Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मंगलवार को सीनेट की बैठक हुई. बैठक कुलपति डॉ हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. सीनेट की बैठक में चार अरब चार करोड़ पंद्रह लाख का बजट पारित किया गया. साथ ही कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा के बाद उसे पारित किया गया. हलाकि कई सदस्यों ने आपत्ति जताई है कि इस बैठक के लिए नियमानुकूल सभी सदस्यों को सूचना विवि द्वारा नही दी गई है. 

 

मालूम हो कि जेपीविवि के सीनेट के 60 सदस्य है जिसमे से कई माननीय भी है. इस बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. वही इस बैठक में 25 जनवरी 2017 के उपरांत विभिन्न समितियों एवम परिषदों द्वारा लिए गए निर्णयों को विचारोपरांत अनुमोदित किया गया. जिसमे प्रतिकुलपति द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट प्रस्तुत करना, विगत अधिषद के बैठकों के निर्णयों का अनुमोदित करना, वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु प्रस्तावित मुख्य बजट तथा पूरक बजट का अनुमोदन, बिहार सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के शिक्षा विभाग द्वारा अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान एवम गणित विषयो में चयनित सहायक प्रोफेसर के पदों पर नवनियुक्त प्राध्यापकों की नियुक्ति का विधिवत अनुमोदन करना, विवि की वित्त समिति के निर्णयों से अवगत कराना तथा अनुमोदन प्राप्त करना, विवि के विभिन्न अधिकारियों की नियुक्तियों का अनुमोदन करना, विवि की क्रय एवम विक्रय समिति के निर्णयों से अवगत कराना व अनुमोदित करना, न्यू टीचिंग एवम एफलिएशन कमिटी के निर्णयों से अवगत कराना, भवन निर्माण समिति, परीक्षा मंडल के निर्णयों से सभी को अवगत कराना, पीजी आरसी के निर्णयों, विवि के विभिन्न विभागों एवम महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की विभिन्न कोटी में दी गई प्रन्नति से अवगत कराना एवम अनुमोदित करना आदि सदस्यों के समक्ष रखा गया.

बैठक में विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, कुलसचिव सैयद राजा, प्रतिकुलपति डॉ अशोक कुमार झा, चुल्हन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, डॉ बैकुंठ पांडेय, डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह, डॉ पुष्प राज गौतम, अखिलेश मांझी आदि सीनेट सदस्य उपस्थित थे.

बता दें कि इस बैठक को लेकर विवि द्वारा 1 नवंबर को पत्र जारी किया गया था. इस बैठक में कुलपति ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लोकनायक जेपी के नाम पर स्थापित इस विवि के चतुर्दिक विकाश हेतु वे कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा विगत दिनों से विवि में धरना दे रहें कर्मियों की माँग निराधार है. कुलपति ने कहा कि विवि की सभी लम्बित परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए वे प्रतिबद्ध है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई जब विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू की. सदर एसडीओ चेतनारायण राय और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे भारी पुलिस बल ने छात्रों को बसों में भरना शुरू कर दिया. छात्र लगातार विश्वविद्यालय और कुलपति के विरोध में नारे लगा रहे थे.

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1497733373615815&id=408219679233862
छात्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. छात्रहित के कई मांगों को लेकर विभिन्न छात्र संगठन एकजुट हुए थे. छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर छात्रों के जीवन से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1497732073615945&id=408219679233862

सदर एसडीओ चेतनारायण राय ने बताया कि छात्र अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे उन्हें हिरासत में लिया गया है. ताकि सीनेट की बैठक में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो सके.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि वे विश्वविद्यालय के लाखों छात्रों के भविष्य के लिए विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन कर रहे है. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के आंदोलन को दबा कर अलोकतांत्रिक कदम उठा रहा है. जिसके खिलाफ छात्र अपना आंदोलन आगे भी जारी रखेंगे.

बात दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में ही विश्वविद्यालय परिसर और महाविद्यालयों में धरना प्रदर्शन पर रोक लगा रखा है.

पुलिस में बाद में हिरासत में लिए गए छात्रों को छोड़ दिया.  

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्रों ने आंदोलन किया. विश्वविद्यालय में होने वाले सीनेट की बैठक के ठीक पहले इस आंदोलन से विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस का सहारा लिया और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में ले लिया गया. छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर पहुंचे थे पर उन्हें जानवरों की तरह बसों में भर कर विश्वविद्यालय परिसर से ले जाया गया.

विश्वविद्यालय प्रशासन के इस रैवैये के बाद सीनेट की बैठक में भाग लेने पहुंचे विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने इसे असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक बताया. उन्होंने कहा कि छात्र अपने जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जो उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. ऐसे में उनको हिरासत में लेने की इस घटना की उन्होंने निंदा की.

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1497736580282161&id=408219679233862

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाले तो पहुँच रहे है लेकिन ब्लड बैंक में ब्लड संग्रह की क्षमता कम होने के कारण परेशानी हो रही है. इसका कारण ब्लड रखने वाला बड़े फ्रिजर का महीनों से ख़राब होना बताया जा रहा है. तत्काल में क्षमता कम होने के कारण रक्तदान के इच्छुक लोग चाह कर भी रक्तदान नही कर पा रहे है.

सोमवार को राजद के सैकड़ों कार्यकर्त्ता सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पूर्व सांसद और वरीय नेता प्रभुनाथ सिंह के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करने पहुंचे थे. लेकिन ब्लड बैंक ने 30 यूनिट से ज्यादा ब्लड लेने से इंकार कर दिया. ब्लड बैंक के द्वारा क्षमता कम होने का हवाला दिया गया.

इसे लेकर डिप्टी सीएस डॉ शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक में अधिक यूनिट ब्लड रखें के लिए फिलहाल जगह नही है. इसका कारण यहाँ लगे बड़े फ्रीजर का महीनो से ख़राब होना है. इसे ठीक करने के लिए विभागीय पत्राचार किया गया है. जल्द ही इसे दुरुस्त कर लिया जायेगा. जिसके बाद ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट रखने की क्षमता बढ़ जाएगी.

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के नेतृत्व में अवैध देसी शराब के अड्डों के खिलाफ अभियान चलाया. इसके तहत रिवीलगंज थाना क्षेत्र के दिलियारहीमपुर और नगर थाना क्षेत्र के तेलपा, दहियावां, जान टोला, सोनारपट्टी के नदी से सटे इलाकों में छापेमारी की गई.  

देसी शराब की भठ्ठी को नष्ट करती पुलिस

छापेमारी में 20 भठ्ठियों को नष्ट किया गया. लगभग 1500 लीटर देसी शराब जब्त किया गया. धंधे में लिप्त 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. इसके साथ ही 10 हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया.

छापेमारी में एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, रिवीलगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार, भगवान बाजार थाना निरीक्षक सह प्रभारी सुरेंद्र कुमार, नगर थाना निरीक्षक सह प्रभारी विजय कुमार सिंह समेत पुलिस बल शामिल थे.

0Shares

Chhapra: नगर निगम में पहली बार महापौर प्रिया देवी ने जनता दरबार लगाने की शुरुआत की. शनिवार को हुए जनता दरबार में 12 मामले आए. जनता दरबार में ज्यादातर वृद्ध पेंशन, नाला की सफाई. अतिक्रमण और शौचालय आवास योजना का पैसा नहीं मिलने से संबंधित था.

महापौर प्रिया देवी ने कहा कि जनता दरबार में अफसरों की मौजूदगी में ऑन द स्पॉट निपटारा करना था, अफसरों को सूचना दी गई थी लेकिन अफसर जनता दरबार में नही पहुंचे. जनता दरबार में अपनी समस्याओं को लेकर आये सभी लोगों के मामले को दर्ज करते हुए विभागीय कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया गया.

डिप्टी मेयर अमितांजलि सोनी ने कहा कि शहरवासी अपनी समस्याओं को लेकर प्रत्येक शनिवार जनता दरबार में आए. इस जनता दरबार से शहर की तमाम समस्याओं को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा.

जनता दरबार में सुनवाई के दौरान डिप्टी मेयर अमितांजलि सोनी, पूर्व चेयरमैन व पार्षद शोभा देवी, अशोक कुशवाहा, नगर निगम के मिशन प्रबंधक आरिफ हुसैन, जीई एसके श्रीवास्तव, मकसूद आलम समेत सफाई निरीक्षक मौजूद थे. बताते चलें कि हर शनिवार को नगर निगम में जनता दरबार लगाया जाएगा.

0Shares

Chhapra(कबीर): पढ़ने में कुछ अजीब लग रहा होगा आपको लेकिन यह सच है. शहर के लगभग हर गली-मुहल्ले में सूरज के ढलते ही उस गली से गुजरना खतरे से खाली नही होता. दिनभर लावारिस घूमने वाले कुत्ते रात होते ही गली-मुहल्ले के शेर हो जाते है. अगर कुछ लोग रात में पैदल शहर में निकलने में परहेज करते है तो उसकी वजह है गली के कुत्ते.

शहर के कुछ लोगों से बात करने पर पता चला कि रात में अगर किसी चीज़ जरूरत पड़ जाए तो बगल की किराना दुकान से सामान लेने के लिए तो डंडे लेकर जाते है. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि रस्ते में जितना डर चोर-उचक्कों से नही लगता जितना रात में कुत्तों से लगता है. कुछ इलाकों में तो इतने कुत्ते हो गए है जिस कारण घर का मुख्य द्वार खुला रहने पर लावारिस कुत्ते घुस आते है. अक्सर लोगों को लावारिस कुत्ते काटने की घटना बढ़ते जा रही है. विभाग द्वारा इसके लिए कोई सुगबुगाहट नही दिखती.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के 6 प्रमुख छात्र संगठनों की संयुक्त बैठक एसएफआई जिला सचिव शैलेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें मुख्य रूप से SFI, छात्र राजद, छात्र जदयू, आईसा, एआईएसएफ, RSA, CYSS, छात्र रालोसपा के विश्वविद्यालय स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे.

बैठक में जेपी विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता वित्तीय अनियमितता के विरोध विश्व विद्यालय कैंपस में 21 तारीख को छात्र कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रुप से एसएफआई के जिला अध्यक्ष विकास तिवारी, नगर संयुक्त सचिव अर्जुन सिंह, एआईएसएफ के जिला सचिव राहुल यादव, छात्र राजद के प्रिंस सिंह, छात्र जदयू के उज्जवल कुमार, आइसा के अनुज कुमार दास, CYSS के रंजन यादव, शोध विद्यार्थी सुनिल कुमार(जोझा राय) ने अपना प्रमुख विचार रखे एवं छात्र कार्फ्यु को लगाने के पक्ष में सहमति जाहिर की.

0Shares

Chhapra: विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डॉ एस०सुबैय्य एवं महामंत्री के रूप में आशिष चौहान निर्वाचित हुए है. अभाविप केंद्र कार्यालय से शनिवार को चुनाव अधिकारी डॉ रमन त्रिवेदी द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार उपरोक्त दोनो पद का कार्यकाल एक वर्ष रहेगा और दोनों पदाधिकारी राँची में दिनांक 30 नवम्बर 2017 से प्रारंभ होने वाले 63वें राष्ट्रीय अधिवेंशन में पद ग्रहण करेंगे.

बताते चलें कि प्रो डॉ एस सुबैया मूलतः तमिलनाडु के तुतुकुरी जिले से है, इन्होने विद्यार्थी जीवन से ही सक्रीय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है. पूर्व में विद्यार्थी परिषद के तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष रहे है. वहीँ आशीष चौहान मूलतः हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रोहडू से है. पूर्व में जिला संगठन मंत्री राष्ट्रीय मंत्री जैसे दायित्व का निर्वहन किये है.
इस मौके पर बिहार प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमार मोती, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पूनम सिंह, विवेक कुमार, प्रान्त संगठन मंत्री अनिल दुबे, आकाश कुमार मोदी, रितेश रंजन, आशुतोष कुमार ने बधाई दी.

0Shares

छपरा: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा द्वारा लियो एडवाइजर डॉ नविन द्विवेदी की माँ की छठी पुण्य तिथि के अवसर पर कमज़ोर एवं निर्धन वर्ग के लोगों के बीच आगामी ठण्ड के मौसम को देखते हुए कंबल का निःशुल्क वितरण किया गया.

लियो प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि बेला में छपरा शहर के पश्चिमी छोर से होते हुए विभिन्न चौक चौराहों पर एवं छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी परिसर में सदस्यों द्वारा घूम कर वैसे लोगों को कंबल दिए गए जिन्हे उनकी नितांत आवश्यकता थी. कंबल पाकर बेसहारा लोगों ने आभार प्रकट करते हुए संस्था के प्रति सहानुभूति जताई. इसी क्रम में छपरा जंक्शन पर एक असहाय वृद्ध महिला दिखाई दी जो बुखार से पीड़ित थी संस्था के सदस्य लियो अमरनाथ की नज़र उनपर पड़ी जिसके पश्चात तत्काल उक्त महिला को खाद्य सामग्री एवं दवा उपलब्ध कराई गई.
लियो एडवाइजर लायन डॉ नविन द्विवेदी ने बताया कि आगे भी ठण्ड में ज़रूरत और बेसहारा लोगों की संस्था के तरफ से ऐसी सुरक्षा एवं सहायता प्रदान की जायेगी.

उक्त कंबल वितरण में मुख्य रूप से अद्य्यक्ष आदित्य अग्रवाल, लियो एडवाइजर डॉ नविन द्विवेदी, लायन ध्रुव पांडेय, डिस्ट्रीक्ट प्रेसिडेंट कुंवर जायसवाल, सचिव कबीर अहमद, विक्की गुप्ता, सतीश पांडेय, अमरनाथ, रोहित प्रधान, विकास समर, सनी पठान, अलोक गुप्ता, सहित कई संख्या में सदस्य गण मौजूद थे.
उपर्युक्त जानकारी सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने दी.

0Shares

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा भर्ती अभियान को लेकर जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया.

स्थानीय नगर पालिका चौक पर आयोजित इस कैंप में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के उद्देश्य को जनता के बीच बताया गया.

परिषद के उद्देश्य के प्रति जागरुक होकर 550 युवाओं ने बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की.

इस संदर्भ में बजरंग दल के प्रांत संयोजक राहुल मेहता ने बताया कि आगामी 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक बजरंग दल भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. दल से जुड़े कार्यकर्ता घर घर जाकर समाज की सेवा एवं सुरक्षा के लिए युवा वर्ग को सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान करेंगे.

उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर बिहार में यह कार्य तेजी से चल रहा है. निर्धारित तिथि के अंतराल में एक लाख से अधिक युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त है जिसके लिए चौक-चौराहों पर भी बजरंग दल के द्वारा कैंप का आयोजन कर युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के उद्देश्य के बारे में बताएं यह मंच हिंदुओं को संगठित करने का एक माध्यम है. संतो के आह्वान पर विश्व हिंदू परिषद ने सुरक्षा का उत्तरदायित्व युवा वर्ग को दिया है.धर्म की रक्षा, राष्ट्र की रक्षा ही बजरंग दल का मुख्य उद्देश्य है.

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार, जिला मंत्री धनंजय कुमार, बजरंग दल के जिला सह संयोजक संजय राय, सोनू सिंह, छोटू सिंह, आदित्य शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: खानुआ नाले पर बनी दुकानो की डेड लाइन 4 दिसम्बर निर्धारित हो चुकी है.

4 दिसम्बर के पूर्व ही खानुआ नाला को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश NGT द्वारा दिया गया है. जिंसके बाद से खानुआ नाले पर बनी दुकानों के दुकानदारों में खलबली मच गई है.

दुकानदार अंदर ही अंदर अपने नए दुकान की तलाश में जुटे है वही बाहर से वह आंदोलन की तैयारी में भी है.

करीम चक खानुआ से लेकर साढ़ा ढाला तक खानुआ नाले के ऊपर करीब सौ से अधिक दुकाने है. इन दुकानों से लाखों लोगों के घरों में रोजी रोटी का जुगाड़ होता है.

करीब एक किलोंमीटर की दूरी तक खानुआ नाले के ऊपर बने दुकानों से शहर की सबसे बड़ी जल निकासी की समस्या उत्पन्न है.

पानी निकासी के लिए बने इस खानुआ नाले के ऊपर वर्षो पूर्व नगर परिषद द्वारा दुकान बना कर अतिक्रमण कर दिया गया.

जिससे इस नाले की सफाई 20 वर्षो में आज तक नही हो पाई है.नाला पूरी तरह जाम है और शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. साथ ही साथ जल जमाव से बीमारियां भी फैल रही है.

खानुआ नाले से अतिक्रमण मुक्त और पर्यावरणीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से वेटरन्स फोरम द्वारा NGT में याचिका दायर की गई थी.जिसपर लंबी सुनवाई के बाद नाले पर बनी दुकानों को अविलंब तोड़ने के निर्देश NGT द्वारा जिला प्रशासन को दिया गया है.

NGT के द्वारा जारी आदेश के अनुसार 4 नवम्बर से 4 दिसंबर तक दुकानों को तोड़ते हुए नाला से अतिक्रमण हटाने का समय जिला प्रशासन को मिला है.

अगर जिला प्रशासन इस तिथि के अंदर अतिक्रमण नही हटाता है तो NGT द्वारा जारी आदेश के अनुसार IPC की धारा 133 के तहत जिला प्रशासन पर वेटरन्स फोरम द्वारा क्रिमिनल केस दर्ज किया जाएगा.

0Shares