छपरा: बेख़ौफ़ लुटेरों ने बुधवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सांढा ओवरब्रिज के नजदीक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 4 लाख 6 हजार लाख रुपये लूट लिए. घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया. अपराधियो ने कर्मचारी को चाकू मारकर घायल कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड स्टाफ मनीष कुमार 4 लाख 6 हज़ार रुपए लेकर बिरंजन कुमार के साथ रामनगर एस्सार पेट्रोल पंप के समीप स्थित कार्यालय से आईसीआईसीआई साहेबगंज के लिए चले थे तभी रेलवे ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार अपराधियो ने चाकू से वार कर बैग छीन लिया और फरार हो गए. लूट की घटना को अंजाम देकर सभी शहर की ओर निकल गए.
घायल कर्मचारी का सदर अस्पताल में इलाज हुआ. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.