अमनौर: स्थानीय फिरोजपुर धरहरा ग्रामीण रोड के कोइरी गांव के पास बुधवार की देर रात्रि में एक लग्जरी बस में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाकर सुन सान स्थानों पर बेलोरो और पिककप पर लोडिंग की जा रही थी. जिसकी भनक आस पास के ग्रामीणों को लग गई. ग्रामीणों ने दोनों तरफ रोड पर लकड़ी का गोटा रखकर चारो तरफ से घेर लिया. जिसमे दो बेलोरो गाड़ी, एक व्यक्ति ग्रामीणों को पकड़ में आ गए और सब भागने में सफल रहे.

तब तक पुलिस पहले से घात लगाई हुई थी. पहले तो ग्रामीणों ने गाड़ी को रोकने पर नही रुका, इसी संदेह में ग्रामीण पीछा किया. मढौरा एसएसपी अशोक सिंह, इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित, अमनौर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार, भेल्दी पुलिस भारी पुलिस जवान के साथ पहुँचकर एक शराब माफियाओं के साथ शराब से लदा गाड़ी को हिरासत में लेकर थाना लाई.

इस मामले में सारण एस पी हर किशोर राय थाना पहुँचकर भारी मात्रा में बरामद अवैध शराब के मामले में संज्ञान लिया. उन्होंने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि लग्जरी बस के सहारे शराब लाई गई है. सुन सन स्थान देखकर यहा बेलोरो गाड़ी में माल दूसरे स्थान शिफ्ट करने को लेकर लोडिंग की जा रही थी. तबतक ग्रामीणों के साथ पुलिस के सहयोग से इतनी बड़ी कामयाबी पाई गई. उन्होंने बताया कि लग्जरी बस में कुल 1974 लीटर शराब के साथ साथ दो बेलोरो गाड़ी, एक बाइक के साथ एक संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर निवासी टुनटुन राय के पुत्र बच्चा राय बताया जाता है.

उन्होंने कहा कि इसमें बड़ी माफिया का हाथ है, जिसका शिनाख्त की जा रही है. पूर्ण अनुसंधान के बाद ही कामयाबी के साथ इसका खुलासा किया जायेगा. पुलिस छपेमारी कर रही है. अन्य अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर ली जाएगी.
लग्जरी गाड़ी राज्यस्थान की व् बेलोरो स्थानीय व्यवसायियों के होने की बात कही जा रही है.

0Shares

अमनौर: दशहरा का पर्व दस प्रकार के पाप, काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार आदि के परित्याग की सद्प्रेरणा करता है. इसे असत्य पर सत्य के रूप में मनाते है. उक्त बातें बुधवार को सुप्रसिद्ध आठ दिवसीय लगने वाली सर्वोदय मेला के समापन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही.

उन्होंने बहुरिया के कृति को बखान करते हुए कहा कि यह धरती बिरँगना रामस्वरूप देवी बहुरिया की है, जिनके साथ इतिहास भी अन्याय किया. अन्यथा रानी लक्ष्मी बाई से इनकी कृति कम नही है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि आज के युवा पीढ़ी अपना इतिहास नही जानते, जो समाज के नई पीढ़ी के साथ अन्याय है. यही अन्याय बहुरिया के साथ हुई. जिससे इतिहास के पन्नो से दूर रखा गया.

उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब सबका साथ सबका विकास होगा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, के साथ देश के मजबूती को लेकर हमारा केंद्र सरकार संकल्पित है. कार्यक्रम के प्रारंभ में मेला संरक्षक अजय प्रताप सिंह शारद, सचिव सुरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के स्वागत में प्रशस्ति पत्र पढ़कर शाल  व् माला पहनाकर उनका स्वागत किया. स्वागत गान प्रमिला पाठक नेकी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक विद्याभूषण सिंह व् मंच संचालक पूर्व प्राचार्य महामाया प्रसाद विनोद ने किया. संबोधन करने वालो में मुख्य रूप से शैलेंद्र प्रताप सिंह, रविरंजन सिंह, अधिवक्ता विजय सिंह, रामायण सिंह, ललन प्रसाद सिंह, तेजनारायण सिंह, राजेश सिंह कश्यप, चन्देश्वर सिंह, रमेश कुमार, मुख्य रूप से शामिल थे.

0Shares

Chhapra: अमनौर में सांसद निधि कोष से निर्मित केन्द्र का लोकार्पण 8 अक्टूबर को महामहिम राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा किया जायेगा. इस संदर्भ में स्थानीय सांसद श्री रुडी ने बताया कि बिहार के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के बाद राज्यपाल महोदय का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है.

इसी संदर्भ में गुरूवार को श्री रुडी ने राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा और अन्य विधि व्यवस्था की जानकरी ली. कार्यक्रम को लेकर गुरुवार सारण के एसपी हरकिशोर राय और डीएम हरिहर प्रसाद सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी. श्री रुडी ने कहा कि देशरत्न की धरती महामहिम के स्वागत के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि महामहिम राज्यपाल को सारण में कार्यक्रम स्थल तक हवाई मार्ग के माध्यम से लाने का निर्णय लिया गया है.

बताते चलें कि पंडित दीनदयाल विश्वप्रभा केन्द्र का निर्माण अमनौर में श्री राजीव प्रताप रुडी के स्थानीय सांसद विकास निधि से हुआ है. इसके लिए श्री रुडी ने अपने सांसद निधि से पांच करोड़ की राशि आवंटित की थी.

नवनिर्मित भवन में युवाओं के कौशल उन्नयन के साथ हीं महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. पूरी तरह से आधुनिक इस सुविधा संपन्न भवन में दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है. दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने के उदेश्य से इस केन्द्र में उनकों प्रशिक्षित किया जायेगा साथ ही यहां बुजुर्गों के स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था होगी.

श्री रुडी ने कहा कि सारण की धरती शुरू से हीं प्रबुद्धों की धरती रही है. इसी धरती ने देश को डॉ राजेन्द्र प्रसाद जैसा प्रथम राष्ट्रपति और संविधान सभा का अध्यक्ष प्रदान किया वहीं सम्पूर्ण क्रांति के माध्यम से देश में परिवर्तनकारी लहर चलाने वाले जयप्रकाश नारायण की विचारोतेजक भूमि भी यही है. ऐसे क्षेत्र के युवा यदि प्रबुद्ध न हुये तो वह गलत होगा इसलिए हमने अपने सांसद निधि से युवाओं को जागरूक, शिक्षित, स्वावलंबी बनाने के लिए पंडित दीनदयाल विश्वप्रभा केन्द्र की नींव डाली जिसका प्रतिफल अब युवाओं को प्राप्त होने लगेगा.

उन्होने बताया कि लोकार्पण समारोह के उपरान्त महामहिम स्वामी अवधेशानंद गिरि जी के आशीर्वचन समारोह में भी उपस्थित होंगे. इसी संदर्भ में श्री रुडी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इंटर कॉलेज अमनौर में आयोजित होने वाले कथा स्थल का भी परिभ्रमण किया और इसकी तैयारियों की समीक्षा की.

विदित हो कि राजनीति को लोक कल्याणकारी बनाने की नीति जगत को भगवान श्रीकृष्ण ने बताई. उनकी शिक्षा को धारण कर जगत कल्याण किया जा सकता है. लोगों में जब तक आध्यात्मिकता का जागरण नहीं होगा, तबतक समाज कल्याण का कार्य पूरी तरह सम्पन्न नहीं हो सकता, इन्हीं बिन्दुओं को दृष्टिगत रखकर श्री रुडी ने अपने संसदीय क्षेत्र में 08 से 14 अक्टूबर तक श्रीमदभागवत कथा का वृहद आयोजन किया है. श्रीमद्भागवत कथा में पूज्य कथा व्यास-जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज अपने श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करवायेगे.

0Shares

Chhapra: शहर के साहेबगंज चौक पर बुधवार की रात भरत मिलाप का आयोजन हुआ. भरत मिलाप के दौरान चौदह साल के बनवास से लौटे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने जैसे ही अनुज भरत को गले लगाया सबकी आंखें छलक पड़ी. इस दौरान मौजूदा लोगों ने आरती उतार कर स्वागत किया. भरतमिलाप के दौरान जागरण व नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया था. सोनारपट्टी से निकला भगवान श्री राम की शोभा यात्रा का नगर के सभी मंदिरों में स्वागत हुआ.

बताते चलें कि वाल्मीकि रामायण के उत्तर काण्ड के अनुसार भरत मिलाप का पर्व मनाया जाता है. इस त्यौहार को भरत मिलाप इसलिए कहा जाता है क्योंकि भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास उपरांत अयोध्या वापिस लौटे थे और अपने भाई भरत से गले मिले थे.

 

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर इकाई के द्वारा बुधवार को शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर बौद्धिक देते हुए प्रो बैधनाथ मिश्र ने कहा कि शरद पूर्णिमा महत्व से सभी को अवगत कराया.

इस अवसर पर विभाग संघ चालक विजय सिंह, जिला संघचालक प्रो पी एन राय, श्रीधर वासुदेव उर्फ मलय जी, सरोज जी, सचिन्द्र उपाध्याय, डॉ सी एन गुप्ता, अवधेश कुमार, प्रह्लाद कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस कप्तान के निर्देश पर बुधवार को शहर के थाना चौक पर ऑटो चालकों पर कार्यवाई की गई. लाइसेंस, ऑनर बुक, इंश्योरेंस, फिटनेस, प्रदूषण और परमिट नही रहने वाले 20 ऑटो चालकों को पुलिस ने पकड़ा और ऑन द स्पोर्ट चालान काटा. जब तक शहर में अभियान चलता रहा तब तक ऑटो चालकों में हड़कंप मचा रहा.

यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर ये अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार चलाया जाएगा. अब तक 20 ऑटो को पकड़ के चालान काटा जा चुका है. उन्होंने कहा कि बाइक के बाद ये सबसे बड़ा अभियान है.

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1455179271204559&id=408219679233862

0Shares

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य 4 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस दिन निर्वाचन सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा. 4 से 10 अक्टूबर तक दावे और आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया की निर्वाचन सूची में अधिक से अधिक लोगों के नाम जोड़े जा सके इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. खासकर युवा मतदाताओं के नामों को जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस अवधि के दौरान युवा मतदाताओं का पंजीकरण, दिव्यांग, प्रवासी भारतीय, मृत मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित करना आदि किये जायेंगे.

आवेदक द्वारा प्रपत्र 6 नाम जोड़ने, प्रपत्र 6क प्रवासी भारतीय के लिए, प्रपत्र 7 नाम विलोपन के लिए, प्रपत्र 8 सुधार के लिए और प्रपत्र 8क विधान सभा क्षेत्र के अन्दर मतदान केंद्र को बदलने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.

राजनितिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक

नियंत्रण कक्ष की स्थापना

पुनरीक्षण अवधि के दौरान नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका नंबर 06152-231022, और Toll Free No. 1800345602 है.

सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता पर जोर
पुनरीक्षण कार्य में अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया का भी प्रयोग किया जा रहा है. इसके लिए फेसबुक अकाउंट बनायीं गयी है जो सारण जिले की आधिकारिक वेबसाइट से टैग है. सारण जिले की आधिकारिक वेबसाइट saran.bih.nic.in पर इस देखा जा सकता है.

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी.  बैठक में जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से दिनांक 01.01.2018 के अहर्ता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 कार्यक्रम के अनुसार 04.10.2017 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा. 04.10.2017 से 31.10.2017 तक दावे एवं आपति दाखिल करने की अवधि निर्धारित की गयी है. उन्होंने कहा कि 11.10.2017 से 18.10.2017 तक ग्राम सभा स्थानीय निकायों तथा आवासीय कल्याण संघ की बैठकों में फोटो मतदाता सूची के संबंधित भाग/प्रभाग का पढ़ा जाना तथा नामों का सत्यापन होगा. 

14.10.2017 से 21.10.2017 तक विशेष अभियान के तहत दावा एवं आपति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गयी है. 30.11.2017 तक दावे एवं आपतियों का निष्पादन होगा. 26.12.2017 तक डाटाबेस का अद्यतीकरण छायाचित्रों की मार्जिन कन्ट्रोल टेबल का अद्यतीकरण एवं अनुपूरक सूची का मुद्रण होगा. 01.01.2018 को अहर्ता तिथि माना गया है. 10.01.2018 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. 
जिलाधिकारी ने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा निर्वाचकों का पंजीकरण लिंगानुपात दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण, प्रवासी भारतीयों का निबंधन तथा मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करना है. आवेदक मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 6, प्रवासी भारतीयों के प्रपत्र 6क, नाम विलोपन हेतु प्रपत्र 07, नाम सुधार हेतु प्रपत्र 08 एवं मतदान केन्द्र परिवर्तन हेतु प्रपत्र 8 क में आवेदन दे सकते है.  उन्होंने कहा कि सारण जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 28,19,817 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 21 हजार 262 एवं महिला मतदाता की संख्या 12 लाख 98 हजार 491 है एवं अन्य मतदाता की संख्या 64 है. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि सभी मतदान केन्द्र के लिए मतदान केन्द्र स्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति की जाय. उन्होंने कहा कि दिनांक 15.08.2017 से ईआरओ नेट लागू कर दिया गया है. वर्तमान मंे सभी प्रकार के आवेदन जो आॅनलाईन प्राप्त होंगे उसका निष्पादन ईआरओ नेट पर किया जायेगा. 

राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों ने बताया कि आवेदन देेने के पश्चात् नये मतदाताओं को रिसिप्ट नहीं मिलता है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियेां को निर्देश दिया गया है कि समय-समय पर बीएलओ को बैठक कर निर्देश दें कि आवेदकों को रिसिप्ट दें. मतदाता के मतदाता सूची एवं मतदाता पहचान पत्र में नाम गलत नहीं हो तथा उनका जन्म तिथि गलत न हो. मतदाताओं का फोटो न बदला जाय. इसके लिए इस कार्य में लगे कम्प्यूटर आॅपरेटर को जिला स्तर पर विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर बैठक कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दें.

बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, काॅग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ0 कामेश्वर प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, राष्ट्रवादी कांगेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र अधिवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी के महासचिव रवि रंजन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, संजय कुमार राय, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले की संकीर्ण गलियों में मंगलवार की रात्रि एक ट्रक घुस गई. अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों के मकानों के छज्जे को तोड़ते हुए अंततः एक मकान में घुस गई. इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अनियंत्रित ट्रक का चालक सुनील पटेल भी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया.

जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंची जांच शुरु कर दी है. मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के साथ-साथ एएसपी ने पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

स्थानीय लोगों की माने तो स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रक बहुरिया कोठी की तरफ से आ रही थी. अनियंत्रित रूप से आ रही इस ट्रक ने पहले ऑटो, बाइक, चहारदीवारी को तोड़ते हुए गाय को भी टक्कर मार दी और फिर कई घरों की छज्जों को तोड़ते हुए कटरा स्थित काठ की देवी तक पहुंचा. जहां टर्निंग पर सीधे घर में टक्कर मार दी.

संकीर्ण रास्ता होने के कारण इस रास्ते से बड़ी गाड़ियां नहीं जाती हैं. रास्ते का ज्ञान नहीं होने के कारण ट्रक चालक ने इस रास्ते से होकर गुजरने के दौरान आसपास के लोगों के घरों में नुकसान होते देख अपना आपा खो बैठा और ट्रक तेज चलाने लगा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक नशे की हालत में भी था. वही पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के बाद ही पता चलेगा. उधर चलक बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भर्ती है जो गंभीर रुप से घायल है.

0Shares

Chhapra: नगर निगम के गठन के साथ ही शहर के विकास की नई आस जगी है. मेयर हो या डिप्टी मेयर या फिर वार्ड पार्षद सभी छपरा के विकास में दिन रात लगे हुए है. इन सभी लोगों के कार्यों के देख ऐसा प्रतीत होता है कि क्रमबद्ध और योजनाबद्ध कार्यों से छपरा शहर का कायाकल्प जरुर होगा. आम जन की परेशानियों को दूर करने को लेकर नगर निगम कार्य कर रहा है. 

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए डिप्टी मेयर अमितांजलि सोनी ने कहा कि नगर निगम शहर के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है. शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू किये जा चुके है. 

उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर शहर को रौशनी से जगमग करने के लिए प्रत्येक वार्ड में 20 LED स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे. वही 100 स्ट्रीट लाइट शहर के मुख्य सडकों पर लगाये जाने की योजना है. इसके साथ ही ख़राब पड़े चापाकल और ख़राब LED स्ट्रीट लाइट्स बदले जायेंगे. ताकि आमजन को सुविधा मुहैया करायी जा सके.  

उन्होंने कहा कि छपरा नगर निगम की जनता को किसी भी परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा. चरणबद्ध तरीके से जनता के सभी परेशानियों को दूर किया जायेगा और व्यवस्थित प्रोजेक्ट बनाकर शहर को साफ़, सुन्दर, सुविधायुक्त बनाया जायेगा.

इसके साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए समुचित पार्किंग और अन्य उपाय किये जायेंगे ताकि आने वाले दिनों में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुगम हो सके.   

0Shares

Chhapra/Patna: बापू के विचारों को आगे बढाते हुए बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू की गई है. जिससे महिलाओं पर घरेलू हिंसा कम हुई है. आज शराबबंदी के बाद समाज मे बदलाव आया है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के बापू भवन में आयोजित बाल विवाह और दहेज प्रथा मुक्त राज्य बनाने के लिए राज्य व्यापी अभियान का शुभारम्भ करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए उन्हें 50 प्रतिशत का आरक्षण राज्य में दिया गया. आज विद्यालयों में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इन सभी के बावजूद बिहार कुछ सामाजिक कुरीतियों का आज भी शिकार है.

जागरूकता अभियान के बावजूद बाल विवाह और दहेज के मामले सामने आ रहे है. गरीबी, अशिक्षा और सामाजिक परंपरा की आड़ में बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है. दहेज उत्पीड़न के मामले में बिहार का स्थान दूसरा है. अगर इस कुरीति को बंद किया जाए तो यह उत्पीड़न खत्म हो जाएगा. हम ने संकल्प लिया है कि बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ संकल्प लिया है बिहार को इस कुरीति से मुक्त कराएंगे.

बिहार का इतिहास वैभवशाली रहा है. चंद्रगुप्त, अशोक, गुरुगोविंद सिंह, बुद्ध, चाणक्य, आर्यभट की भूमि है. 1917 में बापू के नेतृत्व में पहला सत्याग्रह इसी भूमि पर हुई. बिहार में सामाजिक कुरीति को खत्म करने की जरूरत है. इस लिए आज से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है.

उन्होंने कहा कि 21 जनवरी 2018 को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनायी जायेगी. वैसे ही मानव श्रंृखला बनेगी जैसे 21 जनवरी 2017 को शराबबंदी के पक्ष में मानव श्रृंखला बनी थी.

सामाजिक कुरीति से स्वच्छता का सभी ले संकल्प: सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जहां आज एक ओर प्रधानमंत्री की पहल स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगांठ मना रहे है. वही बिहार में सामाजिक कुरीति को स्वच्छ करने की दिशा में कार्य शुरू किया गया है. समाज में यह कुरीति कहा से आई पहले लड़कियां स्वयंवर करती थी अपने वर चुनती थी आज लड़के चुन रहे है. इस सामाजिक कुरीति से निपटने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को सामने आना होगा संकल्प लेना होगा कि जिस इलाके में रहते है वहां बाल विवाह नही होने देंगे. अगले दो वर्ष के भीतर इस प्रथा को समाप्त करने का प्रयास करेंगे. समाज मे जो लड़कियां प्रताड़ित होती है दहेज प्रथा से बाद में वह ही अपने बेटे की शादी में दहेज की जिद करती है. इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है. बिहार का नौजवान यह तय कर ले कि वह बाजार में नही बिकेगा दहेज नही लगा. तभी दहेज की कुरीति से मुक्ति मिलेगी.

मुख्य सचिव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दहेज के बल पर हुई शादियां अक्सर टूट गयी है. इस कुप्रथा से बाहर निकलने से महिलाएं पर से एक मानसिक दबाब खत्म होगा.

सारण समाहरणालय सभागार में आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, डीआईजी अजित कुमार राय, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, एडीएम अरुण कुमार, एसडीओ चेतनारायण राय सूचना जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार चौधरी समेत महिला एवं बाल कल्याण, शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: चाइनीज सामानों के विरोध में और लोगों को इनका इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले सोमवार को शहर में मार्च  निकाला गया.

मार्च की शुरुआत नगर निगम परिसर से हुई, जो नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज, थाना चौक होते हुए पुनः नगर निगम पहुंच समाप्त हुआ.

मार्च के दौरान लोगों ने हांथों में तख्तियां ली थी जिसपर चाइनीज सामानों के बहिष्कार करने की अपील की गई थी. इस अवसर पर अवध किशोर मिश्र ने कहा कि चीन के सामानों को खरीदने से भारतीय अर्थव्यवस्था को नुक्सान पहुँच रहा है. चीन भारत से कमाए पैसे से पड़ोसी मुल्क को सहयोग कर आतंकवाद को बढावा दे रहा है. जिसे सभी भारतवासियों को समझना चाहिए और चीनी सामानों का बहिष्कार करना चाहिए. इसे लेकर 2 से 17 अक्टूबर तक शहर से लेकर गाँव तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.


मार्च में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय सिंह, जिला संघ चालक प्रो पी एन राय, विहिप के जिलाध्यक्ष अश्विनी गुप्ता, रजनीश सुधाकर, ब्रजेश देशमुख, चरणदास, धनंजय कुमार, प्रतीक कुमार, सरोज सिंह, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares