लियो क्लब छपरा ने सेमिनार का किया आयोजन

लियो क्लब छपरा ने सेमिनार का किया आयोजन

छपरा: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लियो क्लब की छपरा इकाई ने युवा एवं छात्र वर्ग को मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से स्थानीय एस एस एकेडमी में एक सेमिनार का आयोजन किया और छात्रों को शिक्षा के महत्त्व एवं उनके भविष्य के बारे में मार्गदर्शन दिया.

उक्त मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आये रिबेल के प्रबंध निदेशक लायन विक्की आनंद ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं में विशेष आकर्षण होता है और वो अपने माध्यम से समाज एवं शिक्षा जगत को एक बेहतर आयाम दे कर एक परिवर्तन ला सकते हैं..

सेमिनार को संबोंधित करते हुए लियो प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल ने छात्र एवं छात्राओं से बल्ब के अविष्कारक थॉमस एडिसन का जिक्र किया और कहा कि  एडिसन ने कई प्रयासो के बाद बल्ब का अविष्कार कर पाने में  सफल हुए एवं अपनी शुरुवाती असफलता से कभी नहीं घबराये और अंत में जाकर उन्होंने बल्ब का अविष्कार किया.

 

लियो उपाध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, सचिव कबीर अहमद एवं संस्थान के निदेशक धीरज सिंह ने भी छात्र जीवन के कई महत्वपूर्ण बातों को बताया एवं अपने कुशल मार्गदर्शन दिए.

 

उक्त सेमिनार में कोष प्रमुख विक्की गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अमरनाथ, सुमित, विकास समर, अनुरंजन,  धीरज सिंह, सिद्धार्थ सिंह, आभाष सिंह, परितोष, अनुरंजन सहित अन्य लियो सदस्यो के साथ साथ

सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे.

मंच संचालन लियो सिद्दार्थ सिंह किया, धन्यवाद ज्ञापन लियो कुंवर जयसवाल और उक्त जानकारी संयुक्त पीआरओ लियो आशुतोष सिंह ने दी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें