छपरा: छपरा के सरकारी बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है.बस स्टैंड में ना यात्रियों के लिए बैठने की सुविधा है और ना ही इन दिनों हो रही बारिश में कोई सर छुपाने की जगह.

यात्री आते है निगम की बसों का टिकट कटाते है. यात्री सुविधा के नाम पर लिए जा रहे टैक्स को देते है और चुप चाप अपने गंतव्य को चले जाते है.लेकिन ना ही विभाग और और ना ही सरकार इस बस स्टैंड में मूल भूत सुविधाओ के लिए कभी प्रयासरत दिखी.

बस स्टैंड में वर्षो पूर्व अपने स्थापन के दिनों में बना यात्री शेड अब जमीदोज हो चुका है.जर्जर अवस्था मे ही सही लेकिन यह शेड धूप और बारिश में यात्रियों को राहत देता था. लेकिन यात्री शेड के गिरने के साथ साथ अब यहाँ ऐसा कोई स्थान नही बचा जहाँ यात्री अपना सामान और अपना शरीर बारिश से बचा सकें.

जिले के ही परसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सूबे के परिवहन मंत्री है. बसों के परिचालन को लेकर परिवहन मंत्रालय ने छपरा को बस मुहैया कराया.

छपरा से सिवान, गोपालगंज, पटना निगम की बसे जाती है. वही टाटा और रांची के साथ साथ पूर्णिया और सिलीगुड़ी के लिए भी निजी बसों का परिचालन होता है.

हाल ही में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तक बसों का परिचालन प्रारम्भ हुआ है. लेकिन इन सब के बावजूद भी यात्री सुविधाओं में कोई कार्य नही किया गया.

जिससे कि यात्री अपने यात्रा के पूर्व और बाद में कुछ देर यहां रुक सकें. दिन में तो किसी तरह यहाँ रुकना संभव है लेकिन शाम के साथ ही यहाँ रुकना अपने और अपने समानों के लिए उचित नही है.

प्रशासन, सरकार और जनप्रतिनिधि जनहित के कार्यो को दरकिनार करके ही चलते है.

0Shares

छपरा: स्थानीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों एवं सदस्यो की बैठक हुई. जिसमें पुष्पा सिंह को लोजपा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुना गया.

पदभार संभालने के बाद पुष्पा सिंह से कहा कि वो पार्टी के मज़बूती के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी और महिला सशक्तिकरण को हरसंभव बढ़ावा देंगी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पा सिंह मशरख पश्चिमी भाग 2 से वर्तमान में जिला पार्षद सदस्या भी हैं.

उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष प्रशांत सिंह, व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल,

महासचिव विक्की सिंह, छात्र अद्य्यक्ष धीरज सिंह, राजीव यादव, शिवपूजन राम, अमरजीत पासवान सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे.

0Shares

छपरा/नई दिल्ली: पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में से एक छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को बढाने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सी० एन० गुप्ता ने नई दिल्ली में रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मिले.

डॉ गुप्ता ने रेलमंत्रीसे छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के साथ साथ स्वचालित सीढ़ी को शीघ्र शुरू कराने की मांग की. इस के साथ ही उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया व छपरा जंक्शन जाने वाले सड़क की जर्जर हालत की ओर रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. डॉ गुप्ता ने रेलमंत्री ने छपरा के लोगो को इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाने की मांग की.

वही दूसरी ओर विधायक डॉ गुप्ता ने छपरा के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए भी केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से मुलाकात की व अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा.

 

0Shares

छपरा/वाराणसी: रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में पहले से अस्थाई तौर पर लगाये जा रहे प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 21 जुलाई से स्थाई रूप से लगाने का निर्णय किया है. वही दूसरी रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये 12521/12522 बरौनी-एर्नाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई तौर पर लगायी जाएगी

12521 बरौनी-एर्नाकुलम राप्तीसागर एक्सप्रेस में बरौनी से 24 जुलाई से वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जा रहा है. वही 12522 एर्नाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस में एर्नाकुलम से 28 जुलाई से वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा. 

संशोधित संरचना के अनुसार अब इन गाड़ियों में साधारण श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3,पैण्ट्रीकार 1 तथा एस.एल.आर.डी. के 2 कोचों सहित कुल 24 कोच लगेंगे.

0Shares

छपरा: सावन माह के तीसरे सोमवार के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. सभी प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंच रहे है. सावन माह में जलाभिषेक का अपना अलग महत्त्व है. सभी शिवालयों को इस अवसर पर सजाया संवारा गया है. मंदिरों में जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था भी की गयी है.

मंदिरों में सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी सतर्क रहा. सभी मंदिरों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

जिले के तमाम मंदिरों में भक्तों ने अहले सुबह से ही जलाभिषेक शुरू किया. लम्बी लम्बी कतारों में घन्टों खड़े होकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

फाइल फोटो

0Shares

छपरा: कारगिल युद्ध के शहीदों की 19 वीं बरसी पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण संस्था एवं उसकी सहयोगी संस्था वेटरन्स फोरम सारण बुद्धिजीवी मंच एवं न्याय फाइटिंग कोर्ट जस्टिस द्वारा कैंडिल मार्च निकाला.

सदस्यों ने स्थानीय थाना चौक से निकलकर नगरपालिका चौक पर पहुंची.

मार्च में शामिल सदस्यों का कहना था कि यह कार्यक्रम शहीदों के नाम समर्पित है.

इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति के इर्द गिर्द जलती मोमबत्ती को प्रतिस्थापित कर कुछ देर मौन रहकर शहीदों के नाम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.

मार्च में शामिल होने वालों में भूतपूर्व सैनिक कल्याण संस्था के रमेश प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, न्याय फाइटिंग फॉर जस्टिस के मोहम्मद सुल्तान इद्रीसी, सारण बुद्धिजीवी मंच के प्रो पृथ्वी राज सिंह एवं मनीष कुमार, पशुपति सिंह, मधुसूदन सिंह, रीतलाल, रामानुज सिंह, डॉ कुमार आशुतोष, वासुदेव प्रसाद एवं मन्टु कुमार यादव इत्यादि शामिल थे.

0Shares

छपरा: स्थानीय स्नेही भवन में रोटरी क्लब छपरा का इंस्टॉलेशन सेरेमनी आयोजित की गई. कार्यक्रम में नए सत्र की अध्यक्ष बने रोटेरियन आशा शरण ने 17 2017-18 के पदाधिकारियों से मुखातिब कराया वही सचिव रोटेरियन डॉक्टर कन्हैया जी वर्मा ने आगामी 1 वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की उल्लेख ना कि.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडीजी रोटेरियन डॉक्टर सी खंडेलवाल ने रोटरी क्लब छपरा की जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि सचिव ने जो योजनाएं बताई है उसे देख कर लगता है कि रोटरी छपरा आने वाले साल में और भी बेहतर कार्य करेगा.

इस अवसर पर रोटेरियन सरोज कुमार वर्मा, डॉक्टर दीप्ति सहाय, विजय नंदन प्रसाद, पुनीतेश्वर, अफताब आलम खान, अमरेंद्र सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, पंकज कुमार के साथ साथ क्लब के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: “स्वच्छ छपरा” अभियान के तहत रविवार को लोगों ने शहर के धर्मनाथ मंदिर तथा इसके आसपास श्रमदान कर सफाई की. स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फ़ैलाने हेतु लोगों से लोगो से अपने आस पास सफाई रखने, पॉलीथिन का उपयोग न करने, कूड़ा कचड़ा नियत जगह पर डालने के साथ स्वच्छता के प्रति स्वयं भी ज़िम्मेदार रहने और जन प्रधिनिधि को भी इसकी ज़िम्मेदारी अहसास कराते रहने के आलावे सप्ताह में दो घंटे निश्चित रूप से स्वच्छता के लिए समर्पित रहने की अपील की गयी.

 

इसके साथ ही लोगों के अलावें प्रशासन से भी पांच सूत्री अपील की गयी. जिसमे कूड़ा-कचड़ा का उठाव प्रतिदिन नियमित ढंग से करने की मांग की गयी. मुख्य सडकों तथा गलियों की सफाई हर रोज़ कराइ जाए. हर दिन घर-घर जाकर कूड़ा इकठ्ठा करना, इसके साथ ही नालियों की नियमित सफाई करवाना एवं खुले नाले को ढकने की मांग की गयी. साथ ही साथ शहर के सभी सार्वजानिक स्थलों पर शौचालय का निर्माण तथा नगर की एकमात्र जल निकासी का श्रोत खनुआ नाले की पूर्ण सफाई कराने की मांग की गयी है.

इस अभियान में बाबा धर्मनाथ मंदिर के महंत एवं स्वछता अभियान के संरक्षक बिन्देश्वरी पर्वत, संयोजक यशवंत सिंह, कोर कमीटी के सदस्य जीतेन्द्र सिंह, जयराम सिंह, साकेत  सौरभ सिंह के साथ अनेकों युवाओ ने हिस्सा लिया.

 

0Shares

छपरा: सामाजिक संस्थान रोटरी सारण के तत्वावधान में उमानाथ मंदिर दधिची आश्रम दहियांवा में फलदार आम तथा आंवला का पौधा लगाया गया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने पौधारोपण करते समय कहा एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है. प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन या विवाह की वर्षगाँठ पर तथा अपने बच्चों के जन्मदिन पर पौधारोपण आवश्य करना चाहिए.

साथ ही समय-समय पर उसकी देखभाल करना भी आवश्यक है.

रोटरी सारण के अध्यक्ष डाॅक्टर मदन प्रसाद, सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, पुर्व अध्यक्ष अजय कुमार, पुर्व सचिव राजेश जायसवाल, देव कुमार सिंह, महेश कुमार गुप्ता, बासुकी गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, रतनलाल, अशोक कुमार, विभुति नारायण शर्मा तथा अवधेश्वर सहाय अधिवक्ता ने पौधारोपण किया.

0Shares

छपरा: बारिश हर बार राहत लेकर आती है मौसम की गर्मी से राहत मिलती है पर सड़क पर जलजमाव और उससे होने वाली परेशानी राहत को आफत में बदल देती है.

शुक्रवार सुबह से जारी बारिश से शहरवासियों को गर्मी से राहत तो जरुर मिली है पर जलजमाव ने लगभग सभी मुहल्लों में स्थिति को नारकीय बना दिया है. जगह जगह जलजमाव से ऑफिस और कामकाज पर जाने वाले लोगों, स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोग घुटने भर पानी से गुजर कर आने जाने को मजबूर है. कई जगह तो सड़क पर दो पहिया वाहनों से भी चलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में बारिश शहरवासियों के लिए आफत ही साबित हो रही है.

 

Photo: FB

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कई घटनाओं में लिप्त दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार अपराधियों में कुख्यात गुड्डू राय दूसरा वेद प्रकाश शामिल हैं. जिन्हें दाउदपुर थाना और भगवान बाजार थाना की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात दाउदपुर थाना स्थित बनवार ढाला के पास से गिरफ्तार किया.

इस संबंध में एसपी अनुसुईया रणसिंह साहू एवं एएसपी मनीष ने गुरूवार को नगर थाना में प्रेस-वार्ता के दौरान संयुक्त रूप से बताया कि भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार की रात्रि दोनों अपराधी एक आलू लदे ट्रक को लूटकर सीवान के तरफ जा रहे हैं. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए भगवान बाजार थानाध्यक्ष ने दाउदपुर थाना को इस घटना की जानकारी दी.

संयोग से उस समय दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पुलिस व सैप के जवानों को लेकर रात्रि गश्ती पर निकले थे. सूचना प्राप्त होते ही आधी रात को थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के बनवार ढाला पर घेराबंदी कर दी. जहां उन लोगों ने देखा कि छपरा के तरफ से तेज गति से एक ट्रक जिसका रजि नंबर बीआर06जी-1879 है वो आ रहा है. जिसको शक के आधार पर रोक कर उन लोगों ने चालक एवं गाड़ी की तालाशी ली.

ट्रक चालक के पास से एक पिस्टल, एक मैग्जीन, छ: गोली व 12 हजार नगद रूपये बरामद हुआ. साथ ही ट्रक पर बैठे एक और आदमी की तलाशी ली गयी तो उसके पास से भी एक मैग्जीन सहित तीन गोली बरामद हुई.

दोनों की शिनाख्त कुख्यात अपराधकर्मी गुड्डू राय पिता बयास राय, मुफस्सिल थाना स्थित बिनटोलिया एवं वेद प्रकाश पिता रामेश्वर यादव, भगवान बाजार स्थित शिव बाजार निवासी के रूप में की गयी.

एएसपी मनीष ने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधियो का पहले से ही अपराधिक रिकार्ड रहा है.

जिसमें गत महीने पहले अपराधकर्मी पल्टू प्रसाद की हत्या सहित दर्जनों डकैती, लूट, रंगदारी एवं हत्या को लेकर गुड्डू राय के खिलाफ भगवान बाजार एवं मुफस्सिल थाना को लम्बे समय से तलाश थी. वही वेद प्रकाश के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट सहित कई कांड भगवान बाजार थाना में दर्ज हैं.

दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी से जहां सारण पुलिस राहत महसूस कर रही है वहीं एसपी ने पुलिस कर्मियों को पुरस्कार देने की भी बात कही है.

0Shares

छपरा: श्री शिव हरि मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को धूमधाम से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा श्री शिव हरि मंदिर के प्रांगण से निकली और सरयू नदी के तट से जलभरी और पूजा अर्चना कर बड़ा तेलपा मठिया, भिखारी चौक, तेलपा स्टैंड होते हुए पुनः मंदिर के प्रांगण में पहुंची. इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया. शुक्रवार को आयोजित महारुद्राभिषेक एवं अखंड अष्टयाम की तैया।री में कार्यकर्ता जुट गए.

इस अवसर पर मंदिर के कार्यकर्ता विनोद राय, शैलेंद्र कुमार सिंह, शंभू चौरसिया, बृजभूषण चौरसिया, सत्यदेव राय, पंडित रामधन, कृष्णा, कैलाश चौरसिया एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे.

0Shares