अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य समेत 4 गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य समेत 4 गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा जिले में बढ़ रही बाइक चोरी की घटना को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर 3 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि 5 बाइक भी बरामद किया है.

भगवान बाजार थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि भगवान बाजार थाना की पैंथर पार्टी के द्वारा एक बाइक चोर नैनी पच्छिम टोला के विजय कुमार को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर छापेमारी कर नैनी गाँव के ही 3 अन्य लोगों संतोष राय, सरोज राय, चन्द्रमोहन गिरि को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में कुल पांच बाइक बरामद किए गये. उन्होंने बताया कि बाइक चोर गिरोह हाजीपुर, उत्तरप्रदेश के बलिया आदि शहरों से बाइक चुरा कर यहाँ लाते थे और बेच देते थे. वहीं यहाँ से बाइक चुरा अन्य जिले में बेचा करते थे.

प्रेस वार्ता करते पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय                                                                                           Photo: Aman Kumar

छापेमारी टीम में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, एसबी सिंह, पुअनि संतोष कुमार रजक, सिपाही भगवन सिंह, प्रणव कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.

चोरी के समान खरीदने से बचे
सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने आम लोगों से अपील की है कि चोरी के सामानों को खरीदने से बचे. उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि कम कीमत में मिलने पर लीग चोरी के समान को खरीद लेते है. ऐसे में पकड़े जाने पर भारतीय दंड विधान संहिता के सुसंगत धाराओं के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें