छपरा: शिक्षा विभाग में इस बार बड़ी संख्या में उलट फेर की प्रक्रिया हुई है. वर्षो से एक ही जिले में पदस्थापित डीपीओं और पीओ को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है.

विभाग द्वारा लगभग सभी पीओ को प्रमोशन देते हुए डीपीओं बनाया गया है.

पदाधिकारियों के प्रमोशन और स्थानांतरण को लेकर शुक्रवार को शिक्षा विभाग द्वारा निदेशक प्रशासन सुशील कुमार द्वारा अधिसूचना जारी की गई.
जारी अधिसूचना के अनुसार पीओ सह प्रभारी डीपीओं स्थापना दिलीप कुमार सिंह का प्रमोशन सारण में ही डीपीओं स्थापना में किया गया है.

वही पीओ सह प्रभारी डीपीओं RMSA राजेन्द्र सिंह को डीपीओं वैशाली, पीओ सह प्रभारी डीपीओं SSA धनंजय पासवान को डीपीओं गोपालगंज और पीओ अनिल कुमार द्रिवेदी को डीपीओं गोपालगंज के पद पर प्रोन्नति दी गयी है.

इनके स्थान पर सारण में सुरेश कुमार सिंह और मीना कुमारी को डीपीओं बनाया गया है.

0Shares

पटना: राज्यपाल के आदेश से सरकार के उपसचिव महेंद्र भगत द्वारा राज्य के 137 प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया है.

शुक्रवार को जारी अधिसूचना में जिले के चार प्रखंड विकास पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है साथ ही उनके स्थान पर नए प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

जारी अधिसूचना के अनुसार सोनपुर के बीडीओं प्रशांत कुमार को रोहतास के काराकाट, गड़खा के प्रशांत कुमार प्रसून को कैमूर के दुर्गावती प्रखंड, मांझी के सूरज कुमार सिंह को पूर्णिया के जलालगढ़ और मशरख के हरिमोहन कुमार को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में स्थानांतरण किया गया है.

वही इनके स्थान पर आफ़ताब आलम को सोनपुर, पुलक कुमार को गड़खा, मिथलेश बिहारी वर्मा को मांझी और रंजीत कुमार सिंह को मशरख का बीडीओ प्रतिनियुक्त किया गया है.

0Shares

छपरा: अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब ऑफ छपरा के नए सत्र 2017-18 की शुरुआत 1 जुलाई से प्रारंभ होगी.

नए सत्र को लेकर पदाधिकारी का चयन कर लिया गया है. जिसमे अध्यक्ष पद पर आशा शरण, सचिव डॉ कन्हैया जी वर्मा, कोषाध्यक्ष पुनितेश्वर को चयनित किया गया है.

नए सत्र में किये जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष आशा शरण ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ छपरा सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहा है. रोटरी इंटरनेशनल से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप ही सत्र 2017-2018 में स्थानीय इकाई कार्य करेगी.

जिसके तहत

Peace and conflict prevention,

Disease prevention and treatment,

water and sanitation, Maternal and child Health,

Basic Education and Literacy,

Economic and Community Devlopment पर कार्य करेगी.

आगामी सत्र में किये जाने वाले कार्यो को लेकर अध्यक्ष आशा शरण ने बताया कि 1 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

इसके अलावे मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प, सहेली सेंटर, शौचालय निर्माण, नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा.

0Shares

छपरा: शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के तत्वावधान में 605 अमरनाथ यात्रियों का जत्था अमरनाथ एक्सप्रेस से रवाना हुआ. अमरनाथ एक्सप्रेस से अमरनाथ यात्रियों को शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के तत्वावधान में दवा, बिस्कुट, विक्स, वैसलीन, मिठाई, फल, भुजा, चाकलेट, टी-शर्ट, टोपी, गमछा, ग्लूकोज, लस्सी, पीने का पानी, सत्तु, नींबू, खाने का पैकेट आदि सामानों का वितरण संस्था द्वारा किया गया.

श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस जत्था का नेतृत्व पप्पू चौहान तथा राजेश रीबाॅक कर रहे है. स्टेशन परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन भी संस्था के द्वारा किया गया.

स्टेशन परिसर हर हर महादेव, बोल बम, बर्फानी बाबा की जय, जय भोले, हर-हर बम बम के नारों से गुंजायमान हो उठा.

इस अवसर पर छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता, शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,रा जेश रिबाॅक, सचिव पप्पु चौहान, सिपु कुमार, धन्नु जी,अमित कुमार, मन्टु बाबा, विकास कुमार, लालबाबु राय, दिलीप कुमार, अमित कुमार, बाबु भाई, गुड्डू, मोहन आदि ने अमरनाथ यात्रियों को सफल यात्रा की शुभकामना दी.

0Shares

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’) : शहर के पश्चिमी छोर भरत मिलाप चौक से दरोगा राय चौक तक मंडल कारा के बगल में इन दिनों सफाई कार्य कराया जा रहा है.

सफाई कार्य को लेकर सभी उपलब्धि बटोरने में लगे है.शहर के कुछ लोगों ने तो सफाई स्थल पहुंच इसका श्रेय भी ले लिया अपनी वाह वाही भी लूट ली.

जनता के बीच यह संदेश भी दिया गया कि काफी मेहनत और प्रयास के बाद मंडल कारा के बगल वाली नाली और गंदगी को साफ कराया गया लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है.

जिसके प्रयास से यह सफाई का कार्य हुआ वह गुमनाम है. उस व्यक्ति ने ना सिर्फ आम नागरिक की तरह सफाई व्यवस्था के लिए सरकार से आवाज़ बुलंद की बल्कि उसे अंजाम तक पहुंचाया.

लेकिन उसके किये कार्यो पर दूसरे के श्रेय लेने की बात ने उसे झकझोर दिया और उसने छपरा टुडे डॉट कॉम के समक्ष अपनी पूरी बातों को साक्ष्य के साथ रखा.

शहर के शिव बाजार निवासी पशुपति नाथ गुप्ता ने भरत मिलाप चौक से दरोगा राय चौक तक की सफाई को लेकर 24 जून को प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्र मेल के जरिये भेजा था.

जिसमे स्पष्ट रूप से चौक पर लगे गंदगी के अंबार का जिक्र करते हुए महामारी की आशंका जाहिर की तथा बरसात के पूर्व सफाई करवाने का आग्रह किया है.

पत्र के आलोक में 27 जून को पीएमओ कार्यालय ने जिला पदाधिकारी को जल्द से जल्द सफाई करवाने के लिए पत्र मेल के जरिये भेजा था.

मेल प्राप्त होते ही 27 जून को ही भरत मिलाप चौक की सफाई शुरू की गई.

लेकिन अगले ही दिन कई लोग सफाई स्थल पहुंचे और सफाई करवाने का श्रेय लेने लगे.

0Shares

अमनौर: अपनी बेटी के ससुराल विवाद निपटाने जाना लड़की पक्ष के लोगों को महँगा पड़ गया. विवाद को सुलझाने की बजाय लड़का पक्ष की तरफ से लड़की वालों की जमकर पिटाई कर दी गयी.जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गए हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया वही कई लोगों को हिरासत में भी लिया है.

घायलों में लड़की पक्ष से लड़की के पिता मढौरा निवासी चन्देश्वर महतो, भाई रमेश महतो, सोनू कुमार, धरहरा मठिया निवासी मंटू कुमार शामिल है.

वही दूसरे पक्ष से रसूलपुर निवासी सुरेंद्र महतो शामिल है.

लड़की के पिता चन्देश्वर महतो का आरोप है कि उनकी पुत्री अंजू का शादी 2015 में रसूलपुर राहीपुर गाछी गांव के  निक्का महतो के पुत्र जवाहर महतो के साथ हुई थी.उनकी पुत्री को ससुराल वालों ने मारपीट कर भाग दिया.

जिसकी पंचायती को लेकर विवाद सुलझाने को लेकर निजी टेंम्पू कर चार महिला समेत सात लोग लड़की के मामा के घर धरहरा से बेटी के ससुराल पहुंचे.

जैसे ही घर के पास पहुँचकर गाड़ी से उतरने ही वाले थे कि पीछे से लाठी डंटे से दर्जनों लोग आकर मारने पीटने लगे.जिससे कुछ समय के लिए कोहराम मच गया.
समाचार लिखे जाने तक थाना में कोई आवेदन नही आया था.

थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है.जाँच के बाद ही कार्यवाई की जाएगी.

0Shares

छपरा: रोटरी सारण के द्वारा बुधवार को ‘शाम-ए-शुक्रिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सत्र 2016-17 के कार्यों का जिक्र करते हुए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि इस सत्र के दौरान क्लब के द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किये गए जो उल्लेखनीय है.

उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, ट्रैफिक यातायात बोर्ड, पाॅलिथिन का बहिष्कार करने के लिए साईकिल वाक, कारगिल विजय दिवस पर कैन्डिल मार्च, राजेन्द्र सरोवर पर पौधारोपण, सावन मिलन का आयोजन, बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य पदार्थो का वितरण, कब्रिस्तान में पौधारोपण, गाँधी जयन्ती पर स्वच्छता अभियान, नवरात्र के अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन, चाइनीज पटाखों और चाइनीज लाइट के बहिष्कार के लिए साईकिल वाक, दिपावली के अवसर पर रंगोली तथा दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन, दिपावली के दिन एक दीप शहीदों के नाम शहीद स्मारक पर दीप प्रज्जवलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि, छठ व्रतियों के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर, नि:शुल्क दन्त परीक्षण शिविर सह नि:शुल्क दवा वितरण, नोट बंदी के समय बैंक परिसर में प्याऊ की व्यवस्था, चेहल्लुम के अवसर पर मातमियों के लिए पानी तथा शर्बत की व्यवस्था, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक शाम नव वर्ष के नाम का आयोजन, मशरक के बाबु छपिया गांव में अग्नि पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री तथा वस्त्रों का वितरण, साधपुर पंचायत में नि:शुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन, इको फ्रेंडली होली के लिए साईकिल वाक, चैती छठ पर प्राथमिक उपचार केन्द्र का आयोजन, शिव रात्रि तथा राम नवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए पानी तथा शर्बत का स्टाॅल लगाया गया, सेहत के प्रति जागरूकता के लिए लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ जाँच शिविर तथा नि:शुल्क दवा वितरण शिविर, दिव्यांग युवती के विवाह में रोटरी सारण ने सहयोग किया, सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन छपरा जिला पत्रकार संघ तथा लायन्स क्लब छपरा सारण के साथ किया गया, रक्तदान रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने एक यूनिट रक्तदान कर मरीज की जान बचाई, रक्त जाँच शिविर का आयोजन, नि:शुल्क परामर्श स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन, नशा खुरानी गिरोह के शिकार अज्ञात नवयुवक का इलाज कराया गया, पर्यावरण सुरक्षा के लिए साईकिल वाक का आयोजन किया गया, जमशेदपुर में आयोजित अवार्ड सेरेमोनी में रोटरी सारण को तीन पुरस्कार प्राप्त हुआ, योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन तथा योग गुरू को सम्मानित किया गया जैसे कार्य शामिल है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  डा• राकेश प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा रोटरी सारण अपने सफलता के बारह वर्ष पूर्ण कर टीन एजर ग्रुप में शामिल हो गया है. रोटरी सारण समाज सेवा में अव्वल काम रहा है रोटेरियन कोई साधारण व्यक्ति नहीं होता उनके अन्दर समाज सेवा करने की क्षमता कुट-कुट कर भरी होती हैं. वे किसी भी कार्य को करने में सक्षम होते है.

रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने रोटरी सारण को सहयोग करने लिए डा•विजय किशोर प्रसाद, डा•नेहा पाण्डेय, डा•रवि कुमार गुप्ता, डा•विजया पाठक, डा•बासुदेव प्रसाद, डा•अर्चना सिंह, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल तथा संस्थापक सचिव राजेश फैशन को मुख्य अतिथ डा•राकेश प्रसाद द्वारा सम्मानित कराया.

रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने सभी का इस अवसर पर शुक्रिया अदा किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एवम् संचालन अजय कुमार ने किया.

0Shares

छपरा: जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों द्वारा शोषण के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है.

संविदा कर्मी कर्मचारी संघ गोपगुट और बिहार अराजपत्रित कर्मचारी संघ गोप गुट के संयुक्त तत्वाधान में कार्यपालक सहायकों द्वारा दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया जा रहा है.

हड़ताल के पहले दिन कार्यपालक सहायकों ने सड़क मार्च करते हुए विभिन्न कार्यालयों में काम ठप किया. कार्यपालक सहायकों का कहना था कि सरकारी तंत्र का शोषण बंद हो.खुली हवा में जीने दो.
कार्यपालक सहायकों की हड़ताल 30 जून को भी जारी रहेगी.

0Shares

छपरा: लायंस क्लब ऑफ छपरा, सारण के उप जिलापाल लायन डॉ एसके पांडेय 29 जून को शिकागो जाएंगे. डॉ पांडेय को लायंस क्लब इंटरनेशनल की शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए लिए बुलाया गया है. शिकागो में 1 जुलाई से 4 जुलाई तक क्लब की शताब्दी समारोह आयोजित होने जा रहा है.

प्रथम उप जिलापाल (चयनित) लायन डॉ एसके पांडेय को आमंत्रित किया गया है. समारोह में हिस्सा लेने के लिए शिकागो के लिए पटना एयरपोर्ट से 29 जून को शाम में प्रस्थान करेंगे. शताब्दी समारोह में उन्हें उप जिलापाल घोषित कर दिया जाएगा.

बताते चलें कि लायंस क्लब इंटरनेशनल दुनिया के 214 देशों में सक्रिय रूप से कार्यरत है. इस बार भारत के ही नरेश अग्रवाल इंटरनेशनल प्रेसिडेंट का कार्यभार शताब्दी समारोह में ही संभालेंगे. डॉ पांडेय को शिकागो आमंत्रित किए जाने पर अध्यक्ष डॉ ओ पी गुप्ता, डॉ नविन द्विवेदी, डॉ यू के पाठक, प्रह्लाद सोनी ने बथाई दी है. उक्त जानकारी क्लब के जनसंपर्क अधिकारी गणेश पाठक ने दी.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण द्वारा एक बच्चे को साइकिल प्रदान किया गया. बुटनबाड़ी के रहने वाले प्रियांशु कुमार को स्कूल जाने के लिए साइकिल की जरूरत थी. प्रियांशु कुमार के पिता जी भी नही है. इसकी जरूरत को समझते हुए लियो क्लब के चेयरपर्सन विक्की आनंद द्वारा प्रियांशु को साईकल प्रदान किया गया.

कार्यक्रम में अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत, कबीर, आदित्य, विकास, अमरनाथ, रोहित आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): छपरा में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय का अपना भवन होगा जहां बच्चों को ना सिर्फ पढ़ने में सुविधा होगी बल्कि उनमें गुणात्मक विकास के सभी आयाम भी विकसित होंगे.

छपरा जंकशन से सटे उत्तर दिशा में बनने वाले नए केंद्रीय विद्यालय की भूमि अवलोकन के लिए बुधवार को पटना से टीम पहुंची.

जिला प्रशासन की तरफ से अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार के अलावे छपरा केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य और सदर प्रखंड अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह मौजूद थे.

पटना से आई केंद्रीय विद्यालय की दो सदस्यीय टीम ने भी जिला निबंधन और परामर्श केंद्र के बगल में बनने वाले नए केंद्रीय विद्यालय के भवन की भूमि को देखा.

टीम ने आसपास के क्षेत्र की भी जानकारी ली. साथ ही वहाँ के सुरक्षा व्यवस्था पर भी बातचीत की.

6 एकड़ में बनने वाले इस केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों के लिए शिक्षा के साथ साथ शारीरिक विकास के सभी साधन मौजूद रहेंगे.विद्यालय का अपना प्ले ग्राउंड, ऑडिटोरियम, पार्किंग और कैंटीन भी बनेगा.

भूमि को लेकर सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही विद्यालय के लिए 6 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया था. लेकिन जलजमाव और सुरक्षा कारणों से विद्यालय की ओर से यह कार्य लंबित था.

अब डीआरसीसी भवन के बनने के साथ साथ इस क्षेत्र में सरकार की कई योजनाओं से संबंधित भवन निर्माण हो जा रहा है.

बताया जा रहा है कि जल्द ही इस भूमि पर केंद्रीय विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा.सूत्रों की माने तो कुछ कागजी कार्यो के बाद मिट्टी भरने का कार्य सितंबर से प्रारंभ होने वाला है.

0Shares

छपरा: शहर में नगर निगम के द्वारा चलाई जा रही सफाई अभियान का बुधवार को विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने निरीक्षण किया. विधायक ने दारोगा राय चौक से भरत मिलाप चौक पर हो रहे सफाई कार्य का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए.

विधायक श्री गुप्ता ने बरसात के पहले शहर के नालों की सफाई के लिए जिलाधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारी को बीते दिनों पत्र भी लिखा था.

0Shares