छपरा: भारतीय जनता पार्टी की छपरा इकाई द्वारा स्थानीय स्नेही भवन में स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

श्रद्धांजलि देते स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता

सभा की शुरुआत सर्वप्रथम स्वर्गीय मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम को छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता नवीन सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल,  राजेश फैशन, अशोक सिंह, जय राम सिंह, जय प्रकाश वर्मा, निकुंज कुमार, उमाशंकर साहू सहित भाजपा नेताओं ने संबोधित किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि सिद्धान्तों की बदौलत श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पार्टी को शीर्ष पर पहुँचाया.

0Shares

छपरा: अन्तराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण की ओर से बड़ा तेलपा भिखारी ठाकुर चौक स्थित नेत्रहीन विद्यालय (सेवा सदन) के छात्रों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण गुरूवार को किया गया. हंगर प्रोग्राम के तहत अध्यक्ष डॉ ओ पी गुप्ता एवं आदित्य गुप्ता ने वितरण का शुभारंभ किया.

हंगर प्रोग्राम के चेयर पर्सन प्रकाश सिंह के अधीन लायन अमर जी के सहयोग से उनकी पत्नि के पूण्य-तिथि पर नेत्रहीन विद्यालय (सेवा-सदन) बच्चों के बीच आंटा, चावल, दाल,  तेल, नमक, सब्जी, मशाला, बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. सामग्री पाकर बच्चों एवं शिक्षकों ने क्लब की भूरी-भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर लायन अशुतोष, प्रह्लाद सोनी, विजय सोनी, भारत, वार्नवाल, वाशुदेव, रजनीश, मणि, लियो कबीर, आदित्य अग्रवाल सहित सभी लायन एवं लियो सदस्य उपस्थित थे. उक्त जानकारी क्लब के जन संपर्क अधिकारी गणेश पाठक ने दी.

0Shares

छपरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गुरूवार को मैट्रिक परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ ही जिले के जलालपुर स्थित मंगोलपुर में खुशियों दौड़ने लगी. कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से की गयी पढाई का फल परिणाम के रूप में गरीब ब्राह्मण परिवार के रौशन कुमार को मिला.

रौशन को मैट्रिक की परीक्षा में 425 अंक प्राप्त हुए है. 85 प्रतिशत अंक आर्जित कर रौशन काफी उत्साहित है. इस सफलता की ख़ुशी घर वालों के साथ साथ पड़ोसियों के चेहरें पर भी दिख रही है.

रौशन के पिता मनबोध तिवारी कोलकाता के एक पाइप फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते है. वही माँ कमलावती देवी घर, गृहस्थी, खेती की देखभाल के साथ रौशन और उसकी बड़ी बहन की देखभाल करती है.

उच्च विद्यालय जलालपुर के छात्र रौशन कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ साथ स्थानीय यूनिक ट्यूशन सेंटर के शिक्षकों को भी दिया है. जिन्होंने गरीबी के बावजूद उसके शिक्षा के दीपक को जलाये रखा.

एयर फ़ोर्स में नौकरी करने की उम्मीद के साथ अच्छे अंकों की बदौलत रौशन पटना साइंस महाविद्यालय का छात्र बनना चाहता है.

0Shares

छपरा: शहर के नागरिकों, बुद्धजीवियों, सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ताओ की एक स्वतः स्फूर्त बैठक रविवार को जिला परिषद् के सभागार में छपरा स्वच्छता अभियान के अधीन की गयी. इस बैठक में नगर में पसरे कूड़ा, कर्कट और बजबाती अवरूध नालियों की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी. जिसके बाद जिला पदाधिकारी को इन लोगों ने ज्ञापन सौंपा.

बैठक में हुए संवाद में कई बातों पर चर्चा हुई

पुरे नगर क्षेत्र में लगभग हर चौक चौराहे, हथुआ मार्केट सहित बाज़ार के केन्द्रों के आस पास कूड़ा-करकट, प्लास्टिक  की  थैलियाँ आदि बिखरी हुई हैं

खुले विचरते सूअर, लावारिस जानवर भी गन्दगी को और ज्यादा फैला दे रहे हैं

नालियाँ, प्लास्टिक कचड़े  और अन्य ठोस अवशिष्टों से अवरूध हो गयी हैं

शहर की जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण नालियों का पानी सडकों पर पसरने लगता है

म्युनिसिपल, ठोस अवशिष्ट प्रबंधन अधिनियम के अनुसार ना तो कचड़े का स्नाग्रहण, उठाव, परिवहन और शहर  के बाहर उनका निष्पादन किया जा रहा है  और ना ही  गन्दी नालियों  की सफाई कार्य सम्बंधित उत्तरदायी व्यक्तियों द्वारा किया जाता है

कूड़ा उठाने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है एक स्थान से कूड़ा उठाकर शहर में ही किसी दुसरे खुले स्थान, पोकर, गड्ढे में फेंक दिया जाता है

इस तरह शहर का कूड़ा शहर में ही रह जाता है. यह प्रशानिक विफलता और संवेदनहीनता का प्रतिक है. उपस्थित नागरिकों द्वारा सर्वसम्मति से या प्रस्ताव पारित करते हुए मांग की गयी कि  मानसून के आगमन होते ही शाहर के सभी स्थलों  में इक्कठे, बिखरे कूड़ा करकट के अम्बार के युद्ध स्टार पर अविलम्ब उठाकर शहर के बाहर किसी चयनित डंप  स्थल  में निष्पादित किया जाएगा.

बिना विलम्ब शहर के जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए नाले और नालियों की सफाई कर, नालियों से निकले ठोस अवशिष्टो को उठाकर शहार के बाहर निष्पादित किया जाय. हथुआ मार्केट सहित सभी प्रमुख बाजारों में उच्च गुणवत्ता वाले शौचालयों का निर्माण कार्य जाय.

इस दौरान मुख्य रूप से श्याम बिहारी अग्रवाल, अजय  अजनबी, प्रो. पृथ्वी राज सिंह, पारस नाथ सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, डॉ धीरज कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: मानसून की पहली बरसात में ही शहर के सफ़ाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी. शहर के सभी सड़कों पर लगे जल जमाव की खबर को chhapratoday.com ने मंगलवार को “ पानी पानी हुआ अपना शहर छपरा, समुद्री किनारों का मजा दे रही है सड़कें ” शीर्षक से प्रकाशित किया था.

इसे भी पढ़े: पानी पानी हुआ अपना शहर छपरा, समुद्री किनारों का मजा दे रही है सड़कें

ख़बर में प्रमुखता से शहर के थाना चौक से अस्पताल चौक की सड़क पर हुए जल जमाव के कारणों को स्पष्ट किया गया था. जिसका असर बुधवार को देखने को मिल गया है.

बुधवार को थाना चौक से लेकर अस्पताल चौक तक की सड़क के दोनों ओर बनाये गये नाले में प्रत्येक दस से पंद्रह फीट के अंतराल पर पानी के निकासी को लेकर नाला को तोड़कर रास्ता बनाया गया. जिससे की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति पैदा ना हो. 

इससे राहगीरों को जलजमाव से राहत मिली है.  

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के नेवाजी टोला स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी के छात्र, छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों  ने भी योगाभ्यास किया. इसके साथ ही सभी छात्रों ने योग को अपने जीवन का अंग बनाने का संकल्प भी लिया.

इस योग शिविर के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि योग करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और काया निरोग होता है जिस से आयु बढ़ जाती है.

 

 

इस दौरान बच्चों  को योग से जुडी कई लाभकारी बातें भी बतायीं गयीं. जैसे  योग से किसी भी रोग के लिए लिए जाने वाले औषधि से निजात मिल सकती है, जैसी मुख्य बातें थीं. इस योगाभ्यास  में छात्र-छात्राओं को कपाल भारती, अनुलोम-विलोम एवं अन्य प्रकार की योग क्रियाएँ  बतायीं गयी.

0Shares

छपरा: रोटरी सारण के तत्वावधान में योग दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर में योग गुरु महेश प्रसाद को रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल तथा रोटरी सारण के पुर्व अध्यक्ष पंकज कुमार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर योग गुरु महेश प्रसाद ने बताया योग शब्द संस्कृत धातु ‘युज’ से निकला है, जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन. योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है. हालांकि कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं, जहाँ लोग शरीर को मोड़ते, मरोड़ते, खिंचते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते हैं. यह वास्तव में केवल मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं. योग विज्ञान में जीवन शैली का पूर्ण सार आत्मसात किया गया है.


रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया योग की सुंदरताओं में से, एक खूबी यह भी है कि बुढ़े या युवा, स्वस्थ (फिट) या कमजोर सभी के लिए योग का शारीरिक अभ्यास लाभप्रद है और यह सभी को उन्नति की ओर ले जाता है. उम्र के साथ साथ आपकी आसन की समझ और अधिक परिष्कृत होती जाती है. हम बाहरी सीध और योगासन  के तकनिकी (बनावट) पर काम करने बाद अन्दरूनी सुक्ष्मता पर अधिक कार्य करने लगते है और अंततः हम सिर्फ आसन में ही जा रहे होते हैं.

रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया महेश प्रसाद सेवानिवृत्त बैंक कर्मी है राजेन्द्र स्टेडियम में नि:शुल्क योग का अभ्यास करवाते हैं. हम सभी इनसे योग द्वारा बताए गए मार्गदर्शन से स्वस्थ एवम् दुरूस्त है. योग शिविर में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, पुर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, चन्द्र कान्त द्विवेदी, अजय गुप्ता, अजय प्रसाद,अजय ब्याहुत, प्रदीप कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, बासुकी, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, रतनलाल, डाॅक्टर वासुदेव प्रसाद आदि सम्मिलित हुए.

0Shares

छपरा (सुरभित दत्त): बेहतरीन सैंड आर्ट्स के माध्यम से अपनी कला का लोहा मनवा चुके सारण के कलाकार अशोक कुमार इन दोनों एक नए अभियान में जुट गए है. अशोक शहर को स्वच्छ और सुंदर दिखाने की कोशिश में जुट गए है.

अशोक कुमार बताते है कि उनकी इच्छा पेंटिंग्स को शहर के खाली पड़े दीवारों पर बनाने की है, ताकि गुजरने वाले लोगों को तस्वीरों के माध्यम से एक संदेश मिले और शहर सुंदर भी लगे. 

अशोक ने बताया कि उनकी इच्छा है कि ‘स्वच्छ छपरा, रंगीन छपरा’ के तहत प्रत्येक चौक-चौराहे पर विषयात्मक पेंटिंग बनाया जाए. जो हर विषय पर आधारित हो. जैसे स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सड़क सुरक्षा आदि. इसके माध्यम से राहगीरों को आसानी से मैसेज पहुँचाया जा सकेगा और लोग जागरूक भी होंगे. वही शहर की दीवाले जो बैनर पोस्टर लगे होने से गन्दी दिखती है स्वच्छ दिखने लगेंगी.

वीडियो रिपोर्ट यहाँ देखे

अपने इस अभियान को बेहतर और बृहद करने के लिए अशोक इन दिनों पदाधिकारियों से भी मिलने की योजना बना रहे है. अशोक कुमार ने शहर के प्रबुद्ध लोगों से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है.

अशोक ने फिलहाल शहर के साधनापुरी में अपने द्वारा चलाये जा रहे आर्ट स्कूल के करीब एक पेंटिंग बनाई है. जिसके माध्यम से उन्होंने भूर्ण हत्या को रोकने और लड़कियों को आज़ादी देने के मेसेज को अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुत किया है. इसमें उन्होंने चेन रूपी बंधन के भीतर से झांकती एक युवती के आँख को प्रदर्शित किया है, जो बाहरी दुनिया को देखने और समझने के लिए इच्छुक है. 

अशोक के इस कार्य में उनके कुछ मित्र और आर्ट स्कूल के छात्र पवन, राजीव ,उजाला ,संस्कृति, कल्पना का सहयोग मिल रहा है.

बेशक अशोक कुमार की यह सोच शहर को स्वच्छ दिखाने में एक कारगर कदम होगी. शहर को सूंदर देखने के हर इच्छुक लोग जरूर ही इस अभियान में अशोक का साथ देंगे.

इसे भी पढ़े: सात निश्चय और शराबबंदी को जन-जन तक पहुँचाने में जुटे कलाकार अशोक कुमार

इसे भी पढ़े: अशोक के सैंड आर्ट को देखने उमड़ी भीड़, सभी ने सराहा

0Shares

छपरा: प्रेम और भाईचारे का त्योहार ईद करीब है. ऐसे में इस त्योहार को खास बनाने के लिए लियो क्लब के सदस्यों ने नयी पहल करते हुए स्थानीय गुदरी बाजार में जरूरतमंद परिवारो के बीच सामानों का वितरण किया. जरूरतमंद परिवार के चेहरे सामान पाकर खिल उठे.

क्लब के द्वारा इस अवसर पर सेवईयां, चीनी, चावल, आटा, रिफाईन, तेल, मसाला, बिस्किट एवं वस्त्र इत्यादि देकर उन्हें सहयोग किया गया. सहयोग पाकर इन परिवार के सद्स्यों ने लियो क्लब के प्रति आभार प्रकट किया. वहीं क्लब के सचिव साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के सहयोग से समाज में आपसी भाईचारा का संदेश जाता है.

इस अवसर पर लायन अध्यक्ष डा. ओ पी गुप्ता, आदित्य अग्रवाल, विक्की गुप्ता, अमरनाथ, अरमान, अली अहमद, रोहित, सनी, अभिषेक, अभाष, अनुरंजन एवं कई लियो सदस्य मौजूद थे. जानकारी क्लब के पीआरओ कबीर अहमद ने दी.

0Shares

छपरा: मानसून की पहली बरसात  ने अपने शहर की रंगत ही बदल दी. नगर निगम द्वारा की जा रही सफ़ाई व्यवस्था अपने आप ही दिखने लगी. अपने शहर छपरा की तंग गलियों से लेकर चौड़ी सड़क तक नदी सा दिख रहा है. सड़कों पर चलती गाड़ियों से मुम्बई और गोवा के समुंद्री किनारों के जैसे पानी हिलोरे मार रहे थे.

सबसे ज्यादा बदतर स्थिति तो मौना चौक से थाना चौक होते हुए अस्पताल चौक जाने वाली सड़क और नगरपालिका चौक जाने वाली सड़क की है. अभी हाल में कुछ दिनों पहले इस सड़क के किनारें नाला का निर्माण कराया गया था.

लेकिन अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत है नाला बना, टाइल्स लगाया गया लेकिन कही जल निकासी का जगह नही छोड़ा गया और ना ही उस नाले की सफाई के लिए कोई जगह बनाया गया. महकमा है पैसा मिल गया अब जलजमाव से जनता जूझ रही है पदाधिकारी मौज उड़ा रहे है.

इसके अलावे भी कई सड़कों की तस्वीर झील सी दिख रही है. असली मजा तो इस बरसात के बाद शाम में आएगा. सड़कों पर से पानी हटने के बाद वह कीचड़ से लथपथ रहेगी. सरकारी बाजार तो एक दलदल की अनुभूति देगा और गुदरी की तो बात ही निराली होगी. शहर में हर जगह अमूमन एक से हालात है.

साफ-सफ़ाई और पदाधिकारियों की कमाई का हर्जाना हर बार की तरह इस बार भी हम यानी जनता ही भुगतेगी.

0Shares

छपरा: स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी ने समर्पित राजनेता, प्रखर विचारक व कानून नीति सामाजिकता व आर्थिक गतिविधियों पर सूक्ष्म नजर रखने वाले वर्तमान बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राजग की तरफ से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी घोषित करने पर अपनी असीम शुभकामनाएँ प्रेषित की है. श्री रुडी ने श्री कोविंद के नाम की घोषणा होने के बाद उनसे दूरभाष पर बात की और उनको बधाई व शुभकामनाएँ दी.उक्त बातों की जानकारी श्री रुडी के कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई.

मालूम हो कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति पद के लिए लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगाते हुए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम की राजग की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रूप में घोषणा की है.

राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित होने के बाद केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी ने दुरभाष पर उन्हें बधाई दी है. हाल हीं के दिनों में राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने श्री रुडी से मुलाकात की थी. इस दौरान राज्य मे कौशल विकास की विभिन्न योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई थी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा के बाद मंत्री श्री रुडी ने राज्यपाल श्री कोविंद से मुलाकात के दौरान के फोटो ट्वीटर पर शेयर करते हुए उन्हे शुभकामनाएं व बधाई दी. श्री रुडी ने श्री कोविंद से फोन पर बातचीत की. उनका हालचाल जानकर उन्होनें इस मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दी.

श्री रुडी ने कहा यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. पहली बार बिहार के राज्यपाल को देश के सर्वोच्च पद पर चुनने की कवायद शुरू हो गई है. उन्होने कहा कि कानून नीति के साथ-साथ आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखते वाले बिहार के वर्तमान राज्यपाल श्री कोविंद ने अपनी कार्य कुशलता से राजनीति में एक मिसाल कायम की है.

FILE PHOTO

0Shares

छपरा: सारण के लाल और पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को देश में पत्रकारों की संस्था इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन (इम्वा) ने पत्रकारिता में बेहतर योगदान के लिए सम्मानित किया है. यह पुरस्कार उनके नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया. सम्मान समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा राज ने उन्हें सम्मानित किया. 

इस अवसर पर इम्वा के अध्यक्ष राजीव निशाना ने कहा कि पत्रकार ही देश की ताकत हैं. पत्रकारों को पूरा हक मिलना चाहिए. राजीव निशाना ने आशुतोष श्रीवास्तव को युवा ओर मेहनती पत्रकार बताया. 

पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव शहर के सलेमपुर मुहल्ला निवासी हरिश हर्ष के पुत्र है. उन्हें पुरस्कार मिलने के बाद उनके परिवार समेत सारण के पत्रकारों में हर्ष है.

0Shares