छपरा: बालू के अवैध निर्यात को लेकर जिला प्रशासन सख्त दिख रहा है.
गुरुवार की अहले सुबह ही सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह और जिला खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान के नेतृत्व में गांधी चौक के समीप तेलपा बस स्टैंड के पास लाल बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया.
जिला प्रशासन की गाड़ी को देखते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गई और वह तुरंत अपनी गाड़ी को लेकर भागते देखें गये.
इस कार्यवाई के बाद गांधी चौक ओर प्रतिदिन लगने वाले बालू का बाज़ार नदारद दिखा.
सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि अवैध बालू के मामले में 7 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. सभी ट्रैक्टर के चालक भी पकड़े गए है.
वही खनन पदाधिकारी ने बताया कि बालू के खनन पर रोक है बावजूद इसके अवैध रूप से इसकी बिक्री करने वाले को खिलाफ अभियान चलाकर जब्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी जब्त ट्रैक्टर को थाने भेजा जाएगा.