छपरा: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लियो क्लब की छपरा इकाई ने युवा एवं छात्र वर्ग को मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से स्थानीय एस एस एकेडमी में एक सेमिनार का आयोजन किया और छात्रों को शिक्षा के महत्त्व एवं उनके भविष्य के बारे में मार्गदर्शन दिया.

उक्त मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आये रिबेल के प्रबंध निदेशक लायन विक्की आनंद ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं में विशेष आकर्षण होता है और वो अपने माध्यम से समाज एवं शिक्षा जगत को एक बेहतर आयाम दे कर एक परिवर्तन ला सकते हैं..

सेमिनार को संबोंधित करते हुए लियो प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल ने छात्र एवं छात्राओं से बल्ब के अविष्कारक थॉमस एडिसन का जिक्र किया और कहा कि  एडिसन ने कई प्रयासो के बाद बल्ब का अविष्कार कर पाने में  सफल हुए एवं अपनी शुरुवाती असफलता से कभी नहीं घबराये और अंत में जाकर उन्होंने बल्ब का अविष्कार किया.

 

लियो उपाध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, सचिव कबीर अहमद एवं संस्थान के निदेशक धीरज सिंह ने भी छात्र जीवन के कई महत्वपूर्ण बातों को बताया एवं अपने कुशल मार्गदर्शन दिए.

 

उक्त सेमिनार में कोष प्रमुख विक्की गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अमरनाथ, सुमित, विकास समर, अनुरंजन,  धीरज सिंह, सिद्धार्थ सिंह, आभाष सिंह, परितोष, अनुरंजन सहित अन्य लियो सदस्यो के साथ साथ

सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे.

मंच संचालन लियो सिद्दार्थ सिंह किया, धन्यवाद ज्ञापन लियो कुंवर जयसवाल और उक्त जानकारी संयुक्त पीआरओ लियो आशुतोष सिंह ने दी.

0Shares


छपरा: शनिवार सुबह शिशु पार्क के समीप एक अनियंत्रित ऑटो ने फुटपाथ पर बैठे एक मजदूर टक्कर मार दी. इस ज़ोरदार टक्कर से मज़दूर बुरी तरह घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद उस व्यक्ति को सदर अस्पताल इलाज़ के लिए
ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

घायल व्यक्ति शिवनाथ साह बताया जा रहा है, जो पास के ही गांव से मज़दूरी करने आया था.

चश्मदीदों ने बताया कि साहेबगज की ओर से एक ऑटो आ रहा था जिसका ब्रेक फेल हो चुका था. इसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पार्क के पास सत्तू के स्टाल से टकराते हुए पेड़ से टकरा गई जसमे स्टाल मालिक भी घायल हो गया.

इस दरम्यान वहां बैठा मज़दूर कुछ समझ पाता, पलक झपकते वह भी इसके चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया.

0Shares

छपरा: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय में हुई. जिसमे प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने विगत कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाते हुए कहा कि यह पांच वर्ष दीन दयाल शताब्दी वर्ष है जिसको केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण एवं कमजोर वर्ग के लोगों बीच कार्य करना है. श्री राय ने कहा कि गरीबों का उत्थान करके ही देश को विकसित देश के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है.

प्रदेश अध्यक्ष सह जिला प्रभारी मिथलेश तिवारी ने पार्टी के द्वारा बुथ योजनाओं एवं कार्यक्रम की रिपोर्टिंग सभी मंडल अध्यक्ष से लिया. श्री तिवारी ने कहा कि अगर हम बुथ मज़बूत करने में कामयाब होते हैं तो समाज की अंतिम कड़ी तक पहुँच जायेंगे.

इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, स्थानीय विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता, अमनौर विधायक चोकर बाबा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक जनक सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वशिधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, रमेश श्रीवास्तव  सहित मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री, जिले के सभी मोर्चा, मंच के अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: शहर का अपना रेडियो स्टेशन, रेडियो मयूर आगामी 16 जुलाई को अपने एक साल पूरे करने जा रहा है. अपने एक साल के सफ़र को  पूरा करने  के उपलक्ष में रेडियो मयूर अपनी वर्षगांठ धूम धाम से मना रहा है. रेडियो मयूर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने  छपरा टुडे को बताया कि इस उपलक्ष पर 16 जुलाई, रविवार को शहर के हेमनगर स्थित सिटी गार्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

इस कार्यक्रम में टीम के सदस्यों को वार्षिक पुरस्कार के साथ सम्मानित भी किया जायेगा. वहीं इस खास अवसर पर विभिन्न कलाकारों द्वारा नृत्य गायन और अन्य प्रस्तुति भी दी जाएगी. यह कार्यक्रम 12 बजे शुरू होकर शाम तक चलेगा.

आप भी कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर कार्यक्रम का लुफ्त उठा सकते हैं.

0Shares

छपरा ( संतोष कुमार ‘बंटी’ ): कहते है कि सुंदर संगीत और अच्छी फ़िल्म मनुष्य को आनंदित करती हैं.शाम के नास्ते के समय इन दोनों का आनंद मिला जाए तो क्या कहना.

हालांकि इसके लिए कुछ ज़्यादा ही जेब ढीली करनी पड़ेगी शहर के किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाना होगा. जिससे कि इसकी अनुभूति हो सकें.

लेकिन छपरा वासियों को इसके लिए जेब ढीली नही करनी होगी उन्हें तो बस नास्ते के पैसे देने होंगे बाकि सब तो ग्राहक की सेवा और मनोरंजन के लिये है.

शहर के मुख्य बाजार थाना चौक से सटे पंकज सिनेमा के पास प्रिंस चाट के नाम से मशहूर इस दुकान पर ग्राहक के मनोरंजन का हर साधन मौजूद है.

ठेले पर ही सही रेस्टोरेंट जैसी झिलमिल करती रंगबिरंगी रौशनी के बीच होम थिएटर की आवाज और एचडी एलसीडी टीवी पर चल रही फ़िल्म रेस्टोरेंट का मजा देती है.

कम खर्च में चटपटे नास्ते और चार चांद लगाते है.

दुकानदार टुनटुन राय बताते है कि उनकी दुकान भले ही ठेले पर हो लेक़िन स्वच्छ्ता और सुंदरता को उन्होंने कभी दरकिनार नही किया.

स्वादिष्ट नास्ते की तरह वह अपनी दुकान को भी स्वादिष्ट बनाकर रखते है. सुमधुर गीत सुनकर यहां आने वाले ग्राहकों की थकान मिट जाती है उनके चेहरे खिले जाते है.

उन्होंने बताया कि दुकान ही मेरा मंदिर है जिसके कारण मैं इसे सजा कर रखता हूँ.बेची जाने वाली समानों की शुद्धता और उनकी गुणवत्ता से कोई समझौता मैं नहीं करता.

0Shares

छपरा: गरखा थानाक्षेत्र के भैसमारा में अपराधियों ने छपरा आ रहे अधिवक्ता को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आपसी रंजिश का मामला बताया है.  

मृतक रमेन्द्र कुमार शर्मा सुबह कोर्ट के लिए आ रहे थे, तभी उनपर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया. अधिवक्ता के हत्या के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव किया और सड़क को जाम कर दिया. 

इस दौरान अधिवक्ता पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. वकीलो ने अपराध नियंत्रण में एसपी को विफल बताया और उनको सरकार से वापस बुलाने की मांग की. 

अधिवक्ता की हत्या के बाद प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने सारण की पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रण सिंह साहू से मिल कर अपराध नियंत्रण और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

छपरा बार एसोसिएशन के महासचिव रविरंजन सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी के गठन की मांग एसपी से की गई है. एसपी ने गठन का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जिले में अपराध चरम पर है. यदि जल्द गिरफ्तारी नही हुई तो आंदोलन किया जाएगा.

0Shares

छपरा: बेख़ौफ़ लुटेरों ने बुधवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सांढा ओवरब्रिज के नजदीक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 4 लाख 6 हजार लाख रुपये लूट लिए. घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया. अपराधियो ने कर्मचारी को चाकू मारकर घायल कर दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड स्टाफ मनीष कुमार 4 लाख 6 हज़ार रुपए लेकर बिरंजन कुमार के साथ रामनगर एस्सार पेट्रोल पंप के समीप स्थित कार्यालय से आईसीआईसीआई साहेबगंज के लिए चले थे तभी रेलवे ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार अपराधियो ने चाकू से वार कर बैग छीन लिया और फरार हो गए. लूट की घटना को अंजाम देकर सभी शहर की ओर निकल गए.

घायल कर्मचारी का सदर अस्पताल में इलाज हुआ. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

0Shares

छपरा: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की नगर इकाई ने कैंडल मार्च निकाला श्रद्धांजलि दी.

बजरंग दल के राहुल मेहता ने बताया कि हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए पुष्पांजलि की गई और कैंडल मार्च निकाला गया.

इस अवसर पर धनंजय कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: नगर निगम चुनाव के लिए जैसे जैसे अभ्यर्थी नामांकन कर रहे है वैसे-वैसे गली मोहल्ले में चुनावी सरगर्मी बढती जा रही है.

अभ्यर्थियों द्वारा अपने अपने वार्ड में चुनाव प्रचार के नए-नए तरीके अपनाये जा रहे है. कोई होर्डिंग लगाकर अपने बारे में बता रहा है तो कोई पोस्टर चिपकाकर. अभ्यर्थियों द्वारा रात में पोस्टर चिपकाने का काम किया जा रहा है. शायद ही कोई ऐसा वार्ड हो जिसके गली मोहल्ले में पोस्टर से पता दिवार ना दिखे.

सुबह की चाय हो या शाम की चाय चर्चा वार्ड चुनाव की हो रही है. अभ्यर्थी अपने वार्डों में सुबह से शाम तक जी तोड़ मेहनत कर रहे है. दरवाजे-दरवाजे जाकर भावी प्रत्याशी अपनी भावी योजनाओं को बता रहे है तो वहीँ वर्तमान प्रत्याशी अपने किये गये कार्यों को गिनवा रहे है. चुनाव का बुखार सर चढ़कर बोल रहा है.

0Shares

छपरा: भोजपुरिया धरती पर दो दिनों तक चले राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. समापन सत्र में आयोजन को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. भोजपुरी को संविधान की आंठवी अनुसूची में शामिल कराने के संकल्प के साथ इसका समापन हुआ.

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव ने महोत्सव में दूर-दूर से पहुंचे कलाकारों खास कर देवी, गोलू राजा का आभार व्यक्त किया. उन्होंने महोत्सव के सभी सत्रों में हुए चर्चा पर विस्तार से प्रकाश डाला. 

समापन सत्र में स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, बैधनाथ सिंह विकल, भरत प्रसाद, मूंगा लाल शास्त्री, राजेन्द्र राय, सुनील राय आदि ने संबोधित किया. संचालन संयोजक उमाशंकर साहू ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया.

इस अवसर पर समारोह में सहयोग करने वाले स्कॉट गाइड के कैडेटों को सम्मानित किया गया. समापन सत्र में महोत्सव के मीडिया पार्टनर छपरा टुडे डॉट कॉम और रेडियो मयूर को सम्मानित किया गया.

0Shares

छपरा: आतंकवादियों द्वारा अमरनाथ यात्रियों पर कायरतापूर्ण हमला कर निर्दोष यात्रियों की हत्या किए जाने के विरोध में शहर के नगरपालिका चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा और जिला महिला मोर्चा द्वारा पाकिस्तान का झंडा जलाया गया. झंडा जलाने के बाद सभा का आयोजन किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सिंगर ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा पीठ में छुरा मारने का काम करता है. कभी सामने से आकर नहीं लड़ता है. धार्मिक स्थल पर आतंकवादियों द्वारा हत्या कराकर कायरता का काम किया है.

जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान किया पुरानी परंपरा रही है कि आतंकवादियों से कायरतापूर्ण हत्या करवाता है. इस निर्मम हत्या की जितनी निंदा की जाए कम है.

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, रंजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, हरेंद्र सिंह, वरुण सिंह, राहुल मेहता, धनंजय कुमार, चरण दास आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

0Shares

छपरा: गायिका देवी ने राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी. देवी ने अपने प्रस्तुति की शुरुआत ‘काहे के शिव..’ के साथ की.

एक के बाद एक उनके गीतों से उपस्थित श्रोता झुमने को मजबूर हो गए. कार्यक्रम में पहुंचे भोजपुरिया लोगों ने गीतों का खूब आनंद उठाया. उनके गीत बहे के पुरबा रामा बह गईल पछुआ…पर लोग झुमने लगे.   

इसे भी पढ़े: घर से भोजपुरी खत्म हो गयी तो संस्कार भी हो जाएगा खत्म: अली अनवर

इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा देवी को सम्मानित भी किया गया. आपको बता दें कि लोक गायिका देवी छपरा जिले की ही रहने वाली है.

0Shares