जा रही थी. विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला भी फूँका. इस दौरान मुख्य रूप से नवलेश कुमार, आकाश कुमार मोदी सहित दर्ज़नो सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: देर रात एक ही गांव के तीन लोगों की गोली मार हत्या से पूरे गांव में तनाव की स्थिति है. घटना मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने छपरा जिले के नारायणपुर गांव में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

मृतकों में विनोद राय, पारस राय और उनकी पत्नी शामिल हैं. बताया जाता है कि अपराधी विनोद राय के घर में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं.

घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं और बुधवार सुबह से ही लोगों ने मुख्य मार्ग जाम कर रखा है और नारेबाजी कर रहे हैं. पूरा नारायणपुर इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है. पुलिस वहां कैंप कर रही है.  वही परिजन शवों को नहीं उठाने दे रहे हैं.इस बीच ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोंक-झोंक की भी खबर है.

हालांकि मामले को लेकर पुलिस तहकीकात कर रही है.बावजूद इसके फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

0Shares

छपरा: जिले में एक के बाद एक अपराधिक घटनाएँ घट रही है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हुई घटना के बाद महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.

पुलिस प्रशासन का भय अपराधियों में नहीं है जिसका उदहारण है कि एसपी कार्यालय के सामने अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है. उन्होंने सारण एसपी से टास्क फ़ोर्स बनाकर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने की अपील की ताकि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसी जा सके और आम लोग अपराधियों के शिकार होने से बच सके.

यहाँ देखे क्या कहा सांसद ने

0Shares

छपरा: शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में से एक ‘गेटवे’ के छात्रों ने इंटर की परीक्षा में सफलता हासिल की है.

निदेशक रमण सिंह ने बताया कि बिहार बोर्ड परीक्षा के परिणाम में गणित में सबसे बेहतर 97 अंक विकास कुमार, 96 राकेश कुमार, 95 सुबोध कुमार, 88 अंक अंशु कुमारी, 89 अंक शशि और 80 अंक श्वेता ने प्राप्त किये.

ऐसे ही संस्था के सैकड़ों छात्रों ने सफलता हासिल की. यह लगातार तीसरा वर्ष है. विगत वर्ष भी सैकड़ों बच्चों ने सफलता हासिल की थी.

उन्होंने कहा कि कुशल मार्गदर्शन और छात्रों का कठिन परिश्रम सफलता का मूलमंत्र है.

0Shares

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (NUJI) सारण के तत्वावधान में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में वक्ताओं ने हिंदी पत्रकारिता के वर्तमान दशा और दिशा को लेकर अपने विचार व्यक्त किये.

वक्ताओं ने हिंदी पत्रकारिता के आदर्श को आगे बढ़ाते हुए उसे नई ऊंचाई पर ले जाने पर बल दिया. वक्ताओं ने हिंदी के उत्थान के लिए भाषा पर पकड़, शब्दों का चयन आदि विषयों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर संग्राम सिंह ने किया. जबकि विषय प्रवेश ज़ाकिर अली तथा संचालन धर्मेंद्र रस्तोगी ने किया. इस अवसर पर पंकज कुमार, कमलाकर उपाध्याय, नदीम अहमद, संतोष गुप्ता, मुकुंद सिंह, सुरभित दत्त, प्रभात किरण हिमांशु, विकास कुमार, कबीर, सत्यजीत कुमार समेत कई पत्रकार उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के बीचों बीच आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने दिनदहाड़े गोली चलाकर एक बार फिर अपनी सक्रियता से पुलिस की कार्यशैली पर अपराधियो ने सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. गोली एक निजी कंपनी के कर्मी पर चलाई गई थी लेकिन गोली उसे छू कर निकल गयी. घटना के बाद से जहाँ चर्चाओं का बाजार गर्म है वही पुलिस हरकत में है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि रेडिएंट कंपनी के कर्मी छपरा जंक्शन से 22 लाख रुपये लेकर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित आरक्षण काउंटर से भी जमा रकम लेने थे. अभी कर्मी पैसा लेकर निकल ही रहे थे कि दो अपराधियो ने धावा बोल दिया. एक ने कमर पकड़ कर पैसे से भरा बैग छिनने का प्रयास किया. जिसपर कर्मी ने बैग काउंटर के भीतर फेक दिया.

लेकिन इसी बीच दूसरे अपराधी ने गोली मार दी. जिसमे रसूलपुर असहनी गांव निवासी उपेंद्र कुमार यादव के कमर मे गोली लगी हालांकि वह गोली उसे छू कर निकल गयी. घटना के बाद उपेंद्र को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे है.

0Shares

छपरा: छपरा कचहरी स्टेशन पर विद्युतीकरण कार्य धीमी गति से चल रहा है. इस कारण इस स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेन बीच की रेल लाइन पर रुकती है.जिससे आये दिन रेल यात्री जान जोखिम में डालकर ट्रेन पकड़ने को विवश है. छपरा कचहरी स्टेशन पर स्थित चार नंबर रेल लाइन का विद्युतीकरण कार्य धीमा होने से डाउन मौर्य एक्सप्रेस बीच ट्रैक पर ही खड़ी होटी है. यात्री ट्रेन में चढ़ने एवं उतरने में परेशान हो जाते है. लेकिन इस पर किसी भी रेलवे अधिकारी का ध्यान नहीं पड़ रहा है.

6 माह पूर्व हुआ था प्लेटफार्म का निर्माण

छपरा-सोनपुर रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर अभी तक दो नंबर प्लेटफॉर्म का विद्युतीकरण निर्माण नहीं हो सका है. इस प्लेटफॉर्म के रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य छह माह पूर्व हो गया. डीजल इंजन से चलने वाली गाड़ियाँ तो इस प्लेटफ़ॉर्म पर आती है लेकिन इलेक्ट्रिक इंजन वाली गाड़ी छपरा कचहरी के रेलवे लाइन संख्या तीन पर ही खड़ी होती है.जिसमे गोरखपुर से हटिया जाने वाली डाउन मौर्य एक्सप्रेस भी शामिल है. यात्रियों को उसमें चढ़ने व उतरने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके चलते आए दिन यात्री वहां चढ़ने उतरने में गिरकर चोटिल हो रहे हैं. वही दिव्यांग यात्रियों को तो गोद में ही उठाकर चढ़ाया जाता है. लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं पड़ रहा है.

0Shares

छपरा: अगर आप पत्र पत्रिकाओं को निबंधित डाक से भेजना चाहते है और आपके पास नगद राशि नही है तो ऐसे में आप शहर के प्रधान डाकघर में जाकर अपने एटीएम कार्ड से अपना पत्र भेज सकते है.

हाल ही हुई विमुद्रिकारण के दौरान नोटो की किल्लत और कैशलेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैसे ग्राहकों को खाश सुविधा दी गयी है जहां वह जाकर अपने विभिन्न डेबिट कार्ड के जरिये पत्र और सामानों को पंजीकृत डाक से अन्य स्थानों पर भेज सकते है.

जिले के ग्राहकों के लिए डाक विभाग ने एक स्पेशल विंडो बनाया है. जहां सिर्फ कार्ड से कार्य किया जाता है. हालांकि डाक विभाग में किये जाने वाले अन्य कई कार्य जैसे PLI जमा राशि, खाते में राशि जमा करने सहित अन्य कार्य अभी नही किये जा सकते है. लेकिन उन कार्यो पर भी विभाग की नजर है. जिसे जल्द से जल्द करने की सुविधाएं भी  मिलने लगेगी.

0Shares

डोरीगंज: आरा-छपरा पुल का रविवार को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम मे उन्होने पुल निर्माण के कार्य प्रगति का जायजा लिया.

उन्होंने 11 जून को होने वाले संभावित उद्घाटन को देखते हुए निर्माण कम्पनी से जुड़े पदाधिकारियों से कार्य मे तेजी लाने का निर्देश भी दिया. निरीक्षण के बाद लौटने के क्रम मे जिलाधिकारी से दरियावगंज निवासी रामस्वरुप राय द्वारा अपनी तीन डिसमिल जमीन का मुआवजा दिलवाने की गुहार लगायी जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव के आदेश आते ही जल्द ही राशि मिल जाने का आश्वासन दिया.

निरीक्षण के दौरान सदर सीओ विजय कुमार सिंह एवं निर्माण कम्पनी के पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

छपरा: जिले में संभावित बाढ़ की तैयारी संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकार हरिहर प्रसाद ने कहा कि बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन बहुत ही आवश्यक है. साथ ही साथ भीषण गर्मी की स्थिति में मौसम विभाग द्वारा चेतावनी के आलोक में संबंधित विभागो द्वारा अपेक्षित कार्रवाई की समीक्षा भी की गयी.

जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बाढ़ पूर्व संवेदनशील तटबंधो की मरम्मत तथा स्लूइस गेटो के निरीक्षण का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को बाढ़ एवं गर्मी की स्थिति से प्रभावित आबादी के लिए तत्काल पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. खराब पड़े सभी चापाकलों की मरम्मत, अस्थायी चापाकल लगाने के लिए सामग्री की उपलब्धता अविलम्ब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

उन्होंने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो के लिए आवश्यक मानव दवा, वैक्सिन आदि की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशु चारा की निविदा आमंत्रित करने तथा पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी वर्षा मापक यंत्रो का निरीक्षण करें.

जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी अपने लाईन डिपार्टमेन्ट के साथ समन्वय स्थापित कर समीक्षा करने एवं सरकारी नावों की मरम्मति, निजी नाव मालिको के साथ एकरारनामा तथा चिन्ह्ति शरण स्थलियो पर भवन, पेयजल, शौचालय, रौशनी आदि का व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 1 से 7 जून 2017 के बीच निर्धारित बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमो एवं पूर्वाभ्यास करने का निर्देश दिया.

बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष मीणा अरुण, सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शिव कुमार पंडित, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नहर प्रमंडल, भवन प्रमंडल सारण एवं संबंधित विभागो के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: राजकीय मध्य विद्यालय भगवान बाजार एवं राजकीय मध्य विद्यालय रामलीला मठिया का शनिवार को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में शिक्षको की उपस्थिति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया. साथ ही साथ अनुपस्थित पाये जाने वाले सभी संबंधित शिक्षको पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन को निर्देश दिया कि वे मध्याह्न भोजन की नियमित जांच करें.

वही नई बाजार वार्ड नं0 18 के गांधी मस्जिद आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 146 का भी निरीक्षण भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केन्द्र में 14 बच्चे उपस्थित पाये गये. आंगनबाड़ी केन्द्र सहायिका द्वारा बताया गया कि सुबह हुए बारिस के कारण बच्चो की उपस्थित कम है. निरीक्षण पंजी के अवलोकन मे पाया गया कि आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका द्वारा केन्द्र की जांच निरंतर की जा रही है. जिलाधिकारी ने केन्द्र मंे उपस्थित होने वाले सभी बच्चों को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चो के टीकाकरण में प्रगति लायी जाय, ताकि बच्चे स्वस्थ्य रहें.

0Shares